wholesale marketing tips : होलसेल सामान खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए - Business Mantra

wholesale marketing tips : होलसेल सामान खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

 
business mantra, wholesale market, markting tips


wholesale marketing tips : होलसेल मार्किट से सामान खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए


wholesale marketing tips, business mantra होलसेल मार्किट से सामान खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. प्रोडेक्ट बेचना ही मार्केटिंग नहीं, कम कीमत में अच्छी क्वालिटी प्रोडेक्ट खरीदना भी मार्केटिंग है. 


    माल कहां से और कैसे खरीदें

    wholesale marketing tips, business mantra होलसेल मार्किट से सामान खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. बिजनेस मंत्रा के माध्यम से नए नए बिजनेस के बारे में जानकारी देते है. बिजनेस मंत्रा पर जीरो बजट बिजनेस, लो बजट बिजनेस, रोड़ साइड बिजनेस, स्माल बिजनेस, ग्रामीण बिजनेस, महिला बिजनेस, फूड बिजनेस और भी 800 से अधिक बिजनेस के बारे में जानकारी दी गई है यदि आप कोई न्यू बिजनेस शुरू करना चाहते है तो बिजनेस मंत्रा युटियूब चैनल या बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग में जाकर उन्हें देख सकते है. इनका लिंक डिस्केप्सन में दिया गया है.

    बिजनेस शुरू करने से पहले होलसेल मार्केट के बारे में जानकारी होनी चाहिए. हमारे देश में दिल्ली, मुंबई, सूरत, चंडीगढ़, कोलकाता जैसे शहर बड़े होलसेल मार्केट के लिए काफी फेमस है. 


    इन शहरों के होलसेल मार्केट से सामान लाकर बेचने में काफी बचत होती है. लेकिन होलसेल मार्केट से होलसेल में सामान खरीदना इतना आसान भी नहीं है. 

    यहां से खरीददारी करते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. यदि इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो बिजनेस में लाभ कमाने की बजाएं घाटा सहना पड़ सकता है.

    फ्रेंडस आज मैं इसी विषय पर बात कर रही हूं होलसेल मार्केट से सामान खरीदते समय किनकिन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. जिससे अधिक से अधिक लाभ कमाया जा सकें.

    प्रोडेक्ट की कीमत

    सबसे जरूरी ध्यान देने वाली बात है प्रोडेक्ट की कीमत. होलसेल मार्केट में सामान खरीदतें समय प्रोडेक्ट की सही कीमत के बारे में पता होना चाहिए. 

    होलसेल मार्केट में बहुत सारे होलसेलर होते है. उनके पास मिलने वाले सामानों की कीमत में अंतर होता है. प्रोडेक्ट की सही कीमत की जानकारी होगी तो आप होलसेलर से माल खरीद पाएंगे. 


    अन्यथा आप मंहगी कीमत पर माल खरीद लेंगे. ऐसे में आपको फायदे की बजाएं घाटा सहना पड़ेगा.

    किसी प्रोडेक्ट की कीमत का पता कैसे लगाएंगे, इसके लिए होलसेल मार्केट में दो-चार दुकानों में जाकर उस प्रोडेक्ट का रेट पता करें. उसके बाद ही खरीददारी करें.

    प्रोडेक्ट की क्वालिटी (Product Quality )

    दूसरी बात है होलसेल मार्केट से जब भी सामान खरीदें उसकी क्वालिटी का घ्यान रखें. क्योंकि मार्केट में एक ही प्रोडेक्ट की कई क्वालिटी होती है. उनकी क्वालिटी के आधार पर ही उनकी कीमत भी होती है. इसलिए कीमत के साथ साथ प्रोडेक्ट की क्वालिटी भी जरूर चैक करें. 





    प्रोडेक्ट की क्वाइंटिटी 


    होलसेल मार्केट में खरीददारी करते समय कीमत, क्वालिटी के साथ साथ उस प्रोडेक्ट की क्वाइंटिटी भी मायने रखती है. दुकानदार से कीमत और क्वालिटी के अलावा क्वाइंटिटी के बारे में पूछताछ करें. 



    क्योंकि होलसेल मार्केट में किसी प्रोडेक्ट की कीमत उसकी क्वालिटी Product Quality  के आधार पर ही तय नहीं होती है बल्कि प्रोडेक्ट की कीमत उसकी मात्रा यानि क्वांइटिटी पर भी डिपेंड होती है. 

    आप एक दर्जन माल खरीदेंगे तो अलग कीमत होगी, 50 दर्जन खरीदेंगे तो उससे उसकी कीमत अलग होगी. 



    डिमांड, ट्रेंड और फैशन 

    कीमत, क्वालिटी, क्वाइंटिटी के साथ साथ डिमांड, ट्रेंड और फैशन का भी ध्यान रखें. आजकल सिर्फ फैशनेबल प्रोडेक्ट या एसेसरीज के ही ट्रेंड नहीं बदलते है बल्कि घरेलु सामान, रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले प्रोडेक्ट के भी ट्रेंड बदलते रहते है. 

    डिमांड, ट्रेंड और फैशन के हिसाब से भी प्रोडेक्ट की कीमत तय होती है. पुराने फैशन वाले प्रोडेक्ट की डिमांड कम है, इसलिए उनकी कीमत कम होती है, जबकि ट्रेंड या फैशन में चलने वाले सामानों की कीमत अधिक होती है क्योंकि उनकी डिमांड अधिक है. 

    आप जब भी होलसेल सामान खरीदें, अपने बिजनेस से संबंधित प्रोडेक्ट के डिमांड, ट्रेंड और फैशन के बारे में अच्छे से पता करें और उसी के हिसाब से खरीददारी करें. खासकर सीजनेबल बिजनेस कर रहे है तो उस वक्त तो इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.

    यदि आप पुराने फैशन का सामान खरीदकर लाएंगे तो यह बिकेगा कम, लेकिन आप फैशन और ट्रेंड के हिसाब से सामान लाकर बेचेंगे तो यह जल्दी बिकेगा. 

    सस्ते के चक्कर में आप पुराने फैशन और खराब क्वालिटी का सामान न खरीदें, क्योंकि वह लाभ की बजाएं नुकसान पहुंचाएंगा.


    ऑनलाइन होलसेल माल


    फ्रेंडस, इन सारी परेशानियों से बचना चाहते है तो ऑनलाइन होलसेल माल मंगवा सकते है. 

    आजकल ऑनलाइन होलसेल सामान मंगवाना आसान हो गया है. ऑनलाइन सामान मंगवाने पर किसी प्रोडेक्ट की कीमत, क्वालिटी आदि सभी बातों की जानकारी घरबैठे हो जाती है. 

    ऑनलाइन सामान मंगवाने पर आपको किसी अच्छे बड़े होलसेलर या किसी प्रोडेक्ट के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ता है.
     
    घरबैठे आप किसी भी बड़े शहर के होलसेल मार्केट से सामान मंगवा सकते है. यह सस्ता और आसान भी है.
     
    इस तरह से आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है, जो भी सामान चाहते है, उसकी कीमत, क्वालिटी, और क्वाटिटी के बारे में पूछ सकते है. 

    मार्केट में कौन सा प्रोडेक्ट चल रहा है, कौन से प्रोडेक्ट की डिमांड अधिक है आदि बातों की जानकारी भी दे देते है. पूजापाठ सामाग्री घरबैठे होलसेल मंगवाने के लिए संपर्क करें. मोबाइल नंबर - 9039828298

    फ्रेंडस, wholesale marketing tips, business mantra होलसेल मार्किट से सामान खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. माल बेचना ही मार्केटिंग नहीं है, कम कीमत में अच्छी क्वालिटी का सामान खरीदना भी मार्केटिंग है. उम्मीद है होलसेल सामान खरीदते समय कौन कौन सी बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आपको पसंद आई होगी. आज बस इतना ही, फिर मुलाकात होगी एक न्यू बिजनेस आइडिया के साथ नमस्कार.

    business mantra, wholesale market, markting tips

    कोई टिप्पणी नहीं: