Shadi Ke Samano Ka Business | Seasonal Business | शादी के सामानों का बिज़नेस | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Shadi Ke Samano Ka Business | Seasonal Business | शादी के सामानों का बिज़नेस | Business Mantra

Shadi Ke Samano Ka Business | seasonal business | शादी के सामानों का बिजनेस | Business Mantra 


Shadi Ke Samano Ka Business | seasonal business | शादी के सामानों का बिजनेस | Business Mantra. Shadi Ke Samano Ka Business, Seasonal Business है. भारत में  Wedding Season शादी का सीजन साल में 2-3 बार आता है. शादी के सामानों (Shadi Ke Samano Ka Business) की काफी लंबी रेंज है. इन्हें कई कैटेगिरी में बांटा जा सकता है. क्योंकि एक-एक कैटेगिरी के अंतर्गत भी हजारों तरह के सामान है. ऐसे में आप शादी के सामानों का बिजनेस (Shadi Ke Samano Ka Business) आसानी से करके एक ही सीन में लाखों की कमाई कर सकते है.   


Business Mantra, shadi ka saman, #shadi, shadi ke saman ka list,



    हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल पर आप सभी का स्वागत है. काफी लंबे समय के बाद आज मैं एक बार फिर आप सभी के सामने उपस्थित हूं. युटियुब के माध्यम से हम बिजनेस से संबंधित जानकारी देते है जो बिजनेस करने वाले और न्यू बिजनेस शुरू करने वालो के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. आज हम लोगों की फरमाईस पर शादी के सामानों का बिजनेस से संबंधित बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे है.

    Shadi Ke Samano Ka Business Kaise Kare

    यह हम सब मानते हैं, Shadi Ke Samano Ka Business करना आसान नहीं है. बिज़नेस शुरू करने से पहले हमें उस बिज़नस पर पूरी रिसर्च करनी पड़ती है. यही वजह है की आज भी पूरी दुनिया में बिज़नेस करने वालों की संख्या बहुत कम है. यदि आप शादी के सामानों से जुड़े बिज़नेस करते हैं तो आपको हर साल अच्छी कमाई भी होगी और यह कमाई हर साल दोगुनी होगी.

    शादी-विवाह का सीजन Seasonal Business  शुरू हो चूका है. नए बिजनेस शुरू करने वालो को बता दूं कि शादी विवाह से संबंधित सामग्री की काफी लंबी रेंज है. जिसे कई केटेगिरी में बांटा गया है. उन केटेगिरी में से आप किसी एक केटेगिरी से संबंधित सामग्री का बिजनेस कर सकते है या फिर सभी केटेगिरी को मिलाकर भी बिजनेस कर सकते है. 

    Shadi Ke Samano Ka Business Cost 

    शादी के सामानों का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सामग्री की जरूरत होगी. यदि आपके पास बजट कम है तो आप किसी शादी के सामानों का एक केटेगिरी को ही शुरू करें. यदि आपके पास बड़ा बजट है तो आप Shadi Ke Samano Ka Business सभी सामग्री को रख सकते है. शादी के सामानों का बिजनेस छोटे स्‍तर पर भी शुरू किया जा सकता है. इस काम को करने के लिए जरूरी है अनुभव. अगर आपको लगता है कि आप शादी के सामानों का बिजनेस को कर सकते हैं तो फिर आप ज्‍यादा निवेश कर सकते हैं. 

    शादी के सामानों का बिजनेस में कमाई

    भारत में Wedding Season शादी का सीजन साल में 2-3 बार आता है. शादी के सामानों की काफी लंबी रेंज है. शादी के सामानों को कई कैटेगिरी में बांटा गया है. कैटेगिरी के हिसाब से कई आइटम ऐसे है जिनमें बचत 10-20 प्रतिशत है लेकिन कुछ कैटेगिरी में बचत का प्रतिशत 100 गुना भी होता है. इस हिसाब से शादी के सामानों का बिजनेस में 50-60 प्रतिशत या इससे भी अधिक की होती है. 


    यदि आप का बिजनेस बड़े स्तर पर करेंगे तो स्वाभिक है आपकी इनकम भी अधिक होगी. इस तरह आप महीने के करीब 50 हजार रूपये शुरूआत में ही कमा सकते हैं. शादियों के अलावा आजकल बर्थडे पार्टी, फेयरवेल पार्टी और जागरण संबंधत सामानों को बेच कर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

    Shadi Ke Samano Ka Wholsale Market


    सामग्री खरीदने के लिए आपको भटकने की जरूरत नहीं है. आप मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से होलसेल सामाग्री खरीद सकते है. यह भारत के मध्य में होने की वजह से यहां आने जाने के लिए काफी सुविधाएं है. आप किसी भी शहर से यहां रेलमार्ग, सड़क मार्ग या वायु मार्ग द्वारा आसानी से पहुंच सकते है. 

    यहां एक ही छत के नीचे सभी तरह के शादी विवाह संबंधति सामाग्री होलसेल रेट पर मिल जाएगे. छोटे दुकानदार हो या बड़े दुकानदार या नए बिजनेस शुरू करने वाले हो, यहां से सामाग्री खरीद सकते है. आप अपने बजट के हिसाब से घर बैठे सामग्री भी मंगवा सकते है. सामग्री मंगवाने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें. 9039828298



    जैसा की वीडियो में आप देख सकते है यहां विवाह से संबंधित हर प्रकार के सामाग्री उपलब्ध है. यहां दुल्हा-दुल्हन से संबंधित सभी तरह की सामाग्री दिखाई दे रही है. 

    Shadi Ke Samano ka List

    दुल्हें के लिए विभिन्न डिजाइनों वाली पगड़ी, मालाएं, कलगी, इसके अलावा वरातियों से संबंधित भी हर प्रकार की सामग्री जैसे पगड़ी, साफा, स्वागत मालाएं आदि भी आपको यहां मिल जाएगें. मेरे कहने का मतलब है आपको यहां शादी विवाह से संबंधित सभी प्रकार के आइटम एक ही छत के नीचे मिल जाएंगे. यहां से होलसेल खरीददारी करना खास कर न्यू बिजनेस शुरू करने वालो के लिए आसान है. क्योंकि स्टोर में विवाह से संबंधित सभी प्रकार के सामान मौजुद है. किसी भी सामान के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ता है. खरीददारी के साथ साथ बिजनेस को किस तरह से करना उसकी भी जानकारी हो जाती है.


    शादी के दौरान वर-वधु के श्रंृगार से संबंधित सामग्री जैसे मुकूट, पगड़ी, सेहरा, मालाएं, दुल्हन का श्रृंगार बॉक्स, गिफ्ट पैक आदि मिल जाएंगे. इसी तरह डिजाइन पर्स, बैग, बटुआ, कलश आदि भी आपको यहां मिल जाएगें. मंडप में पूजा संबंधित सामान भी आप यहां से खरीद सकते हैं.

    शादी के सामानों की काफी लंबी रेंज है. इन्हें कई कैटेगिरी में बांटा जा सकता है.
    1. लड़की की शादी से संबंधित सामान 
    2. लड़के के शादी से संबंधित सामान 
    3. सगाई से संबंधित सामान 
    4. मंडप में पूजन से संबंधित सामान 
    5. गणेश पूजन से संबंधित सामान 
    6. गिफ्ट आइटम 
    7. दान (दहेज) का सामान
    8. लड़की और लड़के के एसेसिरीज

    Shadi Ke Samano Ka Business

    शादी के सामानों का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट दिल्ली है. यहां शादी से संबंधित हर तरह के आइटम आपको मिल जाएंगे. यदि आप बड़े स्तर पर Shadi Ke Samano Ka Business करना चाहते है तो दिल्ली से माल खरीदना ठीक है. लेकिन छोटे स्तर पर Shadi Ke Samano Ka Business करना चाहते है तो अपने शहर के होलसेल मार्केट से ही खरीदें

    फ्रेंड्स, आप अपने बजट के हिसाब से खरीददारी करके बिजनेस शुरू कर सकते है. देर ना करें ऑनलाइन या ऑफलाइन माल मंगवाने के लिए संपर्क करें. हमारा मोबाइल नंबर 9039828298. 
     

     FAQ

    Q.1 शादी के सामानों का कहां से खरीदें?
    Ans. शादी के सामानों का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट दिल्ली है. यहां शादी से संबंधित हर तरह के आइटम आपको मिल जाएंगे. यदि आप बड़े स्तर पर बिजनेस करना चाहते है तो दिल्ली से माल खरीदना ठीक है. लेकिन छोटे स्तर पर बिजनेस करना चाहते है तो अपने शहर के होलसेल मार्केट से ही खरीदें. 

    Q.2 शादी के सामानों का बिजनेस में कौन कौन से आइटम बेच सकते हैं?
    Ans. शादी के सामानों की काफी लंबी रेंज है. इन्हें कई कैटेगिरी में बांटा जा सकता है.
    1. लड़की की शादी से संबंधित सामान 
    2. लड़के के शादी से संबंधित सामान 
    3. सगाई से संबंधित सामान 
    4. मंडप में पूजन से संबंधित सामान 
    5. गणेश पूजन से संबंधित सामान 
    6. गिफ्ट आइटम 
    7. दान (दहेज) का सामान
    8. लड़की और लड़के के एसेसिरीज

    Q.3 शादी के सामानों का बिजनेस में प्राफिट मार्जिन कितना हैं?
    Ans. शादी के सामानों को कई कैटेगिरी में बांटा गया है. कैटेगिरी के हिसाब से कई आइटम ऐसे है जिनमें बचत 10-20 प्रतिशत है लेकिन कुछ कैटेगिरी में बचत का प्रतिशत 100 गुना भी होता है. इस हिसाब से शादी के सामानों का बिजनेस में 50-60 प्रतिशत या इससे भी अधिक की होती है.

    Shadi Ke Samano Ka Business | seasonal business | शादी के सामानों का बिजनेस | Business Mantra. भारत में  Wedding Season शादी का सीजन साल में 2-3 बार आता है. शादी के सामानों (Shadi Ke Samano Ka Business) की काफी लंबी रेंज है. Shadi Ke Samano Ka Business इन्हें कई कैटेगिरी में बांटा जा सकता है. क्योंकि एक-एक कैटेगिरी के अंतर्गत भी हजारों तरह के सामान है. ऐसे में आप शादी के सामानों का बिजनेस (Shadi Ke Samano Ka Business) आसानी से करके एक ही सीन में लाखों की कमाई कर सकते है. 

     

    बिजनेस से संबंधित जानकारी पाने के लिए बिजनेस मंत्रा ब्लॉग पढ़े. यहां 800 से भी अधिक के बारे में जानकारी दी गई है. बिजनेस मंत्रा ब्लॉग का लिंक वीडियो के नीचे डिस्केप्सन में दिया गया है.

    आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी, न्यू बिजनेस आइडिया के साथ  बिजनेस मंत्रा युटियुब चैनल पर. गुडबाय टेक केयर. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा) 

    कोई टिप्पणी नहीं: