Most Profitable Business Ideas | Sell the plant earn money |
Most Profitable Business Ideas | Sell the plant earn money
जबरदस्त बिजनेस आइडियाए प्लांट बेचो पैसें कमाओ, हो जाओगे मालामाल यहां बताएं जा रहे हर बात को अच्छे से समझें फिर आगे बढ़ें. इस बिजनेस ये अच्छा लाभ कमाना है तो कंपनी खड़ी करने जैसी तैयारी करनी है
Most Profitable Business Ideas |
Sell the plant earn money
आज के जमाने में बढ़िया कमाई करना है तो दिमाग लगाना होगा. यदि आप दिमाग लगा कर प्लांट बेच सकते हैं तो हर माह लाखों की कमाई कर सकते हैं. प्लांट बेचने के इस आइडिया को अपना कर अनेक लोगों ने बड़ी-बड़ी कंपनियां खड़ी कर ली है. यहां नर्सरी में प्लांट बेचने की बात नहीं की जा रही है. हम प्लांट बेचने वाली कंपनी कैसे खड़ी करें उसकी बात कर रहे हैं.
कम पैसों में प्लांट बेचने वाली कंपनी खड़ी कर प्रति माह लाखों की कमाई कर सकते हैं. इस बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें. ं. .
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस पोस्ट में हम जानकारी दे रहे हैं. प्लांट बेच कर कमाई कैसे करें. आपको गांव-गांव जाकर प्लांट बेचना है. इस बिजनेस को शुरू करने के पहले अच्छे से तैयारी करनी होगी.
समझें फिर आगे बढ़ें.
यहां बताएं जा रहे हर बात को अच्छे से समझें फिर आगे बढ़ें. इस बिजनेस ये अच्छा लाभ कमाना है तो कंपनी खड़ी करने जैसी तैयारी करनी है. सबसे पहले अपने क्षेत्र के किसी नर्सरी में सौगोन और सीसम के प्लांट के रेट तय कर लें. यह रेट जितने कम में तय कर सकते हैं कर लें.
यहां बात आती है कि सागौन या सीसम के प्लांट क्यों चुनें इसके कई तरह से फायदे हैं. यह प्लांट किसी भी जमीन में तैयार हो जाते हैं. इन्हें अधिक देखभाल करने की आवश्यकता नहीं होती. जल्दी तैयार हो जाते हैं. इन्हें काट कर बेचने में दिक्कत नहीं आती. रेट भी अच्छा मिल जाता है.
लाखों प्लांट के रेट तय करें.
See this videos :-
- Ghar Baithe Business Idea | Mushroom Farming Hindi
- 6 Trending Business in Lockdown | Sanitizer Business Ideas
नर्सरी वाले से 100 -200 नहीं दस-बीस, पचास हजार या लाखों प्लांट के रेट तय करें. 1-5 रूप्ये में यह पेड़ तय कर सकते हैं. संख्या अधिक होने पर इस रेट में नर्सरी वाले प्लांट देने को राजी हो जाएंगे.
अब आपको 10 से 12 युवाओं की टीम बनानी है. उनका वेतन होगा 3 से 5 हजार रूपये. इन्हें उन इलाकों में लेकर जाना है जहां आप प्लांट के आर्डर ला सके. हर एक प्लांट के आर्डर पर 20 रूपये कमीशन देंगे.
- दो-चार दिन की ट्रेनिंग
See this videos :-
49 Rupees Business Idea 2020 | Business Mantra
Clothes Business Ideas Hindi | Business Mantra
अपनी कंपनी का एक अच्छा सा लोगो बनाएं. लोगों को टीम के बैग, थैले, और टी शर्ट पर प्रिंट करवा कर आप देंगे. इससे आपके कंपनी पर इम्प्रेशन अच्छा पड़ेगा. ं
- ब्रोसर तैयार करवाएं
- चार क्वालिटी के पेड़ दिखाएं
अच्छा 120 वाला सबसे अच्छा बताएंगे.
मन में यह सवाल आ रहा होगा कि ऐसा क्यों करेंगे. ऐसा इसलिए करेंगे ताकि कस्टमर से अधिक किमत वाला प्लांट बेच सके. मंहगे वाले पलंट की इतनी तारिफ करेंगे कि वह मंहगे वाले प्लांट खरीदने के लिए मजबूर हो जाएं.
Read this :-
- 5000 me shuru kare business | पांच हजार में शुरू करें ये 10 बिजनेस | Business Mantra
- Ghar Baithe Business Idea | Mushroom Farming Hindi
- ज्यादा से ज्यादा आर्डर ले
मान लें आपको 20 हजार प्लांट का आर्डर मिला. 10 रूपयें के हिसाब से 20 हजार प्लांट के 2 लाख रूप्ये आपको मिल गए.किसी छोटे ट्रक का इंतजाम करें. प्लांट को भेजवाने की व्यवस्था करें. प्लांट वाजे को पमेंट करें. व्लांट उठाएं. कस्टमर के यहां डिलेवरी दें.
Read this :-
- आपको 4 लाख का प्राॅफिट
- अधिक जानकारी के लिये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें