म्युजिक कंपनी शुरू करें पूरी जानकारी | How to Start Music Business in India| Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

म्युजिक कंपनी शुरू करें पूरी जानकारी | How to Start Music Business in India| Business Mantra

म्युजिक कंपनी शुरू करें How to Start Music Business in India

म्युजिक कंपनी शुरू करें, how to start music business in india

म्युजिक कंपनी शुरू करें how to start music business in india 



म्युजिक कंपनी शुरू करें पूरी जानकारी, How to Start Music Business in India, बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम जानकारी दे रहे हैं म्युजिक कंपनी कैसे खोंले? आज के समय में म्युजिक कंपनी शुरू करना एक काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस Business है. दिन प्रतिदिन लोगों में म्युजिक के प्रति बढ़ते लगाव को देखकर म्युजिक कंपनी शुरू करना एक अच्छा बिजनेस आइडिया है. म्युजिक कंपनी शुरू करने के लिए म्युजिक का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है. अधिक बड़ी म्युजिक कंपनियां बड़े शहरों में है, जहां तक हर कोई नहीं पहुच पाता है. लोगों की डिमांड को देखते हुए आप अपने शहर में म्युजिक कंपनी शुरू करके नाम और पैसा दोनों कमा सकते है. आइए जानते है म्युजिक कंपनी कैसे खोले.




    यदि आपको म्यूजिक में रूचि है तो आप इसे अपना प्रोफेशनल बना सकते हैं जिन्हें म्युजिक के बारे में कोई जानकारी नहीं है पर कुछ अलग हट कर बिजनेस करना चाहते हैं तो वे भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. देश में टैलेंट की कमी नहीं है. इस बिजनेस के द्वारा आप उन्हें प्रमोट कर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

    अब आप सोच रहे होगे कि यह कैसे हो सकता है? जब किसी को म्युजिक के बारे में नाॅलेज नहीं होगा तो वह म्युजिक कंपनी कैसे खोल सकता है. आपने टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार का नाम सुना ही होगा.

    गुलशन कुमार दिल्ली में जूस की दुकान चलाते थे. उस वक्त म्युजिक कंपनी खोलने की बात उनके मन में आयी और उन्होंने अपना दिमाग लगाया और प्रतिष्ठित गायकों के गानों को नए कलाकारों से गवा कर कैसेट तेयार करके लोगों को सस्ते दामों में बेच कर रातों रात सारी दुनिया में छा गए. म्युजिक इंडस्ट्री में आप भी ऐसा कुछ कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास भी कोई युनिक प्लान होना चाहिए. आइए सबसे पहले यह समझते है कि म्युजिक कंपनी क्या है?

    म्युजिक कंपनी क्या है?


    म्युजिक कंपनी द्वारा म्युजिक रेकार्ड करके बेचा जाता है. बड़ी-बड़ी कंपनियां फिल्मी गानों को प्रमोट कर विभिन्न रूपों में सेल करती है. एक म्युजिक कंपनी स्र्टाट करने के लिए म्युजिक डायरेक्टर, राइटर, सिंगर और म्युजिसियन की आवश्यकता होती है जिनके द्वारा तैयार किए गए गीतों को रेकार्ड कर एलबम बनाएं जाते है. इन्हें आजकल सीडी तथा आनलाइन सेल किया जाता है. इन में से कोई एलबम हिट हो जाने पर कंपनी तथा उसके सहयोगियों सभी को लाभ मिलता है.



    कैसे म्युजिक कंपनी शुरू करें ?

    म्युजिक इंडस्ट्रीज में काफी कम्पीटिशन होने के बावजूद इस इंडस्ट्रीज में काफी मौके है. 12 महीने चलने वाला बिजनेस है. रोज-रोज नए-नए म्युजिक लाॅच होते रहते है. ऐसे में नए म्युजिक कंपनी की जरूरत भी होती है.

    ज्यादातर म्युजिक कंपनियां बड़े शहरों में काम कर रही है. जिनमें मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद में स्थित है. देश के अन्य हिस्से खाली पड़े है. कुछ ही छोटे शहरों जैसे बनारस, पटना, गोरखपुर, जयपुर में छोटी म्युजिक कंपनी काम कर रही है.



    आप क्षेत्रिय शहर को टारगेट कर के म्युजिक कंपनी शुरू कर सकते हैं. आजकल बहुत सारे काम ऑनलाइन होने की वजह से इसे करना आसान हो गया है. साथ ही इस बिजनेस में काफी स्कोप बन गए है.

    एक म्यूजिक कंपनी स्टार्ट करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना जरुरी


    1. म्यूजिक डायरेक्टर हो
    2. म्यूजिक राइटर हो
    3. म्यूजिक सिंगर हो
    4. एक म्यूजियम की जरुरत होती है
    5. लिरिक्स राइटर=म्यूजिक धुन बनाने वाले
    6. इन पांचों के द्वारा म्यूजिक को तैयार किए जाते हैं


    म्युजिक कंपनी का नाम


    अपनी म्युजिक कंपनी का एक अच्छा-सा नाम रखें. म्युजिक कंपनी का नाम युनिक होना चाहिए. जो लोगों को सुनने में अच्छा लगे, उस उच्चरण करने में परेशानी ना हो साथ ही यह कंपनी क्या करती है इस बात को दर्शाए. म्युजिक कंपनी बनाने के लिए कंपनी की जो फार्मेल्टी पूरी करनी होती है.


    म्युजिक कंपनी का लोकेशन


    कंपनी का एक अच्छा सा ऑफिस होना चाहिए. ऑफिस लोकेशन शहर के किसी अच्छे लोकेशन पर हो. यह लोकेशन मेन मार्केट, इंडस्ट्रीयल, ऑफिशयल या पाॅश इलाके में हो सकते है. ऑफिस का लुक काफी अच्छा होना चाहिए. यह आपका फस्ट इंप्रेशन होगा. ऑफिस का लुक भले ही कारपोरेट वाला ना हो. पर उसकी डिजाइनिंग, वहां की प्रापर्टी आने वाले क्लाइंट पर यह इम्प्रेस जरूर डाले की यह एक नए म्युजिक कंपनी का ऑफिस है जो फ्यूचर में एक बड़ी कंपनी बनने वाली है.



    म्युजिक कंपनी बजट

     
    अच्छे म्युजिक डायरेक्टर लिरिक राइटर, सिंगर, म्युजिशियन की एक टीम बनाएं. आपके पास बजट कम है तो सभी मिलकर रूपएं कंट्रिवुट करके गाने की रेकाडिंग शुरू कर सकते हैं. लोकल में आपका अच्छा नेटवर्क है तो आप किसी कंपनी, बिजनेसमैन, डिस्टुबुटर, बिल्डर, काॅलेज या इंस्टीटियुट से एड की बात कर सकते हैं. उन्हें प्रोजेक्ट पसंद आने पर आपको एड जरूर मिल जाएगा. इसके लिए जितना अच्छा प्रोजेक्ट तैयार कर सके उतना अच्छा प्रोजेक्ट तैयार करें.

    अच्छे गानों का सलेक्शन करें. गानों का सलेक्शन मार्केट के ट्रेंड पर होने चाहिए. इसके बाद इसके कंपोजिंग पर ध्यान दें. कंपोजिंग के बाद बढ़िया से इसे रेकार्ड करवाएं और इनके अच्छे लाकेशन पर बढ़िया कलाकारें को लेकर बेहतरीन वीडियो तैयार करें. सभी काम पूरी प्लानिंग से स्टेप बाइ स्टेप करते जाएं.

    वीडियो तैयार करें 


    वीडियो तैयार होने के बाद इनका प्रमोशन शुरू कर दें. म्युजिक एलबम को रिलीज करने, प्रमोट करने व सेल करने के लिए आजकल ऑनलाइन सबसे अच्छा प्लेटफार्म हैं. यह सब काम आप अपने ऑफिस के लैपटाॅप और पीसी से बड़ी आसानी से कर सकते हैं. ऑनलाइन पर जहां से आप इसे प्रमोट कर सकते हैं. इसका सबसे अच्छा उपाय है युट्यिुब. युटूब पर अपना चैनेल बनाएं. अपने द्वारा रेकार्ड किए गए गानों को यहां प्रमोट करें. यदि आपके गानों व म्युजिक में दम है तो आपको पहचान बनाने में देर नहीं लगेगी.

    वीडियो अपलोड


    एक बात का ध्यान रखें सिर्फ एकाध वीडियो अपलोड कर देने से काम नहीं चलेगा. इसके लिए लगातार वीडियो अपलोड करते रहना पड़ेगा. साथ इन्हें सोशल साइट पर शेयर भी करना होगा. जिससे आपके रिकार्ड किए गए गानें अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकें. युटूब पर अधिक हिट मिलने पर आपकी कमाई भी शुरू हो सकती है. युटूब पर हिट मिलने पर आपको नए क्लाइंट भी मिलेगे. ऐसे में आप नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं.


    वेबसाइट बनाएं

    अपनी कंपनी का वेबसाइट बनाएं. जिन पर कंपनी की डिटेल, कांटेक्ट के अलावा कंपनी प्रोफाइल, कंपलिट प्रोजेक्ट, रनिंग प्रोजेक्ट और अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दें. इसके साथ ही अपने कंपनी का ब्लाग भी बनाएं. जिससे म्युजिक लवर्स आप से अधिक से अधिक जुड़ सके. जिनमें म्युजिक से रिलेटेट जानकारियों के साथ अपने युट्यिुब पर रिलिज वीडियो को शेयर करें.


    प्रमोट करें

    अपने गानों को अच्छे वेबसाइट पर प्रमोट करें. बहुत सारे म्युजिक की वेबसाइट है जिन पर आप अपने गानों को प्रमोट कर सकते हैं. यहां से भी आपको अच्छा रिस्पांस मिलेगा. इसके साथ ही अपना एम पी-3 म्युजिक चैनल भी बनाएं. पी-3 म्युजिक चैनल को भी सोशल मीडिया साइट पर प्रमोट करें. आपना म्युजिक रेडियो स्टेशन बनाएं. उन पर अपने गानों को प्रमोट करें. 
     

    फेसबुक पेज

    कंपनी का फेसबुक बिजनेस पेज बनाएं. अपनी कंपनी व म्युजिक से रिलेटेट जानकारियां अपडेट करते रहें. इनके अलावा टियुट्र, गूगल प्लस, इंस्ट्रसग्राम, टिंबर, लिंकडेन पर एकाउंट बनाएं.

    इन पर भी कंपनी, एलबम, म्युजिक, वीडियो के बारे में अच्छे-अच्छे पोस्ट डालते रहें. आपके पोस्ट को जितना अधिक लाइक व शेयर मिलेगा. आपके कंपनी की पापुलरटी उतनी अधिक बढ़ती जाएगी. आपकी कंपनी इमेंज उतनी ही अच्छी बनती जाएगी.

    Read This :-

    · गांव में खोले पेट्रोल पम्प, सरकार दे रही है मौका Petrol Pump Government is giving is pertrol pump in the open village

    · सब्जी की खेती से मालामाल | सालाना 10 लाख की कमाई| नई तकनीक जान आप भी कर सकते हैं कमा 

    · देश की फेमस चूड़ी मार्केट  Famous Bangle Market


    कंपनी जितनी फेमस होती जाएगी. कंपनी के फेमस होने से आपको लाभ मिलता जाएगा. क्योंकि जैसे-जैसे आप पापुलर होंगे सिंगर और म्युजिक डायरेक्टर आपसे सम्पर्क करने लगेंगे. आजकल अधिकतर नए म्युजिशियन और सिंगर खुद ही प्रमोट करने के अपना पैसा लगाने को तैयार हो जाते हैं. उनसे पैसा लेकर आप उन्हें बढ़िया एलबम तैयार कर उन्हें प्रमोट कर सकते हैं.

    म्युजिक कंपनी का विज्ञापन 


    किसी भी कंपनी के बारे में लोगों को जानकारी होने के लिए विज्ञापन देना जरूरी है. इसके लिए आप अपनी म्युजिक कंपनी का विज्ञापन लोकल में अधिक चलने वाले न्यूज पेपर में विज्ञापन दें. लोकल टीवी पर स्टीप चलवाएं. ऑनलाइन वेबसाइट पर या गूगल पर एड दें.  


    डिजिटल मार्केटिंग

    ऑनलाइन प्रमोशन के लिए किसी डिजिटल मार्केटिंग वाले को हायर करें. प्रोफेशनल तरीके से काम करने पर आपको काफी लाभ मिलेगा. इसके साथ ही ऑफलाइन बिक्री पर ध्यान दें.

    यदि आप बताए गए बातों पर फाॅलो करते हैं तो अपने कंपनी को ग्रो करने में अधिक समय नहीं लगेगा. म्युजिक कंपनी को और अधिक बढ़ाने के लिए किन-किन बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी. इस बारे में मैं डिटेल से अपने अगले ब्लाग में बताऊंगा.

     म्युजिक कंपनी शुरू करें  How to Start Music Business in India के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. यह आर्टिकल्स आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें. अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर आप हमसे संपर्क कर सकते है. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)




    Home                                        Next Post