How to earn money online in hindi
How to earn money online in hindi | हेल्थ सेक्टर वाले ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं?
How to earn money online in hindi | हेल्थ सेक्टर वाले ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं? - हलो फ्रेंड्स, मैं मनोज मंत्रा आप देख रहे हैं. बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. हमारे पास हेल्थ सेक्टर से जुड़े कई लोगों का फोन आएं, उन्होंने जानना चाहा क्या हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोग भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है. हमने उन्हें पूरी जानकारी दे दी. .
तब मन में आया क्यों ना हेल्थ सेक्टर से जुड़े ऑनलाइन बिजनेस के बारे में जानकारी देने वाला एक वीडियो बना दिया जाए ताकि हेल्थ सेक्टर से जुड़े और भी लोगों को इस बारे में जानकारी मिल जाएं.
यदि आप हेल्थ सेक्टर से जुड़े है और ऑनलाइन इनकम करना चाहते हैं तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें. करोना महामारी और लाॅकडाउन के चलते हेल्थ सेक्टर में काफी बूम आया हुआ है. इस क्षेत्र में ऑनलाइन भी काफी डिमांड बढ़ी है.
मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिन में हेल्थ सेक्टर में 500 परसेंट से अधिक डिमांड बढ़वे वाली है. यह डिमांड हेल्थ प्रोडेक्ट ही नहीं ऑनलाइन कंसल्टेंसी में भी होने वाली है. जो लोग अभी से ऑनलाइन हेल्थ कंस्लटिंग के क्षेत्र में आते हैं. वे आने वाले दिनों में काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
how to earn money online
. .जैसा की आप सभी को पता है कि ऑनलाइन बिजनेस एक पेसिव इंकम का र्सोस है. इस पर आप हर रोज एक-दो घंटे काम करके 24 घंटे सातों दिन इंकम जनरेट कर सकते हैं.
जो लोग हेल्थ सेक्टर लोग हेल्थ, फिटनेस, जिम, ब्युटी, योगा जैसे काम से जुड़े हैं वे ऑनलाइन से काफी अच्छा पैसा जनरेट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन इंकम के बारे में बारिकी से समझना होगा.
ऑनलाइन बिजनेस पैसा जनरेट करने के कई तरीके है. उन्हें यदि आप फाॅलो करते हैं तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Read this :-
- Business ideas with low investment and high profit | बिजनेस करने का तरीका
- Recycling business ideas in india | इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ को रिसाइकिलिंग | Business Mantra
- Graminmahila rojgar | महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस | Business Mantra
- ऐसे शुरू करें घर बैठे ऑनलाइन सब्जी और फलों का बिजनेस, होगी बंपर कमाई | Online vegetable and fruit business
- Paywrld Retailer : कम पैसों में शुरू करें डिजीटल बिजनेस
एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते गूगल में हेल्थ, फिटनेस, ब्युटी, योगा जैसे सब्जेक्टर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहे है. रिर्पोट के अनुसार इन विषय पर रोजाना 20-40 करोड़ लोग सर्च करते है. इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस नीच पर कितना पोटेंशियल है.
आप सबको जानकर ताज्जुब होगा. गूगल पर हेल्थ से संबंधित अच्छे कंटेंट की कमी है. इसके बावजूद लोग गूगल सर्च कर गूगल डाॅक्टर बन जाते हैं. जो हेल्थ से जुड़े हैं. उन्हें ऑनलाइन पर अच्छे कंटेंट जरूर डालना चाहिए. जिससे लोगों का भला हो.
earn
money online in hindi
यहां हम हेल्थ सेक्टर से जुड़े ऑनलाइन कमाई के 5 तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिनके द्वारा आप भी ऑनलाइन कमाई का र्सोस बना सकते हैं.
1 बीमारी के बारे में जानकारी दें
हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोग बीमारी के बारे में जानकारी दे सकते हैं. गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला कीवर्ड है. सर्दी-खांसी से लेकर बड़ी बीमारी कैंसर, डायबिटीज आदि के बारे में काफी सर्च किए जाते हैं. किसी भी बीमारी के बारे में सही जानकारी, बचाव के उपाय, खानपान, सीजनल बीमारी की जानकारी दे सकते हैं. सेहत को अच्छा रखने की टिप्स आदि दे सकते हैं,
स्पेशलिस्ट उस बीमारी के बारे में काफी अच्छे से जानकारी दे सकते हैं. डेंटिस्ट, ईएनटी, स्कीन, कैंसर, आई स्पेशिलिस्ट बीमारी के बारे में हर छोटी-छोटी जानकारी ऑनलाइन वेबसाइट, युट्यिुब, ब्लाग आदि के द्वारा दे सकते हैं. आजकल टिकटाॅक भी ऐसी जानकारी का अक्ष्छा माध्यम बन चुका है.
जिन डाॅक्टर या स्पेशलिस्ट के पास समय नहीं है वे इस काम के लिए कंटेंट राइटर हायर कर सकते हैं. वीडियो एडिटिंग के लिए एडिटर हायर कर सकते हैं.
यहां कुछ लोगों का सवाल होगा. यदि हम सब बातें ऑनलाइन पर बता देंगे तो हमारे पास कौन आएंगा? यह सोच गलत है. जो जितना स्पष्ट और बारिकी से बीमारी आदि के बारे में समझाएंगा. उस पर लोग अधिक ट्रस्ट करेंगे. उनके फैन फाॅलोइंग वढ़ेगे. जितने अधिक फैन फॅलोअंग बढ़ेंगे, उतना ही अधिक रेव्यूनू जनरेट कर पाएंगे.
2 ऑनलाइन सलाह दें
ऑनलाइन कंस्लटिंग यानी ऑनलाइन सलाह दे सकते हैं. बहुत से स्पेशलिस्ट ऐसा कर भी रहे हैं. लोगों की समस्या सुननी है. उन्हें सलाह देना है. इसके बदलें आप चार्ज कर सकते हैं. यह ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत ही ईजी तरीका है आप ऑनलाइन डाइट, एक्सरसाइज, रिलेशनशिप, लव, पेरेटिंग, ब्युटी, जिम आदि किसी भी सब्जेक्ट में सलाह दे सकते हैं. इसके बदले अपने हिसाब से आप चार्ज कर सकते हैं.earn money online in india genuine site
मार्केट में बहुत सारे एप्प भी आ गए है. जिसके माध्यम से डाॅक्टर सलाह दे रहे हैं. ग्रुप एप्प भी है जहां अनेक डाॅक्टर शामिल है. पेसेंट अपनी पसंद के डाॅक्टर से सलाह ले सकता है. एप्प तैयार करने वाले इसे मेंटेन करते हैं.
3 प्रोडेक्ट बेचना
ऑनलाइन पर हर तरह के प्रोडेक्ट बिक रहे हैं. हेल्थ, मेडिकेटेड, न्यूट्रिशन, फिटनेस एसेसीरिज आदि काफी बिक रहे हैं. देखा गया है जो हेल्थ सेक्टर से जुड़ा नहीं है. वह भी हेल्थ के प्रोडेक्ट बड़े आराम से बेच रहे है. ऐसे में यदि आप हेल्थ सेक्टर से जुड़े है. वे इस फिल्ड में आते हैं तो और अच्छे से काम कर सकते हैं. वे लोगों को और अच्छे से इस बारे में समझा कर हेल्थ या फिटनेस प्रोडेक्ट बेच सकते हैं. साथ ही उसके साइड इफैक्ट के बारे में बता सकते हैं.
See this videos :-
- Local plumber services in india | Business Mantra
- Online khada kare karodo ka business | ऑनलाइन खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस
- 2nd hand selling website, पुराना सामान बेचकर कमाओ पैसा
- Time management in hindi | Business Mantra
- Ideas For Part Time Business | Business Mantra
कंपनियों के प्रोडेक्ट बेच कर भी अच्छा कमीशन जनरेट कर सकते हैं. अनेक लोग इंस्ट्राग्राम जैसे सोशल मीडिया पर हेल्थ से संबंधित एकाउंट बना कर वहां कंपनियों के प्रोडेक्ट प्रमोट कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं. ऐसा आप भी कर सकते हैं.
जिनके पास आपना खुद का तैयार कोई प्रोडेक्ट है. वे अपने वेसाइट, युट्यिुब चैनल के द्वारा बड़ी आसानी से इसे बेच सकते हैं. उन्हें अपने प्रोडेक्ट पर काफी कांफिडेंशन होगा. ऐसे में वे कस्टमर को कैश बैक गारंटी के साथ भी उस प्रोडेक्ट को बेच सकते हैं.
4 ईबुक बेचे
हेल्थ, रिलेशनशिप, फिटनेस, लव, सेक्स, डाइट प्लान आदि किसी भी सब्जेक्ट में ईबुक बना कर सेल कर ऑनलाइन सकते हैं. यदि आप किसी भी सब्जेक्ट में स्पेश्लिस्ट है तो आप अपनी ईबुक तैयार कर ऑनलाइन के माध्यम से काफी आसनी से सेल कर सकते हैं. आजकल लोग ईबुक को पढ़ना काफी पसंद कर रहे हैं.
माान लें आप एक डायटिशियन है. आप किस बीमारी में क्या खाएं क्या ना खाएं या स्लीम रहने के क्या खाएं क्या ना खाएं जैसे ईबुक तैयार कर बड़ी आसानी से गुगल, अमेजन, फिलिपकार्ट या अपनी वेबसाइट के द्वारा सेल कर सकते हैं. ईबुक को एप्प व प्रोडकाॅस्ट में कनंवर्ड कर उसे भी सेल कर सकते हैं.
5 लाइव सलाह दें
युट्यिुब की मदद से आप लोगों को आनलाइन सलाह दे सकते हैं. ऑनलाइन लोग आपसे सवाल पूछ सकते हैं आप उन्हें जवाब दे सकते है. यदि आपका युट्यिुब चैनल मोटेंनाइज है. तो लाइव सेसन करके काफी अच्छा रेवनू जनरेट कर सकते हैं. इसके साथ ही हेल्थ, फिटनेस पर वेबनार कर सकते हैं. वेबेनार प्रोग्राम सेमिनार की तरह होता है. यह ऑनलाइन होता है. इसके द्वारा भी काफी अच्छा रेवनू जनरेट कर सकते हैं. जिओ मिट, गूगल मिट, स्काईप, जूम जैसे एप्प की मदद से इसे आप कर सकते हैं.हमें उम्मीद है. आप सभी को सारी बातें समझ में आ गई होगी. किसी भी तरह की परेशानी होने पर आप स्क्रीन पर दिए गए नंबर पर काॅल कर सकते है. किसी भी तरह की वेबसाइट, युट्यिुब, ईबुक, प्रोडकास्ट, एप्प आदि तैयार करने के लिए भी 9039828298 पर सम्पर्क करें.
फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है, आपको हमारा पोस्ट पसंद आया होगा. पोस्ट पसंद आने में इसे अपने दोस्तों साथ जरूर शेयर करें. इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप हमें कमेंट के द्वारा बताएं. गुड वाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web - वेबसाइट पर भी विजिट करें – Business Maantra Status Guru Hindi
Web - How to earn money online in hindi | हेल्थ सेक्टर वाले ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं?
जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / Website पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो Business Mantra Blog फॉलो के बटन पर क्लिक करें। बिजनेस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारे बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल पर भी विजीट करें.
#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn
money
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें