Mahila Business : पुरानी जींस का कुछ इस तरह इस्तेमाल कर, करें बिजनेस
Old jeans reuse business : Purane Jeans ka business : Business Mantra
हलो फ्रेंड्स
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. बिजनेस मंत्रा युटियुब चैनल के माध्यम से हम नए बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, करिअर, अर्नमनी, मार्केटिंग आदि के बारे में जानकारी देते हैं जो नए बिजनेस करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. बिजनेस मंत्रा युटियुब चैनल की जानकारी को और विस्तार करके हम इसे टेक्स मैटर द्वारा ब्लाग में देते हैं.
आज जानकारी दे रहे हैं पुराने जींस को रीयुज के बिजनेस के बारे में. जींस ऐसा कपड़ा है जो जल्दी फटता नहीं है. यह लंबे समय तक पहने में इस्तेमाल करते रहने पर दिल जब उबने लगता है तब उसे रिजेक्ट कर देते है. पुराने जींस को रीयुज करके अच्छी कमाई की जा सकती है.
पुरानी जींस से बनाएं आयटम की वैल्यू काफी अच्छी है. इसे लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है. ऐसे में पुरानी जींस पर नए प्रयोग कर कुछ अच्छे आयटम बनाकर इनसे अच्छी कमाई कर सकती है.
पुराने जींस से हैंड बैग, साइड बैग, मार्केट बेग आदि बना सकती है. हल ही में सरकार द्वारा प्लास्टिक के पैकेट पर पूरी तरह से रोक लगा देने से लोग घर से मार्केट जाते वक्त बैग निकलने लगे है. जिसकी वजह से बैग की डिमांड बड़ी है. ऐसे में जींस के मार्केटिंग किए जाने बैग बना कर से सेल कर सकती है.
- जींस के साइड या लेडिज बैग आजकल की युवतियों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में आप जींस के साइड बैग बना सकती है.
- पुरानी जींस की पतली स्ट्रीप काटकर इससे चप्पल बनायी जा सकती है. मार्केट में रेडीमेट सोल मिलते हंै उन्हें लाकर जींस की स्टीप को सुंदर से डिजाइन करके इसे स्लीपर या सैंडिल बना सकती है. बच्चों के लिए बिना सोल वाले शू बना सकती है.
- जींस से अच्छे किस्म के वाॅल हैंगिग तैयार कर सकती है. इसे मैग्जीन पेपर आदि रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जींस के बुक व पाकेट होल्डर बनाया जा सकता है. इसके बच्चों व युवतियों के लिए शानदार बेल्ट बनाएं जा सकते हैं.
- जींस को काटकर छोटे-छोटे कुशन बना सकती है. जींस के टुकड़े से लैम्प स्टैंड को नया लुक दे सकती है. जींस के किचन में काम के दौरान पहने जाने वाले ऐप्रान या गार्डिनिंग ऐप्रान बना सकती है. जींस से अच्छे डिजाइन वाले स्कर्ट, शाॅर्ट, बेबी सूट बनाएं जा सकते हैं.
- जींस के द्वारा अटैची, ब्रिफकेस के कवर बनाया जा सकता है. बच्चों दूध की बोतल, थर्मस, थर्मोकूल वाॅटर बोतल के कवर बना सकती है. कंप्यूटर व सीपीओ कवर आदि बनाए जा सकते हंै. इनके अलावा मोबाइल चार्जिंग होल्डर, पीलो, कुशन, चिल्लर पाउच, डोरी वाला बटुआ, पर्स, मनी बैग, पाॅकेट बैनर, क्राप्ट डिजाइनिंग के ढ़ेर सारे आयटम बनाएं जा सकते हैं.
पुराने जींस की मार्केटिंग कैसे करें इस बारे में जानकारी के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. डिजाइन तथा आॅनलाइन सेलिंग के लिंक भी नीचे दिए गए है.
हमारे द्वारा बताए गए जींस के रीयुस आयटम के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी. इसे दूसरों को शेयर करें ताकि उन्हें भी जींस के रीयूस के बारे में जानकारी मिल सके. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)
#businessmantra, business ideas hindi, low budget business, how to earn money