How To Start Auto Blogging | Auto Blogging kya hai | Business Mantra - Business Mantra

How To Start Auto Blogging | Auto Blogging kya hai | Business Mantra



#businessmantra #onlinebusiness #womenbusiness
How To Start Auto Blogging | Auto Blogging kya hai | Business Mantra, auto blogging earning, auto blogging, auto blogging kaise kare, auto blogging 2019, auto blogging kya hai, Freelance job, Business Mantra, Business Tips, How to Become Rich, Online Business, Part Time Job, women business,
How To Start Auto Blogging | Auto Blogging kya hai | Business Mantra


How To Start Auto Blogging | Auto Blogging kya hai

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से नए नए बिजनेस के बारे में जानकारी देते हैं  जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. आज हम आॅटो ब्लागिंग के बारे में जानकारी दे रहे हैं.  Auto Blogging के द्वारा आप प्रति माह हजारों की कमाई कर सकते हैं. Auto Blogging के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आर्टिकल्स को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें. 

अक्सर पेपर मैग्जीन, पत्रिका आदि में दूसरों के आर्टिकल्स देखकर आपको भी लिखने की इच्छा होती है, लेकिन आप लिख नहीं पाते हैं.  कुछ लोग लेखन को अपना केरियर बनाना चाहते हैं लेकिन इस क्षेत्र में इतनी अधिक प्रतिस्पर्धा होने की वजह से साहस ही नहीं कर पाते है कि वे इसे फूल टाइम जाॅब के तौर पर अपना सकें.

कुछ साल पहले तक स्वतंत्र लेखन करने वाले पत्र-पत्रिकाओं, आकाशवाणी, दूरदर्शन, ब्लाॅग, टियुट्र आदि पर ही डिपेंड थे, दिनभर में एक आर्टिकल्स यानि महिने में 30-35 आर्टिकल्स ही लिख पाते थे. लेकिन आज Auto Blogging (ऑटो ब्लॉगिंग) के द्वारा आप एक दिन में 100 आर्टिकल्स या न्यूज लिख सकते हैं. और कमाई भी पहले से कई गुणा अधिक.



आज हम बात कर रहे है Auto Blogging (ऑटो ब्लॉगिंग) के बारे में. यह बिल्कुल नया तरीका है. इसमें आपको लिखने की जरूरत नहीं है. बस थोड़ा सा समय निकाल कर आर्टिकल्स को रीराइट करना है. Auto Blogging (ऑटो ब्लॉगिंग) में एक दिन में 100 पोस्ट आते है, इसलिए गुगल एडसेंस से एड भी मिलने लगता है. कुछ लोग ऑटो ब्लॉगिंग से अच्छी इनकम कर रहे है.

Auto Blogging kya hai ऑटो ब्लॉगिंग क्या है

सबसे पहले आप जान लें Auto Blogging ऑटो ब्लॉगिंग क्या है और यह किस तरह से काम करता है. साथ ही जाने कि Auto Blogging ऑटो ब्लॉगिंग से कम समय में कैसे अच्छी इनकम कर सकते हैं.

अब सवाल आता है कि आप ऑटो ब्लॉगिंग करेंगे कैसे

Auto Blogging (ऑटो ब्लॉगिंग) भी एक वेबसाइट की तरह होता है, यदि आपको बनानी आती है तो अच्छी बात है नहीं आती है तो Auto Blogging ऑटो ब्लॉगिंग बनाने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है.


How To Start Auto Blogging | Auto Blogging kya hai | Business Mantra, auto blogging earning, auto blogging, auto blogging kaise kare, auto blogging 2019, auto blogging kya hai, Freelance job, Business Mantra, Business Tips, How to Become Rich, Online Business, Part Time Job, women business, 

दूसरा सबसे बड़ा सवाल है ऑटो ब्लॉगिंग के लिए विषय का चुनाव

Auto Blogging (ऑटो ब्लॉगिंग) के लिए विषय की कमी नहीं है लेकिन आपको यह निश्चित करना होगा कि आप किस विषय पर Auto Blogging ऑटो ब्लॉगिंग बनाना चाहते है. इसके लिए सबसे पहले आपकी रूचि किस विषय पर है, और दूसरा लोगों को क्या पढ़ना अच्छा लगता है.
Auto Blogging (ऑटो ब्लॉगिंग) के लिए आप करेंट न्यूज को अपना सकते हैं. लोगों को करेंट न्यूज में सबसे अधिक रूचि होती है. इसके बाद आता है, फिल्मी न्यूज, फैशन, खानपान, हेल्थ, खेल आदि. आप Auto Blogging ऑटो ब्लॉगिंग के लिए किसी भी विषय को चुन सकते है. 

How To Start Auto Blogging | Auto Blogging kya hai | Business Mantra

अब ऑटो ब्लॉगिंग से होने वाले फायदे के बारे में बात करते हैं

फ्रीलांसर के लिए Auto Blogging ऑटो ब्लॉगिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें उन्हें आर्टिकल्स के लिए रोज नए नए विषय के बारे में सोचना नहीं पड़ता है. दिन,  मौसम, तीज त्यौहार, परिस्थिति सभी का ध्यान रखना होता था, लेकिन Auto Blogging (ऑटो ब्लॉगिंग) में यह समस्या नहीं है. आपके सामने मेटर है आप उसे कितने अच्छे तरीके से पेश कर सकते हैं यह आपके ऊपर है. 

Read This :-

Auto Blogging (ऑटो ब्लॉगिंग) से दूसरा सबसे बड़ा फायदा है वह है इनकम की.Auto Blogging ऑटो ब्लॉगिंग में डेली 100 पोस्ट आते हैं. इसलिए कुछ ही दिनों में पोस्ट की संख्या बढ़ जाती है. वीवर भी आने लगते हैं. शुरूआत से ही 500 से 1000 वीवर आसानी से आने लगते है. इसलिए गुगल एडसेंस से एड भी मिलने लगते है. और कमाई भी शुरू हो जाती है.


आप फ्रीलांस राइटर है या बनना चाहते है तो आप Auto Blogging (ऑटो ब्लॉगिंग) को अपना कर अच्छी इनकम कर सकते हैं.  जो भी भाई Auto Blog बनवाने के इच्छुक है यहां दिए गए    

Mob No - 90398 28298 / 84629 22388 पर ऑफिस टाइम 11 बजे से 5 बजे के बीच काॅल करके जानकारी लें सकते हैं(कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)


Web Title : How To Start Auto Blogging | Auto Blogging kya hai | Business Mantra

 Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें  Youtube / Facebook  / instagram / twitter/ pinterest / linkedin /  email पर फॉलो करें. यदि आपको ये लेख पसन्द आया हो और आप ऐसे ही मनोरंजक लेख आगे भी पढ़ना चाहते हों तो फाॅलो बटन दबाएँ।