Unique Business idea | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Unique Business idea | Business Mantra


#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money


#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money
Unique Business idea | Business Mantra

##########

Unique Business idea | Business Mantra

हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. आज हम एक युनिक आॅनलाइन बिजनेस के बारे में जानकारी दें हैं. इस बिजनेस के द्वारा आप बड़ी आसानी से लाखों रूपये महिने में कमा सकते हैं.

इस युनिक बिजनेस के बारे में जानना चाहते हैं तो ब्लाग को अंत तक जरूर पढ़ें. इसके बाद आपको कोई जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए नंबर आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं.

यह युनिक बिजनेस है डोमेन इंवेस्टर या डोमेन ब्रोकर का. हालाकि यह बिजनेस हमारे देश में अधिक लोकप्रिय नहीं है. जाहिर सी बात है ऐसे में यह बिना काम्पिटिशन वाला बिजनेस है.
##########


यदि आप इस बिजनेस को आज शुरू करते हैं तो आने वाले दिनों में काफी फायदा होने वाला है. डोमेन ब्रोकर का बिजनेस करना काफी आसान है, पर इस बात का ध्यान रखें इस बिजनेस में पेशन रखना बहुत जरूरी है. तब आकर आप अधिक से अधिक कमाई कर सकते हैं.

सबसे मंहगे बिकने वाले डोमेन
आईये सबसे पहले हम जान लेते हैं मंहगे डोमेन के रेट के बारे में.

हाल ही में 360 डाॅट काॅम डोमेन 106 करोड़ 25 लाख रुपये म बिका. मंहगे डोमेन में पहले नंबर पर है सेक्स डाॅटकाॅम, दूसरे नंबर पर है फंड डाॅटकाॅम.

तीसरे नंबर पर आता है पोर्न डाॅटकाॅम, चैथे नंबर पर है डायमंड डाॅटकाॅम और पांचवें नंबर पर है 360 डिग्री डाॅटकाॅम.

#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money
Add caption


इसके बाद छठवें नंबर पर है होटल डाॅटकाॅम, सातवें पर केसिनों डाॅटकाॅम, सातंवें पर कैंडी डाॅटकाॅम, आठवें पर बीयर डाॅटकाॅम, नौवें पर टाॅय डाॅटकाॅम और दसवें पर केडिटकार्ड डाॅटकाॅम का आता है. इन डोमेन की कीमत कई लाख मिलियन डाॅलर की है.
##########
कुछ साल पहले दिल्ली के एक छात्र ने ओडएण्डईवेन के नाम से एक डोमेन मात्र पांच सौ रूपये में खरीदे था. यह डोमेन को किसी कंपनी ने 12 लाख में खरीदा था. आॅनलाइन की दुनिया में इस तरह के डोमेन मंहगे कीमत पर बिकते ही रहते हैं.

डोमेन बिजनेस को कैसे शुरू करें
चलिये डोमेन खरीदने और बेचने के इस बिजनेस की बारिकीयों को अच्छे से समझते हैं. डोमेन खरीदने और बेचने का बिजनेस एक युनिक बिजनेस है.

इस बिजनेस का बिजनेस माॅडल काफी सिम्पल है. सस्ते दाम में डोमेन खरीदना है और इसे मंहगे दाम में बेचना है. किसी भी डोमेन को खरीदते और बेचते समय अपना बिजनेस माइड लगाना होता है. तब जा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

कहां से खरीदे डोमेन 
डोमेन खरीदने के लिए अधिकतर लोगों को गोडैडी के बारे में पता है. इनके अलावा भी बहुत सारे प्लेटफार्म जैसे होस्टगेटर, ब्लूहोस्ट आदि हैं जहां से आप डोमेन खरीद सकते हैं.
##########
इनके अलावा भी बहुत सारे वेबसाइट है जो इनसे सस्ते दामों में डोमेन सेल करते हैं. यदि आप वहां से बल्क में डोमेन खरीदते हैं तो काफी सस्ते में डोमेन खरीद सकते हैं.

#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money


कौन से डोमेन ख्रीदें
यह कहना मुश्किल है कि किस तरह के डोमेन अच्छे दाम में बिक जाएंगे. आज सभी तरह के डोमेन बिक जाते हैं. लाॅकडाउन के चलते लोगों आॅनलाइन बिजनेस के प्रति रूचि बढ़ रही है. ऐसे में हर तरह के डोमेन की खोज लोग कर रहे हैं.

ऐसे में खास कर ईकामर्स वेबसाइट के अच्छे-अच्छे डोमेन खरीद कर सेल करने के रख सकते हैं. ऐसे डोमेन भले ही बहुत कीमत में ना बिके पर बिकने के चांस काफी होते हैं. वैसे भी हर डोमेन करोड़ों में तो नहीं बिकेगा.

Read this :-

  1. Telegram se paise kaise kamaye | Business Mantra
  2. Bijli ki dukan kaise khole in hindi | बिजली सामान की लिस्ट होलसेल मार्केट | Business Mantra
  3. Online Sabji Business | ऑनलाइन सब्जी की रिटेल बिक्री | Business Mantra
  4. Atta chakki udyog plan in hindi | बेस्ट आटा चक्की | Business Mantra
  5. How to start online business | Best online business ideas after lockdown


डोमेन कहां बेचे
जब डोमेन का बिजनेस करना है तो इसके लिए यह भी जानना जरूरी है कि डोमेन कहां बेचे. आपको बता दें कि ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जहां आप अपने डोमेन को बेचने के लिए रख सकते हैं.
##########

जहां डोमेन सेल के लिए रखा जाता है उसे पार्किंग कहा जाता है. डोमेन पार्किंग दो तरीके से कर सकते हैं एक फ्री और दूसरा पैड.

पैड पार्किंग में डोमेन सेल होने के पहले ही पैसे ़ते है. वहीं फ्री डोमेन पार्किंग में डोमेन सेल होने के बाद एक निश्चित कमीशन पार्किंग वेबसाइट को देना होता है.

डोमेन ब्रोकर का भविष्य Domain Broker's Future
कोविड 19 की वजह से लोगों का आॅनलाइन बिजनेस में काफी रूझान बढ़ा है. आज हर कोई अपने बिजनेस को आॅनलाइन ले जाने की कोशिश में है. ऐसे में डोमेन ब्रोकर का बिजनेस आने वालों दिनों में कम नहीं होने वाला है बल्कि बढ़ने ही वाला है. 

Unique Business idea | Business Mantra



See this videos :-
  1. How to start saree business in india | Saree business tips | Business Mantra
  2. How to earn money online in hindi | ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
  3. Low cost business idea |Fruits Shop Business plan in hindi
  4. Local plumber services in india | Business Mantra
  5. Gramin mahila rojgar | महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस | Business Mantra

डोमेन बिजनेस  कुछ बातों का ध्यान रखें.
  • 4-5 डोमेन से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.
  • डोमेन जितना छोट करेक्टर का  होगा उतनी ही जल्दी बिकेगा. लंबे करेक्टर वाले डोमेन पर कभी दाव ना खेले.
  • ऐसे डोमेन का हमेशा चुनाव करें जिन्हें याद रखने और उच्चारण करने में आसान हो. 
  • एक बात का ध्यान रखें एसईओ फ्रेंडली डोमेन की काफी डिमांड है. जब भी डोमेन बुक करें. ऐसे डोमेन बुक करें जो एसईओ फ्रेंडली हो. इससे कीमत अच्छे मिल जाएंगे. 
                             
                 
  • ट्रेंडिंग डोमेन पर भी ध्यान रखें. जैसे हाल ही में मोदी जी ने स्वदे      शी बिजनेस, आत्मनिर्भर, वोकल फाॅर लोकल की बात कहीं थी. ऐसे डोमेन बुक कर लेने पर यह जल्दी बिक जाते हैं. अच्छे पैसे भी मिल जाते हैं.    
  • डोमेन खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें गूगल द्वारा बैन डोमेन ना खरीदें. जैसे डोमेन को बेचना मुश्किल होगा. 
  • बिजनेस के शुरू के दिनों में में किसी डोमेन से बहुत अधिक कीमत मिलने की उम्मीद ना करें. किसी डोमेन पर पांच-दस हजार की भी बचत हो रही है तो उसे बेच दें. इससे मार्केट में आपकी वैल्यू भी बढ़ेगी. बिजनेस से लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा.
  • किसी भी डोमेन को बेचने के लिए खुद भी फिल्डिंग करें. डोमेन पार्किंग के भरोसे ना रहे. खुद के कोशिश से आपका डोमेन अधिक दाम में बिक सकता है.  
डोमेन बेचते वक्त जल्दबाजी ना करें. इसके लिए कुछ समय लें. ताकि कस्टमर को समझने का मौका मिले. . 

फ्रेंड्स, युनीक बिजनेस आइडिया के अन्र्तगत डोमेन इंवेस्टर यानी डोमेन ब्रोकर बिजनेस के बारे दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. फ्रेंड्स, डोमेन बिजनेस के बारे में और अणिक जानकारी चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7723884401 पर ऑफिस टाइम 11 से 3 बजे तक काॅल कर सकते हैं. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलते है अगले ब्लाग में एक न्यू बिजनेस आइडिया के साथ. गुड वाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा) 
#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money

Web - वेबसाइट पर भी विजिट करें –  Business Maantra   Status Guru Hindi

Web - Unique Business idea | Business Mantra

 Business Mantra जा|नकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया  पढ़ें.  हमें  Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / Website  पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो Business Mantra Blog फॉलो के बटन पर क्लिक करें। बिजनेस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारे बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल पर भी विजीट करें.  

इन्हें भी पढ़े - 

कोई टिप्पणी नहीं: