इलैक्ट्रिक आयटम यानी बिजली के सामानों की शाॅप कैसे शुरू करें : Profitable Electrical Business Ideas in hindi - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

इलैक्ट्रिक आयटम यानी बिजली के सामानों की शाॅप कैसे शुरू करें : Profitable Electrical Business Ideas in hindi


इलैक्ट्रिक आयटम यानी बिजली के सामानों की शाॅप कैसे शुरू करें : Profitable Electrical Business Ideas in hindi

  

Profitable Electrical Business Ideas in hindi : Business Mantra

 

हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

इस आर्टिकल्स में जानकारी दे रहे हैं, इलैक्ट्रिक आयटम यानी बिजली के सामानों के शाॅप शुरू करने के बारे में. यह काफी प्राफिटेबल बिजनेस है. बस जरूरत है इसे पूरा प्लानिंग के साथ करने की. इलैक्ट्रिक के सामानों की जरूरत हर घरों में होती है. गांव-गांव तक बिजली पहुंच जाने से इसकी डिमांड भी वहां तक भी हो गयी है.

Read This :-


इसलिए आप बिजली के सामानों का बिजनेस किसी भी छोटे बड़े शहर में शुरू कर सकते हैं. छोटे बड़े शहर के अनुसार इसकी लागत भी आएगी यानी बड़े शहर में अधिक या मीडियम बजट में तथा छोटे शहरों में कम बजट में शुरू कर सकते हैं.

बिजली के सामानों का बिजनेस करना चाहते है तो सबसे पहले सामानों की लिस्ट बनाएं उनमें सबसे पहले रोजाना सेल होने वाली चीजों को नोट करें, जैसे वायर, टू पिन, थ्री पिन, टेप, सर्किट, बोर्ड, स्वीच, होल्डर, बल्व, टियुब लाइट, स्क्रू, पाइप ऐसे अनेक चीजे है जो रोजाना इस्तेमाल में आते है. इसके अलावा इलैक्ट्रिक्स शाॅप में इलैक्ट्रिक्स आयटम, मिक्सी, गिजर, फैन, कूलर आदि भी सेल कर सकते हैं.

यदि आपको इलैक्ट्रिक के सामान के रिपेयरिंग का काम भी आता है तो इसे भी साथ में शुरू कर सकते है. यदि नहीं आता है तो आप कुछ इलैक्ट्रिशियन या टेंªड लोगों को अपने पास रख कर इसे कर सकते हैं. इलैक्ट्रिक वायरिंग या टियुब लाइट फिटिंग, फैन या कूलर रिपेंयरिंग का काम मिलने पर आप इन्हें कमीशन बेस पर भेंज सकते हैं.

See This :-

इलैक्ट्रिक सामानों की बिक्री के लिए अच्छी जगह पर शाॅप होना जरूरी है.यह भीड़भाड़ इलाकें में हो तो काफी अच्छी बात है. यदि नहीं है तो आसपास थोड़ा साइड में हो तो शाॅप को पिकअप लेने में थोड़ा समय लगेगा. लेकिन एक बार जब लोगों को पता चल जाएगा तो लोग अपने आप आपके पास चले आएंगे.


इस बिजनेस को यदि आप अच्छे से बढ़ाना चाहते है तो इलैक्ट्रिक चीज़ों की क्वालिटी पर ध्यान देना होगा. सही रेट पर जितनी अच्छी क्वालिटी का सामान बेचेंगे मार्केट में आपकी पहचान बनती जाएगी.

शाॅप शुरू करने के बाद शाॅप की पब्लिसिटी जरूर करें. इसके लिए छोटे-छोटे पम्पलेट छपवा कर लोकल में वितरित करवाएं. त्यौंहारों के सीजन में पूजा पांडाल के पास अपने शाॅप के बैनर या स्टैंड बोर्ड लगवाएं.

Read This :-


यदि आप काम को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं तो लोकल के बिल्डिर से मिलें. उनसे उनके नए प्रोजेक्ट के लिए इलैक्ट्रिक फिटिंग या आयटम का ऑर्डर लें सकते है. फैक्ट्री के इलैक्ट्रिक मेंटेनेस का काॅन्टेक्ट भी ले सकते हैं. इसके लिए पहले उन्हें पूरी डिटेल के साथ मेल करें, फिर फोन पर बात करें. इसके बाद समय लेकर उनसे मिलें. आपका रेट और व्यवहार उन्हें अच्छा लगेगा तो आपको काम जरूर मिलेगा.

शाॅप शुरू करने के लिए आपको शाॅप एक्ट के अन्तगर्त रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके अलावा उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन लेना होगा. छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक से दो लाख रूपयों की आवश्यकता होगी.

यदि आपको इलैक्ट्रिक का काम आता है और आपके पास इससे संबंधित कोई सर्टिफिकेट है तो आप मुख्यमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, मुद्रा योजना या बैंक से लोन ले सकते हैं.

How To Start online business in Hindi ऑनलाइन बिज़नस कैसे शुरू करें : Business Mantra

 

अब बात आती है माल कहां से खरीदें. यदि आपक छोटे स्तर पर काम कर रहे है तो अपने पास के बड़े शहर के होलसेलर से इलैक्ट्रिक्स आयटम ले सकते है. यदि आप बड़े स्तर पर करना चाहते हंै तो दिल्ली से इलैक्ट्रिक सामान ला सकते है.

पुरानी दिल्ली स्थित लाल किले के सामने भागीरथ मार्केट इलैक्ट्रिक व इलैक्ट्रिानिक्स आयटम के लिए काफी सस्ता मार्केट है. आप यहां जाकर सामान को अच्छे से देखकर खरीददारी सकते हैं. दुकानदार से परिचय हो जाने पर बाद में ऑर्डर पर माल मंगवा सकते हैं.

ऑनलाइन मार्केटिंग की वजह से काफी सुविधा हो गयी है. आप इण्डियामार्ट, इण्डिया टेंªड की वेबसाइट पर सर्च करके सस्ते माल का ऑर्डर दे सकते हंै. आॅर्डर देने के पहले आप सप्लायर से अच्छी तरह से बात कर लें. उनके ट्रम एण्ड कंडिशन को समझ लें.

मुलतानी मिट्टी का बिजनेस कम पैसों में अपार कमाई का मौका Multani Mud manufacturing : Business Mantra

 

आप चायना से भी सस्ते में माल मंगवा कर सेल कर सकते हैं. यदि आप चायना से माल मंगवाना चाहते हंै तो इसके लिए किसी अनुभवी का सहयोग लें, ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. चायना से आप थोक में इलैक्ट्रिकल्स व इलैक्ट्रिानिक्स सामान मंगवाकर अपने आसपास के छोटे-बड़े शहरों में बेच सकते हैं.

फ्रेंड्स जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक करें, दूसरों को शेयर करें. जो लोग इस चैनेल पर नए आए है जिन्होंनंे अभी तक ब्लाग को सबक्राइब नहीं किया है तो जल्दी से सबक्राइब कर दें ताकि नए आर्टिकल्स आपको आसानी से मिल सकें. फिर मुलाकात होगी नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के नमस्कार. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)