#businessmantra #onlinebusiness #lowbudgetbusiness
WhatsApp Business | Business Mantra : वाट्सएप पर बिजनेस शुरू करें |
WhatsApp पर Business शुरू करें - WhatsApp Business
आज Social Media में वाट्सएप WhatsApp सबसे पसंद किया जा रहा है. इसके द्वारा सिर्फ अपने से कनेक्ट होने, न्यूज या मैसेज भेंजने का जरिया ही नहीं इसके द्वारा आप घर बैठे अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं. खास कर छोटे Business man के लिए WhatsApp Business बड़ा ही फायदेमंद हो सकता है.
बड़े शहरों में आज अनेक Business man वाट्सएप द्वारा अपना Business कर रहे हैं. इसकी लोकप्रियता भी काफी तेजी से बढ़ रही है. छोटे शहरों में Business man को इस बारे में अधिक जानकारी नहीं होने की वजह से इसका लाभ नहीं ले पाते हैं. इस वीडियो के माध्यम से मैं WhatsApp business कैसे शुरू करें इस बारे में जानकारी दे रहा हूॅ। मैं अपने Blog में खास कर नए Business man जो छोटे शहरों से हैं, उन्हें हिन्दी में जानकारी देता हूॅ. New Business के बारे में किनकिन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इससे संबंधित अन्य लेख भी आप Blog में देख सकते हैं.
क्या है WhatsApp Business
social media में लोगों की विशेष रूचि बढ़ने से फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस, व्हाट्सएप पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है. WhatsApp के द्वारा बिजनेस करना बहुत ही आसान और बेहतरीन जरिया है. आप भी इसे बड़ी असानी के साथ कर सकते हैं.इसके लिए आपके पास एक WhatsApp business account होना जरूरी है. अपने फोनबुक नोट दोस्तों, क्लाइट्स और रिलेटिव तक अपने प्रोटेक्ट के बारे में जानकारी शेयर करें. यह सोशल साइट मार्केटिंग सबसे नया व काफी अच्छा जरिया बन गया है. अधिकतर WhatsApp चलाने वाले इस पर टाइम बीताते ही है. इसलिए जान लें आपको अपने WhatsApp Business को चलाने के लिए कोई अतिरिक्त खर्च भी नहीं करना पड़ेगा.
कैसे शुरू करें WhatsApp Business
WhatsApp द्वारा बिजनेस बेहद आसान है. इसे आप घर बैठे भी कर सकते हैं. इसके लिए Business Man अपने शहर के ही नहीं दूर रहने वाले क्लाइंट को भी अपने मैसेज शेयर कर उन तक जानकारी पहुंच सकते हैं.वाट्सएप यूजर्स Business man अपने प्रोडेक्ट का कैटलाग व रेट लिस्ट बना कर अपने काॅन्टेक्ट और क्लाइंट्स के साथ बड़ी आसानी से शेयर कर सकते हैं. इससे आपके प्रोडेक्ट की पब्लिसीटी व मार्केटिंग दोनों हो जाएगी. इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त चार्ज भी देना नहीं पड़ेगा.
सक्सेज स्टोरी
भोपाल की रहने वाली नंदिता आर्थिक परेशानी से जूझ रही थी. अधिक पढ़ीलिखी नहीं थी जिससे उसे कोई अच्छा जाॅब भी नहीं मिल रहा था. ऐसे में वह काफी परेशान थी. उसे सूझ नहीं रहा था वह क्या करें? वह हमारे पास (राॅयल बिजनेस सर्विस-फोन नंबर 084629 22388) सलाह लेने के लिए आयी. उसका कहना था, कोई ऐसी सलाह दे जिससे वह बिना एक्सट्रा खर्च किए नया बिजनेस शुरू कर सकेे. नंदिता ने बताया, वह केक व चाॅकलेट काफी अच्छा बना लेती हैं. हमने उसे बताया वह बिना एक्सट्रा खर्च किए व्हाट्सएप बिजनेस शुरू कर सकती है. जब हमने उसे पूरी जानकारी दी तो वह काफी खुश हो गई. उसे बिना कुछ खर्च किए बिजनेस करने की खास जानकारी मिल गई थी.हमारे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नंदिता ने अपने कांटेक्ट व ग्रुप में केक व चाकलेट के फोटो शेयर कर दिए. फोटो के साथ वह उसके बारे में थोड़ी जानकारी भी शेयर करने लगी. लोगों को केक व चाकलेट पर जानकारी पसंद आने लगी. इसके बारे में ग्रुप में चर्चा भी होने लगी. नंदिता ने सबको बताया कि वह इन केक व चाकलेट को अच्छे से बना भी सकती है.
Read This :-
·
Water
Pouch Business पानी के पाउच का बिजनेस कमाई 1 से 2 हजार रोजाना
·
दूधपैकिंग
मशीन डेयरी बिजनेस को बनाएं ब्रांड | Milk Pouch Packing Business
इसके बाद लोग उसे केक और चाकलेट के आॅडेर देने लगे. आज नंदिता का WhatsApp Business काफी बढ़िया से जम गया हैं. वह आज हर महिने WhatsApp Business बिना किसी टेंशन के 25 हजार तक कमा लेती है. नंदिता की तरह अपना WhatsApp Business शुरू कर सकते हैं. सिर्फ केक या चाकलेट नहीं आप गारमेंट्स, सैलून, ग्राॅसरी, मेंहदी, बुटीक, स्पेशल बिरयानी, खास मिठाई आदि का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.
काफी इफेक्टिव है WhatsApp business
कुछ समय पहले तक Business Man को अपने क्लाइंट से जुड़ने के लिए एसएमएस व एमएमएस का इस्तेमाल करना होता था. दोनों को अलग-अलग करना काफी कोस्टली पड़ा था. जबकि WhatsApp पर किसी भी तरह की जानकारी देना काफी इफेक्टिव व इजी हो गया है. टेक्स मैटर और फोटो एक साथ भेंज सकते हैं. यही नहीं आॅडियो व वीडियो भेंज सकते हैं.जहां पहले एसएमएस व एमएमएस का जबाव मुश्किल से मिलता था, वहीं WhatsApp डिलीवर मैसेज के टिक को देख कर तुरंत समझ सकते हैं कि क्लाइंट ने इसे देखा या नहीं. WhatsApp पर तुरंत फीडबैक मिल सकता है. WhatsApp प्रोफाइल पर पिक्चर लगी होने की वजह से अपने क्लाइंट की पहचान करना भी बड़ा आसान है.
डिस्काउंट आॅफर
WhatsApp पर क्लाइंट को आप डिस्काउंट आॅफर भी दे सकते हैं. क्लाइंट का ध्यान आपकी ओर जाएगा। इससे रेगुलर क्लाइंट आपके प्रोडेक्ट पर अट्रैक्ट होंगे. social media पर आपका नेटवर्क बढ़ेगा.Read This :-
लेटेस्ट जानकारी
व्हाट्सएप नए Business man के लिए अपने बिजनेस को प्रमोट करने तथा पुराने Business man के लिए रेवेन्यू बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है. आप अपनी लेटेस्ट प्रोडेक्ट, डिजाइन, आयटम डिटेल, कैटलाॅग आदि WhatsApp पर शेयर कर अपनी सोप को डायरेक्ट उनके पास तक पहुंचा सकते हैं. उनके च्वाइज के आॅर्डर को बुक कर सकते हैं.पाॅवर टिप्स
अधिक से अधिक लोगों को अपने व्हाट्सएप ग्रूप में जोड़े.फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस पर भी शेयर करें. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए पढ़ें - फेसबुक से कमाई कैसे करें (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)