किराए पर दे महंगे पार्टी वेयर और डिजाइनर ड्रेस - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

किराए पर दे महंगे पार्टी वेयर और डिजाइनर ड्रेस

 किराए पर दे महंगे पार्टी वेयर और डिजाइनर ड्रेस 

किराए पर दे महंगे पार्टी वेयर और डिजाइनर ड्रेस
किराए पर दे महंगे पार्टी वेयर और डिजाइनर ड्रेस

किराए पर दे महंगे पार्टी वेयर और डिजाइनर ड्रेस  

 

हलो फ्रेंड्स,

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए उद्योग शुरू करने वालों के लिए फायदेमंद होते हैं.

बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम जानकारी दे रहे हैं डिजाइनर कपड़े किराए पर देने के बिजनेस के बारे में. इस बिजनेस की डिमांड आप इस बात से लगा सकते हैं कि रीतु कुमार, मनीष मल्होत्रा, अमिता डोंगरे आदि बड़े फैशन डिजाइनर भी इस बिजनेस में उतर आए है. और अपने द्वारा तैयार मंहगें डिजाइनर क्लेक्शन को किराए पर दे रहे हैं.

आइये जानते हैं यह बिजनेस क्या है. इसे किस तरह से किया जाएं इसमें कितना फायदा होगा. फ्रेंड्स यदि यह सब आप जानना चाहते है तो आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें.

आज फैशन को लेकर हर उम्र के लोगों में परिवर्तन आ रहा है. शादी विवाह हो या त्यौहार, पार्टी हो या कोई सेलिब्रेशन. हर बार एक नया डिजाइनर डेªस तैयार करवाने के लिए मोटा एमाउंट खर्च करना पड़ता है. ऐसे में हर किसी के द्वारा एर्फट कर पाना मुश्किल है. दूसरी बात हाई सोसाइटी में अपना स्टेट्स बनाएं रखने के लिए एक बार पहनी गई डिजाइनर डेªस को दोबारा यूज नहीं करते है. ऐसे में वह डेªस उनके लिए बेकार हो जाती है. इसलिए डिजाइनर डेªस रेंट पर लेने का चलन बढ़ रहा है.

Read This :-

·         How To StartA Daycare Business | Mahila Business

·         bindi makingbusiness : mahila ghar se shuru kare bindi making business

·          How To StartA Pani Puri Business | Pani Puri Ka Business Kaise Shuru Kare


वेडिंग सीजन में हर किसी को तड़क-भड़क वाली डेªस चाहिए. इतनी सारी रस्मों में वह भी हर रस्म में, सभी नयी डेªस पहना चाहते है. बेशक शादी में दुल्हा-दुल्हन सुपर स्टार होते है लेकिन परिवार के सभी लोगों को भी कम नहीं दिखना चाहिए. किसी को यह कहने में देर नहीं लगती उनका स्टैंर्डड डाउन है. इसी टेंशन को दूर करने लिए इन दिनों डेªस रेंट पर लेने का चलन बढ़ रहा है.

शादी में किराए के मंहगे डिजाइनर कपड़े पहनो और छा जाओ .....और बाद में कपड़े वापस दे आओ. वैसे भी वेडिंग डेªस या पार्टी डेªस रोजाना पहने तो नहीं जा सकते. इन्हें बाद में आलमारी की शोभा ही बनना है. जब तक अगले प्रोग्राम में जाने का चांस आता है डेªस आउटडेट हो चुकी होती है.

इस कारोबार में ग्राहकों की कमी नहीं है. लोगों की सोच बदल रही है. जब दस हजार के डेªस एक हजार रूपए किराए पर लेने से काम चल जाता है तो इसे खरीदने की क्या जरूरत है. इसके चलते यह बिजनेस तेजी से हिट हो रहा है. आजकल डिजाइनर डेªस किराए पर सिर्फ वेडिंग सीजन या फेस्टीवल सीजन ही नहीं रोजाना ही इसकी डिमांड बढ़ रही है.

जमाना इंस्ट्राग्राम, स्नैपचैट, फेसबुक लाइव और युट्यिुब लाइव का है. इन पर फोटो अपलोड करने के लिए या लाइव होने के लिए अनेक महिलाएं रोज नए कपड़ांे की डिमांड कर रही है. ऐसी अनेक महिलाएं है जो एक बार किसी डेªस पर फोटो पोस्ट कर देती है या लाइव चैट कर लेती है तो वह दुसरी बार उस डेªस में दिखना नहीं चाहती है.

ऐसी भी महिलाएं है जो तरह-तरह के डेªस पहनाना चाहती है. दिन में कई बार उसे बदलना चाहती है. इसके लिए वह पैसे खर्च करने के लिए तैयार है. उनका मानना है ऐसे भी फैशन कुछ ही वक्त का होता है. डेªस पहनो, फोटो खिंचों, फैशन खत्म, रईस घर की महिलाओं की, इस सोच को भुनाने के लिए इस वक्त ढ़ेर सारी वेबसाइट इंटरनेट पर छायी हुई है.



फ्लाईरोब, स्विसलिस्ट, शाहीहेंडीक्राफ्ट, द क्लोदिंग जनरल, रेंटमस्ती, फ्लेरोब, स्टेज-3 डाॅट काॅम जैसी वेबसाइट पर अपनी पसंद के डेªस पाने के लिए महिनों पहले बुकिंग करनी पड़ रही है. इन सब वेबसाइट के लिंक ब्लाग में मिल जाएंगे. जहां पर क्लिक करके आप खुद भी जान सकते हैं.

Read This :-

·         सॉफ्ट टॉय Soft Toys Business | कम पैसों में शुरू करें कमाई वाला व्यापार | Business Mantra

·         Fish Aquarium Business Full Guide | रंगीन मछलियों का बिजनेस | Business Mantra

·         2 घंटे की मेहनत और रोजाना हजारों की कमाई | ये हैं बेस्ट फूड बिजनेस | Business Mantra


यह तो रही बड़े शहरों की बात, अब बात करते है छोटे शहरों की. छोटे शहरों में भी इस बिजनेस के स्कोप बड़ रहे हैं. इन शहरों में पार्टी व वेडिंग डेªसेस रेंट पर देने का बिजनेस शुरू कर उन्नति की ओर कदम बढ़ा सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करना बड़ा आसान है. इसे मेंटेन करना थोड़ा मुश्किल जरूर है  यदि आप सही तरीके से मेंटेन कर लेते हैं तो कुछ ही समय में काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

इस बिजनेस को आप अपने शहर की जरूरत और अपने बजट के अनुसार शुरू कर सकते हैं. बड़े बजट में 10 से 20 लाख रूप्ए तथा छोटे बजट में 1 लाख से 2 लाख रूप्ए में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में आपको बजट के अनुसार 20 से 30 प्रतिशत की कमाई हो जाएगी. समय के साथ डिमांड बढ़ने पर आप अपनी कमाई को कई गुणा बढ़ा सकते हैं.

इस बिजनेस की पब्लिसीटी करना जरूरी है ताकि लोगों को ड्रेस रेंट पर मिलने के बारे में जानकारी मिल सके. इसके लिए अच्छे किस्म के पम्पलेट शहर में बंटवाएं. लोकल टीवी, केबल टीवी, एफएम रेडियो तथा लोकल अखबार में विज्ञापन दें. जैसे-जैसे लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता चलेगा इसकी डिमांड बढ़ती जाएगी.

Read This :-

·         asli nakli product ki pahchan

·         Fruit and Vegetable Business

·         Gift shop : How to Open a Gift Shop


सहूलियत


बड़ी कंपनिया ड्रेस को पहुंचाने व वापसी मंगवाने के नियम बना रखें हैं. आप भी कुछ खास नियम बना लें. जैसे कई बड़ी कंपनियां कस्टमर द्वारा ड्रेस पसंद कर ने के बाद डेट की बुकिंग कर ली जाती है. उनके द्वारा बताएं निश्चित डेट पर पहुंचा दिया जाता है. आप की सहूलियत के हिसाब से ड्रेस मंगवाया जाता है. आप कहीं शहर से दूर जा रहे हैं तो 7 दिनों तक आपके पास ड्रेस को रख सकते हैं. इसके बाद भी यदि ड्रेस को आप अपने पास रखना चाहते हैं तो उसका पमेंट करना होगा. कुछ कंपनिया शरीर के कदकाठी के हिसाब से ड्रेस को फिटिंग करा कर देते हैं. कुछ कंपनियां ऐसा करने के लिएमना करती है.
    .

लागत और किराया


कंपनी लागत का 10 से 20 प्रतिशत का किराया वसूल करती है. जैसे किसी ड्रेस की कीमत 30 हजार है तो इस ड्रेस का किराया 4 से 5 हजार रूपए लेगी. इसी तरह 1 लाख की ड्रेस होने पर 10 से 20 हजार रूपए किराया लेती है. कंपनी द्वारा कपड़े की कीमत की 50 प्रतिशत तक सिक्युरिटी मनी के रूप् में जमा करवाती हैं. जो ड्रेस लौटाने के बाद लौटा दिया जाता है. ड्रेस पर कोई छोटा नुकसान होने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. यदि कोई बड़ा फाल्ट आया है तो उस ड्रेस की  कीमत वसूली जाती है. यह कीमत ड्रेस के कीमत का डेढ़ गुना भी हो सकता है.



साफसफाई


ड्रेस की साफसफाई पर भी ध्यान देना जरूरी है. ड्रेस लौट कर आने पर ड्राईक्लीन करवाएं ताकि ड्रेस हमेशा साफ रहें. ड्रेस पुरानी लगने व कटफट जाने पर उसे रिजेक्अ कर दें.

श्रेया मिश्रा की सक्सेज स्टोरी


भोपाल की रहने वाली श्रेया मिश्रा मुबंई से आईआई टी कर रही थी. इसी दौरान उसने डिजाइनर वेयर किराए पर देने का स्टार्टअप 2015 में षुरू किया आज ईकाॅमर्स जगत में उसकी चारों तरफ तारिफ हो रही हैं.  उसे फोब्र्स पत्रिका द्वारा ‘30 अंडर 30 एशिया चुना गया. श्रेया को यह जगह उसके स्र्टाटअप ‘फ्लाईरोब के लिए रिटेल ई-काॅमर्स कैटेगरी में बनायी. श्रोया की कंपनी फिलहाल दिल्ली, मुबंई, हैदराबा, बंगलोर सहित 10 शहरों में मंहगें पार्टी वेयर किराए पर देती है. श्रेया जल्द ही अन्य कई शहरों में अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है जिसमें भोपाल और इंदौर भी है.


फ्रेंड्स जानकारी पसंद आने पर इसे लाईक करे, अपने दोस्तों को शेयर करें. ताकि उन्हें भी इस बिजनेस के बारे में जानकारी मिल सकें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)