Online business how to start good income | ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें मोटी कमाई - Business Mantra

Online business how to start good income | ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें मोटी कमाई

Online business how to start good income | ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें मोटी कमाई
Online business how to start good income | ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें मोटी कमाई

Online business how to start good income | ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें मोटी कमाई


अमेजन की बात करें उनकी वेबसाइट पर 22 करोड़ से अधिक प्रोडेक्ट लिस्ट है. साथ में 1 लाख से अधिक सेलर्स उनसे जुड़े हैं. इससे आप अनुमान लगा सकते है कि ऑनलाइन बिजनेस से उनकी कितनी कमाई होती है. आज अमेजन दुनिया कि सबसे अधिक कमाई करने वाली कंपनी है.  फायनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, लाॅकडाउन के बीच भी अमेजन ने 3 लाख करोड़ ही कमाई की. .

आज हम जानकारी दें हैं ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें मोटी कमाई. आज अधिकतर लोगों के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि क्या ऑनलाइन बिजनेस से मोटी कमाई की जा सकती है. जी हां की जा सकती है. हम यह कह सकते हैं. मोटी कमाई करना है तो ऑनलाइन बिजनेस शुरू करें.

पिछले कुछ वर्षों में हर तरह के ऑनलाइन बिजनेस ने हमारे देश में घूम मचा रखा है. Amazon, Flipkart, ShopClues, myntra जैसी कई ई कामर्स वेबसाइट की डिमांड बड़ी है. uber swiggy zomato ola की लोकप्रियता सभी जान रहे हैं.

अमेजन की बात करें उनकी वेबसाइट पर 22 करोड़ से अधिक प्रोडेक्ट लिस्ट है. साथ में 1 लाख से अधिक सेलर्स उनसे जुड़े हैं. इससे आप अनुमान लगा सकते है कि ऑनलाइन बिजनेस से उनकी कितनी कमाई होती है. आज अमेजन दुनिया कि सबसे अधिक कमाई करने वाली कंपनी है.  फायनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, लाॅकडाउन के बीच भी अमेजन ने 3 लाख करोड़ ही कमाई की.



Online business how to start good income | ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें मोटी कमाई


कोरोना महामारी और लाॅकडाउन के चलते किसी भी कंपनी को अपने कारोबार को स्थिर करने के लिए संर्घष करना पड़ रहा है. क्योंकि उनके कारोबार पर कोरोना वायरस का इफैक्ट पड़ रहा है. वहीं ऑनलाइन बिजनेस कंपनियों का ग्राफ ऊपर की ओर चढ़ता जा रहा है.



यदि आपके पास कोई आफलाइन बिजनेस है. तो आपको भी कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही होगी. उनसे बचने का एक ही उपाय है. अपने बिजनेस को ऑनलाइन कर लें. आज बिजनेस को ऑनलाइन ले जाना मजबूरी नहीं एक जरूरत बनती जा रही है.

आज के ऐसे समय में यदि आप कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो मेरी सलाह है, आॅफलाइन की बजाएं ऑनलाइन बिजनेस के बारे में सोचे जो आपके लिए अधिक फायदेमंद होगा.

             

वो कैसे आइये समझते हैं.
  • ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने से जिंदगी बन जाी है आसान.
  • बिजनेस में दिलस्पी रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए इसे शुरू करना आसान होता है. कम पूंजी और कम मेहनत. 
  • ऑनलाइन बिजनेस हार्ड वर्क नहीं स्मार्ट वर्क है.
  • बिजनेस एक छोटे से दायरे तक सीमित नहीं होता. पूरी दुनिया में सप्लाई दे सकते हैं. जिसकी वजह से कमाई के चांच बढ़ जाते हैं.  
See this videos :
  • सबसे पहली बात लाॅकडाउन के चलते आफलाइन शाॅप खोलना मुश्किल हो रहा है.
  • मार्केट खुलने के बावजूद कस्टमर शाॅप पर आने में डर रहे हैं. 
  • आफलाइन बिजनेस खुलने का एक निश्चित टाइम होता है, जो दिन में 10-12 घंटे खुले रहते हैं और सप्ताह में एक-दो दिन बंद रखना होता है.  जबकि आॅनलाइन बिजनेस 24 घंटे सातों दिन चलते रहते हैं. बिना किसी परेशानी के.
  • एक साथ हजारों-लाखों कस्टमर से एक क्लिक पर पहुंचने का मौका मिलता है. जिसकी वजह से आपकी कमाई कई गुणा अधिक होती है. 
  • बिजनेस ऑनलाइन होने पर लाॅकडाउन में भी आर्डर मिलने में कोई परेशानी नहीं हो रही है. 
  • ऑनलाइन शाॅप पर उधार मांगने वाला का को झंझट नहीं. कैश और तुरंत भुगतान.
  • ऑनलाइन के माध्यम से नए व छोटे बजट वाले बिजनेसमैन अपने प्रोडेक्ट या सर्विस को ग्लोबल मार्केट में प्रस्तुत करने का मौका मिलता है. 
Online business how to start good income | ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें मोटी कमाई



अब आप समझ ही गएं होंगे कि मोटी कमाई करना है तो बिजनेस को ऑनलाइन करना कितना जरूरी हो गया है. यदि आप ईकाॅमर्स बिजनेस के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो बिजनेस मंत्रा चैनल को सबक्राइब करें. क्योंकि हम इस चैनल पर ईकाॅमर्स बिजनेस कैसे करें इस बारे में काफी जानकारी पा सकते हैं.

Read this :-


यदि आप ईकाॅमर्स बिजनेस के बारे में पूरी ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो आप हमसे ट्रेनिंग ले सकते हैं. ईकाॅमर्स बिजनेस के बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए दिए गए नंबर 90398 28298 पर काॅल करें. आज के लिए बस इतना ही, मिलते हैं एक नए पोस्ट में एक और नई जानकारी के साथ. गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)



इन्हें भी पढ़े -

कोई टिप्पणी नहीं: