Business Mantra : Start Whatsapp Business | वाट्सएप बिजनेस शुरू करें - Business Mantra

Business Mantra : Start Whatsapp Business | वाट्सएप बिजनेस शुरू करें

Business Mantra : Start Whatsapp Business | वाट्सएप बिजनेस शुरू करें 



वाट्सएप बिजनेस
सोशल मीडिया social media में लोगों की विशेष रूचि बढ़ने से फेसबुक Facebook , ट्विटर Twitter, गूगल प्लस Google Plus, व्हाट्सएप Whatsapp पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है. व्हाट्सएप के द्वारा बिजनेस करना बहुत ही आसान और बेहतरीन जरिया है. आप भी  वाट्सएप बिजनेस  बड़ी असानी के साथ कर सकते हैं.

Business Mantra : Start Whatsapp Business | वाट्सएप बिजनेस शुरू करें 



Business Mantra : Start Whatsapp Business | वाट्सएप बिजनेस शुरू करें. सोशल मीडिया social media में वाट्सएप Whatsapp सबसे पसंद किया जा रहा है. इसके द्वारा सिर्फ अपने से कनेक्ट होने, न्यूज या मैसेज भेंजने का जरिया ही नहीं इसके द्वारा आप ghar baith business घर बैठे अपने बिजनेस  Whatsapp Business को बढ़ा सकते हैं. खास कर छोटे बिजनेसमैन Businessman के लिए वाट्सएप बिजनेस Whatsapp Business बड़ा ही फायदेमंद हो सकता है.

बड़े शहरों में आज अनेक बिजनेसमैन Businessman Whatsapp Business  द्वारा अपना बिजनेस Business कर रहे हैं. इसकी लोकप्रियता भी काफी तेजी से बढ़ रही है. छोटे शहरों बिजनेसमैन को इस बारे में अधिक जानकारी न होने से वे इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इस बारे में मैं ब्लाग में जानकारी दे रहा हू. मैं अपने ब्लाग में खास कर नए बिजनेसमैन जो छोटे शहरों से हैं, उन्हें हिन्दी में जानकारी देता हू. नए Business के बारे में किनकिन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इससे संबंधित अन्य लेख भी आप ब्लाग में देख सकते हैं.


क्या है वाट्सएप बिजनेस What is whatsapp Business

सोशल मीडिया social media में लोगों की विशेष रूचि बढ़ने से फेसबुक Facebook , ट्विटर Twitter, गूगल प्लस Google Plus, व्हाट्सएप Whatsapp पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है. व्हाट्सएप के द्वारा बिजनेस करना बहुत ही आसान और बेहतरीन जरिया है. आप भी इसे बड़ी असानी के साथ कर सकते हैं.

इसके लिए आपके पास एक व्हाट्सएप नंबर होना जरूरी है. अपने फोनबुक नोट दोस्तों, क्लाइट्स और रिलेटिव तक अपने प्रोटेक्ट के बारे में जानकारी शेयर करें. यह सोशल साइट मार्केटिंग सबसे नया व काफी अच्छा जरिया बन गया है. अधिकतर व्हाट्सएप चलाने वाले इस पर टाइम बीताते ही है. इसलिए जान लें आपको अपने व्हाट्सएप बिजनेस Whatsapp Business को चलाने के लिए कोई अतिरिक्त खर्च भी नहीं करना पड़ेगा.

सोशल मीडिया social media में लोगों की विशेष रूचि बढ़ने से फेसबुक Facebook , ट्विटर Twitter, गूगल प्लस Google Plus, व्हाट्सएप Whatsapp पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है. व्हाट्सएप के द्वारा बिजनेस करना बहुत ही आसान और बेहतरीन जरिया है. आप भी  वाट्सएप बिजनेस  बड़ी असानी के साथ कर सकते हैं.

कैसे शुरू करें वाट्सएप बिजनेस How to Start Whatsapp Business

वाट्सएप द्वारा Business बेहद आसान है. इसे आप घर बैठे भी कर सकते हैं. इसके लिए बिजनेसमैन अपने शहर के ही नहीं दूर रहने वाले क्लाइंट को भी अपने मैसेज शेयर कर उन तक जानकारी पहुंच सकते हैं.

वाट्सएप यूजर्स Whatsapp Users बिजनेसमैन Businessman अपने प्रोडेक्ट का कैटलाग व रेट लिस्ट बना कर अपने काॅन्टेक्ट और क्लाइंट्स के साथ बड़ी आसानी से शेयर कर सकते हैं. इससे आपके प्रोडेक्ट की पब्लिसीटी व मार्केटिंग दोनों हो जाएगी. इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त चार्ज भी देना नहीं पड़ेगा.

सक्सेज स्टोरी

भोपाल की रहने वाली नंदिता आर्थिक परेशानी से जूझ रही थी. अधिक पढ़ीलिखी नहीं थी जिससे उसे कोई अच्छा जाॅब भी नहीं मिल रहा था. ऐसे में वह काफी परेशान थी. उसे सूझ नहीं रहा था वह क्या करें? वह हमारे पास (राॅयल बिजनेस सर्विस-फोन नंबर 084629 22388) सलाह लेने के लिए आयी. उसका कहना था, कोई ऐसी सलाह दे जिससे वह बिना एक्सट्रा खर्च किए नया Business शुरू कर सके. नंदिता ने बताया, वह केक व चाकलेट काफी अच्छा बना लेती हैं. हमने उसे बताया वह बिना एक्सट्रा खर्च किए व्हाट्सएप Whatsapp Business शुरू कर सकती है. जब हमने उसे पूरी जानकारी दी तो वह काफी खुश हो गई. उसे बिना कुछ खर्च किए बिजनेस करने की खास जानकारी मिल गई थी................MORE