सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग संबंधित ट्रेनिंग खादी ग्रामोउद्योग द्वारा
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग संबंधित ट्रेनिंग खादी ग्रामोउद्योग द्वारा |
हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए उद्योग शुरू करने वालों के लिए फायदेमंद होते हैं.
हलो फ्रेंड्स, आज में जानकारी दे रही हूं किसी भी लघु उद्योग को शुरू करने से पहले ली जाने वाली ट्रेनिंग के बारें में. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग शुरू करने से पहले यदि उससे संबंधित ट्रेनिंग ले जी जाएं तो उद्योग को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है. ट्रेनिंग लेने के दो फायदे होते हैं. पहला कम पैसे में उद्योग को शुरू करके छोटे स्तर पर स्वयं ही उसका निर्माण कर सकते हैं और दूसरा बड़े स्तर पर उद्योग को शुरू करके कर्मचारी द्वारा काम करवा सकते हैं.
सूक्ष्म व लघु उद्योग से संबंधित ट्रेनिंग सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा दी जाती है. सरकारी संस्थाओं द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग के बारे में जानकारी चाहते है तो आर्टिकल्स को अंत जरूर पढ़ें.
भारत सरकार द्वारा यह ट्रेनिंग खादी ग्रामोद्योग के सहयोग से लोगों को दी जाती है. इस ट्रेनिंग सेंटर का नाम डाॅ. बी. आर अबंडेक्टर इंस्टीट्यिुट आॅफ रूलर टेक्नोलाॅजी एण्ड मनेजमेंट है. इसका मुख्यालतय नासिक में हैं.
Read This :-
· 10 से 20 हजार में शुरू करें करोड़ों का बिजनेस : Online Business in
नासिक के अलावा देश के विभिन्न शहरों में भी ट्रेनिंग की सुविधा प्रदान की गई है. इच्छुक व्यक्ति अपने नजदीकी खादी ग्रामोउद्योग कार्यालय से सम्पर्क कर वहां से दिए जाने वाले ट्रेनिंग के नियम व शर्तो को जान सकते हैं.
ट्रेनिंग के बाद सरकार द्वारा विभिन्न योजना के अन्र्तगत लोन दी जाती है. खादी ग्रामोउद्योग द्वारा तथा विभिन्न बैंक द्वारा भी लोन मिल सकता है.
खादी ग्रामोद्योग द्वारा विभिन्न सेंटर पर विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है. इस बारे में अधिक जानकारी उनके वेबसाइट पर या उनके आॅफिस पर फोन करके पता कर सकते हैं.
खादी ग्रामो उद्योग द्वारा आप लघु उद्योग से जुड़े अनेक प्रकार की ट्रेनिंग जैसे स्क्रीन प्रिंटिग, चाक उद्योग, हर्बल शैम्पू, नहाने का साबुन, हैंडवास, टायलेट क्लीनर, कपड़े धोने का साबुन, फिनाइल, पेपर बैग और लिफाफे, मसाला उद्योग, आॅयल तकनीशियन, फाइबर कारीगर, पाम फाइबर, ब्रश, झाडू, मिट्टी के बर्तन, चर्मड़ा व रेग्जीन का सामान, फैंसी व शो पीस तैयार करना, अगरबत्ती, मोमबत्ती, प्लास्टिक के सामान, टेलरिंग, एंब्रायडरी, मधुमक्खी पालन, फल और सब्जियों की प्रोसेसिंग, अचार, शाॅस, जैम, जैली, फर्नीचर, एल्युमिनियम के खिड़की दरवाजे आदि की ट्रेनिंग दी जाती है.
·
Dream Job with salary of millions #2 सपनों की नौकरी
इनके अलावा छाता उद्योग, कंप्यूटर हार्डवेयर एण्ड साॅफटवेयर, फ्रीज एण्ड टीवी सर्विसिंग, फैशन डिजाइनिंग, ग्रीटिंग कार्टस, हैंडी क्राफ्ट, फेब्रिक पेटिंग, फ्लाॅवर मेकिंग, होजरी उद्योग, ब्यूटीशियन, डायमंड कटिंग, स्टेप्लाइजर ऐसेम्बलिंग, बिंदी मैकिंग, मोटर मैकेनिक, इलैक्ट्रिक उपकरण, कंप्यूटर एसेम्बलिंग, घड़ी मेकर, रेस्टोरेंट खोलने का कोर्स, सेल्समैन टेªनिंग कोर्स ऐसे ढ़ेर सारे कोर्स है जो आप खादी ग्रामोउद्योग सेे ट्रेनिंग ले कर अपना उद्योग स्थापित कर सकते हैं.
आप जो भी उद्योग शुरू करना चाहते हैं, उसके बारे में अच्छे से समझ लें. उसके बाद उससे संबंधित ट्रेनिंग लेकर अपना बिजनेस शुरू करें.
·
How
make career in acting #1 | हीरो बनने का जुनून
फ्रेंड्स जानकारी पसंद आने पर इसे लाईक करे, अपने दोस्तों को शेयर करें. ताकि उन्हें भी उद्योग से संबंधित टेªनिंग के बारे में जानकारी मिल सकें. जिन्होंने अभी तक चैनल को सबक्राइब नहीं किया है. तो एक बार सबक्राइब कर दें ताकि उन्हें बिजनेस संबंधित जानकारी नियमित मिलते रहें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुड बाॅय टेककेयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
For more details, please contact :
The Director,
Directorate of Capacity Building,
Khadi & Village Industries Commision,
"Gramodaya", 3, Irla Road, Vile Parle (W),
Mumbai - 400 056.
Tel/Fax No. 022-26711764, e-mail : hrd@kvic.gov.in
The Director,
Directorate of Capacity Building,
Khadi & Village Industries Commision,
"Gramodaya", 3, Irla Road, Vile Parle (W),
Mumbai - 400 056.
Tel/Fax No. 022-26711764, e-mail : hrd@kvic.gov.in
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------