5000 me shuru kare business | पांच हजार में शुरू करें ये 10 बिजनेस | Business Mantra - Business Mantra

5000 me shuru kare business | पांच हजार में शुरू करें ये 10 बिजनेस | Business Mantra

5000 me shuru kare business |  पांच हजार में शुरू करें ये 10 बिजनेस | Business Mantra
5000 me shuru kare business |  पांच हजार में शुरू करें ये 10 बिजनेस | Business Mantra

आप लो इंवेस्टमेंट में बिजनेस करना चाहते है. आपके पास बिजनेस करने के लिए बजट नहीं है, आप कोई छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते है, डेली इनकम देने वाले बिजनेस की तलाश में है. हमारे द्वारा बताएं गए 5000 में शुरू होने वाले इन 1. बिजनेस में से किसी भी बिजनेस को शुरू करके प्रतिदिन 2 हजार रूपए से अधिक और महिने में 60 हजार रूपए की इनकम आसानी से कर सकते हैं. 

5000 me shuru kare business |  पांच हजार में शुरू करें ये 10 बिजनेस | Business Mantra

हलो फेंडस, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. बहुत सारे ऐसे बिजनेस है जिसे आप लो इंवेस्टमेंट में शुरू कर सकते है. बताएं गए इन बिजनेस को शुरू करने के लिए न तो किसी बड़ी डिग्री की जरूरत होती है और न ही बहुत बड़े प्लान की आवश्यकता होती है. कम पढ़ेलिखे लोग कम पूंजी लगाकर छोटे स्तर पर इन बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते है. यह ऐसे बिजनेस है जिनसे पहले ही दिन से ही कमाई शुरू हो जाती है।



1 ब्रेकफास्ट शॉप Breakfast Shop
पांच हजार में आप ब्रेकफास्ट शाॅप शुरू कर सकते हैं.
सुबह-सुबह लोगों को ब्रेकफास्ट की जरूरत होती है. दूर-दराज से पढ़ने के लिए आएं स्टुडेंट, काम की तलाश में आए लोग जिनके पास समय नहीं होता है. उन्हें अच्छे नाश्ते की तलाश होती है.

5000 me shuru kare business |  पांच हजार में शुरू करें ये 10 बिजनेस | Business Mantra


फास्ट फूड, नूडल्स, बड़ा पाव, पूडी सब्जी, छोले भटूरे, छोले कुलछे, पोहा जलेबी, साबुदाना की खिचड़ी, इटली-डोसा, प्याज भजिया, मिसल पाव, आलू बड़ा, समोसा, कचोड़ी, पेटिस आदि किसी में से एक को या दो-चार आइटमों को मिलाकर ब्रेकफास्ट शाॅप शुरू करते है तो काफी अच्छी इनकम होगी.

ब्रेकफास्ट शाॅप शुरू करने के लिए बहुत अधिक खर्च नहीं करना पड़ेगा. लो इन्वेस्टमेंट में शुरू करके आप डेली दो हजार रूपए या इससे भी अधिक की कमाई कर सकते है.

Read this :-


2 मिनरल वाटर सप्लायर Mineral water supplier
पांच हजार रूपए में आप मिनरल वाटर सप्लायर का बिजनेस शुरू कर सकते है.
पानी के बोतल, केन, पानी के पाउच आदि रखकर आसपास के लोगों को पानी की सप्लाई दे सकते है.
आजकल लोग मिनरल वाॅटर पीने लगे है. मिनरल वाॅटर के लिए लोग मार्केट में आॅर्डर देते है.

5000 me shuru kare business |  पांच हजार में शुरू करें ये 10 बिजनेस | Business Mantra


ऐसे में यदि उन्हें घर के आसपास ही उपलब्ध हो जाएं तो कितना अच्छा होगा. इस बिजनेस को आप लो इंवेस्टमें में शुरू कर सकते है.

मिनरल वाटर की डिमांट छोटे शहरों में भी तेजी से बड़ रही है. मिनरल वाटर सप्लाई बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को आप अच्छे से करते है तो पहले दिन से ही कमाई शुरू हो जाती है.



3 टिफिन सर्विस Tiffin Service
पांच हजार रूपए में आप टिफिन सर्विस व्यवसाय शुरू कर सकते है.
टिफिन सर्विस एक अच्छा बिजनेस है, जिससे घर बैठे अच्छी कमाई हो जाती है. हास्टल में रहने वाले छात्रों व नौकरी पर जाने कामकाजी लोगों को टिफिन की जरूरत होती है.

5000 me shuru kare business |  पांच हजार में शुरू करें ये 10 बिजनेस | Business Mantra


 ऐसे में इनके टिफिन की पूर्ति टिफिन सेवा वाले ही करते हैं. मुंबई गुजरात दिल्ली जैसे महानगरों में ही नहीं छोटे शहरों में भी टिफिन सर्विस चलाने वाले प्रतिमाह लाखों रूपए की कमाई कर रहे है.

Read this :-



टिफिन सर्विस व्यवसाय में शुरूआत में ही आपको अपने प्राफिट का पता चल जाता है. क्योंकि इस बिजनेस में शुरूआत में ही कस्टमरों से एडवास रूपए जमा करवा लिए जाते है.

4 सब्जी का बिजनेस Vegetable business
पांच हजार रूपए में आप सब्जी का बिजनेस शुरू कर सकते है.
ताजे सब्जी की डिमांड हर छोटे बड़े शहर में होती है. इस बिजनेस को आप लो बजट में शुरू कर सकते है. यह डेली इनकम देने वाला बिजनेस है.



सब्जी बिजनेस में रोज ताजी सब्जी लाओं और बेच दो. आपको डेली अपना प्राॅफिट मिल जाता है. सब्जी बिजनेस को आप कई तरह से शुरू कर सकते हैं. ई-रिक्शा, हाथ ठेला, होम डिलेवरी किसी भी तरीके को अपना कर आप प्रतिमाह और महिने में हजारों रूपए की इनकम कर सकते है.

5 ग्रोसरी डिलेवरी का बिजनेस Business of grocery delivery
पांच हजार रूपए में आप ग्रोसरी डिलेवरी का बिजनेस शुरू कर सकते है.
ग्रोसरी यानि किराना सामान, किराना सामान की जरूरत हर घर में होती है. इस बिजनेस को आप छोटे शहर में भी शुरू कर सकते है. ग्रोसरी डिलेवरी बिजनेस की आज काफी डिमांड है. करोना महामारी की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे है.



ऐसे में कस्टमर हो या दुकानदार दोनों को ही ग्रोसरी डिलेवरी वाॅय की जरूरत है.
इस बिजनेस को आप लो इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है. ग्रोसरी डिलेवरी बिजनेस को किस तरह से शुरू करना है इस बारे में जानना चाहते है तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें.

See this videos :-

6 रूई के गद्दे Cotton mattress
पांच हजार रूपए में आप रूई के गद्दे बनाकर बेच सकते हैं.

5000 me shuru kare business |  पांच हजार में शुरू करें ये 10 बिजनेस | Business Mantra

रूई के गद्दे व्यवसाय को भी आप लो बजट में शुरू कर सकते हैं. कच्चा माल के रूप में रूई और भरवान के लिए कपड़े आपको सभी बड़े शहरों में आसानी से मिल जाते हैं. यह बिजनेस भी बारह महिने चलने वाला बिजनेस है. ठंड के सीजन में इसकी डिमांड अधिक होती है.

7 फलों का बिजनेस Fruit business 
पांच हजार रूपए में आप फलों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
हर शहर में सब्जी मंडी की तरह फलांे की मंडी भी होती है. वहां फलों के थोक व्यापारी भी होते हैं. आप वहां से फल लेकर आ सकते हैं. थोक बाजार से खरीदे गए माल को रिटेल में किस भाव से बेचना है यह वहां के थोक व्यापारी ही बता देते हैं.

5000 me shuru kare business |  पांच हजार में शुरू करें ये 10 बिजनेस | Business Mantra


इसके बावजूद शहर के अलग-अलग इलाकों में फलों के अलग-अलग रेट होते है. यदि आप पाॅश काॅलोनी में फलों का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो ताजे और सीजनल फल लाकर सेल करें. इससे आपको अच्छी इनकम होगी.

8 फूलों का बिजनेस Flower business
पांच हजार रूपए में आप फूलों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

5000 me shuru kare business |  पांच हजार में शुरू करें ये 10 बिजनेस | Business Mantra

फूलों का बिजनेस भी डेली इनकम देने वाला बिजनेस है. हर छोटे बड़े शहरों में फूलों की डिमांड भी डेली रहती है. इसकी डिमांड बारहों महिने रहती है. यदि आप लो इन्वेस्टमेंट में इस बिजनेस को शुरू करते है तो डेली आप दो 2-5 हजार रूपए आसानी से कमा सकते है.

9 पानीपूरी का बिजनेस Panipuri's business
पांच हजार रूपए में आप पानीपूरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
पानीपूरी बिजनेस भी डेली इनकम देने वाला बिजनेस है. इस बिजनेस को आप किसी भी शहर, गांव या कस्बे में शुरू कर सकते है. पानीपूरी बिजनेस में सबसे बड़ी खासियत होती है इसके पानी में. यदि आपके द्वारा बनाया गया पानी स्वादिष्ट है तो लोगों की भीड़ आपके दुकान में हमेशा बनी रहेगी.

5000 me shuru kare business |  पांच हजार में शुरू करें ये 10 बिजनेस | Business Mantra


इस बिजनेस को करके भी लोग प्रतिमाह लाखों रूपए की इनकम कर रहे है. यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो शुरूआत में 2-3 हजार रूपए आसानी से कमा सकते है. धीरे धीरे आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी.

10 साॅफ्ट टाॅय  बिजनेस Soft toy Business
पांच हजार रूपए में आप साॅफ्ट टाॅय व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

5000 me shuru kare business |  पांच हजार में शुरू करें ये 10 बिजनेस | Business Mantra

साॅफ्ट टाॅय यानी मुलायम कपड़ों से बने खिलौने. साॅफ्ट टाॅय की डिमांड पहले से काफी बड़ गई है जिसके चलते साॅफ्ट टाॅय का बिजनेस काफी इंकम देने वाला बिजनेस बन गया है. यह ऐसा बिजनेस है जिसे कम पढ़ेंलिखें लोग भी बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं. साथ ही इसे शुरू करने के लिए बड़ी पूंजी की आवश्यकता नहीं होती. साॅफ्ट टाॅय बनाने के लिए राॅ मटेरियल मार्केट में आसानी से मिल जाते है.

                

आपको साॅफ्ट टाॅय बनाना आता है तो आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू करके प्रतिमाह हजारों रूपए की इनकम कर सकते है.

फ्रेंड्स पांच हजार रूपए में शुरू किए जाने वाले इन बिजनेस को कैसे शुरू करना है, बिजनेस में लगने वाले लाइसेंस क्योंकि आजकल सरकार ने हर छोटे बड़े बिजनेस के लिए कुछ जरूरी लाइसेंस निर्धारित किए है उन लाइसेंस को लेना अनिवार्य है. जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

अन्य किसी तरह की जानकारी के लिए दिए गए नंबर 772 388 4401 पर सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे के बीच संपर्क कर सकते है. फिर मिलेंगे एक नए पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ गुडवाय टेककेयर  (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)



इन्हें भी पढ़े -

कोई टिप्पणी नहीं: