Dhaniya ki kheti : धनिया बना रहा किसानों को धनवान - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Dhaniya ki kheti : धनिया बना रहा किसानों को धनवान

Dhaniya ki kheti : धनिया बना रहा किसानों को धनवान

धनिया की खेती एक माह कमाई एक लाख 


आज हम ग्रामीण बिजनेस में धनिया की खेती के लाभ बारे में बता रहे हैं. अनेक लोग यह शिकायत करते है कि गांव में खेती करके कमाई करना बड़ा ही मुश्किल है, पर समझदार किसान आजकल खेती से काफी फायदा ले रहे हैं. इससे यह बात निकल कर सामने आती है कि जो लोग खेती के प्रति गंभीर नहीं है वे ही खेती से कमाई न होने की शिकायत करते है. 



मैं पहले भी कह चुका हूं कि खेती को यदि बिजनेस की तरह करोंगे या बिजनेसमैन की तरह करोगे तभी इसका आपको फायदा आपको मिलेगा. बिजनेसमैन अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए सिर्फ मेहनत ही नहीं करता वह अपने दिमाग को भी लगाता है. तब जाकर वह अच्छी कमाई कर पाता है. ठीक उसी तरह से किसान को भी मेहनत करने के साथसाथ अपने दिमाग को भी इस्तेमाल करना होगा. तब जाकर वह अपने खेत से लाभ ले सकते हैं.



यहां मैं एक किसान का उल्लेख करते हुए धनिया की खेती से होने वाले लाभ के बारे में बता रहा हूं. महाराष्ट्र के नानौर के रहने वाले बालमुकुंद के पास जमीन नहीं थी. इसके बावजूद आज वह अपने गांव के एक सम्पन्न किसान है. बालमुकुंद ने अल्प अवधि में तैयार होने वाले कुछ फसल तैयार करने की सोची. गर्मी के दिनों में जब खेत खाली पड़े रहते है तब उन्होंने खेत में धनिया की फसल लगाई. उनका यह आइडिया उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ. 


गर्मी के दिनों में हरी धनिया की मांग अधिक होने से इसके भाव कई गुना अधिक बढ़ जाते हैं. बालमुकुंद ने एक माह में लगभग 90 हजार रूपए की हरी धनिया बेच कर अपनी स्थिति अच्छी कर ली. उनके कमाई को देखते हुए गांव के कई किसानों ने गर्मी के मौसम में धनिया की खेती करना शुरू कर दिया और उन्हें भी लाभ मिल रहा है. मात्र 5-10 हजार रूपए खर्च कर एक माह में लगभग एक लाख रूपए कमा लेते हैं. 


इस बारे में पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वीडियो को देखे.