Invitation jewellery business plan hindi | Low investment business | Business Mantra - Business Mantra

Invitation jewellery business plan hindi | Low investment business | Business Mantra


Invitation jewellery business plan hindi | Low investment business |  Business Mantra
Invitation jewellery business plan hindi | Low investment business |  Business Mantra

Invitation jewellery business plan hindi | Low investment business |  Business Mantra

आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में है जिसे लो बजट में शुरू किया जा सकें. आपके पास 5 हजार रूपए है तो आप इमिटेशन ज्वैलरी का बिजनेस शुरू कर सकते है. इमिटेशन ज्वैलरी बिजनेस को कैसे शुरू करना है. इमिटेशन ज्वैलरी के लिए मटेलिरयल सस्ते में कहां से लाया जा सकता है, अच्छी इनकम के लिए इमिटेशन ज्वैलरी को कहां शुरू करें आदि बातों को जानना चाहते है तो आर्टिकल्स को अंत तक पढ़े.

आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में है जिसे लो बजट में शुरू किया जा सकें. आपके पास 5 हजार रूपए है तो आप इमिटेशन ज्वैलरी का बिजनेस शुरू कर सकते है. इमिटेशन ज्वैलरी बिजनेस को कैसे शुरू करना है. इमिटेशन ज्वैलरी के लिए मटेलिरयल सस्ते में कहां से लाया जा सकता है, अच्छी इनकम के लिए इमिटेशन ज्वैलरी को कहां शुरू करें आदि बातों को जानना चाहते है तो आर्टिकल्स को अंत तक पढ़े.

आज हम जानकारी दे रहे है लो इंवेस्टमेंट में इमिटेशन ज्वैलरी बिजनेस कैसे शुरू करें. यह डेली बिकने वाला आइटम है. सोने की बढ़ती कीमतों के कारण आभूषणों का मोह रखने वाली महिलाएं भी इमिटेशन ज्वैलरी का इस्तेमाल करने लगी है.

टीवी, फिल्म और सोशल साइट आदि पर दिखाएं जाने वाले फैशन ने इमिटेशन ज्वैलरी को काफी बढ़ावा दिया है. इसी वजह से आज हर छोटे-बड़े शहरों यहां तक की गांव की महिलाएं भी इमिटेशन ज्वैलरी का इस्तेमाल करने लगी है. इसलिए आप जिस शहर में रहते है या गांव वहां इमिटेशन ज्वैलरी बिजनेस शुरू कर सकते है.



इमिटेशन ज्वैलरी बिजनेस बारह महिने चलने वाला बिजनेस है. शादी ब्याह और तीज-त्यौहारों के समय इसकी बिक्री बढ़ जाती है. इमिटेशन ज्वैलरी में ईयर रिंग सबसे अधिक बिकने वाला आइटम है. इसकी डिमांड बारहों महिने रहती है. स्कूल गर्ल हो या काॅलेज गर्ल, या फिर महिलाएं डेली यूज के लिए इन्हें खरीदना पसंद करती है.

आज इमिटेशन ज्वैलरी की काफी डिमांड है. सोने की बढ़ती कीमतों के कारण आभूषणों का मोह रखने वाली महिलाएं भी इमिटेशन ज्वैलरी का इस्तेमाल करती है.

See this videos :-


  • इमिटेशन ज्वैलरी क्या है? What is imitation jewelry?
इमिटेशन ज्वैलरी दिखने में सोने के गहनों जैसी ही होती है. इसे आर्टिफिसियल गोल्ड भी कहां जाता है. ये एक से बढ़कर एक डिजाइन की होती है. इमिटेशन ज्वैलरी के डिजाइन चलते फैशन के अनुसार बदलते रहते है. इमिटेशन ज्वैलरी की सबसे बढ़ी खासियत यह है कि यह काफी सस्ते होते है.

इमिटेशन ज्वैलरी को लोहा या पीतल जैसे धातुओं से तैयार किया जाता है. इमिटेशन ज्वैलरी को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए इसमें कांच, नग, रंग बिरंगे पत्थर आदि का इस्तेमाल भी किया जाता है.



  • इमिटेशन ज्वैलरी की लिस्ट List of imitation jewelery
  • ईयर रिंग,
  • नेकलेस,
  • कंगन,
  • अंगूठी,
  • रिंग्स,
  • ब्रेसलेट,
  • चेन,
  • मंगलसूत्र,
  • हार,
  • पायल

  • इमिटेशन ज्वैलरी बिजनेस कैसे शुरू करें
लो इंवेटस्मेंट में इमिटेशन ज्वैलरी का बिजनेस शुरू करना एक बेहतर आॅप्सन है. होलसेल भाव में लाकर आप इसे रिटेल में बेचें. यह साल भर चलने वाला बिजनेस है. इमिटेशन ज्वैलरी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको यह डिसाईट करना है कि आप किस तरह के इमिटेशन ज्वैलरी का बिजनेस करना चाहते है.

इमिटेशन ज्वैलरी की काफी लंबी रेंज है. कंगन, ईयर रिंग, अंगूठी, चूड़िया, हार, मंगलसूत्र, चैन, बेसलेट, बाजूबंध, पायल आदि. इन आइटमों में भी हर एक आइटम में भी कई डिजाइने और साइज है. इमिटेशन ज्वैलरी में ईयर रिंग की बात करें तो इसमें ही कई वैराइटी और डिजाइन है, जैसे टाॅपस, ईयर रिंग, झूमके, लटकन, बास्केट आदि.



दूसरी बात है इमिटेशन ज्वैलरी बिजनेस प्लान करते समय इस बात का ध्यान रखना है कि आप इमिटेशन ज्वैलरी बिजनेस कहां शुरू करना चाहते है.

यदि आप शहर में करना चाहते है तो मंहगें आइटम लाकर बेच सकते है. यदि आप गांव साइट बिजनेस करना चाहते है तो सस्ते आइटम लेकर आएं.

बिजनेस चाहे गांव में शुरू करें या शहर में शुरूआत में छोटे-छोटे आइटम लेकर आएं. इमिटेशन ज्वैलरी में ईयर रिंग सबसे अधिक बिकते है. इसलिए आप शुरूआत में इमिटेशन ज्वैलरी में ईयर रिंग लेकर आएं. जैसे जैसे बिजनेस बढ़ता जाएगा, कंगल, चैन, हार, मंगलसूत्र आदि बड़े आइटम लाकर सेल कर सकते है.
इमिटेशन ज्वैलरी कहां शुरू करें

See this videos :-


सोने की कीमत को देखते हुए हर बार पहनने के लिए नए ज्वैलरी खरीदा भी संभव नहीं है.  इसके अलावा बढ़ते क्राइम को देखते हुए महिलाएं महंगी ज्वैलरी पहनने की बजाएं इमिटेशन ज्वैलरी पहनना पसंद कर रही है.
शहर हो या गांव आजकल महिलाएं शादी ब्याह हो या किसी सार्वजनिक समारोह में शामिल होने पर हर बार अपने पूराने गहनों को पहनने की बजाएं अपने ड्रेस के साथ मैंचिंग किए ज्वैलरी पहनना पसंद करती है.

इमिटेशन ज्वैलरी की डिमांड हर शहर व गांव में काफी बढ़ गई है. इसलिए इमिटेशन ज्वैलरी बिजनेस को आप कहीं भी शुरू कर सकते हैं. आप जहां रहते है चाहे वह शहर हो या गांव आप इमिटेशन ज्वैलरी बिजनेस को लो बजट में शुरू कर सकते है.



इस बिजनेस को मार्केट में स्टाॅल लगाकर कर बारह महिने कर सकते है. इस बिजनेस को घर से शुरू कर सकते हैं. मेले में, रोड़ साइट और हाट बाजार में भी शाॅप लगाकर बेच सकते हैं.

स्कूल, गर्लस काॅलेज या गर्लस हाॅस्टल के आसपास भी स्टाॅल लगाकर बिजनेस कर सकते है.
इमिटेशन ज्वैलरी बिजनेस को आप आॅनलाइन भी कर सकते है. फेसबुक, वाट्सएप, इंस्ट्राग्राम पर बिजनेस पेज बनाकर इमिटेशन ज्वैलरी सेल कर सकते है.

Read this :-


  • इमिटेशन ज्वैलरी कहां से लाएं Where to get imitation jewelery
शुरूआत में इमिटेशन ज्वैलरी शहर के होलसेल मार्केट से खरीद कर लाएं. यदि आप गांव में बिजनेस करना चाहते है तो सबसे नजदीकी शहर के होलसेल मार्केट से खरीद कर ला सकते हैं. इमिटेशन ज्वैलरी काफी सस्ते भाव में लाना चाहते है तो इसके लिए दिल्ली सबसे अच्छा रहेगा. इसके अलावा मुंबई, हैदराबाद, कलकत्ता, जैसे बड़े शहरों से आप माल ला सकते हैं.

Read this :-



  • इमिटेशन ज्वैलरी बिजनेस की लागत Cost of imitation jewelery business
शहर हो या गांव आप इमिटेशन ज्वैलरी बिजनेस को लो बजट में शुरू कर सकते है. आपके पास पांच हजार रूपए है तो आप इमिटेशन ज्वैलरी बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू कर सकते है.

बड़े स्तर पर बिजनेस करने के लिए 50 हजार से लेकर एक लाख रूपए की आवश्यकता होगी.

  • इमिटेशन ज्वैलरी में प्राॅफिट Profit in Imitation Jewelery
तीज त्यौहार के दौरान इसकी डिमांड काफी बढ़ जाती है. ऐसे समय में इनकम भी काफी अच्छी होती है. इमिटेशन ज्वैलरी में 40 परसेंट से 80 परसेंट तक का प्राॅफिट मार्जिन होता है.

             
 
  • बिजनेस टिप्स Business tips
- शुरूआत में ईयर रिंग लाकर बेचे. यह सबसे अधिक बिकने वाला आइटम है. इसकी डिमांड बारहों महिने रहती है. स्कूल गर्ल हो या काॅलेज गर्ल या फिर महिलाएं डेली यूज के लिए इन्हें खरीदती हैं.

- बिजनेस को बढ़ाने के लिए वाट्सएप ग्रूप का इस्तेमाल करें. अपने वाट्सएप में अधिक से अधिक लोगों को जोड़े. नए डिजाइन के इमिटेशन ज्वैलरी लाते ही उनकी फोटो वाट्सएप पर पोस्ट कर दें.

- इमिटेशन ज्वैलरी को नमी से बचाव करें. इन्हें जहां तहां खुले में फैला कर न रखें. इससे खराब होने का डर रहता है. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)


कोई टिप्पणी नहीं: