Small Business Ideas in Village | गांव में किए जाने वाला बिजनेस | हर माल 20 रूपीज - Business Mantra

Small Business Ideas in Village | गांव में किए जाने वाला बिजनेस | हर माल 20 रूपीज

हर माल 20 रूपीज, Small Business, Small Business Ideas, Small Business Ideas in Village, Village Business Ideas,Village Business, Village Small Business,



Small Business Ideas in Village | गांव में किए जाने वाला बिजनेस | हर माल 20 रूपीज का


Small Business Ideas in Village  गांव में किए जाने वाला बिजनेस, हर माल 20 रूपीज का. हर माल 20 रूपीज में, New Business Ideas के बारे में जिसे गांव में small business ideas in village आसानी से शुरू किया जा सकता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत बड़े बजट की भी आवश्यकता नहीं है. लो इंवेस्टमेंट Low Investment Business में आप इस बिजनेस Business को कहीं भी शुरू कर सकते है.




    आज हमारा कंस्पेट है हर माल 20 रूपीज बिजनेस का. आप ने मेले में लगने वाले हर माल 20 रूपीज का स्टाॅल देखा होगा. इन स्टाॅल को देखकर सोचा भी होगा की इसमें कितनी बचत होती होगी. लेकिन क्या आपने कभी इनके बिजनेस कंस्पेट पर रिसर्च किया है. 

    Low Investment Business | गांव में किए जाने वाला बिजनेस | 20 Rupees Business Ideas 



    आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मामूली सा दिखने वाला बिजनेस भी हाई प्राॅफिट वाला हो सकता है. एक कहावत है बूंद बूंद से घड़ा भरता है ठीक वैसे ही हर माल 20 रूपीज बिजनेस में है. इसमें छोटे छोटे प्राॅफिट मार्जिन जुड़कर बड़ा एमाउण्ट बनाते है क्योंकि इसमें सेलिंग अधिक होती है. 

    मंहगे आइटम की एक वस्तु की बिक्री होने पर 50 परसेंट प्राॅफिट होता है, ठीक वैसे ही हर माल 20 रूपीज में एक आइटम की बिक्री पर प्राॅफिट 50 परसेंट होता है, यह रेसों कम होता है लेकिन यहां सेलिंग अधिक होने की वजह से यह प्राॅफिट का रेसों कई गुणा अधिक बढ़ जाता है. 

    मंहगें आइटम में एक प्रोडेक्ट के खराब होने पर 50 परसेंट का नुकसान होता है, लेकिन हर माल 20 रूपीज में एक प्रोडेक्ट के खराब होने पर एक परसेंट से भी कम का नुकसान उठाना पड़ता है. देखा जाएं तो प्राॅफिट के मामलें में 20 रूपीज बिजनेस भी किसी मायने में छोटा बिजनेस नहीं है.


    लो इंवेस्टमेंट में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है यह एक अच्छा आॅप्सन है. इस बिजनेस को आप गांव, शहर या कस्बे में कहीं भी शुरू कर सकते है. 

    हर माल 20 रूपीज बिजनेस क्या है?

    हर माल 20 रूपीज बिजनेस आइडिया काफी सिम्पल है. जिस तरह से 49 स्टोर में हर माल 49 रूपीज में बिकते है. उसी तरह से 20 रूपीज स्टोर में हर प्रोडेक्ट को 20 रूपीज में बेचना हैं.
     
    दुकान पर हर प्रोडेक्ट को एक ही कीमत में बेचना एक युनीक बिजनेस आइडिया है जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. मार्केट में इसकी रेंज 5 रूपए से शुरू होती है. लेकिन हमारा बिजनेस आइडिया हर माल को 20 रूपीज में बेचने का है.


    चाहे वह बच्चों के खिलौने हो या किचन आइटम. स्टोर में बिकने वाले हर प्रोडेक्ट की कीमत 20 रूपीज ही रहेगी. 
    20 रूपीज में डेली यूज वाले प्लास्टिक के आइटम सबसे अधिक होते है. इसमें शो पीस, छोटे लकड़ी का सामान, स्टील के बर्तन आदि भी रखें जा सकते है.

    बिजनेस कहां शुरू करें

    हर माल 20 रूपीज बिजनेस को आप कही भी शुरू कर सकते है. आप किसी शहर में रहते है, कस्बें में या गांव में आप वहां हर माल 20 रूपीज बिजनेस शुरू कर सकते है. मार्केट में यदि आपकी अपनी दुकान है तो अच्छी बात है यदि स्वयं की दुकान नहीं तो आप किराए पर दुकान लेकर इस बिजनेस शुरू कर सकते है. अक्सर मार्केट में किराए पर दुकान काफी मंहगी होती है, इसलिए मार्केट के आसपास भी दुकान लेकर हर माल 20 रूपीज बिजनेस को शुरू किया जा सकता है. मेन मार्केट, रेलने स्टेशन, बस स्टेशन, हाईवे, मेन रोड के आसपास आदि जगहों पर शुरू कर सकते है.

    शहर या गांव में लगने वाले मेले में भी आप स्टाॅल लगा सकते है. साप्ताहिक हाट बाजार में भी आप दुकान लगाकर प्रोडेक्ट बेच सकते है. हर माल 20 रूपीज वाले आइटम ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजार में और शहरों के सलम एरिया में सबसे अधिक बिकते है.


    ध्यान रहे आप हर माल 20 रूपीज बिजनेस को गांव में शुरू करें या शहर में दुकान ऐसी जगह पर लगाएं जहां से लोगों का आना जाना लगा रहता है. ऐसी जगहों पर हर माल 20 रूपीज शुरू करने पर लोगों को स्टोर के बारे में जल्दी पता चल जाता है और वे आते जाते अपनी जरूरत का सामान आसानी से खरीद लेते है.

    20 रूपीज बिजनेस की लागत

    हर माल 20 रूपीज बिजनेस शुरू करने के लिए बजट की कोई सीमा नहीं है. इस बिजनेस को 10 हजार रूपयें से शुरू किया जा सकता है और लाख रूपए भी खर्च करके शुरू कर सकते हैं. 

    इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बजट कितना लगेगा यह एरिया और दुकान पर डिपेंड है. यदि आप किसी गांव, कस्बें या स्लम एरिया में दुकान करना चाहते है तो 50 हजार रूपए से शुरू कर सकते है. यदि आप रोड साइड दुकान लगाकर या गांव-गांव फेरी लगाकर माल बेचना चाहते है तो 5-10 हजार रूपए की आवश्यकता होगी. 

    आप किसी शहर में सेल लगाकर माल बेचना चाहते है तो लाख से डेढ़ लाख रूपए की जरूरत पड़ेगी. इसमें दुकान का किराया, मेंटनेश, कर्मचारी, बिजली आदि सभी पर खर्च करना पड़ेगा. 


    आप किसी शहर में किराए पर शाॅप लेकर हर माल 20 रूपीज बिजनेस को शुरू करना चाहते है आपके पास बजट भी अच्छा है तो मार्केट में शाॅप लेकर भी आप बिजनेस को शुरू कर सकते है. 

    20 रूपीज की आइटम  लिस्ट

    हर माल 20 रूपीज में बेचने के लिए जिन प्रोडेक्ट को रखा जाता है वे ज्यादतर घरेलु आइटम होते है. जैसे किचन आयटम, बाथरूम प्रोडेक्ट, स्टेशनरी, क्लिनिंग आइटम, गार्डिनिंग आइटम, होम डेकोरेट आइटम, छोटे-मोटे गिफ्ट आयटम, शो पीस, बच्चों के खिलौने आदि आप बेच सकते हैं. 

    20 रूपीज के प्लास्टिक आइटम 

    • हाउस होल्ड
    • गिफ्ट आइटम
    • बाथरूम एसेसिरीज
    • टेडीबियर
    • किचन आइटम
    • हैगर
    • ब्रश होल्डर
    • मसाला डिब्बा
    • कप-प्लेट
    • छोटे बड़े डिब्बे
    • फ्रीज बोतल
    • तेल बोतल
    • कनटेनर
    • एयरट्रट डिब्बा
    • फोटो फ्रेम
    • लफीग बुद्धा
    • कीचेन
    • मुर्तिया
    • शो पीस
    • पेन सेट
    • पेन स्टैंड
    • सेट
    • घड़ी
    • बेसलेट
    • पेन स्टैंड
    • बेडमिंटन
    • प्लास्टिक गेंद
    • प्लास्टिक बेड
    • खिलौना
    • पर्स
    • ब्युटी प्रोडेक्ट
    • सिलाई सेट
    • छोटे टब
    • छोटी बाल्टी
    • मेनस आइटम

    low investment business || गांव में किए जाने वाला बिजनेस || 20 Rupees business ideas




    20 रूपीज माल होलसेल कहां से मंगवाएं

    हर माल 20 रूपीज बिजनेस के लिए आप होलसेल मार्केट से माल खरीद सकते है. आप लो इंवेस्टमेंट में बिजनेस शुरू करना चाहते है तो अपने शहर के होलसेल मार्केट से सामान खरीदें. 

    गांव में बिजनेस करना चाहते है तो नजदीकी शहर के होलसेल मार्केट से माल खरीद कर लाएं और सेल करें. 
    लाख डेढ़ लाख रूपए में बिजनेस शुरू करना चाहते है तो दिल्ली, राजस्थान, बैंगलोर, कलाकत्ता जैसे बड़े शहर के होलसेल मार्केट में जाकर वहां से माल की खरीददारी करें. 


    हर माल 20 रूपीज बिजनेस में प्राफिट 

    हर माल 20 रूपीज बिजनेस में प्राफिट मार्जिन की बात करें तो हर प्रोडेक्ट में अलग-अलग प्राॅफिट होता है. क्योंकि हर माल 20 रूपीज में उन्हीं प्रोडेक्ट को बेचा जाता है जिन्हें होलसेल में 10-15 रूपए के बीच में खरीदें जाते है. यदि प्राॅफिट मार्जिन की बात की जाएं तो यह 40 से 50 परसेंट का होता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बजट कितना लगेगा यह एरिया और दुकान पर डिपेंड है. 

    यदि आप किसी गांव, कस्बें या स्लम एरिया में दुकान करना चाहते है तो 50 हजार रूपए से शुरू कर सकते है. यदि आप रोड साइड दुकान लगाकर या गांव-गांव फेरी लगाकर माल बेचना चाहते है तो 5-10 हजार रूपए की आवश्यकता होगी. 

    फ्रेंड्स, हर माल 20 रूपीज बिजनेस के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो दिए गए नंबर पर बिजनेस मंत्रा कंस्लटेंसी से बात कर सकते है.  Mob.- 77238 84401

    फ्रेंड्स, न्यू बिजनेस आइडिया के लिए बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पढ़ते रहे. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी न्यू बिजनेस आइडिया के साथ नमस्कार

    #business_mantra #small_business_ideas in_village #new_business_ideas #business_ideas_hindi #low_investment_business

     

    Home                                        Next Post

    कोई टिप्पणी नहीं: