महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे कमाने के 5 आॅप्शन
5 आइडिया जिनसे महिलाएं घर बैठे कर सकेंगी बढ़िया कमाई : Business Mantra
06/22/2017 गुरूवार
हलो फ्रेंड्स
बिजनेस मंत्रा पर आपका स्वागत है. इस ब्लॅाग के माध्यम से हम नए बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, करिअर, अर्नमनी, मार्केटिंग आदि के बारे में जानकारी देते हैं जो नए बिजनेस करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.
आज जानकारी दे रहे हैं ऐसे पांच बिजनेस के बारे में जिन्हें महिलाएं घर में रहकर बहुत ही आसानी से कर सकती है.
साॅफ्ट टाॅय मेकिंग
साॅफ्ट टाॅय यानी मुलायम फर वाले कपड़ों से बने खिलौने. साॅफ्ट टाॅय की आज काफी डिमांड बड़ गई है जिसके चलते साॅफ्ट टाॅय का बिजनेस काफी इंकम देने वाला बिजनेस बन गया है. यह ऐसा बिजनेस है जिसे थोड़ी सी पूंजी से आरम्भ किया जा सकता है. जिन महिलाओं को टाॅय मेकिंग आती है ऐसी महिलाएं इस बिजनेस को शुरू कर सकती है. जिन्हें नहीं आती है लेकिन उन्हें टाॅय मेकिंग का शौक है और इसे एक बिजनेस का रूप देना चाहती है तो वे किसी भी सरकारी या गैरसरकारी संस्था से टेªनिंग लेकर शुरू कर सकती है.
साॅफ्ट टाॅय मेंकिंग बिजनेस के लिए यूनिट लगाने के लिए सरकार द्वारा भी महिलाओं को सहायता दी जाती है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार 90 प्रतिशत तक ऋण मुहैया कराती है. इसके अलावा देश-विदेश में लगने वाले व्यावसायिक मेलों में भाग लेने का मौका देती है. इसके अलावा आप साॅफ्ट टाॅय तैयार करके इन्हें थोक मार्केट में या फिर रिटेल में बेचने वालो को बेच सकती है. घर पर साॅफ्ट टाॅय मेकिंग की क्लास भी चला सकती है.
फ्लाॅवर मेकिंग
ताजे फूलों की कमी और उनकी बढ़ती कीमत के साथ-साथ समय का अभाव ने आर्टिफिसियल फ्लाॅवरों की डिमांड को बढ़ा दिया है. लोग अपने घरों को सजाने के लिए तरह-तरह के आर्टिफिसियल फ्लाॅवर का इस्तेमाल करने लगे. इसके अलावा सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं में भी इनका इस्तेमाल किया जाने लगा है.
जिन महिलाओं को फ्लाॅवर मेकिंग आती है उनके लिए यह काफी अच्छा बिजनेस है. जिन्हें नहीं आती है वे फ्लाॅवर मेकिंग सीखकर इस बिजनेस को शुरू कर सकती है. कई गैरसरकारी संस्थाओं द्वारा महिलाओं को फ्लाॅवर मेकिंग की टेनिंग देती है. इसके अलावा कई हाॅबी क्लासेस में महिलाओं द्वारा भी फ्लाॅवर मेकिंग सिखाया जाता है.
इस बिजनेस को भी काफी कम पूंजी से शुरू किया जा सकता है. इसके लिए भी सरकार द्वारा महिलाओं को मदद दी जाती है. और उन्हें भी देश विदेशों में लगने वाले व्यावसायिक मेलों मंे जाने का मौका देती है. इसके अलावा आप बचे समय में फ्लाॅवर मेकिंग का क्लास चला सकती है.
लिफाफा मेकिंग
पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए प्लास्टिक के बैग पर रोक लग जाने के बाद से फिर से कागज के लिफाफे का इस्तेमाल होने लगा है. लिफाफा मेकिंग एक कुटिर उद्योग के अंतर्गत आता है. महिलाएं घर में रहकर इसे बहुत ही आसानी से बना सकती है. इसे भी काफी कम पैसों में शुरू किया जा सकता है.
लिफाफा तैयार करना हर किसी को आता है. जिन्हें नहीं आता है वे इसे एक बार देखकर भी सीख सकती है. आज के दौर में कागज के लिफाफो की बढ़ती डिमांड ने इसे एक बड़े बिजनेस का रूप दे दिया है. अब कागज के अलावा कपड़ो के भी लिफाफे तैयार किए जाने लगे.
महिलाएं अपनी सुविधा के अनुसार कागज हो या कपड़ा के लिफाफे तैयार करके छोटे बड़े दुकानदारों को बेच सकती है. आपके पास सुविधा है तो आप डिजाइनर लिफाफे भी तैयार करके बेच सकती है.
क्लिप मेकिंग
क्लिप मेकिंग बहुत ही आसान है. इसे तैयार करने के लिए प्लास्टिक के कलरिंग पीस और दोनों को जोड़ने के लिए स्पिंग फैक्टरी से लाकर तैयार कर सकती है. इसे छह या 12 के पीस में एक साथ पैक करके बेच सकती है.
इसके अलावा कई छोटी-छोटी कंपनियां है जो क्लिप का बिजनेस करती है. ये कंपनियां महिलाओं को कमीशन वेस पर क्लिप एसेम्बलिग करने के लिए देती है.
इस बिजनेस में आपको कोई भी अतिरिक्त पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. कंपनी से कच्चा माल लाना है और उन्हें क्लिप तैयार करके दे देना है.
ज्वैलरी मेकिंग
ज्वैलरी मेकिंग उन महिलाओं के लिए एक बेहतर बिजनेस है जिन्होंने ज्वैलरी डिजाइनिंग का कोर्स किया है. ऐसी महिलाएं घर में रहकर आर्टिफिसियल ज्वैलरी तैयार करके मार्केट में बेच सकती है. या फिर नए-नए डिजाइन के ज्वैलरी तैयार करके बड़े-बड़े ज्वैलरी शो रूम में डिजाइन बेच सकती है.
ज्वैलरी मेकिंग
ज्वैलरी मेकिंग उन महिलाओं के लिए एक बेहतर बिजनेस है जिन्होंने ज्वैलरी डिजाइनिंग का कोर्स किया है. ऐसी महिलाएं घर में रहकर आर्टिफिसियल ज्वैलरी तैयार करके मार्केट में बेच सकती है. या फिर नए-नए डिजाइन के ज्वैलरी तैयार करके बड़े-बड़े ज्वैलरी शो रूम में डिजाइन बेच सकती है.
इसके अलावा कई कंपनियां है जो महिलाओं को आर्टिफिसियल ज्वैलरी एसेम्बलिग करने के लिए मटेरियल देती है. आप चाहे तो ऐसे कंपनियों से संपर्क करके भी उनके लिए ज्वैलरी तैयार करके दे सकती है. इसमें भी आप काफी अच्छा कमा सकती है.
फ्रेंड्स, आपको मेरा यह आर्टिकल्स पसंद आया होगा. इसे लाइक करें, शेयर करें, सब्रकाइब जरूर करें, ताकि बिजनेस संबंधित आर्टिकल्स आप तक आसानी से पहुंचते रहे. बिजनेस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे युट्यूब चैनेल को देखते रहें. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)
फ्रेंड्स, आपको मेरा यह आर्टिकल्स पसंद आया होगा. इसे लाइक करें, शेयर करें, सब्रकाइब जरूर करें, ताकि बिजनेस संबंधित आर्टिकल्स आप तक आसानी से पहुंचते रहे. बिजनेस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे युट्यूब चैनेल को देखते रहें. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)