Telegram se paise kaise kamaye | Business Mantra - Business Mantra

Telegram se paise kaise kamaye | Business Mantra

#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money

#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money
Telegram se paise kaise kamaye | Business Mantra



Telegram se paise kaise kamaye | Business Mantra

यदि आप भी टेलीग्राम एप्प से कमाई करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें. टेलीग्राम एप्प ने आजकल आॅनलाइन की दुनिया में काफी धूम मचा रखा है. लोग इस एप्प पर चैनल बना कर हजारों नहीं लाखों की कमाई कर रहे हैं.

हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. आज हम टेलीग्राम एप्प के बारे में जानकारी दें रहे हैं जिसके द्वारा लोग जम कर कमाई कर रहे हैं.

यदि आप भी टेलीग्राम एप्प से कमाई करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें. टेलीग्राम एप्प ने आजकल आॅनलाइन की दुनिया में काफी धूम मचा रखा है. लोग इस एप्प पर चैनल बना कर हजारों नहीं लाखों की कमाई कर रहे हैं.

टेलीगाम पर कोई भी चैनल बना कर कमाई कर सकता हैं. आईये जानते हैं टेलीगाम से किस तरह से कमाई कर सकते हैं. सबसे पहली बात जान लें टेलीगाम खुद अपनी ओर से किसी को भी एक पैसा नहीं देता है. इसके लिए खुद का आइडिया लगाना होगा. तभी आप इससे कमाई कर सकते हैं.



परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. लोग टेलीग्राम से जिन आइडिया को लगा कर कमाई कर रहे हैं उन्हीं आइडिया को लगा कर आप भी कमाई कर सकते हैं.


#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money

जब आप टेलीग्राम से कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक टेलीग्राम चैनल होना जरूरी है. टेलीग्राम चैनल बनाना बहुत आसान है. गूगल प्जे स्टोर से टेलीग्राम एप्प डाउनलोड कर लें. और चैनल बना लें.
जिस तरह से व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाते हैं, ठीक उसी तरह से टेलीग्राम पर चैनल क्रिएट कर सकते हैं.

यदि चैनल बनाने में परेशानी हो रही है तो इस बारे में युट्यिुब पर बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे. उन्हें देख कर आप टेलीग्राम पर चैनल बना सकते हैं. यहां बताने गया तो वीडियो काफी लंबी हो जाएगी. यहां मैं सिर्फ टेलीग्राम से कमाई के तरीकांे के बारे में जानकारी दें रहा हूॅ.

Read this :-


टेलीगाम व्हाट्सएप्प की तरह मैसेंजर एप्प है. इसमें व्हा्सएप्प से ज्यादा खूबियां हैं जैसे व्हाट्सएप्प पर 5 से ज्यादा मैसेज एक साथ नहीं कर सकते. जबकि टेलीगाम पर लोखों को मैसेज भेंज सकते हैं. व्हाट्सएप्प ग्रुप पर 250 से अधिक लोगों को नहीं जोड़ सकते जबकि टेलीग्राम चैनल पर लाखों लोगों को जोड़ सकते हैं.

टेलीग्राम से कमाई करने के कई तरीके हैं यहां मैं खास 5 खास तरीको के बारे में जानकारी दें रहा हूॅ. जिसके द्वारा काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money


टेलीग्राम चैनल पर जब अच्छे सबक्राइबर हो जाएं तब जाकर आपको इससे कमाई होने लगेगी. इसलिए टेलीग्राम चैनल बनाने के सबसे पहले अपने सबक्राइबर बढ़ाने में लग जाएं.

See this videos :-


आइये जानते हैं टेलीग्राम चैनल से कमाई के तरीकों के बारे में..

टेलीग्राम से कमाई का सबसे पहला तरीका अपना प्रोडेक्ट बेचे
आपके पास अपना कोई प्रोडेक्ट है. उसे आप अपने टेलीग्राम चैनल के द्वारा बेच सकते हैं. और इसके द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हैं.



टेलीग्राम से कमाई का दूसरा तरीका लिंक शार्टनर के द्वारा
दोस्तों, टेलीग्राम से कमाई करना चाहते हैं तो आप लिंक शार्टनर का इस्तेमाल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. व्हाट्सएप्प स्टेटस वीडियो या फोटो की काफी डिमांड है. इन पर लिंक शार्टनर लगा कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

लिंक शार्टनर करने की कई वेबसाइट है. उनके पार्टनर बन कर आप लिंक शार्टनर तैयार कर सकते हैं.

#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money


टेलीग्राम से कमाई का तीसरा तरीका एफीलेट मार्केटिंग
टेलीग्राम पर एफिलेट मार्केटिंग द्वारा काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. एफिलेट मार्केटिंग के बारे में आपको पता नहीं है तो बता दूॅ. आप किसी ई कामर्स वेबसाइट का एफिलेट पार्टनर बन उनके प्रोडेक्ट सेल कर सकते हैं और कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आप एमेजन, फ्लिपकार्ट, शाॅपक्लूज, मिंत्रा जैसी अनेकों वेबसाइट है. उनके एफिलेटर पार्टनर बन सकते हैं. एफिलेट पार्टनर बनना टोटली फ्री है.



टेलीग्राम से कमाई का चैथा तरीका पैड प्रमोशन
यदि आपके टेलीग्राम चैनल पर काफी अच्छे सबक्राइबर है तो आप दूसरों युट्यिुब चैनल, वेबसाइट, एप्प, ब्लाग आदि को प्रोमोट कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

टेलीग्राम से कमाई का पांचवा तरीका रिफर एण्ड अर्न
रिफर एण्ड अर्न द्वारा टेलीग्राम पर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. यह तरीका काफी सरल और अच्छा है. बहुत सारे ऐसे एप्प आपको देखने को मिल जाएंगे जो रिफर करने पर पैसे देती हैं. ऐसे एप्प के लिंक लगा कर लोगों को उसे डाउनलोड करने के लिए कह सकते हैं.

रिफर एण्ड अर्न एप्प में पेटीएम, फ्रीचार्ज, धनी, एमपीएल ऐसी बहुत सारी एप्प है ऐसे ही रिफर एण्ड अर्न एप्प की तलश कर सकते हैं. और उसके द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हैं.

फ्रेंड्स, ये थें टेलीग्राम से कमाई करने के 5 खास तरीके. जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. यदि आपने टेलीग्राम चैनल के द्वारा कमाई करने का मूड बना लिया है तो कुछ बातों का ध्यान रखें.

              

  1. टेलीग्राम चैनल बना लेते ही कमाई होने लगेगी ऐसा ना सोचे. इसके लिए समय लगेगा.
  2. टेलीग्राम चैनल बना भर देने से काम नहीं चलेगा. इस पर एक्टीव रहना पड़ेगा. तब जाकर आपको इसका लाभ मिलेगा.
  3. टेलीग्राम चैनल बनाते वक्त सही कटेगरी का चुनाव करना जरूरी है  वर्ना कमाई तो दूर की बात समय भी बेकार जाएगा. 

  1. जब भी आप टेलीग्राम चैनल बनाएं इस बारे में अच्छे से स्टडी कर लें. ताकि आपको अपने चैनल को ग्रो करने में परेशानी ना हो. इसके लिए किसी प्रोफेशनल की मदद ले सकते है..
  2. जब भी आप टेलीग्राम चैनल बनाएं अलग-अलग कटेगरी के कई चैनल बनाएं ताकि फेल होने के चांस कम रहेगा. . 
  3. टेलीग्राम चैनल पर एजुकेशन, लेटेस्ट फिल्म, हाॅलीवुड फिल्म, वेब सीरिज, शार्ट फिल्म, वायरल वीडियो, बाय एण्ड सेल, होलसेल मार्केट, स्टेट्स जैसे चैनल काफी पसंद किए जा रहे हैं.. ऐसे ही पसंद किए जाने वाले कटेगरी में चैनल जरूर बनाएं.

फ्रेंड्स, हमने टेलीग्राम से अर्न करने के 5 तरीकों के बारे में जानकारी दी. जो आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अगले ब्लाग में एक नई जानकारी के साथ गुड वाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money

Web - वेबसाइट पर भी विजिट करें –  Business Maantra   Status Guru Hindi

Web - Electrical ki dukan kaise khole | बिजली की दुकान कैसे करे  | Business Mantra

 Business Mantra जा|नकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया  पढ़ें.  हमें  Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / Website  पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो Business Mantra Blog फॉलो के बटन पर क्लिक करें। बिजनेस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारे बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल पर भी विजीट करें.  

इन्हें भी पढ़े - 

कोई टिप्पणी नहीं: