Swadeshi Business : Start at just 5 thousand | Earn 30 thousand every month |
Swadeshi Business : Start at just 5 thousand | Earn 30 thousand every month
यहां हम स्वदेशी बिजनेस की श्रंखला शुरू कर रहे ताकि अधिक से अधिक लोग स्वदेशी बिजनेस के बारे में जानकारी मिल सके. इन्हें अपना कर अपने साथ देश की आर्थिक व्यवस्था को सुधारने में सहयोग करें.
स्वदेशी बिजनेस आइडिया की जानकारी सिर्फ 5 हजार में करें शुरू, कमाएं हर माह 30 हजार - हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. कोरोना महामारी के चलते बहुत कुछ बदल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी जी ने चैथी बार लाॅकडाउन बढ़ाते हुए स्वदेशी चीजों को बढ़ावा देने की बात कहीं. लोगों का ध्यान स्वदेशी चीजों पर गया.
यहां हम स्वदेशी बिजनेस की श्रंखला शुरू कर रहे ताकि अधिक से अधिक लोग स्वदेशी बिजनेस के बारे में जानकारी मिल सके. इन्हें अपना कर अपने साथ देश की आर्थिक व्यवस्था को सुधारने में सहयोग करें.
इस श्रंखला में हम ऐसे स्वदेशी बिजनेस आइडिया शेयर कर रहे हैं. जिसे शुरू करने के लिए अधिक रूपयों की आवश्यकता नहीं होगी. पर इसमें लाभ भरपूर होगा. इनमें से पहला है. कुल्हड़ का बिजनेस.
सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के बाद से कुल्हड़ का बिजनेस काफी फायदेवाला बिजनेस बन चुका है. इस बिजनेस को मात्र 5 हजार में शहर या गांव कहीं भी शुरू किया जा सकता है. इसके लिए आपको स्पेस की जरूरत होगी. स्पेस ना होने पर इसे किराए पर स्पेस लेकर भी कुल्हड़ का बिजनेस शुरू किया जा सकता है.
सरकार द्वारा स्वदेशी बिजनेस पर बढ़ावा
सरकार द्वारा प्लास्टिक के कप व ग्लास को खत्म करने के लिए कुल्हड़ के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है. सरकार ने रेलवे स्टेशन और सरकारी बस स्टैंड पर कुल्हड़ इस्तेमाल को जरूरी कर दिया गया है. ताकि इसे अधिक से अधिक लोग इस्तेमाल में ले सके.
कुल्हड़ का इस्तेमाल बढ़ेगा तो कुल्हड़ की डिमांड बढ़ेगी. इसके लिए सरकार ने कुल्हड़ तैयार करने वालों को इलैक्ट्रिक चाक चलाने की ट्रेनिंग दे रही है. साथ ही कुल्हड़ निर्माण के उत्पादन को बढ़ाने के लिये उन्हें पैसे भी दे रही है. इसके लिए सरकार द्वारा कुम्हार सशक्तिकरण योजना शुरू किया है.
खादी ग्रामोउद्योग द्वारा ट्रेनिंग
इसकी ट्रेनिंग खादी ग्रामोउद्योग के द्वारा दिया जा रहा है. अपने पास के खादी ग्रामोउद्योग में जाकर इस बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं.खादी ग्रामोउद्योग ट्रेनिंग सेंटर के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें. तैयार कुल्हड़ सरकार अच्छे दाम पर खरीदा जा रहा है.
Read this :-
कुल्हड़ की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जिस हिसाब से इसकी डिमांड हो रही है. उस हिसाब से इसका उत्पादन नहीं हो रहा है. जब से मोदीजी ने स्वदेशी चीजों को आपनाने की बात कहीं है. इस बिजनेस में और अधिक स्कोप देखा जा रहा है. इस लाभ को देखते हुए कोई भी इस बिजनेस में उतर सकता है.
कुल्हड़ बिजनेस का भविष्य काफी अच्छा होने वाला है. कह सकते हैं एक बार फिर से पूरी तरह से पुराने चीजों का दौर शुरू होने वाला है. पुरानी हर चीजों की डिमांड होने वाली है. उनमें से कुल्हड़ ने अपनी पैठ पहले से ही जमा ली है.
जहां कुल्हड़ ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, माॅल में अपना पैर जमाना शुरू कर दिया है. वहीं Online ई कामर्स वेबसाइट Amazon, Flipkar, Shopclues जैसी वेबसाइट पर भी बिक रही है. इण्डियामार्ट की वेबसाइट पर कुल्हड़ के सेलर, होलसेलर, एक्सपोर्टर की लंबी लिस्ट देख सकते हैं.
कुल्हड़ की डिमांड विदेशों में
यह बात सुन कर और आश्चर्य होगा. कुल्हड़ की डिमांड विदेशों में भी बढ़ रही है. कुल्हड़ का इस्तेमाल अब सिर्फ चाय, दूध, दही या मिठाई के लिए ही नहीं और भी बहुत सारे खाद्य पदार्थ को रखने, खाने या ले जाने के लिए किया जा रहा है. सिर्फ प्लेन कुल्हड़ ही नहीं वह अपना रूप भी बदल रहा है. डिजाइनर कुल्हड़ के रूप में भी उसकी पहचान बनती जा रही है.
जो फ्रेंड्स, कम बजट में किसी नए बिजनेस शुरू करने की कोशिश में है. आज की हालात को देखते हुए उनके लिए कुल्हड़ के बिजनेस को शुरू करने का सबसे सही वक्त होगा. इस बिजनेस में अभी कम्पीटिशन काफी कम है. जिससे उन्हें आगे बढ़ने के काफी चांस है. देर ना करें
कुल्हड़ बिजनेस में प्राॅफिट
बाात आती है इस बिजनेस से लाभ कितना होगा. यह आपके द्वारा तैयार कुल्हड़ की क्वालिटी और सेलिंग पर निर्भर होगा. जितनी अच्छी क्वालिटी का कुल्हड़ बनाएंगे. उतना ही अच्छा रेट मिलेगा. मार्केट विशेषज्ञ के अनुसार इस वक्त सामान्य क्वालिटी के चाय कुल्हड़ 50 रूपये, दूध वाले 150 तथा दही वाले 200 रूपयों सैकड़ा के हिसाब में थोक में बिक जाते हैं.
इसके उत्पादन में 150 से 200 परसेंट तक की बचत हो जाती है. इस बिजनेस को मात्र 5 हजार में शुरू कर धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं. शुरू के दिनों में यदि आप रोजाना एक हजार की भी बचत कर लेते हैं तो महिने में 30 हजार रूपयों की कमाई आसानी से कर सकते हैं.
खरीददार कहां मिलेंगे
जब सरकार खुद माल खरीद रही है तो इसे बेचने के लिए अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. रेलवे और एमएसएमई की वेबसाइट पर इसकी डिटेल ले सकते हैं. इसके अलावा इण्डिया मार्ट, जस्ट डायल की वेबसाइट पर होलसेलर और एक्सपोर्टर के नंबर मिल जाएंगे. उनसे सम्पर्क कर सकते हैं. इस बिजनेस को करने के लिए किसी प्रकार के लायसेंस या रजिस्ट्रशन की आवश्यकता नहीं होगी. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
आपका पसंदीदा ब्लाग एप्प में डाउनलोड करें बिजनेस मंत्रा हिन्दी
Web - 2nd hand selling website, पुराना सामान बेचकर कमाओ पैसा
ड्स, जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. BusinessMantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें outube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो Business Mantra Blog फॉलो के बटन पर क्लिक करें।
इन्हें भी पढ़े -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें