बाॅलपेन निर्माण उद्योग Ball Pen Manufacturing Business - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

बाॅलपेन निर्माण उद्योग Ball Pen Manufacturing Business

बाॅलपेन निर्माण उद्योग Ball Pen Manufacturing Business


How To Start A Ball Pen Manufacturing Business in Hindiबाॅलपेन निर्माण उद्योग 


बिजनेस मंत्रा ब्लाग चैनल पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम जानकारी दे रहे है डेली जरूरत के काम में आने वाले पेन उद्योग के बारे में. घर, स्कूल, आॅफिस, गांव हो या शहर हर किसी के लिए पेन की आवश्यकता होती है. इस उद्योग को काफी कम पैसों में अपने घर से छोटी सी जगह से शुरू कर सकते हैं.

# 10 गांव में करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई : 1 एकड़ जमीन खेती 6 माह कमाई 12 लाख


बाॅलपेन का इस्तेमाल हर क्षेत्र के लोगों द्वारा पसंद किया जाता है. इसकी वजह है, बाॅलपेन की स्याही जल्दी सूख जाती है. कागज पर फैलती नहीं है. एक खासियत आजकल ओर देखी गयी है इसे यूज एण्ड थ्रो अधिक पसंद किया जाता है. यानी इसे इस्तेमाल करो स्याही खत्म होने के बाद इसे फंेक दो. 

बालपेन उद्योग की खास बात यह है कि इसे शुरू करने के लिए किसी बड़े ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं होती है. इसे बड़ी आसानी से घर की महिलाएं भी बचे समय में सहयोग देकर इनकम को बढ़ाने में मदद कर सकती है.

पेन बनाने के लिए सामग्री

बाॅलपेन बनाने के लिए कई चीजों की आवश्यकता होती है.
- बैरल, एडाप्टर, टिप ढक्कन और स्याही

पेन बनाने के लिए मशीन

पेन उद्योग के लिए पांच मशीनों की आवश्यकता होती है.


  • पंचिंग मशीन - इस मशीन के द्वारा बैरल में एडाॅप्टर को सेट किया जाता है.
  • इंक फिलिंग मशीन - इस मशीन के द्वारा बैरल में स्याही भरी जाती है.
  • टिप फिक्सिंग मशीन - इस मशीन की सहायता से पेन के एडाॅप्टर में टिप लगाया जाता है.
  • डिफाल्ट मशीन - इसकी सहायता से पेन के अंदर स्याही भरते हुए रह गये अतिरिक्त हवा को बाहर निकाला जाता है.
  • एंबायसिंग मशीन - इसके द्वारा पेन पर ब्रांड का नाम लिखा जाता है.

पेन बनाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले पंचिंग मशीन में बैरल को लगाना होता है. इस मशनी में पहले से ही बैरल एडाॅप्टर लगे होते हैं. बैरल एडाॅप्टर को सही जगह पर रख कर पंच किया जाता है. बैरल एडाॅप्टर में सेट हो जाता है.
  • एडाॅप्टर को सेट करने के बाद बैरल में स्याही भरना होता है. विभिन्न कलर जैसे ब्लू, ब्लैक, रेड और ग्रीन स्याही का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें से ब्लू स्याही का रेट कम होता है, जबकि अन्य तीनों स्याही का रेट उनसे थोड़ा अधिक होता है.
  • बैरल में स्याही भरने के लिए इंक फिलिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है.
  • स्याही भरते समय इस बात का ध्यान रखना होता है कि स्याही बैरल पर बने निशान तक ही भरना होता है, ताकि स्याही बाहर न आ सकें.
  • इसके बाद बैरल के छेद में ऊंगली लगाकर उसे टिप फिलिंग मशीन में लगाया जाता है.
  • टिप लगाने के बाद पेन को सेंट्रोफ्यूजिंग मशीन में डाला जाता है. इसे तेज गति से घुमाया जाता है जिससे स्याही के साथ बैरल में गई हवा बाहर निकल जाती है.
  • अंत में एम्बाॅयसिंग मशीन द्वारा कंपनी का नाम लिखा जाता है. 
  • अब यह पेन लिखने के लिए तैयार है. पेन पर कैप लगाकर इसे पैक कर दिया जाता है अब यह बिकने के लिए तैयार है.

बाॅलपेन निर्माण उद्योग आप 30 से 40 हजार रूपयों में आसानी से शुरू कर सकते हैं. जिसमें 5 मशीन आपको 20 से 25 हजार रूपए में मिल जाएगी. तथा बाकी पैसों से आप कच्चा माल खरीद सकते हैं. 

शुरू में आप हैंडमेड बाल पेन मशीन द्वारा इस उद्योग को शुरूआत कर सकते हैं. आॅर्डर अधिक मिलने पर आप आॅटोमेटिक मशीन लगवा सकते है. इसकी कीमत 4 लाख रूपए होगी. मशीन कहां से मिलेगी इस बारे में आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं. कुछ लिंक हमने दिया है. 

Automatic Electric Iron making business: कम पैसों में खड़ा करें बड़ा बिजनेस : Business Mantra


मशीन जहां से आप खरीदें वहां से आपको पेन तैयार करने की ट्रेनिंग भी मिल जाएगी. पेन की मैनुयल मशीन पर बड़ी ही आसान से तैयार कर सकते है. इसे पूरा करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है.

मार्केटिंग 

जो लोग बिजनेस  माइंडेड है उन्हें मार्केटिंग के बारे में कोई बात बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि वे अपना दिमाग अपने आप लगा लेते हैं. यहीं नहीं उनमें माल को बेचने की भी काबलियत होती है. इस लिए किसी भी नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए यह जरूरी है कि बिजनेस को बढ़ने के लिए अपने आप भी आइडिया डेवलेप करें. 

खैर, जो लोग इस बिजनेस में नए आने वाले है वे इस बात से परेशान ना हो की पेन की सेलिंग कैसे करेंगे. आज भले ही अनेक छोटी बड़ी कंपनियां बाॅलपेन बना कर मार्केट में उतार रही हो, इसके बावजूद अभी तक काफी मार्केट खाली पड़ा है छोटे शहरों में इसके लाभ अधिक देखें जा रहे हैं क्योंकि अभी तक बाॅलपेन कंपनियों ने छोटे कस्बों या गांव की ओर रूख नहीं किया है. आप उन तक अपने उत्पदन को पहुंचा कर काफी लाभ अच्छा कमा सकते है.

पूजा सामग्री का बिजनेस कम पैसों में शुरू करें अधिक कमाई करें : Business Mantra


आजकल मार्केट में सस्ते वाले यूज एण्ड थ्रो वाले बाॅलपेन की सबसे अधिक डिमांड हे. इसलिए आप सस्ते यूज एण्ड थ्रो वाले वाॅलपेन ही बनाएं. बाॅलपेन की डिजाइन व पैकिंग काफी आकर्षक होनी चाहिए. ताकि उसे देखते ही लोग खरीद लें. पेन की क्वालिटी बेहतरीन होनी चाहिए. क्वालिटी से मतलब है पेन का फ्लो यानी चलने में स्मूथ हो. जो बिना रूके चले. इसके लिए अच्छे क्वालिटी के इंक का इस्तेमाल करें. पेन की अधिक सेल के लिए पेन का रेट कम रखें साथ-साथ दुकानदार को कुछ आॅफर दें. 

अधिकतर दुकानदार अपने दुकान पर नए ब्रांड के पेन को तभी रखने के लिए तैयार होते है जब उन्हें इस पर अच्छा मार्जिन मिलता है. आपके द्वारा दुकानदार को दिया गया आॅफर मार्केट बनाने में काफी मदद करेगा. इससे आपकी मार्केट में डिमांड हो बढ़ेगी.

पब्लिसीटी

किसी भी प्रोडेक्ट को बेचने के लिए पब्लिसीटी जरूरी होती है. इसके बिना अपनी पहचान बनाना मुश्किल होता है. अपने प्रोडेक्ट की अच्छे से पब्लिसिटी करें. 

जितनी अच्छी से आप अपने प्रोडेक्ट की पब्लिसीटी करेंगे आपका मार्केट उतनी ही तेजी से बढ़ेगा. इसके लिए लोकल पेपर में एड दें. पम्पलेट छपवाएं. पम्पलेट को पेपर के अंदर डालकर डिस्टीब्युट करवाएं. जिससे घरों-घरों तक आपकी पहचान बन जाएगी. छोटे-छोटे स्टीकर बनवाएं. इन्हें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल काॅलेज, स्टेशनरी व जनरल स्टोर पर लगवाएं. स्कूल काॅलेज व इस्ट्रीट्यिूट के प्रबंधक से मिलें उन्हें अपनी कंपनी के बारे में जानकारी दें. साथ ही उन्हें होलसेल रेट पर पेन उपलब्ध करवाएं.

पेन की मार्केटिंग के लिए कुछ लड़कों को रखें. उन्हें सैलरी देने की बजाय कमीशन आधार पर काम करवाएं. जितना अधिक आर्डर लाएंगे उतना अधिक कमीशन मिलेगा. अलग-अलग शहरों में अपनी कंपनी के पेन की डिस्टुबुशनशीप दे. इसके अलावा कस्बों में लगने वाले हाट बाजार, मेले, एजीविशन में अपना स्टाॅल लगवाएं. वहां बड़े-बड़े बैनर लगवाएं तथा माईक के द्वारा पेन का प्रचार करेंतथा बिक्री करें. आजकल डिजीटल का जमाना है. छोटा- सा एड बनाकर केबल टीवी पर एड दें तथा अपने स्टाल पर इसे लैपटाॅप पर चला सकते हैं.

पेन उद्योग का पंजीयन

किसी भी उद्योग शुरू करने के पहले इसका पंजीयन करवाना जरूरी है. इसके लिए उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन  करवाएं. तथा प्रोपराइटशीप, पार्टनरशीप फर्म, प्रा. लिमिटेड या लिमिटेड कंपनी का रजिस्ट्रेशन  करवा सकते हैं. इस बारे में अपने शहर के लघु उद्योग केन्द्र से जानकारी लें. साथ ही आपको पोल्युशन कंट्रोल बोर्ड से लायसेंस लेने की आवश्यकता होगी.

विशेष लिंक - 


फ्रेंड्स, बाॅल पेन उद्योग के बारे में दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ नमस्कार.