How to start online business | Best online business ideas after lockdown - Business Mantra

How to start online business | Best online business ideas after lockdown

#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money

How to start online business | Best online business ideas after lockdown, #businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money
How to start online business | Best online business ideas after lockdown
How to start online business | Best online business ideas after lockdown - ऑनलाइन बिजनेस करना कितना आसान कितना परेशान - हलो फ्रेंड्स, मैं मनोज मंत्रा आप देख रहे हैं बिजनेस मंत्रा. बिजनेस मंत्रा ब्लाग  आपका स्वागत है. ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें की 16 वीं कड़ी में आज हम बात करेंगे की ऑनलाइन बिजनेस करना आसान है या परेशानदायक.

किसी भी नए बिजनेस को शुरू करने के पहले हर व्यक्ति के मन में कई तरह के सवाल आते है. ऐसी ही परेशानी ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के पहले भी होती है. ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के पहले यदि आपके मन में भी कई तरह के सवाल आ रहे हैं तो इस वीडियो के साथ अंत तक बने रहे इसके बाद कोई सवाल होने पर आप हमसे पूछ सकते हैं.



सवाल नं 1 - कौन सा ऑनलाइन बिजनेस शुरू करें? Which online business to start?
ऑनलाइन  पर कौन सा बिजनेस शुरू करें. यह सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल है
आपको बता दें ऑनलाइन  पर हर तरह के बिजनेस किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको खुद ही तय करना होगा कि आप क्या कर सकते हैं. आपको किस बारे में जानकारी है और आप क्या करना चाहते हैं.
इसके द्वारा ही आप सही कटेगरी का चुनाव कर सकते हैं और अपना ऑनलाइन बिजनेस  शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी प्रोफेसशनल की सलाह ले आपको इस बारे नेट पर बहुत से बिजनेस कंस्लटेंट मिल जाएंगे.

How to start online business | Best online business ideas after lockdown


See this videos :- 

 2 - फ्री ऑनलाइन बिजनेस  शुरू करना चाहिए या फिर पैसा खर्च करके इसे शुरू करना चाहिए?
हर किसी के मन में यह बात जरूर आती है कि फ्री ऑनलाइन बिजनेस  करें या पैसे लगाकर.
फ्री आॅनलाइन बिजनेस करें या पैसे लगाकर ऑनलाइन बिजनेस  शुरू करें. दोनों ही अपनी अपनी जगह फायदेमंद है. कमाई दोनों तरीके से होगी, मेहनत दोनों में करना पड़ेगा.



यह आपको खुद तय करना होगा कि आप किसे अच्छी तरह से कर सकते हैं. मान लें आप एफिलेट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो इस बारे में आपकी रूचि होनी चाहिए, साथ ही जानकारी भी. यदि आप ब्लाग लिखना चाहते हैं तो आपको लिखना आना चाहिए तभी आप इसे कर सकते हैं.

कहने का मतलब है, प्रोडेक्ट बेचे या सर्विस, फ्री शुरू करें या पैसे से जिसमें आपको जल्दी और अच्छा प्राॅफिट मिलने की उम्मीद हो उसे करना चाहिए.

How to start online business | Best online business ideas after lockdown


3 - क्या ऑनलाइन बिजनेस  के लिए रजिस्ट्रशन करवाना जरूरी होता है?
जी हां, किसी भी ऑनलाइन बिजनेस  का रजिस्ट्रेशन और लायसेंस होना जरूरी है. इसी तरह ऑनलाइन बिजनेस  के लिए भी रजिस्ट्रेशन और लायसेंस लेना जरूरी है. इसके अलावा वेबसाइट, होस्टिंग, मार्केटिंग, पब्लिसीटी की भी आवश्यकता होगी.
4 - ऑनलाइन बिजनेस  में आने वाली परेशानी क्या है?
ऑनलाइन बिजनेस  में भी कई तरह की परेशानी देखी गई है. सही नीच यानी बिजनेस की कटेगरी का चुनाव ना करना, सर्चिग डोमेन सलेक्ट ना करना,  वेबसाइट की डिजाइन अच्छी ना होना, होस्टिंग की स्पीड अच्छी ना होना, सही तरीके से सोशल मीडिया का प्रमोशन ना होना आदि हो सकते हैं इन्हें यदि सही तरीके से डील कर लेते हैं तो आपको ऑनलाइन बिजनेस  में कोई परेशानी नहीं आएगी.


                

ऑनलाइन बिजनेस  शुरू करने के पहले यदि अच्छे से होम वर्क कर लिया जाए तो कोई परेशानी नहीं आती है. इसके लिए किसी जानकार की सलाह लेनी जरूरी है. .
5 - ऑनलाइन बिजनेस  में कब तक, कैसे और कितनी कमाई होगी?
ऑनलाइन  किसी भी बिजनेस में कमाई होने में लगभग छह माह का समय लगता है. यदि आप अपने साइट व एप्प का अच्छे से प्रोमोशन और पब्लिसीटी करते हैं तो इससे पहले भी कमाई शुरू हो सकती हैं. यहां कमाई शुरू होने से मतलब है, प्रोफिट से है.

Read this :-


जहां तक ऑनलाइन  से होने वाली कमाई की बात है. वह आपके प्रोेडेक्ट और सर्विस पर डिपेंड करता हैं आप कितनी कमाई करेंगे. यहां से आप अनलिमिटेड कमाई भी कर सकते है.

यह एक छोटी सी जानकारी थी. ऑनलाइन बिजनेस  को लेकर सवालों के बारे में. इसके द्वलावा भी आपके पास और कोई सवाल होने पर आप हमसे दिगए नंबर 90398 28298 पर पूछ सकते हैं. पोस्ट अच्छा लगने पर इसे लाइक व शेयर करें मिलते हैं नए पोस्ट में एक नयी जानकारी के साथ गुड वाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money

Web - वेबसाइट पर भी विजिट करें –  Business Maantra   Status Guru Hindi

Web - How to start online business | Best online business ideas after lockdown

जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया  पढ़ें.  हमें  Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / Website  पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो Business Mantra Blog फॉलो के बटन पर क्लिक करें। बिजनेस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारे बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल पर भी विजीट करें.  

इन्हें भी पढ़े - 

कोई टिप्पणी नहीं: