व्हाट्सएप बिजनेस : ग्राहकों से संपर्क बनाए रखने का सबसे आसान तरीका | How To Create Whatsapp Business Account - Business Mantra

व्हाट्सएप बिजनेस : ग्राहकों से संपर्क बनाए रखने का सबसे आसान तरीका | How To Create Whatsapp Business Account

व्हाट्सएप बिजनेस : ग्राहकों से संपर्क बनाए रखने का सबसे आसान तरीका | How To Create Whatsapp Business Account 


How To Create Whatsapp Business Account, व्हाट्सएप बिजनेस, व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं

 

व्हाट्सएप बिजनेस : ग्राहकों से संपर्क बनाए रखने का सबसे आसान तरीका | How To Create Whatsapp Business Account . Whatsapp पर Online दूकान कैसे बनाये मोबाइल से 2023. व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट क्या है ? व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं ? व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के फायदे क्या हैं. 


जैसे सवाल आप सभी के मन में उठ रहे है. इन सभी सवालों के जवाब आपको इस अर्टिकल्स में दिए गए है. कुछ समय पहले तक अपने क्लाइंट से जुड़ने के लिए एसएमएस व एमएमएस का इस्तेमाल करना होता था.


 दोनों को अलग-अलग करना काफी महंगा पड़ा था. जबकि व्हाट्सएप बिजनेस पर किसी भी तरह की जानकारी देना काफी इफेक्टिव व इजी हो गया है. टेक्स मैटर और फोटो एक साथ भेंज सकते हैं. यही नहीं ऑडियो व वीडियो भेंज सकते हैं.


     

    जहां पहले एसएमएस व एमएमएस का जबाव मुश्किल से मिलता था, वहीं व्हाट्सएप डिलीवर मैसेज के टिक को देख कर तुरंत समझ सकते हैं कि क्लाइंट ने इसे देखा या नहीं. व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट पर तुरंत फीडबैक मिल सकता है. व्हाट्सएप प्रोफाइल पर पिक्चर लगी होने की वजह से अपने क्लाइंट की पहचान करना भी बड़ा आसान है. Start Whatsapp Business | वाट्सएप बिजनेस शुरू करें 


    व्हाट्सएप बिजनेस क्या है | whatsapp business kya hai

    सोशल मीडिया social media में लोगों की विशेष रूचि बढ़ने से फेसबुक Facebook , ट्विटर Twitter, गूगल प्लस Google Plus, व्हाट्सएप Whatsapp पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है. व्हाट्सएप के द्वारा बिजनेस करना बहुत ही आसान और बेहतरीन जरिया है. आप भी  वाट्सएप बिजनेस  बड़ी असानी के साथ कर सकते हैं.


    सोशल मीडिया social media में वाट्सएप Whatsapp सबसे पसंद किया जा रहा है. इसके द्वारा सिर्फ अपने से कनेक्ट होने, न्यूज या मैसेज भेंजने का जरिया ही नहीं इसके द्वारा आप ghar baith business घर बैठे अपने बिजनेस  Whatsapp Business को बढ़ा सकते हैं. खास कर छोटे बिजनेसमैन Businessman के लिए वाट्सएप बिजनेस Whatsapp Business बड़ा ही फायदेमंद हो सकता है.


    Whatsapp पर Online दूकान कैसे बनाये मोबाइल से 2023


    व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट क्या है 


    सोशल मीडिया social media में लोगों की विशेष रूचि बढ़ने से फेसबुक Facebook , ट्विटर Twitter, instagram, व्हाट्सएप Whatsapp पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है.  ये WhatsApp की ओर से लॉंच की गई एक एप है जिसे 9 जुलाई 2018 को लॉंच किया गया था. 


    व्हाट्सएप  बिजनेस कई सारे फीचर्स है जो काफी फायदेमंद हैं. इसका उपयोग करके आप अपने क्लाईंट के साथ कनैक्ट रह सकते हैं, उन्हें अपने प्रॉडक्ट दिखा सकते हैं.  क्लाईंट आप के बिजनेस की जानकारी ले सकता है.  व्हाट्सएप के द्वारा बिजनेस करना बहुत ही आसान और बेहतरीन जरिया है. आप भी इसे बड़ी असानी के साथ कर सकते हैं.

     


    इसके लिए आपके पास एक व्हाट्सएप नंबर होना जरूरी है. अपने फोनबुक नोट दोस्तों, क्लाइट्स और रिलेटिव तक अपने प्रोटेक्ट के बारे में जानकारी शेयर करें. यह सोशल साइट मार्केटिंग (online marketing | internet marketing | digital marketing) 

    सबसे नया व काफी अच्छा जरिया बन गया है. अधिकतर व्हाट्सएप चलाने वाले इस पर टाइम बीताते ही है. इसलिए जान लें आपको अपने व्हाट्सएप बिजनेस (Whatsapp Business) को चलाने के लिए कोई अतिरिक्त खर्च भी नहीं करना पड़ेगा.

     

    सोशल मीडिया Social Media में लोगों की विशेष रूचि बढ़ने से फेसबुक Facebook , ट्विटर Twitter, व्हाट्सएप Whatsapp पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है. व्हाट्सएप के द्वारा बिजनेस करना बहुत ही आसान और बेहतरीन जरिया है. 


    आप भी  वाट्सएप बिजनेस  बड़ी असानी के साथ कर सकते हैं. Start Whatsapp Business | वाट्सएप बिजनेस शुरू करें. व्हाट्सएप बिजनेस 2023 | व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं | How To Create Whatsapp Business Account 


    Whatsapp पर Online दूकान कैसे बनाये मोबाइल से 2023

     

    वाट्सएप बिजनेस कैसे शुरू करें | How to Start Whatsapp Business


    वाट्सएप द्वारा Business बेहद आसान है. इसे आप घर बैठे (Ghar Baith Business) भी कर सकते हैं. इसके लिए अपने शहर के ही नहीं दूर रहने वाले क्लाइंट को भी अपने मैसेज शेयर कर उन तक जानकारी पहुंच सकते हैं.


    वाट्सएप यूजर्स Whatsapp Users अपने प्रोडेक्ट का कैटलाग व रेट लिस्ट बना कर अपने कॉन्टैक्ट और क्लाइंट्स के साथ बड़ी आसानी से शेयर कर सकते हैं. इससे आपके प्रोडेक्ट की पब्लिसीटी व मार्केटिंग दोनों हो जाएगी. इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त चार्ज भी देना नहीं पड़ेगा.

     

    व्हाट्सएप  बिजनेस के खास फीचर्स | whatsapp business account features 

     

    * Profile

    Profile फीचर में आप अपने बिजनेस के लिए एक Profile बना सकते हैं जिसे ओपन करने पर सामने वाले व्यक्ति को आपके बिजनेस के बारे में जानकारी मिल सके. 

     

    * Business Address

    Business Address फीचर में आप अपने बिजनेस का एड्रेस लोकेशन को भी सेट कर सकते हैं. 

     

    * Business Category

    इस फीचर में आप अपने बिजनेस के लिए कैटेगरी का चुनाव कर सकते हैं. 

     

    * Description

    इस फीचर में अपने बिजनेस के बारे में लिख सकते हैं कि आपका कौन सा बिजनेस है और आप क्या-क्या सर्विस देते हैं.

     

    * Schedule

    WhatsApp Business में Schedule सेट कर सकते हैं. जिसे देखकर लोग ये तय कर पाएंगे कि उन्हें आपसे कब संपर्क करना चाहिए.

     

    * Email ID & Website

    Whatsapp Business app में आप अपनी Email ID और Website को भी एड कर सकते हैं. 

     

    * Away Message

    ये एक काफी अच्छा फीचर है. इसमें आप अपने ग्राहकों के लिए एक Auto Reply मैसेज तैयार कर सकते हैं. 

     

    Whatsapp पर Online दूकान कैसे बनाये मोबाइल से 2023

     

    सक्सेज स्टोरी

    नंदिता आर्थिक परेशानी से जूझ रही थी. अधिक पढ़ीलिखी नहीं थी जिससे उसे कोई अच्छा जॉब भी नहीं मिल रहा था. ऐसे में वह काफी परेशान थी. उसे सूझ नहीं रहा था वह क्या करें? 

    वह  business mantra consultancy services Bhopal से संपर्क किया. उसका कहना था, कोई ऐसी सलाह दे जिससे वह बिना एक्सट्रा खर्च किए New Business शुरू कर सके. नंदिता ने बताया, वह केक व चाकलेट काफी अच्छा बना लेती हैं. 

    हमने उसे बताया वह बिना एक्सट्रा खर्च किए Online Business शुरू कर सकती है. जब हमने उसे पूरी जानकारी दी तो वह काफी खुश हो गई. उसे बिना कुछ खर्च किए social media बिजनेस करने की खास जानकारी मिल गई थी. 

    आप भी ऑनलाइन बिजनेस से संबधित सलाह या सर्विस लेना चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें - फोन नंबर 9039828298 

     


    सोशल मीडिया social media में लोगों की विशेष रूचि बढ़ने से फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter), व्हाट्सएप (Whatsapp) पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है. व्हाट्सएप पर बिजनेस करना बहुत ही आसान और बेहतरीन जरिया है. 

    आप भी  Whatsapp Business (वाट्सएप बिजनेस)  बड़ी असानी के साथ कर सकते हैं. व्हाट्सएप बिजनेस 2023 | व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं | How To Create Whatsapp Business Account

     

    हमारे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नंदिता ने अपने whatsapp business group में केक व चाकलेट के फोटो शेयर कर दिए. फोटो के साथ वह उसके बारे में थोड़ी जानकारी भी शेयर करने लगी. लोगों को केक व चाकलेट पर जानकारी पसंद आने लगी. इसके बारे में whatsapp group में चर्चा भी होने लगी. नंदिता ने सबको बताया कि वह इन केक व चाकलेट को अच्छे से बना भी सकती है.

     

    इसके बाद लोग उसे केक और चाकलेट के आडेर देने लगे. आज नंदिता का  Whatsapp Business काफी बढ़िया से जम गया हैं. वह आज हर महिने Whatsapp Business बिना किसी टेंशन के 30-40 हजार तक कमा लेती है.

     

    नंदिता की तरह अपना whatsapp business शुरू कर सकते हैं. सिर्फ केक या चाकलेट नहीं आप  केक व्हाट्सएप बिजनेस (whatsapp business cake),  garments business whatsapp group (गारमेंट्स  व्हाट्सएप बिजनेस ), सैलून, Grocery WhatsApp Group (ग्रॉसरी  व्हाट्सएप बिजनेस ), mehndi design whatsapp group (मेंहदी  व्हाट्सएप बिजनेस ), बुटीक, स्पेशल बिरयानी  व्हाट्सएप group , खास मिठाई आदि का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.

     

    व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाये? 


    How To Create Whatsapp Business Account  

    – सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store ओपन करें.

    – whatsapp business app डाउनलोड करें. 

    – सबसे पहले App को ओपन करें. 

    – Agree and Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें. 

    – इसके बाद Country Code +91 सिलेक्ट करें और अपना मोबाइल नंबर फिल करे. 

    – उस मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक OTP आयेगा. उसे फिल करें. 

    –  इसके बाद आपके सामने Profile Photo का ऑप्शन आएगा. आप अपने हिसाब से फोटो अपलोड कर सकते हैं. 

    – इसके बाद अपने बिजनेस का नाम लिख सकते हैं. जैसे abcd Business. आप चाहे तो अपना नाम भी लिख सकते हैं. ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है. 

    – इस तरह आपका Whatsapp Business Account बनकर तैयार हो जाता है. 

     


    व्हाट्सएप बिजनेस कैसे करें?


    डिस्काउंट आॅफर

    व्हाट्सएप पर क्लाइंट को आप डिस्काउंट ऑफर भी दे सकते हैं. क्लाइंट का ध्यान आपकी ओर जाएगा. इससे रेगुलर क्लाइंट आपके प्रोडेक्ट पर अट्रैक्ट होंगे. सोशल पर आपका नेटवर्क बढ़ेगा.

     

    लेटेस्ट जानकारी

    व्हाट्सएप नए बिजनेसमैन के लिए अपने business को प्रमोट करने तथा पुराने बिजनेसमैन के लिए रेवेन्यू बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है. 

    आप अपनी लेटेस्ट प्रोडेक्ट, डिजाइन, आयटम डिटेल, कैटलाॅग आदि व्हाट्सएप पर शेयर कर अपनी सोप को डायरेक्ट उनके पास तक पहुंचा सकते हैं. उनके च्वाइज के आॅर्डर को बुक कर सकते हैं.

     

    व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के फायदे | whatsapp business account benefit

     

    – whatsapp business app को अपने मोबाइल पर चला सकते हैं. 

     

    – whatsapp business app की मदद से कस्टमर को बिजनेस के बारे में जानकारी दे सकते हैं.

     

    – whatsapp business app अपने बिजनेस के लिए टाइम सेट कर सकते है.

     

    – आप Message का Analytical कर सकते है.

     

    – ग्राहक के लिए Automatic Message जनरेट कर सकते हैं.

     

    बिजनेस टिप्स

    अधिक से अधिक लोगों को अपने व्हाट्सएप ग्रूप में जोड़े.

    फेसबुक, ट्विटर पर भी शेयर करें. 

    इस बारे में अधिक जानकारी के लिए पढ़ें - फेसबुक से कमाई कैसे करें  

    business से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप मेरे ब्लाग ‘बिजनेस मंत्रा’ को पढ़ते रहे. उसे लाइक करं, शेयर करें. कोई भी प्राब्लम होने पर अपने सवाल भेंजे. 


    FAQ

    लोगों ने यह भी पूछा

    Q. 1 क्या व्हाट्सएप बिजनेस फ्री है?

    हां व्हाट्सएप बिजनेस में एकाउण्ट बनाना फ्री है. लेकिन पब्लिसिटी के लिए पैसा लगेगा. एड देने पर कम समय में एक साथ बहुत सारे कस्टमरों को आप के बिज़नेस की जानकारी लिम जाती है. इससे बिज़नेस जल्दी से ग्रो हो जाता हैं. 


    Q. 2 व्हाट्सएप पर अपनी दुकान कैसे डालें?

    Ans. मोबाइल पर अपनी दुकान शुरू करने के लिए व्हाट्सएप बिजनेस डाउनलोड करना होगा. इसके बाद उसमें सेटिंग्स पर जाकर अपनी प्रोफाइल फोटा, बिजनेस नेम, केटेगिरी, बिजनेस एड्रेस और टाइम सेट करना होगा. व्हाट्सएप बिजनेस एकाउण्ट कैसे बनाना है और उसमें अपनी दुकान कैसे डाले जानने के लिए इस आर्टिकस को पढ़े. व्हाट्सएप बिजनेस 2023 | व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं | How To Create Whatsapp Business Account

    Q. 3 दुकान में कस्टमर कैसे लाएं?

    Ans. दुकान को हमेशा स्वच्छ रखें। दुकान के प्रवेश द्वार पर चौखट न बनाएं। दुकान के ठीक सामने बिजली या फोन का खंभा, पेड़ या सीढ़ी नहीं होना चाहिए। दुकान की सफाई करते समय कूड़ा सड़क पर न डालें, न ही इसे किसी दूसरी दुकान की ओर डालें। 

     

     बड़े शहरों में आज अनेक बिजनेसमैन Whatsapp Business  द्वारा अपना बिजनेस Business कर रहे हैं. इसकी लोकप्रियता भी काफी तेजी से बढ़ रही है. छोटे शहरों बिजनेसमैन को इस बारे में अधिक जानकारी न होने से वे इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इस बारे में मैं ब्लाग में जानकारी दे रहा हू. मैं अपने ब्लाग में खास कर नए बिजनेसमैन जो छोटे शहरों से हैं, उन्हें हिन्दी में जानकारी देता हू. नए Business के बारे में किनकिन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इससे संबंधित अन्य लेख भी आप ब्लाग में देख सकते हैं.

     


    कोई टिप्पणी नहीं: