ladies bag business ideas in Hindi | आनलाइन होलसेल ladies bag मंगवाएं | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

ladies bag business ideas in Hindi | आनलाइन होलसेल ladies bag मंगवाएं | Business Mantra

ladies bag business ideas in Hindi | आनलाइन होलसेल ladies bag मंगवाएं | Business Mantra

low investment high profit small business ideas in hindi business mantra


आप घर बैठे आनलाइन होलसेल रेट पर माल मंगवाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. न्यु बिजनेस शुरू करने वालो को सबसे बड़ी परेशानी होती है होलसेल मार्केट की तलाश करना और वहां जाकर सही कीमत पर माल की खरीददारी करना. यह परेशानी तब और भी बढ़ जाती है जब होलसेल मार्केट अपने घर या गांव से दूर हो तो. नए बिजनेस शुरू करने वालो को खरीदारी का अनुभव नहीं होता है. ऐसे में वे किसी बिजनेस को शुरू करने से पहले ही डर जाते है और अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते है. यदि घर बैठे ही होलसेल रेट पर माल मिल जाएं तो कैसा रहेगा. बिजनेस मंत्रा के माध्यम से आप आनलाइन घर बैठे होलसेल माल मंगवा सकते है. बैग बिजनेस को कैसे करना, सरकारी लाइसेंस आदि के बारे में जानकारी भी ले सकते हैं.

small business ideas in hindi Mahila business 


हलो फ्रेंड्स, युट्यिुब चैनल बिजनेस मंत्रा पर आपका स्वागत है. यह वीडियो नए साल 2021 का पहला वीडियो है. आप सभी को नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं. 2021 में आप किसी ऐसे बिजनेस को शुरू करना चाहते है जिसे कम बजट में छोटे स्तर पर किया जा सकें और इससे प्रतिमाह हजारों रूपए की इनकम हो सकें. तो यह वीडियो आपके लिए है.

आज हम जानकारी दे रहे है आप घर बैठे आॅनलाइन होलसेल रेट पर माल मंगवाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. न्यु बिजनेस शुरू करने वालो को सबसे बड़ी परेशानी होती है होलसेल मार्केट की तलाश करना और वहां जाकर सही कीमत पर माल की खरीददारी करना. यह परेशानी तब और भी बढ़ जाती है जब होलसेल मार्केट अपने घर या गांव से दूर हो तो. 

नए बिजनेस शुरू करने वालो को खरीदारी का अनुभव नहीं होता है. ऐसे में वे किसी बिजनेस को शुरू करने से पहले ही डर जाते है और अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते है. यदि घर बैठे ही होलसेल रेट पर माल मिल जाएं तो कैसा रहेगा. बिजनेस मंत्रा के माध्यम से आप आॅनलाइन घर बैठे होलसेल रेट पर माल मंगवा सकते है.


गांव, कस्बे या छोटे शहर में रहने वाले काफी लोगों ने बिजनेस मंत्रा से पूछा है कि होलसेल मार्केट से माल कैसे मंगवाएं. लो बजट में बिजनेस शुरू करना चाहते है ऐसे में आने जाने में ही काफी पैसा खर्च हो जाएगा, ऊपर से अनुभव नहीं होने की वजह से वे सही दाम पर माल भी नहीं खरीद पाएंगे. 

लोगों की परेशानी को देखते हुए बिजनेस मंत्रा ने आॅनलाइन होलसेल बिजनेस शुरू किया है. इसका दो फायदा है जिन्होंने बिजनेस मंत्रा की सलाह पर मैन्युफेक्चरिंग बिजनेस शुरू किया है उनका माल थोक में बिक जाएगा और दूसरा जिन्हें बिजनेस शुय करने के लिए माल चाहिए वे आॅनलाइन होलसेल रेट पर माल मंगवा सकते है.

बिजनेस मंत्रा द्वारा सबसे पहले ladies bag business लेडीज बैग का होलसेल बिजनेस शुरू किया जा रहा है. लेडीज बैग ladies bag की कीमत होलसेल में दो सौ रूपए प्रति पीस है. बैग की क्वालिटी काफी अच्छी है, जिसे आप 250, 300 और 350 रूपए में आसानी से बेच सकते हैं. छोटे साइज के लेडीज हैंड पर्स की कीमत मात्र 80 रूपए प्रति पीस है. इसे आप 100 रूपए से 150 रूपए में बेच सकते है. 


लेडीज बैग बिजनेस ladies bag business शुरू करने के लिए कम से कम 10 हजार रूपए की आवश्यकता होगी. इसके बाद आप थोड़ा थोड़ा माल मंगवा सकते है. इस बिजनेस में 30 से 50 परसेंट तक की बचत हो जाती है. यदि सेलिंग अच्छी है तो आप प्रतिमाह 10 से 15 हजारों रूपए की कमाई आसानी से कर सकते है.

लेडीज बैग बिजनेस ladies bag business को आप दो तरह से शुरू कर सकती है. छोटे स्तर पर लो बजट में. यदि आप के पास अच्छा खास बजट है तो आप शोरूम खोलकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकती है. 

लेडीज बैग बिजनेस को कहां शुरू करें

लेडीज बैग बिजनेस को आप किसी भी छोटे बड़े शहर, गांव या कस्बे में शुरू कर सकते है. आप बड़े बजट में लेडीज बैग बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो मार्केट में शाॅप लेकर शुरू कर सकते है. 

लो बजट में छोटे स्तर पर 

  • रोड़ साइड दुकान लगाकर बेच सकते है. 
  • मार्केट के आसपास स्टाॅल लगा सेल कर सकते है. अपने घर से बिजनेस शुरू कर सकते है.
  • डोर टू डोर यानि जानपहचान वालो के घर घर जाकर, सरकारी या गैरसरकारी आॅफीस, स्कुल, काॅलेज आदि जगह पर जाकर लैडीज बैग सेल कर सकती है.
  • मार्केट में किसी दुकान के सामने स्टाॅल लगाकर लेडीज बैग सेल कर सकते है. 
  • तीज त्यौहार के दौरान लगने वाले मेले में स्टाॅल लगाकर भी लेडीज बैग बिजनेस किया जा सकता है. 
  • सोशल साइट जैसे फेसबुक, टियुटर, इंस्ट्राग्राम, प्रिंटरसेट के माध्यम से भी बैग की सेलिंग की जा सकती हैं.

लेडीज बैग बिजनेस की लागत

लेडीज बैग बिजनेस ladies bag business को शुरू करने के लिए कितनी लागत आएगी.
लेडीज बैग बिजनेस को आप लो बजट में शुरू कर सकती है. यदि आप बड़े स्तर पर लेडीज बैग बिजनेस को शुरू करना चाहती है तो एक से डेढ़ लाख रूपए की आवश्यकता होगी.
लेडीज बैग बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए 10-50 हजार रूपए की आवश्यकता होगी.


लेडीज बैग कहां से लाएं

लेडीज बैग बिजनेस ladies bag business को शुरू करने के लिए आप माल को डायरेक्ट आॅनलाइन के माध्यम से मंगवा सकते है. शुरूआत में कम से कम आपको 10 हजार रूपए का आॅर्डर देना होगा. इसके बाद आप थोड़ा थोड़ा माल मंगवा सकते है. घर बैठे माल मंगवाने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें. 

मोबाइल नंबर 9039828298 


लेडीज बैग में होने वाली इनकम

ladies bag business लेडीज बैग बिजनेस में 30 से 50 प्रतिशत तक की बचत होती है. थोक में माल लाकर इन लेडीज बैग को 250 रूपए से लेकर 350 रूपए तक में आसानी से बेच सकते है. 
 
लेडीज बैग बिजनेस को आप छोटे बजट में करें या बड़े बजट में अच्छी इनकम कई बातों पर निर्भर होती है.
सेलिंग यानि माल की बिक्री - लेडीज बैग बिजनेस में मुनाफा माल बिकने पर निर्भर करता है, जितना ज्यादा माल बिकेगा, मुनाफा भी उतना अधिक होगा. anaj ka business kaise kare के बारे में जानना चाहते है तो यहां क्लिक करें. 

बिजनेस ट्रिक्स - बिजनेस ट्रिक्स के दौरा भी इनकम को बढ़ाया जा सकता है. जैसे कस्टमर की पसंद और एरिया के हिसाब से कीमत को बढ़ाकर भी सेल किया जा सकता है. 

