फूड रेसिपी की जानकारी दें डाॅलर में कमाई करें Youtube Food Recipe Video - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

फूड रेसिपी की जानकारी दें डाॅलर में कमाई करें Youtube Food Recipe Video

फूड रेसिपी की जानकारी दें डाॅलर में कमाई करें Youtube Food Recipe Video

फूड रेसिपी की जानकारी दें डाॅलर में कमाई करें : Youtube Food Recipe Video : Business Mantra

हलो फ्रेंड्स,

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत  जानकारी दे रहे है आज मैं महिलाओं के लिए एक खास बिजनेस लेकर आयी हूं जिसे घर से शुरू कर सकती है. इस के लिए न तो उन्हें अतिरिक्त रूपयों की आवश्यकता है और न ही अतिरिक्त समय की. इसे अपने रसोई घर से ही कर सकती है.

मेरी बात सुन कर हैरान न हो, क्योंकि महिलाओं का अधिकांश समय रसोई घर में ही बितता है. अपने परिवार को खुश रखने के लिए रोज नए-नए डिश बनाती ही रहती है. यह शौक ही नहीं एक कला भी है. अपने इस कला को बिजनेस का रूप देकर अच्छी कमाई कर सकती है. आइए देखते है कैसे.

Roti Making Business : जल्दी लाभ देने वाला बिजनेस : Business Mantra

आपको खाना बनाने का शौक है. आपको विभिन्न तरह के डिशेश बनाने में महारत हासिल है. आप हमेशा अपने लिए नए-नए डिश बनाती हैं, आप पाक कला में माहिर है और अपनी इस कला को व्यावसायिक रूप देना चाहती है, लेकिन आपके पास समय नहीं है. आप न तो घर से बाहर जाकर काम करना चाहती है और न ही आपके पास इतनी पूंजी है कि आप अपना कोई रेस्टोरेंट, होटल या कैटरिंग का बिजनेस शुरू कर सके.


ऐसे में आपको व्यावसायिक रूप से काम करने का मौका नहीं मिला, इससे आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि मैं आपको ऐसी जानकारी दे रही हूं जिससे आप अपने आसपास के लोगों के दिलों में ही जगह नहीं बनाएंगी बल्कि पूरी दुनिया में छा जाएगी. साथ ही साथ आप डाॅलर में कमाई भी करेंगी.

आप जो रेसीपी घर के लोगों के लिए बनाती है इसे बनाते वक्त इसकी वीडियो बना लें और युट्यिुब पर अपलोड करें. जी हां आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि आज यूटियुब पर सबसे अधिक रेसीपी के वीडियो सर्च किए जाते है. आप भी रेसीपी वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकती है.

Plastic Hair Comb Manufacturing Business : Business Mantra

वीडियो बनाना बहुत ही आसान है. आपके पास स्मार्ट फोन तो होगा ही. आप अपने स्मार्ट फोन की मदद से वीडियो बना सकती है. इसके लिए आपको अलग से कुछ नहीं करना है. आप जब अपने परिवार वालों के लिए कोई नई डिश तैयार कर रही है तो उसे अपने मोबाइल कैमेरे से शूट कर लें और युटियुब पर अपलोड कर दें.

आपको बता दूं, आज नए कमाई के साधन के रूप में ल्वनजनइम एक अच्छा आॅप्शन है. ल्वनजनइम के लिए आप अपनी तैयार रेसिपी को शूट कर वीडियो बना लें और उसे अच्छे से एडिट करके ल्वनजनइम पर डाल दें. 

युटियुब पर वीडियो अपलोड करने से पहले आपको अपना युटियुब चैनल बनाना होगा. इसके लिए आपके पास अपना एक एकाउंट होना चाहिए तभी आप वीडियो उस पर अपलोड कर सकती है. वीडियो अपलोड होते ही जितने अधिक से अधिक लोग उसे देखेंगे, आपको उतनी कमाई होगी. इस तरह से पूरी दुनिया में आपका नाम तो होगा ही साथ ही अच्छी इनकम भी होगी.

यदि आपके द्वारा तैयार रेसीपी एकदम युनिक है, पारम्परिक है, किसी राज घराने से संबंधित है या किसी खास देश से संबंधित है तो आपको अपनी पहचान बनाने में अधिक समय नहीं लगेगा.

How to start an online vegetables and fruits business in hindi : Business Mantra

आपको याद होगा कुछ समय पहले न्यूज चैनल पर एक भारतीय महिला को दिखाया गया था. उस महिला के द्वारा तैयार रेसीपी एकदम युनिक और पारम्परिक है. पूरी दुनिया में उन्होंने धूम मचा रखी है. 50 लाख से भी अधिक उनके सब्रकाइबरस है. आंध्रप्रदेश की एक 80 साल की दादी मां अपने ट्रेडिशनल रेसीपी की वीडिया अपलोड करती है. उनके भी लाखों सबक्राइबर और वीबर है. आप भी कुछ इस तरह से कर सकती है तो युटियुब आपके लिए एक अच्छा आॅप्शन है.

आपको युटियुब चैनल बनाना आता है तो अच्छी बात है नहीं आता है तो आप हमसे सीख सकती है. हम आपको चैनेल बनाने और वीडियो अपलोड करने के बारे में पूरी जानकारी देंगे. सम्पर्क करने के लिए आप कमेन्ट बाॅक्स में लिख सकती है.

घ्यान देने वाली बातें
- वीडियो अच्छी क्वालिटी का बनाएं. यदि आप खुद अच्छे से शूट नहीं कर सकती है तो किसी दूसरे से शूट करवा सकती है. आप चाहे तो किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर की मदद ले सकती है.

- वीडियो शूट करते समय किचन की साफ सफाई पर जरूर ध्यान दें. हड़बड़ी, जल्दबाजी या डर कर वीडियो शूट न करें. वीडियो जितना अच्छा होगा कमाई भी उतनी अधिक होगी.

अपनी रेसिपी में नयापन लाने के लिए खानपान से संबंधित पत्र-पत्रिकाएं पढ़े. टीवी में कुकरी शो देखें, नए-नए रेसिपी बनाने के लिए और उसकी प्रस्तुतिकरण के लिए नए-नए प्रयोग करें. एथिनिक क्विजिन यानी विशेष संस्कृति की पाक शैली, कम वसा युक्त रेसिपी, आॅर्गेनिक फूड आदि किसी न किसी में अपनी विशेषज्ञता जरूर विकसित करें.

- रेसिपी परंपरा से हट कर कुछ यूनिक होनी चाहिए. तैयार रेसीपी वीडियो में विशेष संस्कृति की पाक शैली, कम वसा युक्त रेसिपी, आॅर्गेनिक फूड आदि किसी न किसी में अपनी विशेषज्ञता विकसित करें. जिससे आपकी एक अलग पहचान बनें.

Dairy farming nabard subsidy : डेयरी फार्मिंग के लिए नाबार्ड सब्सिडी आवेदन : Business Mantra

- रेसीपी में वैरायटी होगी तो लोग उसे देखना पसंद करेंगे. आजकल लो कैलोरी, शूगर फ्री, और हाई ब्लड प्रेशर या लो ब्लड प्रेशर वालों के लिए स्पेशल रेसिपी में बतायी गई मात्रा, पकाने का समय और विधि सही होनी चाहिए. इसके अलावा तैयार डिश को परोसने का ढ़ंग भी खूबसूरत होना चाहिए. आपके द्वारा तैयार रेसिपी में वैरायटी होनी चाहिए. यदि आप अलग-अलग राज्यों की रेसिपी तैयार कर सकती है तो यह और भी अच्छी बात है.

फ्रेंड्स युटियुब चैनेल तैयार करने के लिए आप हम से संपर्क करें. युटियुब के लिए रेसीपी वीडियो के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. इसे लाइक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें जो लोग इस ब्लाग पर नए आए है जिन्होंनंे अभी तक ब्लाग को सबक्राइब नहीं किया है तो सबक्राइब कर दें ताकि बिजनेस से संबंधित नए आर्टिकल्स की जानकारी आप तक आसानी से पहुंचते रहे. फिर मुलाकात होगी नए आर्टिकल्स में नए बिजनेस मंत्रा के साथ ..... नमस्कार। (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)