महिलाएं घर से शुरू करें पूजा सामाग्री व्यवसाय Pooja Samagri Business Kaise Kare - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

महिलाएं घर से शुरू करें पूजा सामाग्री व्यवसाय Pooja Samagri Business Kaise Kare

महिलाएं घर से शुरू करें पूजा सामाग्री व्यवसाय Pooja Samagri Business Kaise Kare | महिला बिजनेस


महिलाएं घर से शुरू करें पूजा सामाग्री व्यवसाय Pooja Samagri Business Kaise Kare. प्रति माह करें 20 से 30 हजार की कमाई , 12 महिनों चलने वाला बिजनेस  puja samagri business पूजन सामग्री व्यवसाय के बारे में. पूजन सामग्री का व्यवसाय, बारह महिनों चलने वाला बिजनेस है. यह व्यवसाय काफी प्रॉफिटेबल व्यवसाय है. महिलाएं भी इस व्यवसाय को आसानी से शुरू कर सकती है.



puja samagri, puja samagri ka business, puja samagri business kaise kare, पूजा सामग्री की दुकान कैसे खोलें, पूजा की सामग्री,




    यदि आप 2023 में किसी व्यवसाय को शुरू करके अच्छी कमाई करने के बारे में सोच रही हैं तो पूजा सामग्री puja samagri  business का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं. पूजा सामाग्री व्यवसाय आप मात्र 5000 रूपए में छोटे स्तर पर शुरू करके धीरे धीरे इसे बढ़े स्तर तक ले जा सकती है. 


    पूजा सामग्री व्यवसाय कैसे शुरुआत करें


    How to Start puja samagri  business  : छोटे स्तर पर पूजा सामाग्री का व्यवसाय शुरु करके भी प्रतिमाह हजारों रुपए कमाएं जा सकते हैं. भारत में 12 महिनों कोई ना कोई त्यौहार होता है. सालभर में किसी ना किसी के घर पर सत्यनारायण की कथा, लक्ष्मी पूजन, भूमि पूजन, वास्तु पूजन, विवाह आदि होते है. इस दौरान पूजा सामाग्री की आवश्यकता होती है. 

    इसके अलावा लोग सुबह शाम अपने घर हो या दुकान पर पूजा करते है इसके लिए भी उन्हें पूजन सामाग्री की आवश्यकता होती है. लोग मंदिर जाते है. 

    सोमवार से लेकर रविवार सप्ताह के हर दिन किसी ना किसी देवी देवता की पूजा होती है. इसके लिए लोग भी पूजा सामग्री खरीदते है. 

    ऐसे में देखा जाए तो पूजा सामाग्री की डिमांड बारह महिनें बनी रहती है. लेकिन त्यौहारों के सीजन में पूजन सामाग्री की डिमांड काफी बढ़ जाती है. 


    पूजा सामग्री व्यवसाय में सामान कहां से खरीदें?


    यदि आप पूजा सामाग्री व्यवसाय puja samagri business करना चाहती है तो त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले पूजा सामाग्री बिजनेस की तैयारी अभी से कर दें ताकि सीजन शुरू होते ही इसका लाभ आपको मिल सकें. 

    महिलाओं को काफी सस्ते में पूजन सामाग्री होलसेल रेट पर दिया जाएगा. पूजा सामाग्री लेने के लिए वीडियो के स्कीन पर दिए गए नंबर पर सम्पर्क करें. नए बिजनेस शुरू करने वाली महिलाओं को पूरा सपोर्ट दिया जाएगा. 

    पूजा सामग्री व्यवसाय  शुरू करना चाहते है तो पूजा सामग्री आप दिल्ली के सदर बाजार से खरीद कर ला सकते हैं. यहां काफी सस्ते रेट पर पूजन सामग्री मिल जाएंगे. 

    फेस्टिवल सीजन में मार्केट में अनेक तरह की नई-नई चीजें आती उन्हें लाकर अपने शहर में अच्छे दाम में बेच सकते हैं. 

    आजकल पूजा कीट का चलन बढ़ रहा है. जैसे सत्य नारायण कथा पूजा कीट, लक्ष्मीपूजा कीट, गृहप्रवेश कीट इस कीट में पूजा की सभी सामग्री होती है. 

    पूजा सामग्री पर 30 से 50 प्रतिशत की बचत हो जाती है. त्यौहारों के दिनों में जितनी पूजा सामग्री सेल कर सकते हैं. उतनी अधिक कमाई कर सकते हैं. 


    पूजा सामग्री व्यवसाय शुरू करने में लगने वाली लागत


    Cost -यदि आपकी रूचि पूजा सामाग्री व्यवसाय में है तो आप मात्र 5000 रूपए में पूजा सामाग्री खरीद कर अपनी दुकान दुकान शुरू कर सकती हैं.

    पूजा सामग्री व्यवसाय में क्या-क्या सामग्री बेचें

    Puja Samagri List : पूजा सामग्री लिस्ट की एक लंबी रेंज है. पूजा सामाग्री में आप क्या क्या बेच सकते है इसकी लिस्ट किसी पंडीत से बनवा सकते हैं. कपूर, धूपबत्ती, अगरबत्ती, नारियल, रूई, रक्षासूत्र, लाल व काला कपड़ा, रोली, अबीर, सिंदूर, हल्दी, सुपाड़ी, पंच मेवा, गेंहूॅ, जौ, चावल, जनेऊ, काला तिल, भगवान की फोटो-मूर्तियां, दीपक, चुनरी, प्रसाद, धार्मिक पुस्तक, पूजा के बर्तन, फूल-माला आदि अनेकों चीजें है, जिसे लोग नियमित खरीदते ही रहते हैं. दिवाली के दिनों में लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, लक्ष्मीजी के पैर, झालर, सजावटी दिए, मोमबत्ती आदि की काफी डिमांड रहती है. 


    पूजा सामग्री लिस्ट

    • कपूर
    • धूपबत्ती
    • अगरबत्ती
    • नारियल
    • रूईबत्ती
    • रक्षासूत्र
    • लाल व काला कपड़ा
    • रोली
    • अबीर
    • सिंदूर
    • हल्दी
    • सुपाड़ी
    • पंच मेवा
    • अनाज - गेंहूॅ, जौ, चावल, दाल
    • जनेऊ
    • काला तिल
    • भगवान की फोटो
    • भगवान की मूर्तियां
    • दीपक
    • चुनरी
    • प्रसाद
    • धार्मिक पुस्तक
    • पूजा के बर्तन
    • फूल-माला 
    • लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां
    • लक्ष्मीजी के पैर
    • सजावटी दिए, झालर, मोमबत्ती

    पूजा सामग्री दुकान शुरू करने के लिए जगह

    1.1 व्यवसाय को आप घर के एक कोने से शुरू कर सकती है. 
    1.2 मंदिर के सामने स्टॉल लगाकर बेच सकती है. 
    1.3 घर के सामने यदि जगह है तो वहां स्टॉल लगा सकती है-
    1.4 बाजार या हाटबाजार में दुकान लगाकर बेच सकती है.

    पूजा सामग्री व्यवसाय में मुनाफा

    त्यौहारों के समय में पूजन सामग्री की डिमांड काफी बढ़ जाती है ऐसे में इस व्यवसाय से भी कमाई का आकड़ा भी कई गुणा अधिक बढ़ जाता है. 

    देखा गया है कि पूजन सामग्री बिजनेस से त्यौहार के दिनों में ही इतनी कमाई होती है कि जितनी साल भर में होती है. पूजा सामाग्री से होने वाले कमाई को देखते हुए पूजा सामाग्री व्यवसाय को किसी भी छोटे बड़े शहर में शुरू करना एक अच्छा ऑप्सन है.  

    पूजा सामग्री व्यवसाय दिखने में भले ही छोटा लगता है, पर यह बड़े फायदे वाला व्यवसाय है. फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में पूजा सामग्री व्यवसाय आप छोटे स्तर पर 50 हजार रूपए में आसानी से शुरू करके लाखों रुपए कमा सकते हैं.



    पूजा सामग्री का बिजनेस कम पैसों में शुरू करें अधिक कमाई करें : Business Mantra


    FAQ

    Q.1 पूजा सामग्री की दुकान कैसे खोलें?

    Ans. पूजा सामाग्री की दुकान छोटे स्तर पर खोलकर के धीरे धीरे इसे बढ़े स्तर तक ले जाएं.

    Q.2 पूजा सामग्री व्यवसाय शुरू करने में कितना निवेश लगता है? 

    Ans. मात्र 5000 रूपए में छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं. 

    Q.3 पूजा सामग्री व्यवसाय में सामान कहां से खरीदें ?

    Ans. शहर के होलसेल मार्केट से खरीदें | दिल्ली के सदर बाजार से खरीद कर ला सकते हैं. 

    Q.4 पूजा सामग्री व्यवसाय में मुनाफा कितना है?

    Ans. 30 से 40 प्रतिशत. देखा गया है कि पूजन सामग्री बिजनेस से त्यौहार के दिनों में ही इतनी कमाई होती है कि जितनी साल भर में होती है.  

    Q.5 पूजा में कौन-सी सामग्री बेचे?

    Ans. पूजा सामग्री लिस्ट की एक लंबी रेंज है.पूजा सामाग्री में आप क्या क्या बेच सकते है इसकी लिस्ट किसी पंडीत से बनवा सकते हैं.



    Home                                        Next Post



    कोई टिप्पणी नहीं: