small business ideas in hindi for village women | small business ideas for women | small udhayog in hindi - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

small business ideas in hindi for village women | small business ideas for women | small udhayog in hindi

 

small business ideas in hindi for village women | small business ideas for women | small udhayog in hindi

small business ideas in hindi for village women | small business ideas for women | small udhayog in hindi 


हलो फे्रंडस, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. आज महिला बिजनेस आइडिया के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं के लिए 5 ऐसे उद्योग small business ideas in hindi for village women के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिन्हें महिलाएं घर में रहकर कर आसानी से कर सकती है. 


आइए देखते है ऐसे कौन-कौन से उद्योग small udhayog in hindi  है जिन्हें ग्रामीण महिलाएं घर में रहकर आसानी से कर सकती है. ग्रामीण महिलाओं की उन्नति और उन्हें स्वालंबी बनाने के लिए सरकारी और गैरसरकारी संस्थाएं भी मदद कर रही है. महिलाओं द्वारा गांव में किए जाने वाले उद्योग और उन्हें मिलने वाली सरकारी सहायता के बारे में जानने के लिए वीडियो में हमारे साथ अंत तक बने रहें. Chilli Powder Manufacturing Business | Spice business | घर से शुरू करे पीसी लाल मिर्च का बिजनेस | Business Mantra


पापड़ उद्योग, वड़ी उद्योग, मसाला उद्योग, मोमबत्ती उद्योग आदि के बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई. आज हम बात करेंगे कुछ नएं उद्योगों के बारे में. जिनकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. ऐसे में यदि महिलाएं इन उद्योगों को शुरू करती है तो आने वाले समय काफी पैसे कमा सकती है.



small business ideas in hindi for village women | small business ideas for women | small udhayog in hindi

See this videos :-


1 बंधेज उद्योग Bandhej industry

बंधेज यानि बांधकर. कपड़े पर धागे से बांधकर विभिन्न प्रकार के डिजाइन तैयार करने को बंधेज कहा जाता है. बंधेज एक कला है. बंधेज में चुनरी प्रिंट सबसे अधिक पंसद किया जाता है. बंधेज की साड़ी, दुपटटे, चादर, पर्दे, कुसन कवर आदि की मार्केट में काफी डिमांड है. ग्रामीण महिलाएं अकेले या समूह बनाकर बंधेज उद्योग शुरू कर सकती है. बंधेज उद्योग सदाबाहर उद्योग है. इसकी डिमांड बारह महिनें रहती है. बंधेज का प्रशिक्षिण सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं द्वारा दी जाती है. ट्रेनिंग लेकर इस उद्योग को शुरू किया जा सकता है.Business Mantra : महिलाएं घर बैठें करें साडियों का बिजनेस





small business ideas in hindi for village women | small business ideas for women | small udhayog in hindi


See this videos :-


2 कपड़ो पर कढ़ाई उद्योग Embroidery Industry

गांव में कढ़ाई उद्योग किया जा सकता है. ग्रामीण महिलाएं समूह बनाकर इस उद्योग को शुरू कर सकती है. कपड़ों पर विभिन्न सामाग्री से की जाने वाली क्षेत्रिय कढ़ाई ने आज के समय में एक फैशन का रूप ले लिया है. शहरों में ग्रामीण कढ़ाई की काफी डिमांड है. ग्रामीण महिलाएं अपने क्षेत्रीय कढ़ाई को साड़ी, सलवार-सूट, कुर्ती, टाॅप, लहंगे-चुनरी, चादर, पर्दे आदि पर कढ़ाई करके शहरों में बेचने के लिए भेंज सकती है. ग्रामीण महिलाओं को कढ़ाई आती है तो अच्छी बात है. यदि नहीं आती है तो सीख कर इस उद्योग को शुरू कर सकती है. 



small business ideas in hindi for village women | small business ideas for women | small udhayog in hindi

See this videos :-


3 रेडिमेड कपड़ा उद्योग Readymade textile industry

आजकल मार्केट में रेडिमेड कपड़ों की डिमांड काफी बढ़ गई. रेडीमेड कपड़ों की बिक्री शहर के बड़े बड़े शोरूम और माॅल से लेकर गांव के हाट बाजारों में होने लगी है. मार्केट में कई ब्रांडेड कंपनियों के रेडिमेड कपड़ों के बड़े बड़े शोरूम है, इसके बावजूद नाॅन ब्रांडेड रेडिमेड कपड़ों की बिक्री में कोई कमी नहीं आई है.


रेडिमेड कपड़ो का उपयोग हर आयु व वर्ग के लोगों द्वारा किया जा रहा है. आज के समय में कपड़े खरीदकर सिलाई करवाना काफी मंहगा पड़ता है जबकि इसकी तुलना में रेडिमेड कपड़े काफी सस्ते होते है. इसी वजह से आजकल शहरों में ही नहीं गांव में भी रेडिमेड कपड़ों की बिक्री काफी बढ़ गई. Business Mantra : MahilaBusiness Biscuit Making business


जिन ग्रामीण महिलाओं को सिलाई नहीं आती है किसी सरकारी या गैरसरकारी संस्था से सिलाई का कोर्स कर सकती है. संस्था से सिलाई कोर्स करने पर महिलाओं को उद्योग शुरू करने के लिए मदद भी दी जाती है. थोड़ी सी पूंजी लगाकर इस उद्योग को शुरू किया जा सकता है. 


जैसे-जैसे कपड़ों की बिक्री होती जाएगी नए माल लाकर रेडिमेड कपड़े तैयार करें और उन्हें बेच दें. रेडिमेड कपड़े में लड़कियों के सलवार सूट, फ्रार्क, ब्लाउज, जेंटस शर्ट, कुर्ता-पजामा, फैशनेबल ड्रेस तैयार कर सकती है.



small business ideas in hindi for village women | small business ideas for women | small udhayog in hindi


See this videos :-


4 स्वेटर उद्योग Sweater industry

शीत ऋतु में गर्म ऊनी कपड़े की डिमांड बढ़ जाती है. ग्रामीण महिलाएं स्वेटर उद्योग को आसानी से कर सकती है. स्वेटर की बनुाई दो तरह से होती है. पहला हाथ से और दूसरा मशीन से. हाथों से तैयार स्वेटर की डिमांड काफी है और ये मंहगें दामों में बिकते है. लेकिन इसे बनाने में दो-तीन लग जाते है. जबकि मशीन से एक दिन में दो-चार स्वेटर तैयार हो जाते है. 40 हजार में शुरू करें मफलर यूनिट | होगी लाखों की कमाई | Business Mantra


स्वेटर उद्योग शुरू करने के लिए स्वेटर बुनने वाली मशीन, राॅ मटेरियल में विभिन्न रंगो के ऊन और घर में छोटी सी जगह की आवश्यकता होती है. शीत ऋतु शुरू होने से पहले स्वेटर तैयार करके इन्हें शहर के होलसेल मार्केट और गांव व कस्बे के रिटेलर को बेच दें. इस उद्योग को भी महिलाएं समूह बनाकर या अकेले कर सकती है.



small business ideas in hindi for village women | small business ideas for women | small udhayog in hindi

See this videos :-


5 फल व सब्जी परिरक्षण उद्योग Fruit and vegetable preservation industry

फल व सब्जी परिरक्षण से मतलब है. इन्हें लंबे समय तक सुरक्षित रखना. इसे भी व्यासाय के रूप में अपनाया जा सकता है. अधिकतर लोगों को इस बारे में जानकारी ना होने की वजह से इसे नहीं कर पाते हैं. गांवों में इसे करना बहुत ही आसान है. ग्रामीण महिलाएं इसे बड़ी आसानी से घर से ही कर सकता है. 


फल और सब्जियों को सुरक्षित रखने के लिए उनका अचार, मुरब्बा, जैम, जैली, पाउडर इत्यादि बनाकर रख लिया जाता है ताकि साल के बारह महिने इनका उपयोग किया जा सके. आजकल प्याज, लहसून, टमाटर, हर्री मिर्च, पुदीना, धनिया, मटर आदि को सूखाकर खड़ा या पाउडर के तौर पर मंहगे दामों पर बेचा जा रहा है. BusinessMantra : Tomato Sauce Pouch Packing Business | टोमेटो सॉस फैक्ट्री

 

           


 गांव में या आसपास जिन फल और सब्जियों का उत्पादन अधिक होता है बिक्री ना होने पर या दाम सही ना मिलने पर किसान इन्हें नष्ट कर देते है. उन्हें नष्ट करने की बजाएं ग्रामीण महिलाएं उन फल और सब्जियों को सुरक्षित रखने के लिए उनका अचार, मुरब्बा, जैम, जैली या सूखाकर उनका पाउडर बनाकर आसपास के कस्बों व शहरों में बेचकर कमाई कर सकती है. Sabji Business Ko Haifai Banai | सब्जी बिजनेस को हाईफाई बनाएं | Business Mantra 


ग्रामीण महिलाओं द्वारा किसी भी उद्योग को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा महिलाओं को ऋण की सुविधा भी है. जिन महिलाओं ने किसी सरकारी संस्था या ग्रामउद्योग केंन्द्र से प्रशिक्षण लिया है और वे अपना उद्योग शुरू करना चाहती है तो अपने जिले में स्थित ग्रामीण विकास बैंक से संपर्क करके मदद ले सकती है.


इसके अलावा ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना लागू है. ग्रामीण महिलाएं अपना उद्योग शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत भी जिला उद्योग केंद्र में आवेदन करके वहां से सहायता मांग सकती हैं. खादी ग्रामोद्योग आयोग के मंडलीय कार्यालय द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकती है. 


फ्रेंड्स किसी भी उद्योग को शुरू करने से पहले उसका प्रशिक्षण ले लिया जाए तो इसे करने में आसानी होगी. प्रशिक्षण के दौरान माल तैयार करने से लेकर उसे बेचने आदि के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है. साथ ही साथ उद्योग को शुरू करने में सरकारी मदद भी मिलती है.


फ्रेंड्स गांव में महिलाओं द्वारा स्माॅल बिहनेस small business ideas in india के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. जानेकारी पसंद आने पर लाइक, शेयर और कमेंट करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक और न्यु बिजनेस आइडिया के साथ गुडवाय टेककेयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा) 


इन बिजनेस के बारे में जान सकते हैं. क्लिक करें




कोई टिप्पणी नहीं: