पेपर प्लेट बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें | How to start Paper Plate Manufacturing business - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

पेपर प्लेट बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें | How to start Paper Plate Manufacturing business

 पेपर प्लेट बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें | How to start Paper Plate Manufacturing business


पेपर प्लेट बनाने का व्यापार,Paper Plate Manufacturing business, पेपर प्लेट बनाने के लिए आवाश्यक वस्तुएं, पेपर प्लेट बनाने के व्यापार की कुल लागत,पेपर प्लेट बनाने की मशीन,पेपर प्लेट बनाने की प्रक्रिया



    पेपर प्लेट बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें, How to start Paper Plate Manufacturing business. पेपर प्लेट और दोना पत्तल डिस्पोजल और सस्ते होने की वजह से इसका इस्तेमाल शादी ब्याह, पार्टी, बर्थडे आदि किसी भी समारोह में नाश्ते या भोजन के दौरान किया जाता है. इसके अलावा फूडकाॅर्नरों में इसका इस्तेमाल होने लगा है. आजकल पेपर प्लेट की काफी डिमांड है. मार्केट में इसकी डिमांड को देखकर आप भी Paper Plate Making Machine पेपर प्लेट मैन्युफेक्चरिंग उद्योग शुरू कर सकते है. 


    पेपर प्लेट बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें 

    यदि आप पेपर प्लेट मेकिंग बिजनेस Paper Plate Making Business को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है तो घर के एक कोने में रखकर भी बिजनेस को शुरू किया जा सकता है. 



    पेपर प्लेट और दोना पत्तल मशीन Machine के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यदि आप पेपर प्लेट और दोना पत्तल मैन्युफेक्चरिंग शुरू करना चाहते है तो यहां बताएंगे कंपनी से पेपर प्लेट और दोना पत्तल की मशीन Paper Plate Making Machine सस्ते कीमत में खरीद सकते है.


    पेपर प्लेट बनाने की मशीन

    मार्केट में पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग मशीनों में ऑटोमेटिक, सैमी ऑटोमेटिक और हैंड मशीन पाई जाती है. ये मशीने कई डिजाइन और साइज की होती है. साइज और कैपेसिटी के हिसाब से इन मशीनों की कीमत अलग अलग होती है.


    Paper Plate Making Machine पेपर प्लेट मेकिंग मशीन सिंगल डाई और डबल डाई या इससे भी अधिक डाई वाली पाई जाती है.  हैंड मशीन की मदद से सिंगल डाई में एक समय में एक ही प्लेट तैयार होती है. 



    इसी तरह डबल डाई से एक समय में दो पेपर प्लेट तैयार किये जा सकते है. इन दोनों तरह के मशीनों की कीमत में थोड़ा अंतर होता है. हैंड पेपर प्लेट मशीन सस्ते होते है. कीमत कम होने की वजह से इन्हें कोई भी खरीद सकता है. 


    पेपर प्लेट सैमी ऑटोमेटिक मशीन में एक समय में बाईस पेपर प्लेट तैयार होते है. इसमें भी सिंगल डाई और डबल डाई होते है. इनकी कीमत हैंड मशीन की तुलना में अधिक होती है.


    इसी तरह पेपर प्लेट ऑटोमेटिक मशीन से कम समय में एक साथ सैकड़ों पेपर प्लेट तैयार होते है. इनकी कीमत अन्य मशीनों की तुलना में सबसे अधिक होती है. इन मशीनों में सिंगल डाई, डबल डाई या इससे अधिक डाई वाली पाई जाती है.



    मार्केट में बिकने वाली पेपर प्लेट मेकिंग मशीनों की कीमत क्वालिटी, साइज और क्षमता के हिसाब से अलग अलग तो होती है, यह शहर और कंपनी के हिसाब से भी इसमें काफी अंतर देखा गया है. इसलिए जब भी आप पेपर प्लेट मैन्युफेक्चरिंग मशीन खरीदनें जाएं तो मशीनों के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लें उसके बाद ही मशीन की खरीददारी करें. Festival Business फेस्टिवल बिजनेस के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.


    पेपर प्लेट मशीन की कीमत

    कई कपंनियां है जो पेपर प्लेट और दोना पत्तल की मशीन तैयार तो करती है लेकिन वे इतनी मंहगी होती है कि पेपर प्लेट और दोना पत्तल मैन्युफेक्चरिंग उद्योग शुरू करने वाले खरीदने से हिचकिचाने लगते है. लेकिन आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी दे रही हूं जहां से आप काफी सस्ते कीमत में मशीन खरीद सकते है. आइए मशीन के बारे में मैन्युफेक्चर से जानते है.



    पेपर प्लेट, डोना छोटे बड़े कई साइज के होते है. पहले केवल सफेद रंग वाले ही पेपर प्लेट बिकते थे, लेकिन आजकल रंगीन और डिजाइन वाले पेपर प्लेट की काफी डिमांड है. 


    पेपर प्लेट सामग्री राॅ मटेरियल

    पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग उधोग शुरू करने के लिए अच्छे क्वालिटी का कागज, बाॅटम रील, मशीन और अन्य सामानों की आवश्यकता होती है. इसमें सबसे खास होता है मशीन, जिसकी मदद से कागज को प्लेट का आकार दिया जाता है. 


    पेपर प्लेट मशीन कहां मिलेगा


    Paper Plate Making Machine पेपर प्लेट मेकिंग मशीन यदि आप बिजनेस मंत्रा के माध्यम से खरीदना चाहते है तो दिए गए नबंर पर संपर्क करें. मोबाइल नंबर - 9039828298  


    पेपर प्लेट बनाने के व्यापार की ट्रेनिंग 

    अब बात आती है पेपर प्लेट कैस तैयार करें. पेपर प्लेट तैयार करने के लिए बेहतर होगा की आप शुरूआत में इसकी ट्रेनिंग कर लें. 

    ट्रेनिंग के लिए आप जिला उद्योग केंद्र से संपर्क कर सकते है वहां समय-समय पर इस तरह की ट्रेनिंग दी जाती है. 

    इसके अलावा आप जहां से मशीन खरीदेगें वहां भी आपको इसकी ट्रेनिंग मिल जाएगी. एक दो बार करने के बाद मशीन के बारे में अच्छे से समझ जाएगें.


    पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग उद्योग कहां शुरू करें

    पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग उद्योग को छोटे स्तर पर घर से शुरू किया जा सकता हैं. घर पर हैंड मशीन या सैमीऑटोमेटिक मशीन लगा सकते है. 


    बड़े स्तर पर उधोग शुरू करना चाहते है तो ऑटोमेटिक मशीन लगाने और राॅमटेरियल को रखने के लिए काफी जगह की आवश्यकता होगी. 



    पेपर प्लेट की पैकेजिंग 


    पेपर प्लेट तैयार करके उन्हें छह या बारह के सेट में पैक करके होलसेल या रिटेल में बेच सकते है. 


    पेपर प्लेट कहां बेचें

    होलसेल में बेचने के लिए शहर के होलसेल मार्केट में थोक में बेचें. यदि आप रिटेल में पेपर प्लेट को बेचना चाहते है तो शहर के छोटे बड़े रेस्टोंरेट, फूड काॅर्नर, कैटरिंग, जनरल स्टोर, किराणा स्टोर, कैंटिग आदि जगहों में बेच सकते हैं. 


    पेपर प्लेट बनाने के व्यापार की मार्केटिंग

    पेपर प्लेट मैन्युफेक्चरिंग उधोग छोटे स्तर पर शुरू करें या बड़े स्तर पर इसके लिए मार्केटिंग की आवश्यकता होगी. मार्केटिंग के बिना आप अपने प्रोडेक्ट को घर बैठे नहीं बेच सकते है. 


    खास कर जब कोई नया प्रोडेक्ट मार्केट में बिकने के लिए आता है तो उसे मार्केट में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. 


    इसके साथ ही साथ मार्केट में एक बार पहचान बना लेने से ही काम नहीं चलता है उस पहचान को बनाएं रखने के लिए भी लगातार मार्केटिंग फंडे अपनाने पड़ते हैं. मार्केटिंग के लिए इससे संबंधित लोगों को काम पर रखना होगा.


    पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग उधोग के लिए लाइसेंस

    पेपर प्लेट मैन्युफेक्चरिंग उद्योग शुरू करने के लिए कुछ जरूरी लाइसेंस और रजिस्टेशन की आवश्यकता होती. यदि आप छोटे स्तर पर उद्योग शुरू कर रहे है तो ध्यान रहे लोकल अथाॅरिटी से इसके लिए परमिशन अवश्य ले लें, ताकि मैन्यूफैक्चरिंग के दौरान किसी तरह की अड़चने उत्पन्न न हो. 


    कंपनी का ब्रांड नेम और लोगो को भी रजिस्टेशन जरूर करवा लें जिससे कोई इसकी नकल ना कर सकें.  पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग उद्योग बड़े लाभ वाला उद्योग है इसलिए वेट लाइसेंस की भी आवश्यकता होगी. 


    उधोग छोटे स्तर पर करें या बड़े स्तर पर एमएसएमई द्वारा उद्योग आधार रजिस्टेशन जिसे आजकल उद्धम रजिस्टेशन जरूर कवाएं ताकि उद्योग को बढ़ाने के लिए आपको सरकारी मदद आसानी से मिल सकें. 


    बड़े स्तर पर उद्योग शुरू करने पर कंपनी रजिस्टेशन की आवश्यकता भी होगी. कंपनी रजिस्टेशन करने के लिए कंपनी का एक अच्छा सा नाम रखें जो आपकी कंपनी का ब्रांड नेम भी होगा. 


    यदि आप अपने प्रोडेक्ट को सरकारी संस्थानों में भी सप्लाई देना चाहते है तो एनएसआईसी की सिंगल पाॅईन्ट रजिस्टेशन स्कीम के अंतर्गत भी अपने उद्योग को रजिस्टेशन करवाना होगा.


    फेंड्स, आप यहां से सस्ते में मशीन Paper Plate Making Machine खरीद कर पेपर प्लेट और दोना पत्तल मैन्युफैचरिंग उद्योग को आसानी से शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है. मशीन के बारे में और अधिक जानकारी के लिए स्किन पर दिए गए नंबर पर संपर्क करें. 


    Business Tips

    - पेपर प्लेट तैयार करने के लिए अच्छी क्वालिटी का सफेद या रंगीन सीट पेपर ले. पेपर प्लेट की क्वालिटी के साथ साथ उसकी कीमत का भी ध्यान रखे.


    - पेपर प्लेट जिस साइज का चाहिए उसी साइज का गोल काटे. क्योंकि गोल कटे हुए कागज को जब मशीन में लगे डाई की मदद से आकार दिया जाता है तो आवश्यकता से अधिक बड़ा होने की वजह अतिरिक्त पेपर बच जाता है जो पेपर प्लेट की सुंदरता को कम कर देता है.


    - प्लेट बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पेपर की क्वालिटी अच्छी रखें. इससे आपकी मार्केट में वेल्यू बनी रहेगी. 


    फ्रेंड्स, पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग उद्योग कैसे शुरू करें, पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग मशीन Paper Plate Making Machine के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. इसे लाइक व शेयर करें. बिजनेस से संबंधित जानकारी पाने के लिए बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग Business Mantra Blog देखें. फिर मुलाकात होगी एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ नमस्कार.


    Home                                        Next Post