Payworld Retailer : कम पैसों में शुरू करें डिजीटल बिजनेस |
Payworld Retailer : कम पैसों में शुरू करें डिजीटल बिजनेस
Payworld Retailer : कम पैसों में शुरू करें डिजीटल बिजनेस - हलो फ्रेंड्स, एक नए बिजनेस आइडिया लेकर हाजिर है. आज हम एक डिजिटल फाइनेंसियल बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिससे जुड़ कर शहर या गांव में अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करना जितना आसान है, उतना ही फायदेमंद भी साथ ही इसे काफी कम पैसों में शुरू किया जा सकता है.
डिजिटल फाइनेंसियल बिजनेस क्या है, इसे किस तरह से शुरू करें, कौन सी कंपनी जिसके साथ काम करें है. इसमें कितना लाभ होगा, सारी बातें जानना चाहते हैं तो आप वीडियो के साथ अंत तक बने रहे.
हम बात कर रहे हैं. पेवल्र्ड की. पेवल्र्ड देश की जानीमानी कंपनी है, जिससे जुड़ कर आप आमदनी कर सकते हैं, अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं. पेवल्र्ड एक इलैक्ट्रिानिक लेनदेन प्लेटफार्म है. पेवल्र्ड ने इलैक्ट्रिानिक लेनदेन प्लेटफार्म को लोगों के लिये आय का अच्छा जरिया बना दिया है.
लॉकडाउन के चलते जो बेरोजगार किसी नए बिजनेस शुरू करने की तलाश में वे पेवल्र्ड से जुड़कर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. वे घर बैठे इसे शुरू कर सकते हैं या फिर अपना ऑफिस शुरू कर सकते हैं. ऐसे लोग जो किसी तरह के रिटेल बिजनेस जैसे किराना दुकान, स्टेशनरी, फोटोकापी, इलैक्ट्रिकल्स शाप आदि चला रहे हैं. वे भी इससे जुड़ कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं.
पेवल्र्ड से कैसे जुड़े.
पेवल्र्ड से जुडना बड़ा आसान है. पेवल्र्ड से एक डिवाइस के सहारे जुड़ सकते है. इस डिवाइस और अपने स्मार्ट फोन के द्वारा बिजनेस कर सकते है. आइये समझे पेवल्र्ड से जुड़ कर किन-किन कार्य को किया जा सकता है.
जैसे की हम शुरू में बता चुके है. पेवल्र्ड एक इलैक्ट्रिकल्स मनी ट्रांसफर प्लेटफार्म है. इसके साथ ही यह इसके रिटेलर के लिए कमाई का खजाना भी है. पेवल्र्ड की बहुत सारी सर्विस डिवाइस के द्वारा संचालित कर सकते हैं.
पेवल्र्ड एक मीनी एटीएम बैंक
सबसे पहली बात पेवल्र्ड एक मीनी एटीएम बैंक है. इसका उपयोग एटीएम की तरह किया जा सकता है. इस डिवाईस में लोग अपने किसी भी बैंक के डेबिड या क्रेडिट कार्ड को स्वाइप कर पैसे निकाल सकते हैं या फिर अपने अंगूठे के द्वारा इस मीनी एटीएम बैंक से पैसे निकाल सकते हैं. लोगों द्वारा किए गए हर ट्रांजेक्शन पर आपको कमीशन मिलेगा, मतलब जितने अधिक ट्रांजेक्शन उतने अधिक फायदा.
कस्टमर कहां से मिलेगें.
अब बात आती है कि कस्टमर कहां से मिलेगें. आज कस्टमर की कमी नहीं है. हमारे देश में अधिकतर गांव या पंचायत में दूर-दूर तक एटीएम नहीं है. ऐसे में आप अपने गांव या पंचायत में एटीमएम की सर्विस देकर कमाई कर सकते हैं. सरकार की कई योजनाओं के तहत किसानों को पैसे दिए जाते हैं, जनधन एकाउंट में पैसे आते है, बुजुर्गो को पेंशन दिए जाते हैं. इन लोगों को अपने पैसे निकालने लंबी दूरी तय कर बैंक या एटीएम पर जाना पड़ता है.
लंबी दूरी तय कर पहुंचने और घंटों धूप में इंतजार करने के बाद भी कभी-कभी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. ऐसे में आप पेवल्र्ड के जरिये उनका काम आसान कर सकते है.
पेवल्र्ड के जरिये हर तरह के पेमेंट संभव है. यह सर्विस आप जरूरतमंद के घर पर जाकर भी दे सकते है. जैसा कि यहां दिए गए फोटोग्राफ में भी देख सकते हैं.
मीनी एटीएम बैंक के अलावा इसके द्वारा आप कस्टमर को बहुत सारे सर्विस दे सकते हैं. किसी भी बैंक में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं, मोबाइल या डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं.
रेल, एयर या बस का रिजर्वेशन के साथ होटल बुकिंग कर सकते हैं. किसी भी तरह के बिल पेमेंट, डिजिटल वॉलेट्स आदि कई सेवाए प्रदान करता है.
पेवल्र्ड से जुड़ना कितना लाभदायक है?
पेवल्र्ड देश की एक जानीमानी कंपनी है. यह कंपनी 2006 से देश में काम कर रही है. देश के 27 राज्यों के 630 जिलों में 2 लाख से अधिक रिटेल काम कर रहे है. यदि आपने निर्णय लिया तो अगले पेवल्र्ड रिटेलर आप भी बन सकते हैं.
Read this :- Swadeshi Business : Start at just 5 thousand | Earn 30 thousand every month
पेवल्र्ड रिटेलर बनने पर जितने अधिक कस्टमर आपके पास आएंगे उतनी अधिक कमाई आपकी होगी. क्योंकि इसके हर सर्विस पर एक कमीशन आपको मिलेगा. पेवल्र्ड पर बहुत सारी सर्विस होने की वजह से अनलिमिटेड कमाई के अवसर है. फिर भी एक रिटेलर शुरूआत में प्रति माह 10 से 20 हजार रूपए आसानी से कमा सकता है.
पेवल्र्ड रिटेलर कौन बन सकता है?
पेवल्र्ड रिटेलर बनने के लिए एक खास बात यह है कि इसके लिए किसी खास क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती. कोई भी दुकानदार, पंचायतकर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एनजीओ में काम करने वाले सभी पेवल्र्ड के रिटेलर बन सकते हैं. पेवल्र्ड को घर से आपरेट कर सकते हैं, कस्टमर के घर पहुंच कर सर्विस दे सकते हैं या फिर अपने दुकान से सर्विस दे सकते हैं.
पेवल्र्ड रिटेलर बनने के लिए कितना खर्च करना होगा?
पेवल्र्ड रिटेलर बनने के लिए आपको 8 से 10 हजार रूपए खर्च करने होगे. इसके बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए वीडियो के डिस्कैप्शन में दिए गए पेवल्र्ड की लिंक पर क्लिक करें. यहां अपना फोन नंबर और लोकेशन रजिस्टर्ड करने के बाद आपको पेवल्र्ड एक्जीक्यूट का फोन आएगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी
email - contact@payworldindia.com
Help Line No. 011 - 3315 8888 / 011 – 4375 8888
www.payworldindia.com
हिन्दी
वेबसाइट पर विजिट करें
Payworld Head Office
Sugal and Damani Utility Services Pvt. Ltd., 138,
Udyog Vihar, Phase-1, Gurgaon, Haryana – 122001
TELEPHONE: 0124 642 8844
Read this :- Online Business Ideas Hindi | Corona – lockdown online business #7
फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है. पेवल्र्ड के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. देर ना करें तुरंत पेवल्र्ड के वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करें. आज ही पेवल्र्ड रिटेलर बन कर अपना बिजनेस शुरू कर . शुभकामनाओं के साथ आपका मनोज मंत्रा (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web - Payworld Retailer : कम पैसों में शुरू करें डिजीटल बिजनेस
ड्स, जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो Business Mantra Blog फॉलो के बटन पर क्लिक करें।
इन्हें भी पढ़े -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें