Business : Top 5 Low budget business महिलाएं घर से शुरू करें (7) - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Business : Top 5 Low budget business महिलाएं घर से शुरू करें (7)

Best business ideas, Business Mantra, low budget business, Small Business, women business,
Business : Top 5 Low budget business महिलाएं घर से शुरू करें (7)

Business Mantra : ऐसे बिजनेस जिनसे पहले ही दिन से होगी कमाई 


बहुत सारे ऐसे बिजनेस है जिसे महिलाएं घर बैठे कर सकती है। यहां मैं ऐसे ही कुछ बिजनेस के बारे में जानकारी दें रही हूॅ। बहुत सारे ऐसे बिजनेस है जिसे महिलाएं घर बैठे कर सकती है। यहां मैं ऐसे ही कुछ बिजनेस के बारे में जानकारी दें रही हूॅ। उन में से अपनी पसंद का बिजनेस चुन कर घर बैठे शुरू कर पैसे कमा सकती है। यह बिजनेस ऐसे हैं बिजनेस है जिनसे पहले ही दिन से ही कमाई शुरू हो जाती है। उन में से अपनी पसंद का बिजनेस चुन कर घर बैठे शुरू कर पैसे कमा सकती है। यह बिजनेस ऐसे हैं बिजनेस है जिनसे पहले ही दिन से ही कमाई शुरू हो जाती है।



केक, चाकलेट व बेकरी आयटम


यदि आप अच्छे से केक, चाकलेट या बेकरी आयटम बना सकती है तो आप अपने घर से इसे यह बिजनेस शुरू कर सकती है। इन आयटम की काफी डिमांड है। यह यदि घर के पास ही मिल जाएं तो लोग इसे खरीदने के लिए मार्केट जाने की बजाए घर के नजदीक से खरदना पसंद करते हैं। बर्थ डे, एनीवर्सरी, फेस्टिवल केक की काफी डिमांड रहती है। विभिन्न आकार व विभिन्न फ्लेवर वाले केक यदि आप बना सकती है। इन्हें आप आर्डर पर बना कर का अच्छी इनकम कर सकती है।

Read This :- Dream Job With Millions Salary सपनों की नौकरी बेहतरीनसैलरी वाली जाॅब

केक के साथ-साथ चाकलेट भी काफी पसंद किया जाता है। भारतीय मिठाई की तरह आजकल लोग चाकलेट खाना व गिफ्ट देना पसंद कर रहे हैं। अलग-अलग फ्लेवर वाले चाकलेट की आज काफी डिमांड हैं। इन्हें भी आप आर्डर पर बना कर दे सकती है।

ताजे बेकरी आयटम की भी काफी डिमांड है। भारतीय परिवार में सुबह चाय के साथ नाश्ते के रूप में ब्रेड, टोस्ट, बिस्किुट आदि खाने का चलन है। ताजे बेकरी आयटम बना कर आप अपने मोहल्ले से ही इसकी शुरूआत कर सकती है। 

टिफिन सेवा


आपको यदि कुकिंग का शौक हैं तो आप अपने घर से टिफिन सेवा शुरू कर सकती हैं। टिफिन सेवा एक अच्छा बिजनेस है, जिससे घर बैठे अच्छी कमाई हो जाती है। हास्टल में रहने वाले छात्रों व नौकरी पर जाने कामकाजी महिलाओं व उनके परिवार के लिए टिफिन की जरूरत होती है। ऐसे में इनके टिफिन की पूर्ति टिफिन सेवा वाले ही करते हैं। मुंबई गुजरात आदि क्षेत्रों में अनेक महिलाएं टिफिन सेवा के द्वारा हर माह लाखों रूपए कमा रही है। अन्य शहरों में इसका चलन भले ही कम हो पर जरूरत है। जब जरूरत है तब इसे शुरू करने में कोई नुकसान नहीं है।

Read This :- Part time jobs | पार्ट टाइम जॉब युवाओं के लिए जरूरतया मजबूरी

टिफिन की शुरूआत आप अपने आसपास स्थित किसी गलर््स या बाॅय हास्टल से शुरू कर सकती है। शुरू में दो-चार टिफिन भी यदि जाना शुरू हो जाएं तो धीरे-धीरे डिमांड होने लगती है। यह आपको अच्छी अनकम का मौका देता है।



फ्रीलांसिंग राइटिंग


यदि आपके अंदर पढ़ने लिखने का हुनर छिपा है तो आप अपने इस हुनर को अंदर छुपा कर न रखें। इसे बहार निकाले और सारी दुनिया में छा जाएं साथ में पैसा भी कमाएं। इन हुनर के जरिए आप घर बैठे मैग्जीन, अखबार, ब्लाॅग के लिए लिख सकती है। आर्टिकल्स, शार्ट स्टोरी, बिग स्टोरी, नाॅवेल, सांग, फिल्म स्टोरी आदि लिख सकती है। शुरूशुरू में एक आर्टिकल्स के 100 से 200 रूपए मिल जाएंगे। जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा। जाहिर सी बात है, पारिश्रमिक भी बढ़ेगा। नाॅवेल आदि के पब्लिसर तथा फिल्म की स्टोरी के लिए प्रोडूसर लाखों रूपयों की राॅयल्टी देते हैं।

मेकअप एंड ब्यूटी


पुरूष हो या महिलाएं उनमें आज सजने सवरने का शौक बढ़ा है। जिसकी वजह से मेकअप और ब्यूटिशियन की डिमांड बढ़ी हैं। ब्यूटिशियन की ट्रेनिंग लेकर आप अपना ब्यूटी पार्लर की शुरूआत कर सकती है। इसकी शुरूआप आप अपने घर से भी कर सकती हैं या घर पहुंच कर उनकी सेवा यानी फ्रीलांसर के रूप् में दे सकती है। इससे काफी अच्छी कमाई तो होती ही है और घर के कामकाज पर किसी प्रकार का दबाव नहीं पड़ता है।




ट्यूशन


 अपनी पढ़ाई के साथ-साथ या पढ़ाई पूरी करने के बाद आप बच्चों को ट्यूशन देकर अच्छी कमाई कर सकती है। बच्चों को ट्यूशन देते रहने से खुद भी अपटेट रहती हैं। इसे घर से आसानी से किया जा सकता है। ट्यूशन लेने वाले बच्चे भी आपको अपने मोहल्ले से मिल जाएंगें। आजकल हर छोटे बड़े शहरों में एक सब्जेक्ट पढ़ाने के 500 से 1000 रूप्ए मिल जाते हैं। पर्सनल टीचर रखने का भी चलन है। पर्सनल टीचर को मोटी रकम दी जाती है।

Read This :- बिजनेस की सफलता के लिए 10 नियम | 10 rules for business success

 हॉबी क्लासेस


आपके पास कोई हाॅबी यानी हुनर है। गिटार, हारमोनियम, ढ़ोल, बांसुरी, माउथ आर्गन जैसे कोई भी वाद्य यंत्र बजाने, किसी भी तरह का डांस, टाइप ऑफ सिंगिंग, क्राप्ट, नीब पेंटिंग, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, पेपर मैसी आदि काई आर्ट जिस पर आपकी अच्छी पकड़ है। आप इसे हाॅबी क्लासेस के रूप में शुरू कर सकती है।

इसके लिए रोजाना ट्यूशन देने की आवश्यकता नहीं होती। सप्ताह में तीन-चार दि नही ट्यूशन दिए जाते हैं। एक आर्ट के लिए व्यक्ति से 1000 रूपए मिनिमम चार्ज कर सकती है। इस पर कोई अधिक खर्च नहीं होगा। शुरू शुरू में एक-दो व्यक्ति मिल जाने पर आपका काम आगे बढ़ना शुरू हो जाएगा।

आजकल ऑनलाइन हाॅबी क्लासेस काफी चल रहे हैं। आप भी युटियुब द्वारा अपना ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर सकती है।

फ्रेंड्स आपको हमारा यह वीडियो पसंद आया होगा। इसे लाइक करें, अपने दोस्तों को सबक्राइब करें, शेयर करें जिससे उन्हें भी इसका लाभ मिल सके। किसी भी बिजनेस को शुरू करने में आपको कोई परेशानी आ रही है। इस बारे में आप हमें लिखें, उसका समाधान हम करने की कोशिश करें।