wedding Planner kaise bane | वेडिंग प्लानर कैसे बने | Business Mantra - Business Mantra

wedding Planner kaise bane | वेडिंग प्लानर कैसे बने | Business Mantra

वेडिंग प्लानर कैसे बने | वेडिंग प्लानर कोर्स इन हिंदी | Business Mantra


Wedding Planner, वेडिंग प्लानर, Wedding Planner Kaise Bane, वेडिंग प्लानर क्या हैं, (Wedding planner kya hota hai), वेडिंग प्लानर के कौन कौन से कार्य है  Wedding Planner बनने के लिए क्या Skills होनी चाहिए, वेडिंग प्लानर बनने की तैयारी कैसे करें आदि की सारी जानकारीयां चाहते है तो यह आर्टिक्स आप के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.



    शादी एक सामाजिक समारोह है जिसमें परिवार, नाते-रिश्तेदार, आस-पड़ोस के लोग शमिल होते है और सभी मिलकर शादी का आयोजन करते है. लेकिन आज के समय में रिश्तेदार हो या परिवार के लोग शादी में इंज्वाय करना चाहते हैं. इसलिए शादी की पूरी जिम्मेदारी वेडिंग प्लानर को सौंप देते हैं. एक कुशल प्लानर इस तरह से वेडिंग मैनेंजमेंट करता है कि दूल्हा-दूल्हन के परिवार वाले एक साथ मिलकर रस्मों, रीतिरिवाजों और मेहमानों से मिलने-जुलने का भरपूर आनंद ले सकें.



    wedding Planner kaise bane, वेडिंग प्लानर कैसे बने, Business Mantra




    वेडिंग प्लानर क्या है? 

    What is Wedding Planner Information in Hindi

    Wedding Planner को वेडिंग इवेंट प्लानर भी कहा जाता है? वेडिंग प्लानर या वेडिंग इवेंट प्लानर लोगों की कल्पनाओं को हकीकत में बदलने का कार्य करते हैं.


    आज लोग अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है इसलिए शादी को भव्य तरीके से किया जाने लगा है. लड़का हो या लड़की, अपने सपनों के राजकुमार या राजकूमारी से होने वाली को यादगार बनाने के लिए नए नए तरीके तालश करते है. उनकी इसी कल्पनाओं को पूरा करने का काम वेडिंग प्लानर करते है.

    वेडिंग प्लानर के प्रकार

    Types of Wedding Planners

    वेडिंग तीन प्रकार के होते है.
    • Theme wedding planner – किसी विशेष थीम चंतजपबनसंत जीमउम पर कार्य करना
    • Destination wedding planner – किसी कंपनी या होटल से जुड़े 
    • Home wedding planner – client (क्लाइंट) के घर जाकर उनकी कहे अनुसार requirements के आधार पर कार्य करना

    वेडिंग प्लानर के कार्य 

    What is wedding planner job in Hindi


    एक वेडिंग प्लानर Wedding Planner का काम शादी की शुरूआत से लेकर विदाई के बाद तक सारे इंतजाम करने होते हैं जिसे वह बखूबी कुशलता पूर्वक निभाता है. एक अच्छा वेडिंग प्लानर शादी को इतना यादगार बना देता है कि लोग सालों साल तक उसे भूल नहीं पाते हैं.


    हवा में उड़ते हुए रिंग सेरेमनी हो या जयमाला, नदी किनारे विशाल महल में या पानी पर तैरते हुए जहाज में करना, हैलीकाप्टर में अपनी नई नवेली पत्नी को ले जाना हो या पैराशूट के सहारे विवाह मंडप पर पहुंचना, फूलों से महकते मंडप में शादी करना जैसे न जाने कितनी कल्पनाएं मन में संजोए रहते हैं. इन सभी तरह के कल्पनाओं को हकीकत में बदलने का काम Wedding Planner करते हैं. 

    वेडिंग प्लानिग कैसे करें?

    Wedding Planning Kaise Kare

    वेडिंग प्लानर Wedding Planner अपने client की कल्पना को हकीकत के धरातल पर ऐसे उतारता है जिसे लोग लंबे समय तक याद रख सकें. एक अच्छा वेडिंग प्लानर निमंत्रण पत्र की डिजाइन से लेकर, शादी व रिसेप्शन से संबंधित हर तरह के कार्यो को करते है. 


    • शादी या रिंग सेरेमनी या रिसेप्शन का आयोजन करना
    • low budget wedding stage decoration
    • समारोह के लिए जगह तय करना 
    • स्टेज की सजावट करना
    • low budget marriage mandap decoration
    • low budget engagement stage decoration
    • बैंड पार्टी की व्यवस्था करना
    • डी.जे., डांसर, ऑर्केस्टा या संगीतकारों की व्यवस्था करना
    • कोरियोग्राफी की व्यवस्था करना  
    • लाइटिंग की व्यवस्था करना
    • खानेपीने की व्यवस्था करना
    • आने वाले मेहमानों के रूकने की व्यवस्था करना
    • पंडित की व्यवस्था करना
    • आने-जाने की व्यवस्था करना
    • मेहमानों के रिटन गिफ्त की व्यवस्था करना
    • नव विवाहित जोड़ों को हनीमून के लिए भेंजने, उनके रूकने और घूमने-फिरने की व्यवस्था करना जैसे तमाम कामों को करते हैं. 

    वेडिंग प्लानर कैसे बनें?

    How to Become a Wedding Planner 

    • वेडिंग प्लानिंग में डिप्लोमा करना (Diploma in wedding planning)
    • वेडिंग प्लानिंग में बैचलर या ग्रेजुएशन करना (Bachelor in wedding planning)


    Wedding Planner बनने के लिए Event Management की पढाई करनी होगी. इवेंट मैनेजमेंट Event Management में वेडिंग प्लानर एक विषय है. इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा या ग्रेजुएशन करके वेडिंग प्लानर बन सकते हैं. 


    इवेंट मैनेजमेंट Event Management में डिप्लोमा कोर्स करके वेडिंग प्लानर Wedding Planner Bane बन सकते हैं. और Event Management में ग्रेजुएश करने पर इसके अंतर्गत और भी बहुत प्रकार आते हैं जैसे BBA, BSC इत्यादि. इसके अंतर्गत Wedding Planner के बारे में विस्तार से सिखाया जाता है.

    वेडिंग प्लानर बनने के प्रमुख कोर्स

    Wedding planner course

    • वेडिंग प्लानिंग एंड पार्टी मैनेजमेंट का परिचय
    • वेडिंग थीम एंड कांसेप्ट
    • डेकोर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर
    • फूलों एवं अन्य वस्तुओं की साज-सजा, 
    • साउंड और लाइट
    • फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी
    • वेडिंग वेंडर्स एंड कॉन्ट्रैक्ट
    • मनोंरंजन, डेस्टिनेशन वेडिंग्स
    • वेडिंग बजट एंड एस्टीमेशन

    वेडिंग प्लानर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता

    Qualification to become a Wedding Planner

    वेडिंग प्लानर Wedding planner बनने के लिए इवेंट मैनेजमेंट event management की पढाई करनी होगी. इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए 12वीं पास होना चाहिए. पोस्ट ग्रेजुएट के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है.

    वेडिंग प्लानर बनने के लिए व्यक्तिगत योग्यता

    Skills to Become a Wedding Planner 

    एक वेडिंग प्लानर बनने के लिए डिप्लोमा या ग्रेजुएशन कोर्स के अलावा कुछ व्यक्तिगत योग्यता भी अवश्य होनी चाहिए, क्योकि डिर्गी की बजाएं अनुभव व व्यक्गित व्यवहार अधिक मायने रख्रती है. ताकि आप किसी client (क्लाइंट) पर अपना अच्छा प्रभाव डाल सकें.

    • मिलनसार और मृदु भाषी होना चाहिए.
    • टीम मैनेजमेंट और उस पर नियंत्रण.
    • जिम्मेदार responsible होना चाहिए.
    • कल्पनाशील होना चाहिए.
    • Client (क्लाइंट) की responsible को पूरा करना.
    • कार्य को समय पर पूरा करना.
    • हमेशा नए आइडियां होना चाहिए.

    वेडिंग प्लानर कोर्स की फीस 

    वेडिंग प्लानर कोर्स की फीस संस्थान और कोर्स पर निर्भर होती है. यह 5 हज़ार रूपए से लेकर 50,000 रुपए तक हो सकती है. 

    वेडिंग प्लानिंग के टॉप कॉलेज और प्रमुख संस्थान 

    Wedding planner colleges in India

    के लिए भारत के प्रमुख्र संस्थान के नाम 
    • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट, दिल्ली
    • इवेंट मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट, मुंबई
    • इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट, मुंबई
    • शाखा- पुणे, कोच्ची, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोइम्बटूर
    • एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट, दिल्ली

    फ्रेंड्स, आप चाहें तो इस बिजनेस को घर से या मार्केट में अपना ऑफिस खोलकर भी शुरू कर सकते हैं. यह बिजनेस आपकी नेटवर्किंग पर निर्भर करता है. आपका नेटवर्क जितना बड़ा होगा, आपको अपने बिजनेस में उतनी ही जल्दी सफलता मिलेगी. आप अपने बिजनेस की पब्लिसिटी वेब साइट, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर में भी कर सकते हैं. 

    वेडिंग प्लानर में कमाई

    वेडिंग प्लानर में कमाई की कोई सीमा नहीं है. जितनी बडी पार्टी उतनी अधिक कमाई. यह बिजनेस आपकी नेटवर्किंग पर निर्भर करता है. आपका नेटवर्क जितना बड़ा होगा, आपको अपने बिजनेस में उतनी ही जल्दी सफलता मिलेगी. 

    Business Mantra Tips

    पॉवर टिप्स

    - क्लाइंट को पूरे इवेंट में क्या चाहिए. आप क्या कर सकते है और क्या नहीं इस बारे में स्पष्ट बता दें.  
    - क्लाइंट की इच्छा और कल्पना को अच्छे से समझें.
    - परंपरा और रीतिरिवाज पर अच्छी तरह से डिस्कस करें. 
    - क्लाइंट के बजट के हिसाब से प्रोग्राम तैयार करें.
    - इसके बाद ही प्रोग्राम फाइनल करें.
    - क्लाइंट से सारी बातें तय होने के बाद प्रोग्राम फाइनल करें 
    - क्लाइंट से कांटेक्ट पेपर अवश्य भरवाएं ताकि कार्यक्रम के अन्त में पैसों को लेकर कोई विवाद न हो.

    FAQ


    Q. 1.1 वेडिंग प्लानर कितने प्रकार के होते है.

    Ans. : वेडिंग प्लानर तीन प्रकार के होते है.

    Q. 2 वेडिंग प्लानर बनने के लिए क्या करें?

    Ans. : एक वेडिंग प्लानर बनने के लिए डिप्लोमा या ग्रेजुएशन कोर्स के अलावा कुछ व्यक्तिगत योग्यता भी अवश्य होनी चाहिए, क्योकि डिर्गी की बजाएं अनुभव व व्यक्गित व्यवहार अधिक मायने रख्रती है. ताकि आप किसी client (क्लाइंट) पर अपना अच्छा प्रभाव डाल सकें.

    Q. 3 वेडिंग प्लानर के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

    Ans. : अनुभव से अच्छा कोई डिग्री नहीं.

    Q. 4 वेडिंग प्लानर का मतलब क्या होता है?

    Ans. : वेडिंग प्लानर को वेडिंग इवेंट प्लानर भी कहा जाता है. वेडिंग प्लानर या वेडिंग इवेंट प्लानर लोगों की कल्पनाओं को हकीकत में बदलने का कार्य करते हैं.

    Q. 5 वेडिंग प्लानिंग की सैलरी क्या होती है? 

    Ans. :  वेडिंग प्लानर की सैलरी आमतौर पर 30 हज़ार से लेकर एक लाख तक होती है.

    Q. 6 वेडिंग प्लानर के प्रकार होते है?

    Ans. : वेडिंग तीन प्रकार के होते है.

    Q. 7 वेडिंग प्लानर बनने के लिए क्या करना होगा?

    Ans. : वेडिंग प्लानिंग में डिप्लोमा करना (Diploma in wedding planning)
    वेडिंग प्लानिंग में बैचलर या ग्रेजुएशन करना (Bachelor in wedding planning)

    Q. 8 वेडिंग प्लानर क्या क्या करते हैं?

    Ans. : एक अच्छा वेडिंग प्लानर निमंत्रण पत्र की डिजाइन से लेकर, शादी व रिसेप्शन से संबंधित हर तरह के कार्यो को करते है. 

    Q. 9 वेडिंग प्लानर कोर्स की फीस क्या है? 

    Ans. वेडिंग प्लानर कोर्स की फीस संस्थान और कोर्स पर निर्भर होती है. यह 5 हज़ार रूपए से लेकर 50,000 रुपए तक हो सकती है. 

    कोई टिप्पणी नहीं: