कमाल का आइडिया कमाई लाखों में
Amazing idea earning millions
क्या आपके पास कोई एक अढ़िया आइडिया है. वह आपकी किस्मत बदल सकती है. एक कमाल के आइडिया से लाखों करोड़ों रूप्ये बटोर सकते हैं. ऐसा ही एक आइडिया शेयर कर रहे हैं.
एक किसान जो कल तक दो वक्त की रोटी के लिये तरस रहा था. उसने अपने आइडिया की बदौलत लाखों की कमाई.करनी शुरू कर दी.
उसके दिमाग में एक आइडिया आया उसने उस आइडिया को अमल में लाया. आज वह लाखों की कमाई कर रहा है.
पपीते की खेती Papaya farming
लाॅकडाउन के समय में मध्य प्रदेश के आदिवास अंचल के रहने वाले रामसिंह किसान को अपने खेत में पपीता लगाने का ध्यान आया. उन्होंने अपने खेत में 1000 पपीते के पेड़ लगाएं. उसकी अच्छे से देखभाल की चार माह में लगभग 800 पेड़ तैयार हो गए. सभी पेड़ पर बड़े साइज काफी स्वादिष्ट फल लगे.
50 टन पपीता 50 ton papaya
रामसिंह के खेत में लगे फलों का वजन 50 टन से अधिक से अधिक था. आजकल पपीते का फल मार्केट में 40 रूपये किए बिकता है. राम सिंह नेइसे होलसेल मार्केट में मात्र 20 रूपये किलो में बेच दिये. जिससे उसकी 8 से 10 लाख रूपयों की कमाई हुई.
पपीते की खेती फायदं का सौदा Papaya farming benefits
पपीते की खेती करना काफी फायदेमंद होता है. यह कम दिनों में तैयार होने वाली फसल है. मार्केट में भी पपीते की अच्छी डिमांड होने की वजह से यह बड़ी आसानी से बिक जाती है. यदि आप काफी अच्छे किस्म के स्वादिष्ट पपीते तैयार करते हैं. तो आपको माल बेचने के लिए मार्केट तक जाने की भी जरूरत नहीं होगी.
See this videos :-
- 4 Best Terrace Business Ideas | छत पर कमाने के 4 बेस्ट तरीके | Business Mantra
- Festival Seasonal Business Ideas | Kuch hi dino me lakho ki kamai
किसान से लेना चाहिए सबक Lessons to be learned from the farmer
रामसिंह ने जिस तरह से मेहनत करके अपने छोटे से खेत से लाखों की कमाई की इसे एक कहानी की तरह ना लेकर इससे सबक लेना चाहिए. जो लोग अधिक कमाने के चक्कर में अपने गांव को छोड़ शहरों की ओर भागते हैं. वहां पर काफी परेशान होकर भी कुछ नहीं कर पाते हैं. उन्हें इस जानकारी से शिक्षा लेनी चाहिए. कि मेहनत फल हमेशा मीठा होता है. अपने आप पर भरोसा कर किसी ऐसे आइडिया की तलाश करें जो उन्हें कमाई करा सके.
गांव में छोटी सी जमीन Small land in the village
जिनके पास गांव में छोटी सी भी जमीन है. उस जमीन के द्वारा कमाई शुरू कर सकते हैं. इस जमीन के मिट्टी की जांच करवाएं और पता लगाएं उसमें क्या तैयार किया जा सकता है. यदि जमीन नहीं है तो किराए पर जमीन लेकर भी खेती कर सकते हैं. अपने गांव में या आसपास के गांव में ऐसे अनेकों किसान मिल जाएंगे उनके साथ लिखित में एग्रीमेंट कर खेती कर सकते हैं. Potato and Onion Wholesale Business ideas | आलू प्याज का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें के बारे में जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है. आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. खेती के बारे में किसी तरह की जानकारी चाहते हैं तो आप 7723 8844 01 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं. इस पोस्ट में इतना ही मिलते है. एक और नए पोस्ट में एक और न्यू बिजनेस आइडिया के साथ गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा).
इस वेबसाइट पर भी विजीट करें - www.businessmaantra.com
इन बिजनेस के बारे में जान सकते हैं. क्लिक करें
- Pooja samagri wholesale business ideas hindi | Business Mantra
- Bartan ki Dukan | Gaon Me Bartan Business Ideas | गांव में बर्तन का व्यवसाय
- Festival Seasonal Business Ideas | Kuch hi dino me lakho ki kamai
- how to start a low budget online business hindi } ऑनलाइन दुकान कैसे शुरू करें?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें