How To Start A Small Food Business | Food Business Ideas In Mumbai | Business Mantra - Business Mantra

How To Start A Small Food Business | Food Business Ideas In Mumbai | Business Mantra



#businessmantra #smallbusiness #lowbudgetbusiness
How To Start A Small Food Business | Food Business Ideas In Mumbai | Business Mantra, 5 हजार में खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस, Business Mantra, food business, Home made business, Part Time Job, Small Business, women business,
How To Start A Small Food Business | Food Business Ideas In Mumbai | Business Mantra

How To Start A Small Food Business | Food Business Ideas In Mumbai  

हलो फ्रेंड्स,

बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडियाNew Business Idea के अंतर्गत आज हम 5000 हजार में शुरू करें बिजनेस के अंतर्गत मुंबई के फेमस ब्रेकफास्ट (Food Business Ideas In Mumbai )  के बारे में जानकारी दे रहे है. ये इतने famous breakfast (फेमस ब्रेकफास्ट) है जिसे देश के हर क्षेत्र में लोग खाना पसंद करते है. ये ऐसे famous breakfast Business (फेमस ब्रेकफास्ट बिजनेस) है जिन्हें दिन में दो तीन घंटे करके अच्छी कमाई कर सकते है. आइए देखते है वे कौन कौन से famous breakfast (फेमस ब्रेकफास्ट) है जिन्हें आप अपने शहर में कर सकते हैं.



How To Start A Small Food Business | Food Business Ideas In Mumbai | Business Mantra, 5 हजार में खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस, Business Mantra, food business, Home made business, Part Time Job, Small Business, women business,

फेमस ब्रेकफास्ट में सबसे पहला नाम आता है, वड़ा पाव का

मुंबई का वड़ा पाव आज हर जगह अपनी पहचान बना चुका है. यह भारतीय बर्गर के रूप में भी जाना जाता है. पाव के अंदर चटनी की लेयर और बटाटा वड़ा लगाकर सर्व होने वाला वड़ा पाव बहुत ही चटपटा और मसालेदार स्नैक्स है. इसे आप बड़ी ही सरलता से बनाकर स्पेशल नाश्ते के रूप में परोस सकते हैं.

वड़ा पाव बनाना बहुत ही आसान है. इसे बनाने के लिए पहले पाव को बीच में से काट लिया जाता है. उसके बाद इसमें हरी चटनी और सूखे लहसुन की चटनी लगाकर बटाटा वड़ा यानी आलू वड़ा रख कर परोसा जाता है.


इस बिजनेस को आप मात्र 5000 हजार रूपए में शुरू करके प्रति दिन दो से तीन हजार रूपए यानी माह में 50 से 60 हजार रूपए कमा सकते हैं.


How To Start A Small Food Business | Food Business Ideas In Mumba

दूसरे नंबर पर आता है पाव भाजी

पाव भाजी एक स्वादिष्ट लोकप्रिय व्यंजन है जिसमे मिश्रित सब्जियों को विविध मसालो के साथ पकाकर मसालेदार सब्जी तैयार की जाती है. इसके साथ मक्खन में सेकें हुए नरम पाव परोसे जाते हैं.

पाव भाजी मुंबई का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला ब्रेकफास्ट है. इसे नाश्ते में ही नहीं लंच या डिनर के समय भी खाया जाता है. इस बिजनेस को भी मात्र 5000 रूपए में शुरू किया जा सकता है. इससे भी प्रतिदिन दो से तीन हजार रूपए की इनकम होती है.


How To Start A Small Food Business | Food Business Ideas In Mumbai | Business Mantra, 5 हजार में खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस, Business Mantra, food business, Home made business, Part Time Job, Small Business, women business, 

मुंबई के फेमस डीश में तीसरा है भेल पुरी

भेल पुरी का नाम आते है मुंबई की चौपाटी याद आ जाती है. भेल पूरी भी भारत के लोकप्रिय चाट में से एक है यह चाट मुंबई में ही नहीं भारत के अन्य शहरों में भी बहुत लोकप्रिय है. इसे अक्सर शाम के समय खाया जाता है.

Read This :-

·         महिला बिजनेस | ब्लाउज का बिजनेस

·         How to give your hobby Professional Touch | अपनी हाॅबी को कैसे दें प्रोफेशनल टच

·         #mahilabusiness | rakhi business | Rakhi Wholesale Bazar


भेल पूरी एक चटपटा मिश्रण है. यह न केवल खाने में स्वादिष्ट है बल्कि इसे बनाना भी आसान है. भेल पुरी मुरमुरे, सेव, टमाटर, आलू, प्याज और खट्टी-मीठी-तीखी चटनीयो को मिलाकर तैयार किया जाता है.  


इस बिजनेस को भी 5 हजार रूपए में शुरू किया जाता सकता है. इससे भी प्रति दिन दो से तीन हजार रूपए यानी महिने के 40 से 50 हजार रूपए की कमाई हो जाती है.

चौथा फेमस डिश है मिसल पाव

मुंबई का मिसल पाव एक बहुत ही पसंदीदा फूड है और ये बहुत ही स्वादिष्ट व तीखा होता है. यह एक फेमस महाराष्ट्रियन डीश है जो आम तौर पर सुबह के नास्ते में खायी जाती है. कई जगह पर इसे लंच या डिनर के समय भी खाना पसंद करते है.

Read This :-


मिसल पाव में मिसल ही मैन होता है. यदि आप इसे अच्छे से तैयार कर लेते है तो आप इस बिजनेस से अच्छी इनकम कर सकते है. इस बिजनेस को भी आप पांच हजार रूपए में शुरू करके प्रतिदिन दो से तीन हजार रूपए या उससे भी अधिक की इनकम कर सकते है.


How To Start A Small Food Business | Food Business Ideas In Mumba

पांचवा फेमस ब्रेकफास्ट है कांदा पोहा 

पोहा कई तरीके से तैयार किया जाता है, लेकिन मुंबई का कांदा पोहा सबसे अधिक फेमस है. इसे बनाना भी बहुत आसान है. कांदा पोहा बनाने के लिए भिगे हुए पोहे को सरसों, हरी मिर्च और कड़ीपत्तों का पारंपरिक तड़का लगाया जाता है. इसके बाद परोसते समय नींबू के टुकड़े के साथ परोसा जाता है. कांदा पोहा को सुबह नाश्ते में खाना पसंद करते है. 

See This Videos :-

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए भी मात्र 5000 रूपए की आवश्यकता होती है. यह सुबह के दो तीन घंटे का बिजनेस है इस बीच ही दो से तीन हजार रूपए की कमाई हो जाती है.


बिजनेस से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारा युट्यिुब चैनल ‘बिजनेस मंत्रा’ देखें. जहां बिजनेस के बारे में 400 से अधिक वीडियो मिल जाएंगे. आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे एक नए आर्टिकल्स में एम नए बिजनेस मंत्रा के नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)


Web Title : How To Start A Small Food Business | Food Business Ideas In Mumbai | Business Mantra

#businessmantra #smallbusiness #lowbudgetbusiness
 Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें  Youtube / / Facebook / / instagram / / twitter / / pinterest / / linkedin / /  email पर फॉलो करें. यदि आपको ये लेख पसन्द आया हो और आप ऐसे ही मनोरंजक लेख आगे भी पढ़ना चाहते हों तो फाॅलो बटन दबाएँ।