Online Marketing in Hindi | ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करे | Business Mantra - Business Mantra

Online Marketing in Hindi | ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करे | Business Mantra

Online Marketing क्या हैं? Types of Online Marketing | Business Mantra

 

Online Marketing क्या हैं? online marketing kaise kare, Types of Online Marketing | Business Mantra. online business को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन पब्लिसिटी और ऑनलाइन मार्केटिंग की जरूरत होती है. जब आप ऑनलाइन बिजनेस online business करेगें तो आपको ऑनलाइन मार्केटिंग Online Marketing की आवश्यकता होगी. e commerce business kaise start kare ऑनलाइन मार्केटिंग Online Marketing भी ऑफलाइन मार्केटिंग की तरह होता है लेकिन इसका तरीका अलग होता है. यह काफी सरल और सुविधाजनक है. ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing) या इंटरनेट मार्केटिंग (Internet Marketing) वेबसाइटों, ईमेल मार्केटिंग ,‎डिजिटल मार्केटिंग ...‎ऑनलाइन मार्केटिंग ... 


Online Marketing क्या हैं? Types of Online Marketing. हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग Business Mantr Blog पर आप सभी का स्वागत है. बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग के माध्यम से न्यू बिजनेस आइडिया, पब्लिसिटी, मार्केटिंग आदि बिजनेस से संबंधित बातों की जानकारी देते है. आज जानकारी दे रही हूं बिजनेस की online marketing kaise kare, e commerce business kaise start kare, online business kaise shuru kare के बारे में. 

आज ऑनलाइन बिजनेस (Online Business) का जमाना है. ऑफलाइन बिजनेस के साथ साथ ऑनलाइन बिजनेस में तेजी देखने को मिल रही है. पुराने और परंपरागत तरीके से किए जाने वाले उद्योग में तेजी से बदलाव हो रहे हैं. ऑनलाइन की वजह से किसी भी व्यवसाय में कम्पिटीशन बढ़ गया है. online business kaise kare

Online Marketing in Hindi || ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करे || Business Mantra


    आज ऑफलाइन के साथ साथ online business ऑनलाइन बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है. online business में बिजनेस को बढ़ाने के लिए पब्लिसिटी और मार्केटिंग की जरूरत online marketing kaise kare होती है. लोग अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए new business ideas की तलाश कर रहे है. आप भी अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते है और किसी new business ideas न्यू आइडिया e commerce business kaise start kare की तलाश में है तो यह आर्टिकल्स आपके लिए है. 

    ऑनलाइन मार्केटिंग क्या है (Online Marketing in Hindi)

    जब आप online business करेगें तो आपको ऑनलाइन मार्केटिंग Online Marketing की आवश्यकता होगी. ऑनलाइन मार्केटिंग Online Marketing भी ऑफलाइन मार्केटिंग की तरह होता है लेकिन इसका तरीका अलग होता है. यह काफी सरल और सुविधाजनक है. 


    कुछ सालों पहले online marketing kaise kare के बारे में कोई नहीं जानता था, लेकिन आज इंटरनेट की बढ़ती लोकप्रियता की वज़ह से इसकी मांग तेजी बढ़ रही है. 

    आज ऑनलाइन एक मार्केट बन गया है. इसका आकर बहुत बढ़ा है. इसकी कोई निश्चित सीमा नहीं है. यह किसी शहर या देश तक सीमित नहीं है. आप किसी भी गांव या शहर में रहकर ऑनलाइन मार्केट में अपनी दुकान चला सकते है.


    online marketing kaise kare ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करें ? 

    आज ऐसी कोई वस्तु या सामान नहीं है जो ऑनलाइन पर न मिलती हो. परंपरागत तरीके से मसाला पीसने का सिल्वटा हो या आधुनिक ग्राइंड मशीन सब कुछ ऑनलाइन बिक रहा है.

    आप किसी व्यवसाय से जुड़े है और online business कर रहे है या ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते है तो ऑनलाइन मार्केटिंग online marketing  आपके बिजनेस को बढ़ाने में काफी मदद करेगा. 

    कोविट 19 की वजह से मेट्रो सीटी की बात छोड़े दें, छोटे-बड़े शहरों में भी आज मार्केट जाकर खरीददारी करना बड़ा मुश्किल हो गया है. ऐसे में उनके पास ऑनलाइन खरीददारी एक अच्छे ऑप्शन के रूप उभरकर सामने आया है. ऐसे समय में अपने प्रोडेक्ट को ऑनलाइन द्वारा बिक्री करना का अच्छा मौका है.


    कल तक हर उम्र और हर वर्ग के कस्टमर तक पहुंचना एक मुश्किल काम था। पर आजकल कामकाज का तरीका काफी बदल जाने से आप बहुत कुछ कर सकते हैं। लैपटाप, कंप्यूटर, मोबाइल, नेट पर काम होने से बहुत सी चीज़ें बड़ी ही आसान भी हो गई है. 

    अधिकतर लोगों के हाथों में मोबाइल हो जाने से online marketing के जरिए आप उन उपभोक्ताओं तक आसानी से पहुंच सकते हैं जिन तक पहुंचने की आपने कभी उम्मीद नहीं की थी. बस जरूरत है

    online business ideas के द्वारा कस्टमर को लुभाने की कला सीखने की, जिन्हें अपनाकर अपने माल के प्रति उनमें लगाव पैदा कर उस प्रोडेक्ट को ब्रांड बना सकते हैं.

    मार्केटिंग के  प्रकार | Types of Online Marketing  


    यदि आप online marketing  में माहिर नहीं है तो घबराने की बात नहीं है. किसी भी प्रोडेक्ट को ब्रांड बनाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग में ऐसे अनेक उपाय हैं. उन्हें अपना सकते है. आइए जानते है Online Marketing के विभिन्न तरीकों के बारे में.

    यदि आपको business ko online kaise kare के बारे में जानकारी नहीं है, तो आप किसी प्राफेशनल व्यक्ति को हायर करें, उसे कमीशन वेस पर या मंथली वेस पर जाॅब पर रखें.




    • वेबसाइट 
    • युटियुब
    • ई मेल 
    • फेसबुक
    • इंस्ट्राग्राम
    • वाटसएप
    • ट्विटर
    • प्रिंटरसेट
    • इंस्ट्राग्राम
    • टिंबर


    1.1 वेबसाइट 

    Online Marketing के लिए आपको स्वयं का एक वेबसाइट बनवाना होगा. वेबसाइट इस तरह से बनाएं कि आपके वेब पेज पर पहुंचने के लिए कस्टमर को अपना नाम और ई-मेल एकाउंट लिखना पड़े. ताकि उसकी पहचान हो सकें. आगे चलकर आप इन ई मेल का इस्तेमाल अपने व्यवसाय की मार्केटिंग के लिए कर सकते हैं. 

    1.2 Youtube Video Marketing

    Youtube Video Marketing का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. आप अपने Business के नाम से एक Youtube channel बनाकर अपने Brand, Products और Services से संबंधित जानकारी साझा कर सकते हैं. मार्केटिंग के लिए युटियुब भी एक अच्छा अच्छा आप्शन है. यहां पर आप अपने प्रोडेक्ट के बारे में जानकारी दे सकते है. प्रोडेक्ट की रिव्यू पब्लिस कर सकते है. युटियुब के माध्यम से आप अपने प्रोडेक्ट का विज्ञापन बना कर पब्लिसिटी कर सकते हैं. 

    1.3 Social Media Marketing

    सोशल मीडिया पर Traffic की कोई कमी नहीं है। क्योंकि आजकल लोग Social Media पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपना काफी समय बिताते हैं. फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, वाटसएप पर बिजनेस पेज बनाकर आप अपने प्रोडेक्ट की मार्केटिंग कर सकते है. ऐसे में आप Facebook, Twitter, Instagram आदि पर Ad Campaign चला सकते हैं. 
       

    1.4 Email Marketing

    ईमेल के माध्यम से Marketing Messages भेजना Email Marketing कहलाता है. Emails के माध्यम से लोगों को नए Products, Offers और Discounts  के बारे में जानकारी देता है. 

    1.5 Content Marketing

    यह Online Marketing का सबसे लोकप्रिय और प्रभावी तरीका है. इसमें किसी उत्पाद या सेवा से Related Keywords को Target  करके अपने Products और Services को Promote कर सकते हैं- 

    1.6 Influencer Marketing

    जिन लोगों में दूसरों को Influence (प्रभावित)  करने की शक्ति होती है, उन्हें Influencers कहा जाता है. जब ऐसे लोगों द्वारा किसी Product का प्रचार (Promotion) किया जाता है तो लोगों पर इसका काफी प्रभाव पड़ता हैं. 

    1.7 Affiliate Marketing

    Affiliate Marketing में आपको विज्ञापन देखने और उस पर क्लिक करने के लिए पैसे नहीं देने होते हैं. लोगों के माध्यम से अपने प्रोडेक्ट को बेचना होता हैं. Product की बिक्री पर होने पर उन्हें कमीशन के तौर पर निधार्रित कुछ कमीशन दिया जाता हैं.  

    1.8 Blogging

    आप ब्लॉगिंग के माध्यम से अपने ग्राहकों के साथ Interact कर सकते हैं. लोगों को कंपनी की उपलब्धियों, प्रोडेक्ट के बारे में, उसके लाभ और नुकसान, क्वालिटी और Products के फोटो के साथ Blog Post पोस्ट लिखकर ऑनलाइन मार्केटिंग की जाती हैं. 

    यदि आप प्रोडेक्ट की ब्रांडिंग करना सीख जाते हैं. आपको कामयाबी काफी जल्दी मिल सकती है. ब्रांडिंग करनें के लिए अपने वेबसाइट पर अधिक से अधिक ट्राफिक लाएं. इससे वेबसाइट को हिट मिलेंगा. जितने ज्याद हिट मिलेंगे आप के प्रोडेक्ट की पहचान उतनी तेजी से होगी. 

    ऑनलाइन मार्केटिंग के लाभ 

    • यह काफी सरल हैं.
    • एक समय में हजारों लोगों तक प्रोडेक्ट की जानकारी पहुंच जाती हैं.
    • काफी कम बजट में बड़े पैमाने पर प्रोडेक्ट की पब्लिसिटी कर सकते हैं.
    • किसी भी शहर या गांव जहां इंटरनेट सुविधा है वहां से ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं.
    • अपने घर से बिना किसी देश गए भी आप अपने प्रोडेक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं.


     
    इसके लिए ई-मेल, सोशल नेटवर्क, ब्लाग, फेसबुक, ट्विटर, प्रिंटरसेट, इंस्ट्राग्राम, टिंबर, वाट्सएप का सहारा ले सकते हैं. मार्केटिंग से संबंधित इससे पहले भी कई वीडियो पब्लिस किए है आप उन्हें भी देख सकते है. 

    आप अपने बिजनेस को ऊंचाई तक ले जाना चाहते हैं तो इसकी तकनीक और ट्रेंड के बारे में अच्छे से तैयारी कर लें. जब आप जमाने के साथ कदम से कदम मिला कर चलने लगते हैं तो सफलता आपके पास चल कर आती है.


    FAQ


    ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करते हैं?

    इंटरनेट मार्केटिंग से आप क्या समझते हैं?

    प्रोडक्ट की मार्केटिंग कैसे करे?

    मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है?

    ऑनलाइन मार्केटिंग के लाभ और हानि

    ऑनलाइन मार्केटिंग के नुकसान

    Online Marketing क्या हैं? online marketing kaise kare, Types of Online Marketing | Business Mantra. online business को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन पब्लिसिटी और ऑनलाइन मार्केटिंग की जरूरत होती है. जब आप ऑनलाइन बिजनेस online business करेगें तो आपको ऑनलाइन मार्केटिंग Online Marketing की आवश्यकता होगी. e commerce business kaise start kare फ्रेंड्स, ऑनलाइन मार्केटिंग online marketing kaise kare के बारे में दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट बाॅक्स में जरूर लिखें. साथ ही इसे सोसल मीडिया पर शेयर करें. ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी न्यू बिजनेस आइडिया के साथ गुडवाय टेक केयर.

     
    Home                                        Next Post

    2 टिप्‍पणियां:

    Ravi ugale ने कहा…

    I helped this post.nice informative post. I have also tech blog if you would like ,then give me some suggestions.
    humbaa.com

    Admin ने कहा…

    Thanks you for sharing this article. its Amazing Article for us. your article writing skill is very good. carry on for sharing your thoughts.
    Thanks You for sharing Best Article your writing skill is so Cool. thanks you for sharing this post