Mela Business ideas 2024 || मेले से कमाई कैसे करें || New Business Ideas 2024 || मेला लगाएं कमाई करें Business Mantra - Business Mantra

Mela Business ideas 2024 || मेले से कमाई कैसे करें || New Business Ideas 2024 || मेला लगाएं कमाई करें Business Mantra

Mela Business ideas 2024 || मेले से कमाई कैसे करें || New Business Ideas 2024 || मेला लगाएं कमाई करें Business Mantra




Mela Business ideas 2024 || मेले से कमाई कैसे करें || New Business Ideas 2024 || मेला लगाएं कमाई करें Business Mantra




फ्रेंड्स आपने अपने शहर में कई तरह के मेले लगते हुए देखे है. उन मेलों में लोगों की भीड़ भी देखी है. वहां आने वाले 99 प्रतिशत लोग मेले में घूमते फिरते हैं और स्टॉल में लगे हुए वस्तुओं को देखकर यही चर्चा करते है कि इस बार क्या नया आया है और उन चीजों को देखते है खरीदते है. वहां सिर्फ एक प्रतिशत लोग ही ऐसे होते है जो यह सोचते है कि मेले का आयोजन किसने किया है कैसे किया है क्या मेला लगाना भी बिजनेस है यदि यह भी एक तरह का बिजनेस है तो इससे कमाई कैसे होती है. आज मैं इन्ही सभी तरह के सवालों का जवाब लेकर आई हूं.




आपके मन में भी इसी तरह के सवाल है आप भी मेला लगाने के बारे में सोच रहे है तो यह वीडियो आपके बहुत काम की हो सकती है. आप हमसे जुड़ना चाहते है तो बिजनेस मंत्रा से संपर्क कर सकते है. ऑफीस में आकर बिजनेस के बारे में जानकारी ले सकते हैं.






हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा पर आप सभी का स्वागत है. आज हम मेला कैसे लगाएं, उसके आयोजन से होने वाली कमाई आदि के बारे में बात करेंगे. यदि आप भी मेला लगाना चाहते है तो हमसे जुड़कर आप अपने शहर गांव या कस्बें में मेला लगा सकते है.

आइए सबसे पहले चर्चा करते है मेले के बारे में. आपने अपने शहर, गांव या कस्बें में कई तरह के मेले देखे है. त्यौहारों के दौरान पारंपरिक मेला जो मंदिरों के आसपास खास स्थानों में, खास पर्व आदि पर लगते हैं. 
सरकारी मेला समय-समय पर सरकार द्वारा आयोजित किए जाते है. इसके अन्तर्गत कई तरह के मेले लगाएं जाते है जैसे कृषि मेला, हेल्थ मेला, रोजगार मेला, पुस्तक मेला आदि.


 



बड़ी बड़ी कंपनियां, ब्रांडेट कंपनी मार्केट में अपनी पहचान बनाएं रखने के लिए अपने प्रोडेक्ट की जानकारी देने के लिए मेले का आयोजन करती है. ताकि लोगों को उनके प्रोडेक्ट के बारे में जानकारी मिलती रहे. 
इसी तरह प्रायवेट संस्थाओं और एनजीओ द्वारा भी अनेक तरह के मेले आयोजित किए जाते है. 
मेला कोई भी लगाएं, हर मेले का एक उद्धेश्य होता हे. धार्मिक स्थलों पर लगने वाले मेले धार्मिक भावनाओं से लगाएं जाते हैं. जहां लोग काफी संख्या में पहुंचते है. 




इसी तरह सरकार द्वारा लगाएं जाने वाले जानकारी परक होते है. जैसे कृषि मेला जिसमें किसानों को नई आधुनिक खेती के बारे में, नए बीज, नई मशीन, नई तकनीकों आदि के बारे में जानकारी दी जाती है.




हेल्थ मेला जहां स्वच्छता, शुद्धता, स्वास्थ्य की देखभाल आदि के बारे में जानकारी दी जाती है. डॉक्टरों द्वारा बीमारी की जांच की जाती है. गंभीर रोगियों को उसके इलाज के लिए उचित सलाह व मदद दी जाती है. 
एजुकेशन एण्ड कैरियर मेला, जहां छात्रों को एजुकेशन और कैरियर के बारे में जानकारी देते है. छात्र अपनी रूचि के अनुसार किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाएं, इसके लिए कहां से शिक्षा प्राप्त करें, उन्हें सरकार द्वारा किस तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही वगैरह वगैरह जानकारी ऐसे मेला में दी जाती है.

आप भी इस तरह के मेलों का आयोजन करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. अब आप सोच रह होंगे इन मेले को किस तरह से आयोजित किया जाता है. और इससे इंकम कैसे होगी. इस बारे में जानकारी हम आगे दे रहे है. 




सबसे पहली बात आप हर प्रकार के मेले के बारे में एक पेपर में लिख लें. इनमें से आप कितने मेले में घुम चुके हे. उन पर निशान लगा लें. जिन मेलों में आप एक से अधिक बार गए है. उस मेले को लगाने के लिए फोकस करें. उस मेले को ही क्यों? क्योंकि आपको उस मेले में होने वाली गतिविधियों के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा. 

या फिर जो भी मेला लगाना चाहते है. उस तरह के कई मेले में घुम कर वहां की हर तरह की गतिविधियों पर ध्यान रखें. कुछ लोग यह सोच रहे होगे जब हमें घुम कर ही मेले के बारे में सारी जानकारी लेना है. तो आप क्या बताएंगे. 

फ्रेंड्स किसी भी बिजनेस को शुरू करने के पहले उसके बारे में हर छोटी-छोटी बात की जानकारी होनी चाहिए. मेले की ही बात को ले यदि आपने मेला नहीं घुमा है तो आप अपने द्वारा आयोजित किए जाने वाले मेले की इमेंजिंग नहीं कर सकते है. जब आप इमेजिंग नहीं कर पाएंगे तब आप उसे सही तरीके से आयोजित भी नहीं कर पाएंगे. 

जैसा की मैंने आपको बताया है कि कई तरह के मेले होते है उन मेलो की बहुत सी केटेगिरी है. आप किसी गांव में कस्बे में या शहर में रहते है तो आप अपने क्षेत्र के हिसाब से उन केटेगिरी का चुनाव करें. 

हमसे संपर्क करने के लिए :-  Business Mantra - 9039828298

 इसके बाद आप हमसे जुड़े. हम आपको मेला बिजनेस की पूरी जानकारी देंगे. हमसे संपर्क करने के लिए  दिए गए नंबर पर फोन कर सकते है. या फिर हमारे कार्यालय में आकर मिल सकते हैं. आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुड बायटेक केयर. 


कोई टिप्पणी नहीं: