Camphor Making Business In Hindi | सबसे सस्ता kapoor making machine, Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Camphor Making Business In Hindi | सबसे सस्ता kapoor making machine, Business Mantra

Camphor Making Business In Hindi | सबसे सस्ता kapoor making machine, Business Mantra


Camphor Making Business In Hindi | सबसे सस्ता kapoor making machine | How to start Camphor Making Business  | Business Mantra

बिजनेस मंत्रा युटियुब चैनल पर आपका स्वागत है. बिजनेस मंत्रा के माध्यम से न्यू बिजनेस के बारे में जानकारी देते है. इसके साथ में बिजनेस से संबंधित मार्केटिंग, पब्लिसिटी, सरकारी रजिस्टेसन और लाइसेंस आदि के बारे में जानकारी देते हैं जो नए बिजनेस करने वालो के लिए काफी फायदेमंद होते है. 

आज हम न्यू बिजनेस आइडिया में low investment में कपूर मेकिंग बिजनेस शुरू करने के बारे में जानकारी दे रहे है. लो बजट में आप छोटे स्तर पर कपूर मेकिंग बिजनेस को आसानी से अपने घर से शुरू कर सकते है. 



कपूर मेकिंग बिजनेस Camphor Making Business काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस है. इसकी मार्केटिंग में अधिक परिश्रम की आवश्कता नहीं होती है क्योंकि भारत में पूजा पाठ के दौरान कपूर का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है. कपूर की बिक्री बारह महिने होती है. यदि आप 2021 में किसी नए बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो कपूर मेकिंग बिजनेस को शुरू कर सकते है. 

Camphor Manufacturing Business Requirements | camphor making raw material

Camphor Making Business के लिए सबसे जरूरी सामाग्री kapoor raw material में कैम्फोर पाउडर और camphor making machine मशीन की आवश्यकता होती है. camphor powder कैम्फोर पाउडर को कपूर मेकिंग मशीन के द्वारा छोटे-बड़े टेबलेट का आकार दिया जाता है. camphor powder कैम्फोर पाउडर को आम बोलचाल की भाषा में कपूर पाउडर भी कहा जाता है. यह एक क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है जिसमें एक विशेष प्रकार की गंध आती है. यह कैम्फर लौरेल नामक पेड़ से पाया जाता है. कैम्फर का पेड़ एशिया महाद्वीप में मुख्यत चीन, भारत, मंगोलिया, जापान ताईवान आदि देशों में पाया जाता है. 


camphor making machine कपूर बनाने की मशीन सिंगल फेस की मोटर द्वारा चलती है. इलैक्ट्रिक से चलने वाली यह मशीन ओटोमेटिक होती है. मशीन में ऊपर की तरफ कैम्फोर पाउडर डालने की जगह होती है. इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें डाई की मदद से छोटे-बड़े साइज के टेबलेट बड़ी आसानी से तैयार किए जा सकते हैं. 

कपूर बिजनेस की मार्केटिंग Camphor Making Business Marketing

कोई भी प्रोडक्ट सेल करना के लिए मार्केटिंग बहुत जरूरी है. देश के लगभग हर घर में कपूर का प्रयोग किसी ना किसी रूप में किया जाता है. पूजापाठ के दौरान कपूर का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है. इसकी सेलिंग तीज त्यौहारों के दौरान बढ़ जाती है. इसकी सबसे अधिक बिक्री मार्केट में पूजा सामाग्री की दूकानों और मंदिरों के आसपास लगने वाली दूकानों में होती है. 


तैयार कपूर को मार्केट में बेचने के लिए पब्लिसीटी की आवश्यकता नहीं होती. इसे आप थोक मार्केट में बेच सकते है. आप चाहे तो इसे रिटेल भी बेच सकते हैं. इसलिए कपूर की सबसे ज्यादा सेल पूजा पाठ के सामान की मार्किट में हो सकती है

कपूर बनाने की प्रक्रिया Camphor Making Process

कपूर बनाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है. kapoor making machine की मदद से कोई भी कपूर टेबलेट बना सकता है. महिलाएं भी इसे आसानी से तैयार कर सकती है. क्योंकि मशीन ओटोमेटिक है. कैम्फर टेबलेट बनाने वाली मशीन में ऊपर की तरफ camphor powder भर दिया जाता है और मशीन में लगे डाई की मदद से कपूर के टेबलेट तैयार होते हैं. अब इन टेबलेट को छोटे-छोटे पैकेटों में पैक किया जाता है. इस तरह से तैयार कपूर के टेबलेट मार्केट में बिकने के लिए तैयार है. कपूर की पैकेजिंग पर विशेष घ्यान देने की आवश्यकता होती है. क्योंकि यह शीध्र वाष्पशील पदार्थ है. हवा के संपर्क में आकर यह घुल जाते है.




जैसा की आपको पता चल ही गया है कि कपूर के टेबलेट को मशीन की मदद से तैयार किया जाता है. इसलिए इसके लिए मशीन की आवश्यकता होती है. कपूर मेकिंग मशीन Camphor making machine मार्केट में मिल जाएगी. यदि आप सस्ते में कपूर मेकिंग मशीन camphor making machine low price खरीदना चाहते है तो बिजनेस मंत्रा के माध्यम से खरीद सकते हैं. इस बारे में ओर अधिक जानकारी चाहते है तो दिए गए नंबर पर 11 से 2 के बीच संपर्क करें. ध्यान रहे आॅफिस टाइम पर ही फोन करें. 
मोबाइल नंबर - 9039828298

कपूर बनाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है. इसे कोई भी बना सकता है. जहां से आप Camphor making machine खरीदेंगे वे ही इसकी ट्रेनिंग दे देते है. इसे बनाना इतना आसान है कि एक बार देख लेने से इसे आसानी के साथ तैयार कर सकते हैं. घर की महिलाएं भी अपने बचे समय में कपूर का निर्माण कर अपना सहयोग दे सकती है. 


बिजनेस के लिए जगह और बजट

इस उद्योग को शुरू करने के लिए एक हजार स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता होती है. 
kapoor making machine कपूर मेकिंग मशीन एक से तीन लाख रूपए तक में बिकती है. मशीन का रेट उसकी केपीसिटी यानी कपूर के प्रति घंटा निर्माण के ऊपर डिपेंड होता है. प्रति घंटा कम प्रोडेक्शन करने वाले मशीन का रेट कम और अधिक प्रोडेक्शन करने वाली का रेट अधिक होता है. 

आप चाहे तो शुरू में छोटी मशीन लेकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसके द्वारा लाभ कमा कर अधिक प्रोडेक्शन वाली मशीन लगा सकते है या फिर कई और मशीन लगा कर अपने प्रोडेक्शन को बढ़ा कर अधिक लाभ कमा सकते हैं. इस बिजनेस में प्राॅफिट की बात करें तो प्रति माह आप 50 से 60 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं.  

सरकारी लाइसेंस और रजिस्टेसन Business Registeration


कपूर मेकिंग उद्योग शुरू करने के लिए अन्य व्यापारों की ही तरह लोकल अर्थोरिटी से लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है. उद्योग आधार रजिस्टेशन, जीएसटी लाइसेंस, करेंट बैंक एकाउंट और पेन कार्ड होना जरूरी है. कंपनी शुरू करने के पहले इसका एक अच्छा सा नाम रखें. जो आपके प्रोडेक्ट का ब्रांड नाम भी होगा. 

कपूर मेकिंन बिजनेस में प्राॅफिट

फ्रेंड्स, कम पैसों और कम मेहनत में कोई उद्योग शुरू करना चाहते हो तो आप कपूर मेकिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके द्वारा प्रतिमाह 60 हजार से एक लाख रूपए की कमाई की जा सकती हैं. इस बिजनेस को मार्केट में खुद को ब्रांड बनाने के लिए अधिक मेहनत की भी आवश्यकता नहीं होती. इसकी वजह है, कोई ब्रांड देख कर कपूर नहीं खरीदता है, जो सामने मिला वहीं खरीद लेते है. 

होलसेल व रिटेन मार्केट में आप आसानी से माल को बेच सकते हैं. इसे आप आॅनलाइन के माध्यम से भी होलसेल व रिटेल में बेच सकते हैं. आॅनलाइन बेचने के लिए आपको किसी ईकाॅमर्स साइट पर नाम रजिस्टर्ड करना होगा.  

फ्रेंड्स कपूर निर्माण उद्योग के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इसे लाईक करें और अपने दोस्तों को शेयर करें. बिजनेस आइडिया हिन्दी में जानने के लिए बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पढ़ते रहे. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी. अपने एक नए न्यू बिजनेस आइडिया के साथ नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

कोई टिप्पणी नहीं: