Wedding Items Business | शादी की रस्मों में उपयोग होने वाले सामनों की लिस्ट | Shaadi Ka Saman List
Business Mantra | Wedding Items Business Hindi | हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा पर आप सभी का स्वागत है. आज मैं Wedding Items शादी की रस्मो के लिए सामान की लिस्ट के बारे में जानकारी दे रही हूं. जो Wedding Items शादी आइटमों का बिजनेस करना चाहते है Shaadi Ka Saman List उनके लिए यह article काफी फायदेमंद साबित होगी.
Wedding Items | Shaadi Ka Saman List शादी के लिए सामान (Ladki Ki Shadi Ka Saman List) या लड़के की शादी का सामान (Ladke ki shadi ka saman ki list) दोनों में शादी का सामान की लिस्ट लगभग समान होती हैं. Wedding Items शादी का सामान की लिस्ट (Shaadi Ka Saman List) में भी हम आपको विवाह में निभाई जाने वाली रस्मों में कौन-कौन सी सामग्रियां उपयोग होती है उसकी जानकारियां और दुल्हन के सामान की लिस्ट देने जा रहे हैं.
दुल्हन के सामान की लिस्ट
दुल्हन की शादी का सामान
मॉइस्चराइज़र
हाइलाइटर
आई शेडो
आईलाइनर
लिपस्टिक पैलेट
होठों को संवारने वाली स्टिक या पेंसिल
लिपस्टिक
सेटिंग स्प्रे
ब्रश सेट
ब्यूटी ब्लेंडर
काजल
मेकअप हटाने वाला
नाखून पॉलिश
बिंदी
कपड़े
जूते
आभूषण
पर्स / बैग
Hair Care
Skin Care
Body Care
Accessories
शादी का सामान की लिस्ट | Shaadi Ka Saman List
Wedding Items शादी विवाह से संबंधित सामग्री की काफी लंबी रेंज है. शादी का सामान की लिस्ट जैसा दुल्हें के लिए विभिन्न डिजाइनों वाले साफा, बरातियों के लिए एक ही डिजाइन और कलर वाले साफा, मुकूट, पगड़ी, सेहरा, मालाएं, श्रृंगार बाॅक्स, गिफ्ट पैक, मंडप में पूजा संबंधित विभिन्न प्रकार के सामान, डिजाइनर पर्स, बैग, बटुआ, कलश, सुफा, सिंदुरदान, शगुन के लिए डिजाइनर सुपाडी और नारीयल बरातियों के स्वागत के लिए मालाएं ........
गणेश स्थापना हेतु एक छोटी सी चौकी,
चौकी पर बिछाने हेतू लाल वस्त्र,
जल का एक कलश,
आम के पत्ते,
चंदन,
सिंदूर,
रोली,
अक्षत,
गुलाल,
यज्ञोपवीत,
गंगाजल,
सुपारी,
पंचामृत (दूध, दही, घी ,शक्कर एवं सहद)
इलायची,
लॉन्ग,
नारियल,
बेलपत्र,
दुर्वा की घास ,
दीपक,
धूप ,
इत्र,
प्रसाद में कुछ फल एवं पंचमेवा नैवेद्य के लिए लड्डू, मिठाई, खड़ा धनिया में से किसी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
लाल पुष्प / सफेद / पीले पुष्प भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
Wedding Items शादी का सामान होलसेल मार्केट
Wedding Items आप शादी से संबंधित सामानों का बिजनेस करना चाहते है यहां शादी विवाह से संबंधित सभी प्रकार के आइटम एक ही छत के नीचे मिल जाएंगे. जैसा दुल्हें के लिए विभिन्न डिजाइनों वाले साफा, बरातियों के लिए एक ही डिजाइन और कलर वाले साफा, मुकूट, पगड़ी, सेहरा, मालाएं, श्रृंगार बाॅक्स, गिफ्ट पैक, मंडप में पूजा संबंधित विभिन्न प्रकार के सामान, डिजाइनर पर्स, बैग, बटुआ, कलश, सुफा, सिंदुरदान, शगुन के लिए डिजाइनर सुपाडी और नारीयल बरातियों के स्वागत के लिए मालाएं आदि सभी सामान यहां उपलब्ध है.
यहां से होलसेल खरीददारी करना खास कर न्यू बिजनेस शुरू करने वालो के लिए आसान है. उन्हें किसी भी सामान के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ता है. खरीददारी के साथ साथ बिजनेस को किस तरह से करना उसकी भी जानकारी हो जाती है.
फ्रेंड्स, आप अपने बजट के हिसाब से खरीददारी करके बिजनेस शुरू कर सकते है. देर ना करें आॅनलाइन या आॅफलाइन माल मंगवाने के लिए आज ही संपर्क करें. हमारा मोबाइल नंबर वीडियो स्किन पर दिया गया है.
बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग और बिजनेस मंत्रा युटियूब चैनल पर 800 से भी अधिक बिजनेस के बारे में जानकारी दी गई है.
(काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
What do you need for a wedding?
What decorations are needed for a wedding?
Which gift is best for marriage?
How do I decorate my wedding home?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें