Education Related Business Ideas : Most Profitable Education Business Ideas - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Education Related Business Ideas : Most Profitable Education Business Ideas

एजुकेशन रिलेटेट बिजनेस

Education Related Business Ideas : Most Profitable Education Business Ideas

 Education Related Business Ideas : Most Profitable Education Business Ideas


Education Related Business Ideas : एजुकेशन बिज़नेस आइडियाज | Business Mantra

हलो फ्रेंड्स

बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के आज हम जानकारी दे रहे हैं एजुकेशन रिलेटेट बिजनेस (Education Related Business) के बारे में. एजुकेशन  रिलेटेट बिजनेस (Education Related Business) काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस है. एजुकेशन रिलेटेट बिजनेस (Education Related Business) को दो माह तक अच्छे से कर लेते है तो अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं. एजुकेशन रिलेटेट बिजनेस (Education Related Business) को कम बजट में शुरू कर सकते है. एजुकेशन रिलेटेट बिजनेस (Education Related Business) को छोटे बड़े शहरों में ही नहीं गांव व कस्बों में भी छोटे स्तर पर किया जा सकता है. एजुकेशन रिलेटेट बिजनेस (Education Related Business) को बारह महिने किया जा सकता है पर स्कूलो के शुरू होने के दौरान यानि जून जुलाई के महिने में बिजनेस काफी बढ़ जाता है.  

जुलाई माह में सभी जगहों के स्कूल खुल जाते हैं. ऐसे में एजुकेशन रिलेटेट बिजनेस (Education Related Business) शुरू करना काफी फायदेमंद होता है. यहां हम एजुकेशन से रिलेटेट कुछ ऐसी चीजो की बिक्री के बारे में जानकारी दें रहें हैं. जिनका बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

उन चीजों को खरीदने के लिए आपको कहीं दूर जाने की भी आवश्यकता नहीं होगी अपने पास के बड़े शहर के होलसेल मार्केट  wholesale market से माल लाकर अपने शहर में सेल कर सकते हैं.

एजुकेशन रिलेटेट बिजनेस (Education Related Business) के लिए आपको सही लोकेशन का चुनाव करने की आवश्यकता होगी. तभी आप स्कूल के आयटम की सेल कर सकते हैं. इसके लिए बड़े स्कूल के आसपास, मेन मार्केट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के पास अच्छा रहेगा. एक-दो माह के लिए कहीं भी जगह मिलना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में आप वहां किसी दुकानदार से बरामदा किराए पर लें. लगभग हर शहर में दुकानदारों अपने फ्रंड साइट किराए पर देने की चलन है. बिना किसी परेशानी के आपको जगह मिल जाएगी.



वहां जगह ना मिलने पर आसपास कोई गुमटी किराए पर मिल जाएं तब भी काम चल जाएगा. यह भी ना मिलने पर ठेला पर सामान रख कर उन इलाको में माल बेच सकते हैं.

यह तो रही जगह की बात अब आते हैं. वह कौन सा माल बेचे. इसके लिए पहला खास आयटम है. नोटबुक. नोट बुक की आवश्यकता हर छोटेबड़े क्लास के स्टुडेंट के लिए इसकी आवश्यकता होती है. स्टुडेंड के क्लास के हिसाब से नोट बुक की साइज भी होती है. इस बात का ध्यान रखें जिस इलाके में एजुकेशन रिलेटेट बिजनेस (Education Related Business) शुरू करना चाहते हैं, उस इलाके में किस क्लास के बच्चे अधिक मिलेंगे. उनके हिसाब से माल की खरीददारी करें.

नोट बुक के रेट वाजिब होनी चाहिए और उनकी क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए. ऐसे में माल सेल होने में देर नहीं लगेगी.

दुसरे नंबर है रफ काॅपी. देखा गया है. नोट बुक के साथ-साथ रफ काॅपी की भी काफी बिक्री होती है. रफ काॅपी पर काफी अधिक मार्जिंन होता है. यदि आप अधिक इनकम करना चाहते हैं. तो रफ काॅपी बेचने की अधिक कोशिश करें. एक सीजन में जितना अधिक रफ काॅपी बेच पांएगे. आपकी उतनी ही अधिक कमाई होगी.

Read This :-

·         # 51 गांव में करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई | Business Mantra

·         Home Services | Business in india with high profit | Business Mantra


·         Guarantee the customer on his own | कस्टमर को दें गारंटी जबर्दस्त चलेगा 



पेन-पेसिंल - जमाना भले ही साइबर युग में पहुंच गया हो पर अब भी छात्र पेन या पेंसिल से लिख रहें हैं. एक-दो पेन बेचने की बजाए 5-10 पेन एक साथ बेचने की कोशिश करें.

इससे आपको अधिक प्राफिट होगा. इसके लिए पेन, स्केच पेन, बाॅल पेन, जेल पेन, रोलर पेन, कटसी राइटिंग पेन ऐसे बहुत सारे वेराइटी है. पेन के सेट बनाएं एक सेट में 5 से 10 पेन रखें. सभी प्रकार के वेराइटी के पेन के सेट बनाएं.यहीं नहीं पेन और स्टेशनरी आयटम जैसे पेन, पेंसिल, स्पानर, ग्लो, स्टेपलर पिन, पेंसिल लीड, रिफिल, रबर आदि आयटम मिला कर भी सेट बनाएं. इसे किसी अच्छे से पैकेट में पैक करें. उन पर जो रेट रखें उनमें से 10 से 20 परसेंट डिस्काउंट कर दें. इससे कस्टमर को फायदा होगा. आपका माल भी जल्दी बिक जाएगा.

स्टेशनरी आयटम - पेन-पेंसिंल, नोटबुक के अलावा भी बहुत सारी स्टेशनरी आयटम स्टुडेंट को जरूरत होती है. ऐसे तो स्टेशरी का आयटम 12 महिनों का बिजनेस है. पर इसकी सबसे अधिक बिक्री जुलाई अगस्त माह में ही होती है. स्टेशनरी आयटम में रबर, स्टैपलर, कलर पेपर, वाल पेपर, क्रेप पेपर, ग्लो, गम, इंक, कलर, कम्पास बाक्स आदि स्टुडेंट की जरूरत की चीजों की सेल कर सकते हैं.

Read This :-

·         Online Tea Order Startup / चलो चाय बेचें : Business Mantra

·         5000 में शुरू करें खुली चाय पत्ती का बिजनेस हर माह कमाएं लाखों | Business Mantra

·         10 से 20 हजार में शुरू करें करोड़ों का बिजनेस : Online Business in 



साइंस-मैथ के आयटम - आजकल मार्केट में साइंस और मैथ से रिलेटेट बुहत सारे आयटम आ गए है. जिनका इस्तेमाल करना स्कूल में जरूरी है. इन सब चीजों में काफी मार्जिंन होता है. ऐसी चीजों को लाकर आप सेल सकते हैं. इनके अलावा जाॅगग्राफी, मैप, अनेक प्रकार के चार्ट, ग्लोब आदि अनेक आयटम है तो आप होलसेल मार्केट से लाकर सेल सकते हैं. यदि आपके पास मार्केटिंग का हुनर है तो मात्र ग्लोब का सेल लगा कर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते है. 


 
क्यूब एण्ड टाॅय - छोटे बच्चों के नाॅलेज बढ़ाने के लिए आजकल क्यूब और एजुकेशनल टाॅय की काफी डिमांड है. लोग अपने बच्चों के लिए ऐसे आयटम खरीदना काफी पसंद कर रहें हैं.

Read This :-

· Palak ki kheti 3 mahine me 2 lakh ki kamai

· Men’s Accessories Business | मेन्स एसेसरीज बिजनेस

· Winter Business | Short Time Business Plan |Seasonal Business


बच्चों के नर्सरी आयटम के साथसाथ इन आयटम को भी लाकर बेच सकते हैं. एजुकेशनल टाॅय सेल लगा कर भी अच्छी कमाई की जा सकते है. सेल के लिए कौन-कौन से एजुकेशनल टाॅय व नाॅलेज टाॅय लेना है इस बारे में आपको होलसेल मार्केट में जानकारी मिल जाएगी.

एजुकेशन रिलेटेट बिजनेस (Education Related Business) में कितनी कमाई होगी. एजुकेशन रिलेटेट बिजनेस (Education Related Business) में कमाई की बात करें तो इसमें अनलिमिटेट पैसा है. यह आप पर निर्भर है कि आप कितना सेल कर पाते हैं. जितना अधिक पैसा लगाएगे उतना ही अधिक कमाई करोंगे. इस बिजनेस को 10 हजार रूपयों से आराम से शुरू कर सकते हैं.


बिना दूध की गोशाला 12 महिने करोड़ों कमाई का नया तरीका : Business Mantra

 बिना दूध की गोशाला 12 महिने करोड़ों कमाई का नया तरीका : Business Mantra