हाउसवाइफ के लिए बेस्ट बिजनेस : ट्रेडिशनल में मॉडर्न टच - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

हाउसवाइफ के लिए बेस्ट बिजनेस : ट्रेडिशनल में मॉडर्न टच

Butik Business

हाउसवाइफ के लिए बेस्ट बिजनेस :  ट्रेडिशनल में मॉडर्न टच


हाउसवाइफ के लिए बेस्ट  बिजनेस : ट्रेडिशनल में मॉडर्न टच : Business Mantra

How to Start a Butik Business at Home  


बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया  New Business Idea के अंतर्गत आज मैं जानकारी दे रही हूं हाउस वाइफ के लिए बेस्ट बिजनेस टिप्स (Best Business Ideas). हाउस वाइफ जो घर में रहकर ही कोई बिजनेस Business करना चाहती है उनके लिए बुटिक बिजनेस  butik business काफी प्राफिटेबल है. आज के फैशन को देखते हुए जिन महिलाओं को सिलाई आती है, वे ट्रेडिशनल ट्रेड को वेस्र्टन टच देकर बुटिक बिजनेस butik business को ग्रो कर सकती है. मार्केट में भले ही बहुत से बुटिक खुल गए है इसके बावजूद आज भी बुटिक की काफी कमी है. दूसरी बात घर के पास ही बुटिक मिल जाए तो आसपास की महिलाएं वहां जाना अधिक पसंद करती है. बुटिक की डिमांड को देखते हुए हाउस वाइफ घर से बुटिक बिजनेस  butik business को शुरू कर सकती है.


बहुत सारे ऐसे Business Ideas है जिसे महिलाएं घर बैठे (Home Business)  कर सकती है जिससे वह समय का सदुप्रयोग करके काफी पैसे कमा सकती है. यहां ऐसे ही Mahila Business के बारे में जानकारी दें रही हूं. इन बिजनेस को महिलाएं घर से शुरू करके पैसे कमा सकती है.  यह बिजनेस ऐसे हैं जिनसे पहले ही दिन से ही कमाई Earning शुरू हो जाती है. इनमें कुछ बिजनेस तो ऐसे है जिन्हें कम बजट low budget में या बिना पूंजी के भी शुरू किया जा सकता है. 

लोगों में रोज-रोज नए ट्रेड पहनने का शौक बढ़ रहा है. ऐसे अनेक युवतियां है जो अपने फैशन के लिए हजारों लाखों रूपए खर्च करती है, लेकिन बहुत सी ऐसी युवतियां भी है जो फैशन तो करना चाहती है पर उतना खर्च नहीं कर सकती. ऐसी युवतियों के लिए पुराने पुराने ड्रेस को नए लुक में बदलना एक अच्छा आॅप्शन है.

जो महिलाएं काफी क्रिएटिव माईंड की है वे अपने क्रिएशन को हर जगह दिखा ही देती है. वे स्वयं ही अपने ड्रेस को माॅर्डन टच देकर अपने ग्रुप में इंप्रेशन जमा जाती है. जो युवतियां ऐसा नहीं कर पाती है उनके लिए अवतार के रूप में प्रकट हो सकती है.



यदि आप ऑल रेडी सिलाई के फील्ड में है तो काफी अच्छी बात है. यदि नहीं है लेकिन आपको ट्रेलरिंग का काम आता है तो आप घर से ही बुटिक बिजनेस  butik business  को शुरू कर सकती है. इसके लिए आपको बहुत अधिक खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी.

यहां मैं ट्रेडिशनल को माॅडर्न टच देने के लिए कुछ टिप्स बता रही हूं. जिनका इस्तेमाल करके आप अपना बिजनेस को ग्रो कर सकती है.

लोगों में रोज-रोज नए ड्रेस पहनने का शौक बढ़ रहा है. ऐसे अनेक युवतियां है जो अपने फैशन के लिए हजारों लाखों रूपए खर्च करती है, लेकिन बहुत सी ऐसी युवतियां भी है जो फैशन तो करना चाहती है पर उतना खर्च नहीं कर सकती. ऐसी युवतियों के लिए पुराने पुराने ड्रेस को नए लुक में बदलना एक अच्छा ऑप्शन है.

Read This :-

·         Designer cotton bed sheets Business | Mahila Business

·         150 Business Ideas Earn Millions at Home | 150 बिजनेसआइडियाज घर बैठे लाखों कमाएं

·         World famous Ajab-Gajab Jabs | दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरियां पार्ट – 4

जो महिलाएं काफी क्रिएटिव माईंड की है वे अपने क्रिएशन को हर जगह दिखा ही देती है. वे स्वयं ही अपने ड्रेस को माॅर्डन टच देकर अपने ग्रुप में इंप्रेशन जमा जाती है. जो युवतियां ऐसा नहीं कर पाती है उनके लिए अवतार के रूप में प्रकट हो सकती है.

यदि आप ऑल रेडी सिलाई के फील्ड में है तो काफी अच्छी बात है. यदि नहीं है लेकिन आपको ट्रेलरिंग का काम आता है तो आप घर से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकती है. इसके लिए आपको बहुत अधिक खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी.

यहां मैं ट्रेडिशनल को माॅडर्न टच देने के लिए कुछ टिप्स बता रही हूं. जिनका इस्तेमाल करके आप अपना बिजनेस ग्रो कर सकती है.



  • शरारा में कुछ फ्युजन क्रिएशन करने के लिए शरारा में सलवार को थोड़ा वेस्र्टन टिवस्ट दें. उसके साथ पहने जाने वाले लाॅग कुर्ते में थोड़ा स्टाइलिश एलिमेंट एड करें.  ट्रेड और कूल लूक देने के लिए दुपटटे को स्टाइलिश बनाएं.
  •  
  • सी तरह के कुर्ते के नेक को स्टैंड लगा दें. इस पर मिलते-जुलते कलर का स्टाइलिश जैकेट बनाएं. आप चाहे तो इसके साथ फ्लेयर्ड पैंटर्न का उपयोग भी कर सकती है, जो इंडो वेस्र्टन कुर्ते के लुक को बदल कर रख देंगा. यह लंबी युवतियों के लिए खास रहेगा है.
Read This :-

·         5000 में शुरू करें पोस्ट ऑफिस| Post Office Franchise In Hindi | Business Mantra

·         Business Ideas For House wife| Ghar Baithe Paise Kamaye | Business Mantra

·         Mahila Business Idea | How to Start advertising agency | Business Mantra

  • अनारकली सूट के गले के कटस से लेकर टेक्सचर तक अपनी पसंद के हिसाब से कस्टरमाइज कर सकती है. इसे राॅयल लुक देने के लिए हैवी एंब्रायडरी वाली डिजाइन तैयार कर सकती है. यह लेटेस्ट लुक हर किसी को पसंद आएगा.

  • किसी भी ट्रेडिशनल ड्रेस में लेस, सितारे, मोती, एंब्रायडरी, करके नया लुक लाया जा सकता है. इसके लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट करती रहे.

  • माॅडर्न डिजाइन और फैशन के ट्रेड में जानने के लिए फिल्मी पत्र-पत्रिकाएं, फैशन शो वाले प्रोग्राम, टीवी सीरियल आदि पर नजर रखें. इससे आपको नए ट्रेड के बारे में पता चलता रहेगा और नए-नए डिजाइन क्रिएशन कर सकती है.
Tag : How to Start a Clothing Business at Home, butik business, how to start ladies boutique, boutique business plan in hindi, हाउसवाइफ के लिए बेस्ट बिजनेस, घर बैठे कौन सा बिजनेस करें, घर बैठे गृहिणियों के लिए रोजगार के अवसर, women business, mahila business, gharelu business, gharelu business idea, business ideas, business ideas hindi, gharelu rojgar, mahila udyog ideas, mahilao ke liye gharelu udyog, mahila rojgar yojana 2019, mahila business ideas,