Mahila Home Business
Ideas | घर से शुरू करें बिजनेस, कमायें 25 से 50 हजार रुपए ..
2020 में घर बैठे महिलाओं या गृहिणियों के लिए रोजगार या बिजनेस आइडियाज Best Small Home Based or work From Home Business Ideas 2020 For Housewives or Mom or dads in India In Hindi½
घर बैठे महिलाओं या गृहिणियों के लिए पढ़ाई से जुड़े (Education Based Business Ideas) रोजगार घर में रहने वाली महिलाएं या गृहिणियां जो पढ़ी लिखी है. उनके पास डिग्री है, लेकिन नौकरी नहीं. बहुत सी महिलाएं ऐसी भी है घर की जिम्मेदारी की वजह से घर से बाहर जानकर कहीं नौकरी करना उनके लिए संभव नहीं. लेकिन वे घर में रहकर अपने बचे हुए समय में कोई ऐसा काम करना चाहती है जिसमें खर्चा कम हो और इनकम अच्छी.
यहां Home Business Ideas में पढ़ाई से जुड़े ¼Education Based Business Ideas) ऐसे ही रोजगार के बारे में जानकारी दे रही हूं जिन्हें आप किसी भी छोटे बड़े शहर या गांव में शुरू करके अच्छी इनकम कर सकती है.
इन Home Business की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें घर में छोटी सी जगह और थोड़ी सी पूंजी से शुरू किया जा सकता है. ये सभी रोजगार अच्छी इनकम देने वाले Home Business है, लेकिन महिलाएं इन पर उतना ध्यान नहीं देती है. महिलाएं घर बैठे बिना किसी भागदौड़ और परेशानी के इन्हें करके अच्छी इनकम कर सकती है.
111111111111111111111111111111111111111111
आप पढ़ी लिखी है, आपके पास किसी खास विषय की डिग्री है, यदि आप घर में रहकर पढ़ाई से जुड़े (Education Based Business Ideas) किसी ऐसे रोजगार की तलाश में है जिन्हें जीरो या लो इंवेस्टमेंट में शुरू किया जा सकें और जिससे इनकम अच्छी होती है. यहां ऐसे ही कुछ घर बैठे व्यवसाय (बिजनेस) के बारे में जानकारी दे रही हूं. उन व्यवसाय के बारे में जानना चाहती है तो वीडियो में हमारे साथ अंत तक बनें रहे.
घर बैठे महिलाओं या गृहिणियों के लिए पढ़ाई से जुड़े (Education Based Business Ideas) रोजगार के नाम और उनके बारे में जानकारी -हिन्दी पढ़ाएं पैसे कमाएं | Online Earning Ideas In Hindi | Business Mantra
1 कुकिंग क्लास Cooking class
आजकल लोगों में कुकिंग का शौक बढ़ रहा है. आपके पास होमसाइंस की डिग्री है तो आप घर पर कुकिंग क्लास शुरू करके अच्छी इनकम कर सकती है.How To Start Cooking Classes | Business Mantra
यदि आप कुकिंग को कमाई का जरिया बनाना चाहती है तो इससे जुड़ी कई और कामों को आप कर सकती है. लोगों को कुकिंग का प्रशिक्षण दे सकती है. किचन से जुड़े कार्मो के टिप्स, साफ सफाई, सावधानियां आदि के बारे में जानकारी दे सकती है.
आप भारतीय व्यंजन, थाई व्यंजन, चाइनीज व्यजंन या किसी अन्य विदेशी व्यंजन बनाने में माहिर है तो भी आप उसे सिखाने की क्लास शुरू करके अच्छी इनकम कर सकती है.
कुकिंग क्लासेस को आप घर मंे एक छोटे से कमरे से शुरू कर सकती है. आप चाहे तो इसके लिए अपने किचन का भी इस्तेमाल कर सकती है. शुरू में दो चार स्टुडेंट से इसकी शुरूआत कर दें. धीरे-धीरे स्टुडेंटों की संख्या बढ़ती जाएगी.
सोशल मीडिया जैसे वाट्सअप, Facebook, Tiwitter, Instragram में कुकिंग क्लास की पब्लिसिटी करें. वाट्सअप, फेसबुक, टिवट्र, इंस्ट्राग्राम द्वारा प्रचार करने के लिए इन पर हैजटेग के साथ बिजनेस पेज बनाएं.
व्हाट्सअप और सोशल मीडिया पर किस तरह से अपनी पब्लिसिटी करें इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारा वीडियो ‘व्हाट्सअप पर बिजनेस कैसे करें’ देख सकती है. दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
कुकिंग क्लास आप आॅनलाइन भी शुरू कर सकती है. आजकल आॅनलाइन कुकिंग क्लास की डिमांड पहले से काफी बढ़ गई. शहरी या पढ़ी लिखी महिलाएं ही आॅनलाइन कुकिंग क्लास देखती है ऐसा नहीं, आजकल ग्रामीण और कम पढ़ी लिखी महिलाएं भी आॅनलाइन कुकिंग क्लास के माध्यम से देश विदेश के व्यंजन बनाना सीख रही है.
ब्लाॅग के माध्यम से भी आप आॅनलाइन कुकिंग क्लास चला सकती है. ब्लाॅग में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाने, उनमें इस्तेमाल होने वाली सामाग्री और उनकी मात्रा के बारे में जानकारी और विधि बता सकती है.
युटियुब चैनेल के माध्यम से भी आप कुकिंग क्लास चला सकती है. इसके लिए किसी भी भारतीय व्यंजन, थाई व्यंजन, चाइनीज व्यजंन या किसी अन्य विदेशी व्यंजन को बनाने का वीडियो अपलोड करके इनकम कर सकती है.
आॅनलाइन कुकिंग क्लासेस में आप कुकिंग सिखाने के अलावा किचन से जुड़े कार्मो के टिप्स, साफ सफाई, सावधानियां आदि होम टिप्स दे सकती है. इस व्यवसाय को भी आप पांच हजार रूपए में शुरू कर सकती है.
निवेश Investment
कुकिंग क्लास क्लास स्टार्ट करने पर आने वाला खर्चा कम से कम 5 हजार रुपए
मुनाफा Profit
इस रोजगार में होने वाला मुनाफा अस्थिर है.
111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111
2 म्यूजिक क्लास Music class
आजकल म्युजिक क्लास की भी काफी डिमांड है. यदि आपके पास म्युजिक की डिग्री है या जिन महिलाओं को म्यूजिक का ज्ञान है वो बच्चों को म्यूजिक की शिक्षा देने के लिए अपने घर से म्युजिक क्लास स्टार्ट कर सकती हैं. गिटार, सितार, तबला, बांसुरी, बेस्टन म्युजिक इंस्टुमेंट जिस में भी आपको माहरत हासिल है आप उसकी क्लास शुरू कर सकती है.
म्युजिक क्लास को भी आप आॅफलाइन के साथ साथ आॅनलाइन शुरू कर सकती है. इंटरनेट एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से आप अपनी प्रतिभा को दुनिया के कोने-कोने तक फैला सकती हैं. इसके लिए एक युटियुब चैनेल बनाएं और इसके माध्यम से आपनी म्युजिक क्लास को लोगों के सामने ला सकती है.
निवेश Investment
म्युजिक क्लास क्लास स्टार्ट करने पर आने वाला खर्चा म्युजिक इंस्टुमेंट पर डिपेंड है. गिटार, बायलेन, तबला, बांसुरी या अन्य कोई भारतीय या फिर बेस्टन म्युजिक इंस्टुमेंट.
मुनाफा Profit
इस रोजगार में होने वाला मुनाफा अस्थिर है.
111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111
3 सिगिंग क्लास Singing classes
म्युजिक क्लास की तरह आप सिगिंग क्लास भी शुरू कर सकती है. टीवी चैनलों में होने वाले सिगिंग कंप्टिसन ने आजकल सिगिंग क्लास की डिमांड को बढ़ा दिया है.
टीवी चैनलों के अलावा आजकल एफएम पर सिंगिंग के प्रोग्राम शुरू हो गए है. जो बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है छोटे-छोटे शहरों के कलाकार भी इसके द्वारा अच्छे मौके पा रहे हंै.
माता पिता अपने बच्चों को ही सिगिंग नहीं सिखा रहे बल्कि वे भी सिगिंग क्लास ज्वाइंन करके सिगिंग सीख रहे है ताकि उनकी प्रतिभा और निखर कर सामने आ जाएं.
इसी तरह सिगिंग के शौकीन लोग भी म्युजिक एलबम या वीडियों एलबम तैयार करने के लिए सिगिंग सीख रहे है.
सिगिंग क्लास को भी आप म्युजिक क्लास की तरह आॅनलाइन और आॅफलाइन शुरू कर सकती है. सोशल मीडिया जैसे वाट्सअप, फेसबुक, टिवट्र, इंस्ट्राग्राम कुकिंग क्लास की पब्लिसिटी करें. वाट्सअप, फेसबुक, टिवट्र, इंस्ट्राग्राम द्वारा प्रचार करने के लिए इन पर अपने शहर के नाम के साथ बिजनेस पेज बनाएं. इस बारे में ओर जानकारी चाहती है तो स्किन पर दिए गए नंबर पर काॅल करें.
निवेश Investment
सिगिंग क्लास स्टार्ट करने पर आने वाला खर्चा जीरो बजट है.
मुनाफा Profit
इस रोजगार में होने वाला मुनाफा भी अस्थिर है.
111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111
4 ट्यूशन Tuition
अगर आपने अच्छी खासी पढ़ाई की हुई है आपके पास डिग्री है, आपको पढ़ाने का शौक है तो आप अपने घर से ही बच्चों को ट्यूशन (Tuition) देने का व्यवसाय (Business) स्टार्ट कर सकती हैं. ट्यूशन पढ़ाने के कार्य को करने के लिए आपको अपनी रोजमर्रा जिंदगी से दो घंटें का समय निकालना होगा.
आपने मैथ, इंग्लिश, सोशल साइंस, फिजिक्स, केमिसिटी आदि किसी भी विषय में मास्टर डिग्री ली है तो आप उस विषय की स्पेशल क्लास शुरू कर सकती है.
घर पर आप अपनी कोचिंग क्लास भी शुरू कर सकती हैं. शुरूआत में ट्यूशन क्लास को कुछ छात्रों के साथ घर से ही शुरू करें और जैसे ही आपके पास आने वाले छात्रों की संख्या बढ़ने लगे तो आप बड़े स्तर पर कोचिंग सेंटर खोल सकती हैं. ट्यूशन क्लास स्टार्ट करने पर आने वाला खर्चा 5 हजार रूपए है. इसमें होने वाला इनकम भी निश्चित नहीं है.
ट्यूशन क्लास (Tuition class) को आप Online और Offeline भी शुरू कर सकती है.
सोशल मीडिया जैसे वाट्सअप, फेसबुक, टिवट्र, इंस्ट्राग्राम कुकिंग क्लास की पब्लिसिटी करें. वाट्सअप, फेसबुक, टिवट्र, इंस्ट्राग्राम द्वारा प्रचार करने के लिए इन पर अपने शहर के नाम के साथ बिजनेस पेज बनाएं.
ट्यूशन पढ़ाने में आने वाला खर्च (Investment Cost for Tuition Centre)
ट्यूशन क्लास स्टार्ट करने पर आने वाला खर्चा 5 हजार रूपए इंवेस्टमेंट है.
मुनाफा Profit
इस व्यापार में होने वाला मुनाफा अस्थिर
111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111
5 डांस क्लास Dance class
जिन्होंने डांस का कोर्स किया है. ऐसी महिलाएं अपने घर पर ही डांस क्लास शुरू करके इसे एक बिजनेस का रूप दे सकती है. डांस क्लास आप दो तरह से शुरू कर सकती है. पहला इंडियन डांस और दूसरा बेस्टन डांस.
इंडियन डांस में आप कत्थक, क्लासिकल, मनीपूरी, भरत नट्यम, कुचुपूड़ी, छाऊ, रविद्र संगीत आदि के अलावा लोकनृत्य आदि सिखा सकती है. इसी तरह विभिन्न प्रकार के बेस्टन डांस और माॅडर्न डांस सिखा सकती है.
टीवी पर होने वाले डांस कंप्टिसन ने डांस क्लास को बढ़ावा दिया है. आजकल माता पिता अपने बच्चों को डांस सिखाने में रूचि लेने लगे है. इसके अलावा शादी ब्याह के दौरान होने वाले संगीत समारोह ने भी डांस क्लास के बिजनेस को पापुलर कर दिया है. आजकल संगीत समारोह में शामिल होेने से पहले लोग डांस सिख रहे है.
आप इस तरह के आयोजन के लिए भी ग्रुप डांस क्लास शुरू कर सकती है. इसमें आप इंडियन डांस या बेस्टन डांस लोगों की पसंद के हिसाब से सिखा सकती है.
जिन महिलाओं को डांस का शौक है. जिन्हें डांस आता है. वे भी डांस क्लास शुरू कर सकती है.
डांस क्लास की पब्लिसिटी के लिए आप लोकल पेपर में एड दे सकती है. छोटे-छोटे पम्पलेट छपवाकर शहर के कालोनी, बिल्डग और स्कूलों में बढ़वा सकती है.
पब्लिसिटी के लिए आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, वाट्सएप, गूगल प्लस का सहारा ले सकती है. इन साइडो पर अपने डांस क्लास के बारे में डिटेल पोस्ट कर सकती है.
डांस क्लास को भी आप म्युजिक क्लास की तरह आॅनलाइन और आॅफलाइन शुरू कर सकती है. सोशल मीडिया जैसे वाट्सअप, फेसबुक, टिवट्र, इंस्ट्राग्राम कुकिंग क्लास की पब्लिसिटी करें. वाट्सअप, फेसबुक, टिवट्र, इंस्ट्राग्राम द्वारा प्रचार करने के लिए इन पर अपने शहर के नाम के साथ बिजनेस पेज बनाएं. डांस क्लास को भी आप लो बजट में घर से शुरू कर सकती है.
111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111
6 प्ले स्कूल Play School
होम बेस्ट बिजनेस के रूप में प्ले स्कूल शुरू करना भी एक अच्छा आॅप्सन है. जिन महिलाओं को बच्चों से लगाव है वो अपने घर में ही प्ले स्कूल शुरू कर सकती है. छोटे शहरों में ही नहीं गांव व कस्बों में भी प्ले स्कूल की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. प्ले स्कूल में 2 से 3 साल के बच्चों को रखें. प्ले स्कूल स्र्टाट करने के लिए 20 से 50 हजार रूपए की आवश्यकता होगी. प्ले स्कूल कैसे शुरू करें इस बारे में जानना चाहती है तो 7723 8844 01 दिए गए नंबर पर काॅल करें.
निवेश Investment
प्ले स्कूल स्टार्ट करने पर आने वाला खर्चा 20 से 50 हजार रूपए
मुनाफा Profit
इस व्यापार में होने वाला मुनाफा अस्थिर
फ्रेंड्स, डांसिंग, ड्राइंग (क्तंूपदह) या आर्ट एंड क्राफ्ट का अच्छा ज्ञान है आप उनकी क्लास शुरू कर सकती है. लो इंवेस्टमेंट में आप म्युजिक क्लास, कुकिंग क्लास और सिगिंग क्लास, प्ले स्कूल आदि में से किसी भी व्यवसाय (ठनेपदमेे) को शुरू करके अच्छी इनकम कर सकती हैं. किसी भी बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी चाहती है तो दिए गए नंबर पर काॅल करें.
फ्रेंड्स, घर बैठे होम बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर लाइक करें आज के लिए इतना ही मिलते हैं अगले वीडियो में एक और नई जानकारी के साथ गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
इन बिजनेस के बारे में जान सकते हैं. क्लिक करें
- कमाल का आइडिया कमाई लाखों में Amazing idea earning millions
- कम बजट में सॉफ्ट टॉय बिजनेस शुरू करें
- How to Start Jam Manufacturing Business Hindi
- small business ideas in hindi for village women
- herbal soap manufacturing udyog in hindi | harbal saabun nirmaan udyog hindi
11111111111111111111111111111111111111111111111111
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें