small business Bartan ki Dukan | Gaon Me Bartan Business Ideas | गांव में बर्तन का व्यवसाय - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

small business Bartan ki Dukan | Gaon Me Bartan Business Ideas | गांव में बर्तन का व्यवसाय

Bartan ki Dukan | Gaon Me Bartan Business Ideas | गंांव में बर्तन का व्यवसाय
Bartan ki Dukan | Gaon Me Bartan Business Ideas | गंांव में बर्तन का व्यवसाय


गांव आज कमाई करने सेंटर बनते जा रहे हैं. गांव में बहुत सारे बिजनेस किए जा सकते हैं. ऐसा ही एक बिजनेस है बर्तन बिजनेस. बर्तन बिजनेस किसी भी गांव में शुरू करने के लिए अच्छा आइडिया है. इसे काफी कम लागत में शुरू किया जा सकता है. आप भी अपने गांव में बर्तन का बिजनेस शुरू कर अच्छा लाभ कमा सकते हैं. 

small business bartan ki dukan | Gaon Me Bartan Business Ideas | गांव  में बर्तन का व्यवसाय

गांव आज कमाई करने सेंटर बनते जा रहे हैं. गांव में बहुत सारे बिजनेस किए जा सकते हैं. ऐसा ही एक बिजनेस है बर्तन बिजनेस.

बर्तन बिजनेस किसी भी गांव में शुरू करने के लिए अच्छा आइडिया है. इसे काफी कम लागत में शुरू किया जा सकता है.



आप भी अपने गांव में बर्तन का बिजनेस शुरू कर अच्छा लाभ कमा सकते हैं. यदि आपकी रूचि बर्तन बिजनेस में हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें. इस पोस्ट में हम बर्तन बेचने के टेडिशनल नहीं पूरी तरह से मार्डन तरीका बताएंगे. How to start online business | Best online business ideas after lockdown यहां पड़ें.

चलिये जानते है, एक और नया बिजनेस आइडिया.


  • बर्तन बिजनेस क्यों शुरू करें? Why Start a Pottery Business?

सबसे पहले यह जानना जरूरी है गांव में बर्तन बिजनेस क्यों शुरू करें?
बर्तन की जरूरत हर किसी को होती है. अमीर हो या गरीब इसके बिना किसी का काम नहीं चलता. इसलिए बर्तन बिजनेस शहर हो या गांव हर कहीं हर सीजन में चलने वाला बिजनेस है.



अब बात आती है कि इसे गांव में ही क्यों शुरू करें?
मेरे कहने का मतलब है यदि आप गांव में रहते हैं. कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो गांव में रह कर आप बर्तन के बिजनेस को कर सकते हैं.

दूसरी बात किसी भी गांव में बर्तन बेचने वाले मिल जाएंगे. वे अधिकतर किसी बड़े शहर से आकर गांव में अपना बिजनेस जमा लेते हैं. सोचने वाली बात यह है कि जब वे लोग बाहर से गांव में आकर बर्तन बिजनेस जमा सकते हैं तो आप भी अपने गांव में बर्तन बिजनेस को जमा सकते हैं. .How to earn money online in hindi | हेल्थ सेक्टर वाले ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं? यहां पड़ें.


See this videos :-


Bartan ki Dukan | Gaon Me Bartan Business Ideas | गंांव में बर्तन का व्यवसाय



  • बर्तन बिजनेस कैसे शुरू करें? How to start a pottery business?

बर्तन बिजनेस शुरू करने के पहले इसका एक अच्छा सा प्लान बनाएं. ताकि इसे अच्छे से शुरू कर सके. बर्तन की काफी लंबी रेंज होती है. सबसे पहले गांव में चलने वाले बर्तनों की लिस्ट बनाएं. लिस्ट बनाते समय कई बातों जैसे बर्तन के साइज और बजट का भी ध्यान रखें.




  • बर्तन बिजनेस के लिए लोकेशन  Location for Pottery Business

गांव में बर्तन बिजनेस शुरू करने के लिए किसी खास लोकेशन की आवश्यकता नहीं होती. यदि गांव के प्राइम लोकेशन पर पहले से ही कोई बर्तन की शाॅप है तो आपको भी खास लोकेशन की तलाश करना होग.

ताकि आते जाते लोगों की निगाह आपके शाॅप पर पड़े. यदि आपका घर गांव के मेन रोड, मंदिर, स्कूल, पंचायत भवन के अरसपास है तो आप वहां सेभी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

See this videos :-



Bartan ki Dukan | Gaon Me Bartan Business Ideas | गंांव में बर्तन का व्यवसाय



  • बर्तन बिजनेस में लगने वाली लागत Pottery Business Costs

गांव में बर्तन बिजनेस काफर कम पैसों में शुरू कर सकते हैं. एक अच्छा बर्तन शाॅप शुरू करने के लिए 10 से 50 हजार रूपयों की आवश्यकता होगी. जैसे-जैसे बर्तन की डिमांड बढ़ती जाएं.

आप इसे और बढ़ा सकते हैं. छोटे बजट में इसे शुरू कर रहे हैं तो छोटे आयटम पर विशेष ध्यान दें. बड़े आयटम आर्डर पर मंगवा कर दें सकते हैं.

बर्तनों में स्टील, एल्युमीनियम, तांबा, लोहा, प्लास्टिक, नाॅन स्टिक, चीनी मिट्टी, लकड़ी आदि से बनें बर्तनों का इस्तेमाल किया जाते हैं. इनमें से स्टील के बर्तन की मांग हमेशा रहती है इसलिए अपने शाॅप पर स्टील के बर्तन अधिक संख्या में रखें.



पूजा सामग्री के बर्तनों के रूप में तांबे के बर्तन की डिमांड की जाती है. कड़ाही और तवा लोहे की मांग की जाती है. चाय की केटली आदि एल्युमीनियम के और टी सेट आदि प्लास्टिक की मांग की जाती है. इन बातों को ध्यान रख कर ही अपने शाॅप पर बर्तन रखें.

नाॅन स्टीक और चीनी मिट्टी के बर्तन आर्डर आने पर ही मंगवा कर दे सकते हैं.

Read this :-


Bartan ki Dukan | Gaon Me Bartan Business Ideas | गंांव में बर्तन का व्यवसाय



  • बर्तन बिजनेस में प्राॅफिट Profit in Pottery Business

बर्तन बिजनेस में काफी अच्छा प्राॅफिट मिल जाता है. साधरणतः 2 से 30 परसेंट का प्राॅफिट मिल जाता है. किसी-किसी आयटम पर 50 से 70 परसेंट तक का प्राॅफिट मिल जाता है.

 इस बात का ध्यान रखें. बिजनेस का प्राॅफिट माल की सेलिंग पर है. जितना अधिक आप माल सेल करते रहेंगे. उतना ही अधिक आपको प्राॅफिट मिलेगा.




  • बर्तनों का सीजन Pottery Season 

गांव में बर्तन खरीदने का सीजन होता है. त्यौहार, शादियों के सीजन में बर्तन की सेलिंग बढ़ जाती है. इसकी वजह है, त्यौहार के बहाने लोग कोई ना कोई छोटे-बड़ें बर्तन खरीद लेते हैं.

धनतेरस एक ऐसा त्यौहार जिस दिन गरीब हो या अमीर एक ना एक बर्तन जरूर खरीदी करते हैं. इस दिन हर तरह के बर्तन की सबसे अधिक बिक्री होती है. इस दिन की तैयार पहले से करें.

इनके अलाव गांव में बच्चें के जन्म, जन्म दिन पर भी आमंत्रित अधिकतर लोग बच्चे को उपहार में बर्तन देते हैं. लड़की के ससुराल से घर पर आने के बाद ज बवह फिर से ससुराल जाती है.

उसके मायके वाले उसे बर्तन खरीद कर देते हैं. इन सब दिनों में बर्तन की अच्छी बिक्री हो जाती है. .


  • बर्तन कहां से लाएं.Where to bring utensils

बर्तन अपने पास के किसी भी बड़े शहर से खरीद कर बिक्री के लिए ला सकते हैं. हर बड़े शहर में होलसेल मार्केट होते हैं. वहां के बर्तन होलसेलर मार्केट से मिल कर अपने जरूरत के अनुसार बर्तन खरीद कर बिक्री के लिए ला सकते हैं.

बड़ा बजट या अधिक संख्या में माल खरीदना है तो दिल्ली, कानपुर, मुरादाबद, फरीदाबाद, मुबंई, कोलकात, चेन्नई जैसे शहर से बर्तन खरीद कर ला सकते हैं.

आप चाहे तो आॅनलाइन भी होलसेल रेट पर माल मंगवा सकते हैं. इसके लिए इंडियामार्ट की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा भी बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएंगी जहां से होलसेल रेट पर माल खरीद सकते हैं.

             

  • बर्तन बिजनेस टिप्स Pottery Business Tips
  • बर्तन की बहुत लंबी रेंज है. गांव में जो बर्तन चलन में है उन्हीं बर्तन को दुकान पर रखें. ताकि वह जल्दी से बिक जाएं.
  • अधिक बड़े बर्तन शुरू में दुकान पर ना रखें. यह महंगे होने के साथ-साथ इनकी डिमांड भी कम होगी. जिससे माल बिकने में देर लगेगी. 
  • अनेक कस्टमर दुकान पर ऐसी चीजों की डिमांड करते है. जो अधिक चलन में नहीं है. ऐसे चीज की डिमांड करने वाले कस्टमर से बिना एडवांस के माल ना मंगवाएं. उस कस्टमर ने यदि माल ना लिया तो आपका माल फंस जाएगा. .
Read this :-
  • आज घरेलू चीजों के बहुत सारे आयटम मार्केट में है. जो देखने में काफी आकर्षक लगते हैं. उन्हें दकान पर बेचने के लिए लाने के पहले 10 बार सोच लें. वर्ना वह आपके पास पड़े रह जाएंगे. जैसे चटनी पीसने  या जूस निकालने के लिए छोटे-छोटे मिक्सी आ गए है. गांव में इन मिक्सी में चटनी पिसने या जूस निकालने की बजाए. अपने टेडिशनल तरीके से इन्हे पिसना या जूस निकालना पसंद करेंगे.
  • गांव में उधारी देने से बचे. गांव में उधारी वसूल करना मुश्किल होता है क्योंकि गांव के अधिकतर लोग नजदीकी होते हैं. ऐसे में उन्हें कुछ कहना मुश्किल होता है. इसके लिए शुरू से ही उधार ना देने का वसूल बना लें. ऐसे में उधार मांगने वालों से भी बच जाएंगे.  
  • क्वालिटी हमेशा मेंटेन रखें. खराब क्वालिटी का माल भी भी ना बेचे. इससे आपकी इमेज काफी खराब होगी. 
फ्रेंड्स, गांव में बर्तन बिजनेस शुरू करने के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर लाइक व शेयर करें. बर्तन बिजनेस के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर देख सकते हैं. ब्लाग का लिंक वीडियो के नीचे डिस्कैप्शन में दिया गया है. आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अगले वीडियो में एक और न्यू बिजनेस आइडिया के साथ गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

इन बिजनेस के बारे में जान सकते हैं. क्लिक करें



कोई टिप्पणी नहीं: