how to start low investment small food business 2023 हमेशा चलनेवाले बिज़नेस से हरदिन 5000 Rs कमाए - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी
demo-image

how to start low investment small food business 2023 हमेशा चलनेवाले बिज़नेस से हरदिन 5000 Rs कमाए

how to start low investment small food business 2023 हमेशा चलनेवाले बिज़नेस से हरदिन 5000 Rs कमाए


low%20investment%20small%20food%20business%20idea




how to start low investment small food business 2023 हमेशा चलनेवाले बिज़नेस से हरदिन 5000 Rs कमाए. आप कोई न्यु स्मॉल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. आप लो इंवेस्टमेंट Low Investment Business में कोई स्मॉल बिजनेस करना चाहते है. आपके पास मात्र 10 हजार रूपए है. तो आइए आज हम आपको खुद का बिजनेस शुरू करने में मदद करते है. 



आपके पास मात्र 10 हजार रूपए है और आप इस रूपए से कोई ऐसा बिजनेस करना चाहते है जिससे प्रतिदिन पांच से दस हजार रूपए की इनकम हो. 10 हजार रूपए में शुरू होने वाले बिजनेस आइडिया में आज हम ऐसे दस फूड बिजनेस के बारे में बताने वाले है जिन्हें कम बजट में शुरू करके आप सालाना लाखों रूपए की कमाई कर सकते हैं. how to start low investment small food business 2023 हमेशा चलनेवाले बिज़नेस से हरदिन 5000 Rs कमाए.




आज हम ऐसे दस फूड बिजनेस के बारे में बात करने वाले है जिन्हें कहीं भी कभी भी शुरू कर सकते है. इन सभी फूड बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें लो इंवेस्टमेंट Low Investment Business में शुरू किया जा सकता है और इससे प्रति दिन पांच से दस हजार रूपए की कमाई की जा सकती है.



    पानी पुरी बिजनेस

    Panipuri business पानी पुरी, गोल गप्पे, गुपचुप नामों से जाने वाली यह चटपटी, माउथ फ्रेसनर, टाइम पास आयटम लड़कियों में ही नहीं लड़कों में भी काफी पापुलर है. पानीपुरी Panipuri business में उसका पानी ही सबसे ज्यादा मायने रखता है. पानी पुरी का स्टॉल आप कहीं भी शुरू कर सकते हैं. पानी पुरी बिजनेस से कुछ ही घंटों में आप हजारों की कमाई कर सकते है. 


    नॉनबेज बिरयानी बिजनेस 

    नॉनबेज बिरयानी Non Veg Biryani  लोगों में काफी पापुलर है. मटन बिरयानी, चिकन बिरयानी, अंडा बिरयानी के स्टॉल लगाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. नॉनबेज बिरयानी की डिमांड आजकल छोटे शहरों और कस्बों में भी बढ़ गई है. नॉनबेज बिरयानी बिजनेस Non Veg Biryani Business को भी आप कहीं भी शुरू कर सकते है. how to start low investment small food business 2023 हमेशा चलनेवाले बिज़नेस से हरदिन 5000 Rs कमाए.

    बेज बिरयानी बिजनेस

    नॉनबेज बिरयानी Veg Biryani की तरह आजकल बेज बिरयानी की काफी डिमांड है. फूड बिजनेस में आप Veg Biryani Business बेज बिरयानी बिजनेस को भी लो इंवेस्टमेंट में शुरू करके प्रतिदिन हजारों रूपए की कमाई कर सकते है.

    चायनीज फूड बिजनेस

    चायनीज फूड बिजनेस भी काफी चलने वाला बिजनेस है. चायनीज फूड बिजनेस को भी आप लो इंवेस्टमेंट में कहीं भी शुरू कर सकते है. चायनीज फूड बिजनेस में आप चाउमीन, मंचुरियन, मोमोज जैसे कई तरह के चायनीज डिश है उन्हें चालू कर सकते है. 

    बड़ा पांव का बिजनेस

    मुंबई का बड़ा पांव देश के हर क्षेत्र में काफी फेमस है. बड़ा पांव बिजनेस को भी आप लो इंवेस्टमेंट में कहीं भी शुरू करके दो-चार घंटों में हजारों रूपए की कमाई कर सकते है.

    सूप स्टॉल का बिजनेस 

    सूप टेस्टी होने के साथ-साथ पौष्टिक भी होते है. वेज सूप और नॉनवेज सूप की डिमांड भी आजकल तेजी से बढ़ है. लोगों की डिमांड को देखते हुए आप लो इंवेस्टमेंट में वेज सूप और नॉनवेज सूप Soup Business दोनों में से जो अच्छा लगे उस सूप स्टॉल को शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है.  

    भेल का बिजनेस

    मुंबई की भेल काफी फेमस है. सूखी भेल और गिली भेल आप के साथ साथ आप चने, मुगफल्ली, मटर आदि भी बेच सकते है. इस बिजनेस को भी आप लो इंवेस्टमेंट में शुरू करके प्रतिदिन अच्छी कमाई कर सकते है. How To Start A Small Food Business | FoodBusiness Ideas In Mumbai

    बर्गर का बिजनेस

    बर्गर भी बड़ा पांव की तरह एक फास्ट फूड है. मैकडोनल के बर्गर काफी फेमस है. बर्गर फूड बिजनेस को भी लो इंवेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है. how to start low investment small food business 2023 हमेशा चलनेवाले बिज़नेस से हरदिन 5000 Rs कमाए.


    हॉट-डॉग फूड बिजनेस

    हॉट डॉग भी बर्गर की तरह एक विदेशी फास्ट फूड है. आजकल हमारे देश में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. बड़े शहरों में ही नहीं अब छोटे शहरों और कस्बों में भी हॉट-डॉग बिकने लगे है. हॉट डॉग भी वेज और नॉनवेज दोनों तरह के होते है. दोनों तरह के हॉट डॉग लोगों को पसंद है. हॉट डॉग बिजनेस को भी लो इंवेस्टमेंट में कहीं भी शुरू करके प्रतिदिन हजारों रूपए की इनकम कर सकते है. 5000 में शुरू करें  20 चटपटा बिजनेस आइडिया Low budget high profit | Business Mantra


    चाय का बिजनेस 

    आज चाय बिजनेस किसी की तारीफ का मोहताज नहीं है. फूड बिजनेस में सबसे अधिक और सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है चाय बिजनेस. चाय बिजनेस को आप गांव से लेकर मेटोसिटी कहीं भी शुरू कर सकते है. लो इंवेस्टमेंट में किसी भी गली मोहल्ले रोड़ साइड में चाय बिजनेस को शुरू किया जा सकता है. आप स्वास्टि और टेस्टी चाय बना सकते है तो प्रतिमाह हजारों नहीं लाखों की कमाई कर सकते है. लाखों की सैलरी छोड़ खोली चायकी दुकान आज कमा रहे हैं करोड़ों 

    फ्राई चिकन का बिजनेस

    नॉनवेज फूड बिजनेस में फ्राई चिकन की डिमांड सबसे अधिक है. फ्राई चिकन बिजनेस करके भी आप प्रतिदिन हजारों की इनकम कर सकते है. फ्राई चिकन बिजनेस को भी आप कहीं भी लो इंवेस्टमेंट में शुरू कर सकते है. KFCfranchise in India | KFC फ्रेंचाइजी कैसे लें | Business Mantra



    how to start low investment small food business 2023 हमेशा चलनेवाले बिज़नेस से हरदिन 5000 Rs कमाए





    फ्रेंड्स आज हमने ऐसे दस फूड बिजनेस के बारे में बात की है जिन्हें कहीं भी कभी भी शुरू किए जा सकते है. how to start low investment small food business 2023 हमेशा चलनेवाले बिज़नेस से हरदिन 5000 Rs कमाए. इन सभी फूड बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें लो इंवेस्टमेंट Low Investment Business में शुरू किया जा सकता है और इससे प्रति दिन पांच से दस हजार रूपए की कमाई आप आसानी से कर सकते है.

    हमसे संपर्क करने के लिए :-  Business Mantra - 9039828298

    आर्टिकल्स आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें. मिलते है फिर एक न्यु बिजनेस आइडिया के साथ नमस्कार.

    कोई टिप्पणी नहीं:

    Pages