Plastic Buttons Manufacturing Businesses - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Plastic Buttons Manufacturing Businesses

प्लास्टिक के फैंसी बटन मेकिंग उद्योग Business Mantra
Plastic Buttons Manufacturing Businesses

 

 प्लास्टिक के फैंसी बटन मेकिंग उद्योग : Plastic Buttons Manufacturing Businesses


How To Start A Plastic Buttons Manufacturing Businesses | प्लास्टिक के फैंसी बटन मेकिंग उद्योग कैसे शुरू करें

हलो फ्रेंड्स,

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए उद्योग शुरू करने वालों के लिए फायदेमंद होते हैं.

आज मैं जानकारी दे रही हूं प्लास्टिक के फैंसी बटन मेकिंग उद्योग (Plastic Buttons Manufacturing Businesses) कैसे शुरू करें. प्लास्टिक के फैंसी बटन मेकिंग उद्योग (Plastic Buttons Manufacturing Businesses) काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस है. प्लास्टिक के फैंसी बटन मेकिंग उद्योग (Plastic Buttons Manufacturing Businesses) में  फैंसी बटन बनाने के लिए प्लास्टिक यानी एक्रेलिक पाॅली का इस्तेमाल किया जाता है. प्लास्टिक बटन निर्माण उद्योग  (Plastic Buttons Manufacturing Businesses)शुरू करने से पहले कई तरह के लायसेंस की आवश्यकता होगी.

बटन का इस्तेमाल मुख्य रूप से ड्रेस जैसे शर्ट, पैंट, सूट आदि में इसकी फिटिंग के लिए किया जाता है. इसके अलावा बटन का इस्तेमाल डेªस की सजावट के लिए भी किया जाता है. इसके अलावा बटन का प्रयोग पर्स, बैग, हैंडी क्राफ्ट जैसे आयटमों में किया जाता है.

प्लास्टिक के अलावा धातु से निर्मित बटन जैसे सोना, चांदी, तांबा, हीरा, स्टोन तथा चमड़े व कपड़े आदि से तैयार किए जाने वाले बटन भी प्रचलन में है. राजा महाराजा हाथी दांत के बटन अपने परिधान में लगवाते थे. यहां हम सिर्फ प्लास्टिक के फैंसी बटन उद्योग के बारे में जानकारी दे रहे हंै. इस के बारे में पूरी जानकारी चाहते हंै तो आर्टिकल्स को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें. इसके बाद कोई सवाल हो तो कमेंट बाॅक्स में लिखें.


मानवीय जीवन की तीन आधारभूत आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान है. कपड़ा जीवन का आवश्यक अंग है. अतः जब तक परिधान का निर्माण होता रहेगा, बटन की भी आवश्यकता होती रहेगी. बढ़ते फैशन के कारण नए-नए डिजाइनिंग डेªस में फैंसी बटन का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. आज प्लास्टिक के फैंसी बटन का उद्योग काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस बन गया है.

बटन बनाने की इकाई जिला या तहसील स्तर पर लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. एक आकड़ें के मुताबिक 2011 तक 36 लाख लोग प्लास्टिक के वस्तुओं के उत्पादन से जुड़े हुए है. यह 20 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है.

बटन निर्माण की इकाई आप दो से तीन लाख रूपए खर्च करके शुरू कर सकते हैं. शुरूआत में विभिन्न प्रकार के मशीनों की आवश्यकता होगी. जिसमें एक्रेलिक सीट, कटिंग मशीन, ड्रिल मशीन, होल मेकर, ग्रांडिग मशीन, सोल्डिंग मशीन, पैकिजिंग मशीन व अन्य उपकरणों एवं हस्त चलित टूल्स की आवश्यकता होती है.

मार्केट में आजकल आॅटोमेटिक व सेमी आॅटोमेटिक मशीन भी उपलब्ध है. अपने बजट के अनुसार आप इसका चुनाव कर सकते हैं. मशीन खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कुछ मशीन एक ही आकार या एक ही डिजाइन वाली बटन तैयार करती है. जबकि कुछ मशीन में कई आकार व डिजाइन के बटन तैयार होते हैं.

यदि आप बड़ी मात्रा में बटन का निर्माण करके बेचने की योजना बना रहे है तो आॅटोमेटिक मशीन खरीदें. यदि आप छोटे स्तर पर उद्योग शुरू करना चाहते है तो शुरूआत में बटन के पोर्टेबल मशीन खरीदें. जो छोटे से स्थान पर लग जाता है. एक छोटी सी मशीन के साथ बिजनेस को घर से ही शुरू कर सकते हैं. यह आपको स्टार्टअप सहेजने में मदद करेगा.





छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करके शुरूआत में 15 से 20 हजार रूपए आसानी से कमा सकते है. समय के साथ-साथ अच्छा आर्डर मिलने पर कई गुना अधिक इंकम कर सकते है.

एक्रेलिक सीट के द्वारा बटन बनाने की प्रक्रिया काफी सरल व सहज है. पहले एक्रेलिक सीट को बटन के साइज के अनुसार काट लिया जाता है. मशीन से सीट में छेद किया जाता है. ग्रांडिग मशीन की मदद से फिशिंग दी जाती है. अंत में पोलिशिंग देकर उसे चमकाया जाता है. अब यह बाॅक्स पैकिंग के लिए तैयार हो जाती है.

प्लास्टिक बटन के निर्माण  (Plastic Buttons Manufacturing Businesses) के लिए किसी प्रशिक्षण केंन्द्र में प्रशिक्षण लेकर शुरू करना चाहिए. ताकि इस उद्योग को अच्छी तरह से चला सके. या फिर अपने यहां प्रशिक्षित व्यक्ति को रख कर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा मशीन खरीदने पर मशीनों के निर्माता भी कुछ दिनों की टेªनिंग देते है. तथा फोन द्वारा स्पोट करते है.

प्लास्टिक बटन निर्माण उद्योग  (Plastic Buttons Manufacturing Businesses) शुरू करने से पहले कई तरह के लायसेंस की आवश्यकता होगी. इस बारे में अपने शहर के जिला उद्योग केंद्र पर जाकर पता कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए प्रधान मंत्री रोजगार योजना, मुद्रा योजना और बैंक से लोन भी दिया जाता है.

पाॅवर टिप्स

- इस बात का ध्यान रखें, बटन बनाने वाली मशीन और डिजाइनकटर गलत तरीके से संचालित करने पर चोट लग सकती है.

- मशीन का उपयोग कैसे करें, सभी सुरक्षा, चेतावनियों व निर्देशों का पालन करें ताकि आप सुरक्षित रहें.

- प्लास्टिक के बटन के निर्माण में क्वालिटी पर ध्यान दें. बटन की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी मार्केट वैल्यू भी उतनी अधिक होगी.

- बटन के कलर और डिजाइनिंग पर भी ध्यान देना होगा. नए-नए डिजाइन के फैंसी बटन जितनी अधिक तैयार कर सकते हैं उतनी ही उसकी डिमांड होगी.

- बटन का मार्केट काफी बड़ा है. इसे आप थोक मार्केट में या रिटेल में बेच सकते है. इसके साथ ही डेªस तैयार करने वाली कंपनियों और बुटिक में संपर्क करके उन्हें सप्लाई दे सकते है.

- बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर से सम्पर्क करके उनके अनुसार डिजाइनर बटन बनाकर सप्लाई दे सकते हैं.

- आप संभावित कस्टमर को प्लास्टिक के फैंसी डिजाइनर बटन के ब्रोसर मेल कर अपने बटन मार्केट को बढ़ा सकते हैं.

- डिजाइनर फैंसी बटन को आॅनलाइन स्टोर पर भी बेच सकते हैं.

प्लास्टिक के फैंसी बटन उद्योग के बारे में और अधिक जानकारी, मशीन तथा मटेरियल कहां से लें. इस बारे में सारी जानकारी बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर मिल जाएगी. ब्लाग का लिंक डिस्केप्शन में दिया गया है. 

फ्रेंड्स जानकारी पसंद आने पर इसे लाईक करे, अपने दोस्तों को शेयर करें. ताकि उन्हें भी फैंसी बटन उद्योग से संबंधित जानकारी मिल सकें. जिन्होंने अभी तक चैनल को सबक्राइब नहीं किया है. तो एक बार सबक्राइब कर दें ताकि उन्हें बिजनेस संबंधित जानकारी वाले आर्टिकल्स नियमित मिलते रहें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी अपने नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. नमस्कार!   

https://dir.indiamart.com/impcat/button-machine.html

https://dir.indiamart.com/impcat/button-attach-machines.html

https://www.alibaba.com/showroom/plastic-button-making-machine.html

https://youtu.be/fiu9PlLONfA

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------