होटल बुकिंग बिजनेस
होटल बुकिंग बिजनेस : low investment big profit business : Business Mantra
नमस्कार मित्रों,
आज हम जानकारी दे रहे हैं. होटल बुकिंग बिजनेस के बारे में. इस बिजनेस के द्वारा आप अच्छा कमीशन पा सकते हैं.
जो लोग ट्रेवल एजेंसी का काम कर रहे हैं. वे लोग अपने ट्रेवल एजेंसी के बिजनेस के साथ-साथ, होटल बुकिंग के बिजनेस को भी शुरू कर सकते हैं. यह काफी आसान और अच्छे कमीशन वाला बिजनेस है.
इसके अलावा जो लोग ऑलरेडी किसी बिजनेस से जुडे हैं. जैसे मोबाइल रिचार्ज, स्टेशनरी स्टोर, बुक स्टोर, फोटोकाॅपी, सायबर कैफे, रेस्टोरेंट आदि बिजनेस से जुड़े लोग अपने यहां से इस बिजनेस को कर एक्ट्रा इनकम कर सकते हैं.
होटल बुकिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक ट्रेवल एजेंसी की फ्रेंचाइजी लेनी होगी. इसके द्वारा आप फ्लाइट, बस, रेल्वे बुकिंग के साथ-साथ होटल बुकिंग भी कर सकते हैं.
इस साइट पर आप सस्ते होटल बुकिंग के साथ-साथ अच्छे मंहगे होटल भी बुक कर सकते हैं. भारत के अलावा विदेशों में भी होटल की बुकिंग की जा सकती है.
होटल बुकिंग के बिजनेस में मीनीमम कमीशन के तौर पर 10 परसेंट दिया जाता है. अलग-अलग कटेगिरी के होटल बुकिंग में यह कमीशन का परसेंटेज भी अलग-अलग होता है.
आपको जिस शहर में होटल बुक करना है इसके लिए साइट पर उस शहर के होटल की लिस्ट देख सकते हैं, किस रेंज में होटल बुक करना है, शहर के किस लोकेशन में होटल चाहिए यह सब जानकारी मिल जाती है. इसके अलावा होटल के अंदर बाहर की फोटो तथा होटल का डिटेल जिसमें होटल में कितने कमरे हैं उसकी रेटिंग क्या है आदि सारी जानकारी भी मिल जाएगी.
होटल बुकिंग के बाद यदि किसी कारणवश प्रोग्राम बदल जाता है तो बुकिंग कैंसिंल भी की जा सकती है. रिइशु की भी फैसेल्टि दी गई है. होटल बुकिंग के बाद बुक करवाने वाले के पास एसएमएस से जानकारी मिल जाएगी. जिसे दिखा कर वह अपना कमरा पा सकते हैं. इसके लिए उन्होंने जिस नाम से होटल बुक करवायी थी उसकी आईडी दिखानी होगी. होटल बुकिंग का प्रिंट आउट भी निकाल कर दे सकते हैं.
इस ट्रेवल एजेंसी की फ्रेंचाइजी के लिए आपको मात्र एक हजार रूपए खर्च करने होंगे. इस बारे में अधिक जानकारी आप रिया ट्रेवल एजेंसी के वेबसाइट पर पा सकते हैं. रिया ट्रेवल एजेंसी के बारे में जानकारी हमने पहले भी दी है आप उसे भी देख सकते हैं.
खास लिंक
1000 रूपए
में शुरू करें ट्रैवल एजेंसी : ट्रैवल एजेंट बनें और घर बैठे कमाई करें