मार्केटिंग - बिजनेस में मुनाफा मार्केटिंग पर भी डिपेंड करता है. आप जितने अच्छे तरीके से बैग की खूबियों के बारे में बताएंगे महिलाएं उतनी जल्दी ही इसे लेने के लिए आकर्षित होगी.


बिजनेस के लिए सरकारी लाइसेंस

लैडिज बैग बिजनेस को छोटे स्तर पर लो बजट में करती है तो किसी तरह के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी. 
यदि आप बड़े स्तर पर लैडिज बैग बिजनेस को शुरू करते है तो इसके लिए शाॅप्ट एक्ट लायसेंस जिसे गुमस्ता कहा जाता है, उसकी आवश्यकता होगी. बिजनेस शुरू करने के तीन माह के अंदर शाॅप्ट एक्ट लायसेंस बनवा लें. शाॅप्ट एक्ट लायसेंस के अलावा ट्रेड लायसेंस, जीएसटी रजिस्ट्रेसन, उद्यम रजिस्ट्रेसन, पेन कार्ड, आधार कार्ड और एक करेंट बैंक एकाउण्ट होना चाहिए. car servicing at home business के बारे में जानना चाहते है तो यहां क्लिक करें. 


लैडीज बैग बिजनेस के लिए पब्लिसिटी 

लैडीज बैग बिजनेस को यदि आप छोटे स्तर पर लो बजट में कर रहे है तो किसी तरह के पब्लिसिटी की आवश्यकता नहीं है. यदि आप लैडीज बैग बिजनेस को घर से कर रही है तो माउथ पब्लिसिटी की आवश्यकता होगी. 

माउथ पब्लिसिटी के लिए आप अपनी सहेलियों, आस-पड़ोस में रहने वाली महिलाओं, जान पहचान वालो से मिलें. उन्हें बैग बिजनेस के बारे में जानकारी दें. उन्हें अपने घर पर चाय के लिए बुलाएं. उन्हें लैडीज बैग दिखाएं. लेडिज बैग जितने खूबसूरत, फैंसी और टिकाऊ होगें उसकी माउथ पब्लिसिटी उतनी ही तेजी से होती है. 

यदि आप मार्केट में बड़े स्तर पर लेडी बैग बिजनेस को शाॅप लेकर शुरू करना चाहते है तो पब्लिसिटी की आवश्यकता होगी. शहर के मैन मार्केट में तो शाॅप शुरू करने पर ऐसे ही पब्लिसिटी हो जाती है लेकिन शहर के लोकल एरिया के मार्केट में शाॅप शुरू कर रहे है तो पब्लिसिटी के लिए पम्पलेट बटवा सकते है. बड़े शहरों में चलने वाले छोटे फूड बिजनेस के बारे में जानना चाहते है तो यहां क्लिक करें. 

सोशल साइट जैसे फेसबुक, टियुटर, इंस्ट्राग्राम, प्रिंटरसेट पर अपने बिजनेस की पब्लिसीटी कर सकते हैं. पब्लिसिटी के लिए फेसबुक, टियुटर, इंस्ट्राग्राम, प्रिंटरसेट पर बिजनेस पेज तैयार करें. इस बिजनेस पेज पर डेली कम से कम एक प्रोडेक्ट के बारे में फोटो के साथ जानकारी पब्लिस जरूर करें. साथ में बैग की कीमत भी जरूर डालें. इससे भी आपको अच्छा रिस्पांस मिलेगा. 

फ्रेंड्स ladies bag business के अलावा भी यदि आप किसी अन्य बिजनेस को शुरू करना है. दिए गए नंबर पर सुबह के 11 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे की बीच संपर्क कर सकते है.

फ्रेंड्स आॅनलाइन होलसेल लैडीज बैग ladies bag business के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. इसे लाइक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें. बिजनेस से संबंधित जानकारी पाना चाहते हैं तो चैनल को सबक्राइब करें. साथ में बेल आइकाॅन पर प्रेस कर दें. न्यू बिजनेस से संबंधित जानकारी चाहते है तो बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पढ़े. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक न्यू बिजनेस आइडिया के साथ गुडवाय टेक केयर


कोई टिप्पणी नहीं: