कम लागत में शुरू करें बिजनेस होगा मोटा मुनाफा
computer printer cartridge refiling business : कम लागत में शुरू करें बिजनेस होगा मोटा मुनाफा
06/21/2017 आज हम जानकारी दें रहें हैं कंप्यूटर प्रिंटर में इस्तेमाल होने वाले काॅटरेज और टोनर के रिफलिंग के बिजनेस के बारे में
आज के समय में यह बिजनेस काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस बन गया है. क्योंकि प्रिंटर सिर्फ आॅफिस ही नहीं घरों में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसकी वजह से काटरेज रिफलिंग की डिमांड बढ़ रही है.
एक खाली काटरेज को आमतौर पर तीन-चार बार रिफलिंग कर पुनः इस्तेमाल किया जा सकता है. टोनर को उससे भी अधिक कई बार रिफंिलंग कर सकते है. इससे कस्टमर को फायदा तो होता ही है इसके साथ-साथ यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है. क्योंकि काटरेट व टोनर के पुनः इस्तेमाल से ई-कचरा कम हो रहा है.
Read This :-
·
फूड बिजनेस के लिए आवश्यक जानकारी | legal documents for foodbusiness
· Summer
Camp Business Ideas in hindi | गर्मियोंमें कर सकतेहैं
अच्छी
Income | Business Mantra
काटरेज रिफलिंग तेजी से बढ़ता हुआ बिजनेस है. जो कम पढ़े लिखे लोग भी बिना किसी परेशानी के कर सकते है. इसे काफी छोटी सी जगह पर किया जा सकता है. इसे शुरू करने के लिए प्लास्टिक की सीरिंज, निडिल, रिंच, स्कू ड्राइवर, पना, कलर इंक, ब्लैक इंक, टोरन, पाउडर, टावेल, कागज आदि की आवश्यकता होती है.
इसे भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, मेन मार्केट, इंडस्ट्रीयल या आॅफिसियल एरिया आदि जगहों पर टेबल रखकर या केनोपी लगा कर भी इसे मेंटेन किया जा सकता है. यह ऐसा बिजनेस है जिसमें कस्टमर तलाश करने की उतनी जरूरत नहीं होती. जिन्हें काटरेज रिफिल कराना है वे इसकी तलाश कर ही लेते हैं. इसके बावजूद अपने बिजनेस की पब्लिसीटी कर बिजनेस को काफी बढ़या जा सकता है.
स्टेशनरी की दुकान, नोट बुक सेलर, फोटो काॅपी सेंटर, कंप्यूटर विक्रेता, पुराने बुक विक्रेता स्कूल-काॅलेज के आसपास के छोटेमोटे दुकानदारों को अपना बिजनेस कार्ड देकर आएं.
इन्हें कमीशन देने की बात कर सकते हैं. ऐसे में वे अपने यहां काटरेज रिफलिंग के बारे में जानकारी डिस्पले कर सकते हैं. अपने यहां कस्टमर से काटरेज रखवा लेगे और आपको काॅल कर देंगे.
इसके अलावा शिक्षण संस्थाओं, कारखानों, बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठिानों में कलर और ब्लैक एण्ड वाइट प्रिंटर होते हैं. उनसे मिलकर काटरेज रिफलिंग बिजनेस के बारे में जानकारी दें. प्रतिष्ठिानों के थोक आॅर्डर पर छूट दें. पिकअप और डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध करें. यह सुविधा उन्हें मिलने पर आपको लगातार काम मिलता रहेगा.
Read This :-
· Part
time jobs | पार्ट टाइम जॉब युवाओं के लिए जरूरत या मजबूरी
· World’s
most exciting jobs Part – 6 | दुनिया की रोमांचकनौकरियां – 6
· 10
computer related business ideas | 10 कंप्यूटर संबंधित
बिजनेस से करें अच्छी कमाई
इसके अलावा अपने वाट्सएप ग्रुप में काॅटरेज रिफिलिंग बिजनेस के बारे में जानकारी देते रहे. इसके द्वारा भी आपको काफी आॅर्डर मिल सकते हैं. ए-4 साइज के पेपर पर अपने बिजनेस की पब्लिसिटी व मोबाइल नंबर प्रिंट करवा कर इसे खास लोकेशन जैसे कोचिंग क्लास, बस स्टैंड, आॅटो स्टैंड आदि जगहों पर लगावाएं. इससे काफी लाभ मिलेगा.
यदि आप इस काम को अच्छे से कर लेते हैं. आपकी सर्विस अच्छी है. रेट भी मार्केट से कुछ कम है. तो आपके पास काम की कमी नहीं रहेगी. जो एक बार रिफलिंग करवा कर जाएंगा तो वह दोबारा आपके पास जरूर आएंगा. साथ में आपकी पब्लिसीटी करके दुसरे कस्टमर को भी आपके पास भेंजेगा.
काम के साथ-साथ समय-समय पर पब्लिसिटी भी करते रहें. जहां से काम मिलने वाला हो उनसे मिलते रहे. उन्हें फोन करके याद दिलाते रहे. एसएमएस व वाट्सएप द्वारा मैसेज भेंजते रहे. इससे बिजनेस को बढ़ाने में मदद मिलेगी. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)