द बेकरी स्टोर : बेकरी शॉप कैसे खोले | Small Business Ideas at Home | Business Mantra 2023 - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी
demo-image

द बेकरी स्टोर : बेकरी शॉप कैसे खोले | Small Business Ideas at Home | Business Mantra 2023

बेकरी शॉप कैसे खोले | Small Business Ideas at Home | Business Mantra 2023


द बेकरी स्टोर : बेकरी शॉप कैसे खोले | Small Business Ideas at Home | Business Mantra 2023. आज बेकरी शॉप कैसे खोले? के बारे में जानकारी दे रही हूं बेकरी शॉप बिज़नेस प्लान जिसे आप काफी कम पैसों में घर से आसानी से शुरू कर सकती है. Bakery Shop को कोई भी कहीं भी कर सकता हैं. 



bakery%20shop%20in%20hindi






क्या होती है बेकरी शॉप बिज़नेस (What is Bakery shop)

यदि आप अच्छे से केक, चाकलेट या बेकरी प्रोडक्ट बना सकती है तो आप अपने घर से Bakery Shop के रूप में शुरू कर सकती है. बेकरी प्रोडक्ट की आजकल घर-घर में काफी डिमांड है. इस सदाबहार Bakery Shop को कभी भी कहीं भी शुरू किया जा सकता है. 

Bakery Shop को चाहे घर से शुरू करें या किसी मार्केट में शॉप लेकर शुरू करें, कोई फर्क नहीं पड़ता. इसकी वजह यह है कि यह खानपान से संबंधित ऐसे प्रोडेक्ट है कि इसके बिना लोगों का काम ही नहीं चलता. अमीर हो या गरीब सभी बेकरी प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करते है.

बेकरी शॉप कैसे खोले  (How to Open Bakery Shop)

बच्चे का बर्थडे हो या माता पिता, दादा-दादी या फिर नाना-नानी का बर्थडे, शादी की सालगिरह, खुशी का कोई भी मौका हो लोग केक काटना नहीं भुलते. 

आजकल तो छोटे बड़े किसी कंपनी, संस्थान, संगठन आदि में भी लोग केक काटकर अपनी खुशी मनाते हैं. सीधे सिम्पल भाषा में कहां जाएं तो केक अपनी खुशी जाहिर करने का एक जरिया बन गया है. 

सिर्फ केक ही नहीं इसके साथ कुंकीज, पेस्ट्री, चॉकलेट और विभिन्न प्रकार के बिस्कुट आदि बेकरी प्रोडेक्ट का इस्तेमाल भी किया जाता है.

बेकरी आइटम लिस्ट का चुनाव करें 

बेकरी प्रोडेक्ट में ब्रेड, नान या पाव की भी काफी डिमांड है. यह सभी को पता है इसका इस्तेमाल घरों एवं होटलों में बड़े पैमाने पर किया जाता है. 

यह डेली सबसे अधिक बिकने वाले प्रोडेक्ट में से एक है. यदि घर के आसपास ही ताजे ब्रेड, नान या पाव मिल जाएं तो लोग इसे मार्केट से खरीदने की बजाएं ऐसी जगहों से खरीदना पसंद करते हैं. 




bakery%20business%20in%20hindi%204


See this videos :-

 




बेकरी प्रोडेक्ट में सबसे अधिक केक की डिमांड रहती है. किसी भी सीजन में इसकी मांग बनी रहती हैं.विभिन्न आकार व विभिन्न फ्लेवर वाले केक यदि आप बना सकती है तो इन्हें आर्डर पर बना कर अच्छी इनकम कर सकती है.




bakery%20business%20in%20hindi%209



बेकरी प्रोडक्ट लिस्ट

केक के साथ-साथ चाकलेट भी काफी पसंद किया जाता है. भारतीय मिठाई की तरह आजकल लोग गिफ्ट में चॉकलेट के बॉक्स, चॉकलेट के बुके आदि देना पसंद कर रहे हैं. 

अलग-अलग फ्लेवर और डिजाइन वाले चाकलेट की डिमांड भी पहले से बढ़ी हैं. गिफ्ट पैक, चॉकलेट के बॉक्स, चॉकलेट के बुके आप आर्डर पर बना कर बेच सकती है. 


इसके अलावा पेस्ट्री, कुंकीज इत्यादि भी हल्के नाश्ते के रूप में लोगों द्वारा बड़े चाव से खायी जाती है. यदि आप बेकरी प्रोडक्ट का काम जानती है या आपको बेकरी प्रोडेक्ट में रूचि है तो आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकती है.

कर्मचारियों की नियुक्ति करें (Appoint staff in your bakery)

बेकरी प्रोडेक्ट बिजनेस की सबसे खास बात यह भी है कि यह गांव, कस्बे, शहर और महानगर सभी जगहों पर चलने वाला बिजनेस है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए वैसे तो किसी खास डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन आप ने कुकिंग का कोर्स किया है तो इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करने में आसानी होती है. 



bakery%20business%20in%20hindi%2027



ऑनलाइन बेकरी स्टोर (Home bakery)

हाल के कुछ दिनों में देखने में आया है कि घर में रहने वाली महिलाओं ने खास कर लॉकडाउन के दौरान शौक-शौक में बेकरी प्रोडक्ट बनाना शुरू किया था और धीरे-धीरे उनके बेकरी प्रोडक्ट की इतनी डिमांड बढ़ी कि आज अपने आप ही यह बिजनेस बन गया. ऐसी महिलाएं ऑनलाइन बेकरी स्टोर बिजनेस करके अच्छी कमाई कर रहीं हैं. 

मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग

यदि आप ने कुकींग का कौर्स किया है और आपको बेकरी प्रोडक्ट बनानी आती हैं तो आपके लिये यह फील्ड काफी अच्छी है. इस बिजनेस को कई तरह से किया जा सकता हैं. बिजनेस के लिए कौन-कौन से लाइसेंस की आवश्यकता होगी, बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करना है आदि के बारे में जानना चाहती है तो बिजनेस मंत्रा कंस्लटेंसी से संपर्क करें. मोबाइल नंबर 9039828298

FAQ


Q. 1 बेकरी शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें?

ans. आप अपने घर से Bakery Shop business  बेकरी शॉप बिजनेस शुरू कर सकते है. 

Q. 2 बेकरी शॉप मशीन की कीमत?

ans. अलग अलग साइज और क्षमता वाली मशीनें पाई जाती है. इनकी कीमत अलग अलग है. क्षमता और साइज के आधार पर ये 10,000 से लेकर 5 लाख रुपये या इससे भी अधिक कीमत की हो सकती है.


Q. 3 बेकरी शॉप में क्या क्या सामान होता है?

ans. बेकरी उत्पाद जिनमें  केक, ब्रेड, फैन, रोल, कुकीज, रस्क, मफिन, पाई, पेस्ट्री और चाकलेट. 

Pages