समोसा से बने करोड़पति
समोसा बिजनेस से बनें करोड़पति : करोड़पति बनने के तरीके
आज हम जानकारी दें रहें हैं समोसा बिजनेस के बारे में. समोसा के बिजनेस की बात सुनकर बहुत से लोग हंस रहे होंगे
पर आपको हमने टाइटल में ही बताया है समोसा से बने करोड़पति. समोसा हर छोटे-बड़े रेस्टोरेंट में मिल जाते हैं. इससे उनकी कमाई भी अच्छी होती है, लेकिन मामूली सा दिखने वाला समोसा के बिजनेस से करोड़पति भी बन सकते हैं. आइए देखते हैं कैसे?
दुनिया की टाॅप कंपनियों में शूमार गुगल में नौकरी करने का सपना हर युवाओं का होता है. पर कुछ युवा इससे अलग हट कर होते हंै और वे अपने सपने को पूरा करने के लिए गूगल की नौकरी तक छोड़ देते हैं और समोसा बेचने का काम शुरू करते हैं. देखेते ही देखते कुछ ही दिनों में उनकी कंपनी करोड़ों की कंपनी बन जाती है.
मुबंई के वर्ली क्षेत्र में रहने वाले एमबीए पास मुनाफ कापड़िया गुगल में मार्केटिंग एक्सीकेटिव के पद पर थे. इस सिलसिले में उन्हें अधिकतर समय बाहर रहना पड़ता था. इस बीच उनकी मां घर पर अकेले रहती थी. उनकी मां अपना अधिकतर समय टीवी के सामने बैठ कर बीताती थी. मां का इस तरह से टाइम पास करना मुनाफ को पंसद नहीं था. मुनाफ को अपनी मां नफीसा के हाथों से बने मटन समोसा काफी पसंद थे.
उसने अपनी मां से फूड सर्विस शुरू करने की बात कही. नफीसा को खाना बनाने और खिलाने का शौक था. उन्हें यह आईडिया काफी अच्छा लगा.
मुनाफ को इतना कांफिडेंस था कि वह अपने फूड सर्विस सेंटर को चला ले जाएंगे. उसने अपनी नौकरी छोड़ने का विचार बना लिया. मुनाफ ने नौकरी छोड़ने के पहले इसकी पूरी तैयारी की. इसके लिए उन्होंने अपने जान-पहचान की महिलाओं के एक ग्रुप को अपने घर आने के लिए राजी किया और उन्हें समोसा खिलाकर अपनी फूड सर्विस बिजनेस को शुरू करने की बात कहीं.
Read This :-
· Part time jobs | पार्ट टाइम जॉब युवाओं के लिए जरूरत
या मजबूरी
· World’s most exciting jobs Part – 6 | दुनिया की रोमांचकनौकरियां – 6
· 10 computer related business ideas | 10 कंप्यूटर संबंधित बिजनेस से करें अच्छी कमाई
मुनाफ ने उन महिलाओं से कहा, यह उनके फीडबैक पर डिपेंड है. इस बारे में उनका रिस्पांस क्या है? यह सुनकर महिलाओं ने तारिफों के पुल बांध दिए. उन्हें ग्रीन सिंगनल मिल गया. इतना ही नहीं, अगले दिन से आर्डर भी आने शुरू हो गए. उसी दिन ‘दी बोहरी किचन’ नाम से इस समोसा कंपनी की नींव पड़ी. नफीसा ने अपने हाथों का ऐसा जादू बिखेरा की आॅर्डर की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती गयी. अपने मां के बिजनेस में हाथ बटाने के लिए मुनाफ ने गुगल की नौकरी छोड़ दी और फुल टाइम मां के साथ काम करने लगे.
मुनाफ द्वारा सोशल साइट पर की गई पब्लिसीटी और नफीसा के हाथों के जादू से फूड सर्विस कंपनी ने एक ही साल में 50 लाख रूपए से अधिक की कमाई की. और दुनिया की सबसे चर्चित बिजनेस मैगजीन फोब्र्स के अंडर-30 की लिस्ट में मुनाफ शामिल हो गए. एक छोटे से आयटम से अपनी कंपनी को इस ऊंचाई तक पहंुचाना काफी बड़ी बात थी. मुनाफ ने अगले साल 3 करोड़ तक इनकम करने का टारगेट रखा है. उनके समोसा की डिमांड को देखकर ऐसा लग रहा है यह अचीव वे छह माह में ही पूरा कर लेगे.
मुनाफ बोहरी किचन के रेस्टोंरेट की चेन खोलने का विचार कर रहे है. जहां बोहरी किचन के बेहद लजीज व्यंजन, मटन समोसा के अलावा नरगिस कबाब, डब्बागोश्त, कढ़ी चावल आदि भी मिलेगें. मुंबई, दिल्ली, बेंग्लुरू के साथ-साथ न्यूयार्क में रेस्टोरेंट खोलने की उनकी योजना है.
Read This :-
·
Dream Job with salary of millions #2 सपनों की नौकरी
·
सस्ते और डिजाइनर मोबाइल एसेसरीज होलसेल मार्केट
· Dream Job With Millions Salary सपनों की नौकरी बेहतरीनसैलरी वाली जाॅब
·
बिजनेस की सफलता के लिए 10 नियम | 10 rules
forbusiness success
फेंड्स मुनाफ द्वारा समोसा बेचकर करोड़ों रूपए कमाने की स्टोरी आपको भी अंदर तक झंझोड़ रही होगी. एक छोटे से बिजनेस से भी लाखों करोड़ों रूपए कमाएं जा सकते हैं. आप भी ऐसा कुछ कर सकते हैं और करोड़पति बन सकते हैं.
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले तीन बातों को ध्यान में रखना चाहिए. पहला, लोगों की जरूरत, दूसरा नयापन, और तीसरा पैसा कमाने का जुनून. ये तीनों बातें ही किसी भी बिजनेस को उन्नति के शिखर तक ले जाती है.
फेंड्स आर्टिकल्स पसंद आने पर इसे लाइक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें, सबक्राइब जरूर करें. पसंद ना आने पर कमेंट बाक्स में यह जरूर लिखें क्यों पसंद नहीं आयी. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)