Fancy Flowers Rental Business / Business Mantra : कम लागत मोटा मुनाफा - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Fancy Flowers Rental Business / Business Mantra : कम लागत मोटा मुनाफा

 

Fancy Flowers Rental Business / Business Mantra : कम लागत मोटा मुनाफा

फैंसी फ्लाॅवर किराए पर दें

हलो फ्रेंड्स
आज हम फैंसी फ्लाॅवर रेंट पर देने के बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जो काफी ईजी और कम पैसों में शुरू किया जाने वाला बिजनेस है.

बहुत सारे ऐसे बिजनेस होते है जिनके बारे में आम लोगों को पता ही नहीं होता है. इसका फायदा जानकार लोग उठाते रहते हैं. इन्हीं बिजनेस में से यह एक बिजनेस है. फैंसी फ्लाॅवर रेंट पर देने का बिजनेस. यह बिजनेस आजकल काफी चलन में आ रहा है.

इसे शुरू करने के लिए किसी प्रकार के ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं होती कम पढ़े लिखें लोग भी आसानी से कर सकते हैं. इस बिजनेस को किस तरह से किया जाएं. इस बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो वीडियो को अंत तक जरूर देखें.

ऑफिस का वातावरण खुशनुमा बनाने के लिए कई तरह के प्रयोग किए जाते हैं. जहां का वातावरण खुशनुमा होता है. वहां पाॅजिटिव एनर्जी भी काफी होती है. इसके लिए ऑफिस के इंटीरियर में सुदंर आर्टिफिशियल फ्लाॅवर रखा जाता है.

रोजना इसे बदला जाए तो वहां का माहौल अधिक खुशनुमा बन जाता है. रोज फ्लाॅवर और पाॅट बदलना तथा काफी संख्या में फ्लाॅवर व पाॅट को खरीद कर रखना व मेंटेन करना किसी संस्थान के लिए एक मुश्किल काम हो जाता है.

ऐसे में फ्लाॅवर और पाॅट रेंट पर देने का बिजनेस उभर कर सामने आया है. ऑफिस के माहौल को पाॅजिटिव और अटैªकटिव बनाने के लिए अनेक तरह के उपाय किए जाते है. इसके लिए हमेशा इंटीरियल लुक में भी बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में फ्लाॅवर और पाॅट को बदलना भी शामिल है. इसे मेंटेन करने के लिए वे इसकी सुविधा देने वालों को हायर करते हैं.

Read This :-


काॅरपोरेट ऑफिस के साथ-साथ बैंक, बिल्डर, एजुकेशन व प्रायवेट सेक्टर के आफिसों में भी इसका चलन शुरू हो गया है. ऐसे में फैंसी फ्लावर रेंट पर देने का बिजनेस शुरू करना काफी लाभदायक हो सकता है.

इस बिजनेस में किसी ऑफिस में फैंसी फ्लावर व पाॅट किराए पर देने के साथ इसे रोजाना बदलने की सर्विस देनी होती है. संस्थान अपनी जरूरत के मुताबिक ऑर्डर देती है. यह संख्या उनके ऑफिस के एरिया के ऊपर डिपेंड करता है. पाॅट को रोजाना ऑफिस टाइम के पहले बदलना होता है.

ऑर्डर के लिए आपको लोकल के बड़े प्रायवेट संस्थान, बैंक, शिक्षण संस्थानों के मेनेंजर से मिलें. उन्हें अपने बिजनेस के बारे में जानकारी देकर ऑर्डर ले सकते हैं


इसे शुरू करने के पहले एक अच्छा सा एलबम बनाएं. जिसमें आपके पास मौजूद फैंसी फ्लाॅवर और फ्लाॅवर पाॅट के अच्छे फोटोग्राफस हो. यह एलबम को तैयार करने के लिए आप इंटरनेट को भी सर्च कर सकते हैं.
जहां से अच्छे फ्लाॅवर व डिजाइनर पाॅट की फोटो ले सकते हैं. सभी फोटो को अच्छे से सेट कर एलबम तैयार कर लें.
अपने बिजनेस का एक बढ़िया सा टेरिफ कार्ड बनाए. फ्लावर और पाॅट का क्या चार्ज करेंगे. टेरिफ बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखें एक पाॅट और फ्लावर का एक माह का जो रेंट होगा. साल भर के ऑर्डर पर 10 परसेंट कम होगा. इसी तरह एक पाॅट से अधिक पाॅट का रेंट 10 परसेंट कम होगा.

Read This :-

·         गांव में शुरू करें गुडलक बम्बू प्लांट नर्सरी होगी लाखों की कमाई

·         Business will earn 5 to 10 lakhs every month with Amul 

·         Rose farming : earn up to 5 to 10 lakhs गुलाब की खेती हर साल करें 5 से 10 लाख की कमाई



इस बात का भी ध्यान रखें. ऑर्डर देते वक्त संस्थान द्वारा बार्गिंनिंग भी किया जा सकता है. ऑर्डर लेना है तो इसके लिए 10 से 15 परसेंट दिए गए टेरिफ से कम भी करना पड़ सकता है. इसलिए टेरिफ का रेट 10 से 15 परसेंट बढ़ा बनाएं. ताकि रेट घटाने पर आपको सर्विस देने में कोई परेशानी ना हो.

टेरिफ में कंडिसन यह भी रख सकते हैं. एक साल का एडवांस पेमेंट करने पर 10 परसेंट की अतिरिक्त छूट. ऐसे दो चार क्लाइंट यदि शुरू में मिल जाएं तो बिजनेस को ग्रो करने में विशेष परेशानी नहीं होगी.

सर्विस ऑर्डर हमेशा लिखित में लें. जिससे आपको बाद में पेमेंट लेने में परेशानी न हो. शुरू में आप उतने ही कंपनियों को सर्विस देने के लिए तैयार हो जितनी आप कवर कर सकते है. बिजनेस शुरू करने के कुछ महिनों की मेंटेन के बाद आप अपने यहां मंथली बेस पर कर्मचारी रख सकते हैं.  (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Tag : Fancy Flowers Rental Business, flower rentals connect business, artificial flowers and trees rental business, home based flower renting business, renting business ideas, Plant Rentals, SILK FLOWER RENTALS, corporate display flowers, Artificial Flowers & Trees Rental, कम लागत में शुरू करें बिजनेस होगा मोटा मुनाफा, Rental Business, Fancy Dresses Rental Business