Jan Aushadhi Center कैसे start करें सरकार दे रही है युवाओं को कमाने का मौका - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Jan Aushadhi Center कैसे start करें सरकार दे रही है युवाओं को कमाने का मौका

Jan Aushadhi Center कैसे start करें business maantra

Jan Aushadhi Center कैसे start करें सरकार दे रही है युवाओं को कमाने का मौका



हलो फ्रेंड्स

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

आज हम जानकारी दे रहे है प्रधानमंत्री जन औषधी सेंटर की फ्रेंचाइजी लेकर कैसे बिजनेस शुरू करें और 25 से 30 हजार रूपए प्रति माह कमाई करें. आप किसी शहर, कस्बे या गांव में रहते हैं. किसी रेंगुलर इंकम की तलाश में है तो आपके पास प्रधानमंत्री जन औषधी केंन्द्र की फ्रेंचाइजी एक बेहतर आॅप्शन है. इस योजना का एक नया अपडेट आया है कि अब इसके लिए लगने वाले आवेदन फीस और प्रोसेसिंग फीस को खत्म कर दिया गया है. यानी मेडिकल स्टोर को खोलने के लिए अब आपको किसी तरह का निवेश नहीं करना पड़ेगा. इस योजना से जुड़कर आप हर माह 25 से 30 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं.

क्या है प्रधानमंत्री जन औषधी परियोजना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1 जुलाई 2015 को जन औषधी योजना की घोषणा की गई थी. इस योजना के तहत सरकार जेनरिक दवाइओं के बाजार मूल्य से कम दाम में बेचने के लिए पूरे देश में 3000 जन औषधी केन्द्र खोलेगी.


जिसमें से एक हजार से अधिक जन औषधी केन्द्र पूरे देश में खुल चुके है. इन औषधी केन्द्रों पर दवाईयां बाजार मूल्य से 60 से 70 प्रतिशत कम कीमत पर मुहैया कराई जाएगी.

How to start marriage beuro in hindi : मैरिज ब्यूरो कैसे खोले? : Business Mantra

 

प्रधानमंत्री जन औषधी अभियान मूलतः जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया है. ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड मेडिसीन की तुलना में जेनरिक मेडिसीन कम मूल्य पर उपलब्ध है. साथ ही इसकी क्वालिटी किसी भी तरह से कम नहीं है.

प्रधानमंत्री जन औषधी योजना के लाभ

- बड़ी से बड़ी घातक बीमारियों के उपचार के लिए जेनरिक दवाईयां उपलब्ध कराई जाएगी जो लोगों के बजट में होगी.

- कम कीमत पर दवाई के साथ-साथ गुणवत्ता की पूरी गारंटी जो जन औषधी अभियान ने लोगों एंव विक्रेताओं को दी है.

# 2 स्टेशनरी का बिजनेस : जिसकी मांग कभी कम नहीं होती : How to Start a Home Stationery Business

 

- जेनरिक दवाओं के प्रति जनता को जागरूक करने का कार्य भी जन औषधी के तहत होगा.

- जेनरिक दवाओं की बिक्री के लिए विक्रेताओं को भी इसकी गुणवत्ता के प्रति जागरूक करने का कार्य जन औषधी अभियान के तहत होगा.

- जन औषधी के तहत डाॅक्टर एवम सरकारी अस्पतालों में भी जेनरिक दवाओं की गुणवत्ता समझाते हुए उन्हें मरीज को यहीं दवाएं पर्चे पर लिखकर देने के लिए बाध्य किया जाएगा जिससे जनता के पैसे बच सकें.

- साथ ही साथ जेनरिक दवाएं उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी भी जन औषधी अभियान के तहत आएगी.

जन औषधी सेंटर खोलने के लिए सरकार द्वारा तीन केटेगिरी बनाई गई है.

- पहली केटेगिरी में कोई भी व्यक्ति बेरोजगार फामेस्टि, डाॅक्टर, रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर, स्टोर खोल सकेंगे.

मुलतानी मिट्टी का बिजनेस कम पैसों में अपार कमाई का मौका Multani Mud manufacturing : Business Mantra

 

- दूसरी केटेगिरी में ट्रस्ट, एनजीओ, प्राइवेट हाॅस्पिटल, सोसायटी और सेल्फ हेल्प ग्रूप को स्टोर खोलने का मौका मिलेगा.
- वहीं तीसरी केटेगरी में राज्य सरकारों द्वारा नाॅमिनेट की गई एजेंसी होगी.

- औषधी सेंटर खोलने के लिए 120 वर्गफुट एरिया में दुकान होना जरूरी है. संेटर खोलने वालो को सरकार की और से 650 से ज्यादा दवाओं के अलावा 100 से ज्यादा इक्यूपमेंट सेल करने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जो इन्हें जन औषधी डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए मिलेगा.

आवश्यक दस्तावेज

- व्यक्तिगत आवेदन करने के लिए आधारकार्ड एंव पेन कार्ड की आवश्यकता होगी.

- संस्थान, एनजीओ, हाॅस्पिटल, चैरिटेबल संस्था के आवेदन के लिए आधार कार्ड, पेनकार्ड इसके अलावा इनके गठन का प्रमाणपत्र एंव पंजीयन प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी.

कम पैसों में शुरू करें घड़ियों का बिजनेस : Most Profitable Business

 

आइए अब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधी योजना के लिए दी जाने वाली सहायता के बारे में जान लें.

- दवाईयों पर प्रिंट कीमत से 16 प्रतिशत का प्राॅफिट.

- दो लाख रूपयों की वित्तीय सहायता (केवल एक बार) अब यह राशि ढ़ाई लाख रूप्ये कर दी गई है.

- 12 महीनों के लिए उसकी सेल का 10 प्रतिशत इसेंटिव दिया जाएगा. अधिकतम 10 हजार रूपए हर महीने होगा.

- पूर्वोत्तर राज्यों, नक्सली प्रभावित इलाकांे, आदिवासी इलाकों में यह इंसेटिव 15 प्रतिशत और इंसेटिव सभी राशियों पर 15000 रूपए हर महीने होगा.

- सेंटर शुरू करने पर एक लाख रूपए की दवाईयां पहले आपको खरीदनी होगी बाद में सरकार इसे मंथली बेसिक पर इंबर्समेंट करेगी.

- दुकान शुरू करने के लिए फर्नीचर, रैक, डेस्क, फीज आदि के लिए सरकार एक लाख रूपए देगी. तथा कंप्यूटर आदि 50 हजार रूपए तक खर्च करने के लिए देंगी. और अधिक जानकारी प्रधानमंत्री जन औषधी परियोजना के वेबसाइट पर जाकर ले सकते है. इसका लिंक नीचे दिया गया है.

School Diary Business : घर से शुरू करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई : Business Mantra


फ्रेंड्स, प्रधानमंत्री जन औषधी सेंटर कैसे प्राप्त करें इस बारे में दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी. इसे लाइक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें, जो लोग इस ब्लाग पर पहली बार आएं है. उन्हें बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो बिजनेस मंत्रा ब्लाग को सबक्राइब करें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए आर्टिकल्स में एक बिजनेस मंत्रा के साथ. नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)











 

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------